क्या आप भी जानना चाहते हैं फोटो पर चश्मा लगाने वाला ऐप्स के बारे मे तो आप सभी लोगो को यह बता दे कि आज के इस लेख मे हम आप सभी लोगो को पांच फोटो पर चश्मा लगाने वाला एप्स के बारे मे बताने वाले है.
दरअसल होता यह है कि हम किसी और के फोटोज को WhatsApp फेसबुक मे देखते है कि वह कितने अच्छे तरिके के साथ अपने फोटोज मे चश्मा लगाया होता है तब हमारा भी मन करता है कि काश हम भी अपने फोटोज पर चश्मा लगा पाते तो अब आपको टेंशन लेने कि जरुरत नही है आज के इस महत्वपूर्ण लेख मे आप लोगो को पांच फोटोज पर चश्मा लगाने वाला ऐप्स के बारे मे पुरी जानकारी देने वाले है.
फोटो पर चश्मा कैसे लगाये?
अपने फोटोज पर चश्मा लगाने के लिए कई तरिके है लेकिन जो सबसे अच्छा तरिका है वह है मोबाइल एप्स के जरिये आप अपने फोन मे फोटो पर चश्मा लगाने वाले एप्स कि सहायता से अपने फोटो पर चश्मा लगा सकते है आज के समय मे फोटोज पर मोबाइल एप्स के जरिये चश्मा लगाना बेहद आसान है.
इसके लिए बस हमे अपने फोन मे मोबाइल एप्स को इंस्टॉल करना होता है और उस एप को ओपन करके अपने फोटोज को सिलेक्ट करना है फिर एप पर दिखाये जा रहे चश्मे मे को सिलेक्ट करके अपने फोटो पर लगाये फिर सेव वाले ऑप्शन पर क्लिक करें अब आपके फोटो पर चश्मा लग जायेगा अब हम जानते है कि कौन कौन एप्स कि सहायता से हम अपने फोटोज पर चश्मा लगा सकते है.
फोटो पर चश्मा लगाने वाला ऐप्स
यह पांच ऐसे एप्स है जिनकी सहायता से आप अपने फोटोज पर चश्मा लगा सकते है इन एप्स का इस्तेमाल बहुत सारे लोग करते है और इन एप्स कि सहायता से अपने फोटोज पर चश्मा लगाते है तो चलिए जानते हैं इन एप्स के नाम –
1. Glasses एप से फोटो पर चश्मा लगाये
इस एप कि सहायता से आप अपने फोटोज पर कुछ ही समय मे बेहतरीन तरिके से अच्छे से अच्छा चश्मा लगा सकते है इस एप को भी बहुत सारे लोग अपने फोटो को एडिट करके अपने फोटो मे चश्मा लगाने के लिए इस्तेमाल करते इस एप से आप कुछ ही समय मे अपने. फोटो पर चश्मा लगा सकते है.
1. इस एप को प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है
2. यह एप 64MB का है.
2. Glasses photo editer pics एप से फोटो पर चश्मा लगाये
इस एप के नाम से ही पता चल रहा है कि यह एप किस काम आता है जी हां इस एप को कोई भी अपने फोन मे इंस्टॉल कर के बड़ी आसानी के साथ इस एप पर अपनी फोटोज को एडिट करके अपने फोटो पर चश्मा लगा सकते है इस एप को भी बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते है और अपने फोटोज पर चश्मा लगाते है इस एप से कोई भी 2 मिनट मे अपने फोटो पर चश्मा लगा सकता है.
1. इस एप को प्ले स्टोर पर 5 लाख बार इंस्टाल किया गया है.
2. यह एप मात्रा 5MB का है.
3. Sunglasses photo editer एप से फोटो पर चश्मा लगाये
अगर आप नये फैशन वाले चश्मो को अपने फोटो पर लगाना चाहते है तो इस ऐप कि सहायता से लगा सकता है इस पर आप किसी भी फोटो पर चश्मा लगा सकते है इस एप पर इस एप मे आपको सभी प्रकार के चश्मे देखने को मिल जाते है जिन्हे आप अपने फोटोज पर बड़ी आसानी के लगा सकते है यह एप से बिल्कुल बारिकी के साथ लगा सकते है और इस एप से अपने फोटोज को भी अच्छी तरह से एडिट कर सकते है इस एप को प्ले स्टोर पर जाकर आप अपने फोन पर इंस्टॉल कर सकते है.
1. इस एप को प्ले स्टोर पर 10 लाख बार इंस्टॉल किया गया है.
2. यह एप केवल 8MB का है.
4. Boy photo editor एप से फोटो पर चश्मा लगाये
इस एप से सिर्फ अपने फोटो पर चश्मा ही नही लगा सकते बल्कि इस एप कि सहायता से अपने फोटोज पर चश्मा के साथ साथ और बहुत सारी चिजे लगा सकते है मतलब कहे तो इस एप से आप अपने फोटोज को बड़े ही शानदार बना सकते है मात्रा दो मिनट के अन्दर क्योकी इस एप मे फोटो मे चश्मा लगाना एवं अन्य कार्य करना बेहद ही आसान है यह एप बेहद ही अच्छा है इसे आप प्ले स्टोर मे जाकर इंस्टॉल कर सकते है.
1. इस एप को प्ले स्टोर पर 1 लाख पर जाकर इंस्टॉल कर सकते है.
2. यह एप सिर्फ़ 7MB का है.
5. Girl photo editor एप से फोटो पर चश्मा लगाये
इस एप से आप अपने फोटो पर चश्मा लगा सकते हो चाहे फोटो किसी का हो लड़का या फिर लड़की इस एप पर बहुत अच्छे तरिके के साथ अपने फोटोज को भी इस एप अच्छे शानदार तरिके के साथ एडिट कर सकते है यह एप लड़कीयो के फोटोज पर चश्मा लगाने के लिए बहुत ज्यादा फेमस है और इस एप पर फोटोज पर चश्मा लगाना बेहद आसान है यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप इसे प्ले स्टोर कि सहायता से अपने फोन पर इंस्टॉल कर सकते है.
1. इस एप को प्ले स्टोर पर 1 लाख से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है.
2. यह App केवल 7MB का है.
निष्कर्ष
अब आप सभी को फोटो पर चश्मा लगाने वाला ऐप्स के बारे मे पुरी जानकारी मिल गया होगा और अब आप फोटो पर चश्मा लगाने वाले एप्स कि सहायता से अब आप अपने फोटोज पर चश्मा लगा पायेंगें अगर यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों फैमिली के साथ जरुर साझा करें और यह लेख कैसा लगा कमेंट मे जरुर बताये.