26+ फोटो बनाने वाला Apps | इस App से सुंदर फोटो बनाए

आज के इस लेख हम उन्ही 26+ Photo Banane Wala Apps के बारे में जानने वाले हैं जिनकी हेल्प से आप अपने फोटो को सुंदर बना सकते हैं और आप भी अपने इस फोटो एडिटिंग के सपने को पूरा कर सकते हैं.

फोटो बनाना भी एक कला (Skill) हैं और इस फोटो बनाने की कला को दुनिया को दिखाकर आप पैसे भी कमा सकते हैं ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने मोबाईल से फोटो बनाने वाले Apps से फोटो बनाना सिखा और अब वे फोटो को सुंदर बनाकर लाखों रुपये कमा रहे हैं.

कुछ उसी प्रकार आगे हम जिन apps के बारे में जानने वाले हैं उन apps की मदद से फोटो को सुंदर बना सकते हैं और फोटो Edit करके पैसे भी कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं और सीखते हैं.

फोटो बनाने वाला Apps

जिस प्रकार कंप्युटर में फ़ोटोज़ को बनाने (Edit) करने के लिए फोटोशॉप का उपयोग करके फोटो को सुंदर बनाया जाता कुछ उसी प्रकार इन apps की मदद से फोटो को बेहद सुंदर बना सकते हैं मतलब इन फोटो बनाने वाला apps की हेल्प से आप फ़ोटोज़ को जैसा चाहे वैसा बना सकते हैं बिल्कुल आसानी से तो चलाइए जानते हैं इन Photo Banane Wala Apps के बारे में. 

1. Blend collage Free

हो सकता है की इस app का नाम आपने पहली बार सुना Blend Collage एप फोटो में स्टाइलिश टेक्स्ट लिखने में हेल्प करता हैं इस App की सहायता से आप अपने फ़ोटोज़ में बहुत सुंदर सुंदर नाम लिख सकते हैं जिस प्रकार के नाम आप किसी और app में नहीं लिख सकते हैं.

साथ ही साथ इस app में Amazing क्लिपआर्ट मिल जाते हैं जिन्हे फ़ोटोज़ में लगा सकते हैं और जो देखने में भी यूनीक लगता हैं इस App ने मेरे बचपन की फोटो एडिटिंग की दिलचस्पी को और बढ़ा दिया था.

Features

  • Add Stylish Text
  • Add Texture Background
  • Add Gradient background
  • Make Collage
  • Add Amazing Clipart

ये भी पढ़ें – फोटो पर चश्मा लगाने वाले Apps 

2. Bike Photo editer

यह App फोटो को सुंदर बनाने वाले apps में से एक हैं क्योंकि इस app की हेल्प से अपने फ़ोटोज़ को sport बाइक के साथ जोड़ सकते हैं जो देखने में बेहद सुंदर लगता हैं इस app में आपको अलग अलग बैकग्राउंड के साथ आपको विभिन्न प्रकार के बाइक मिल जाते हैं.

जिन सभी बाइक पर अपना फोटो लगा सकते हैं और बाइक के साथ आपको एक स्टाइलिश टेक्स्ट भी लिखा मिलता हैं जो देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है.

Features

  • Text with bike
  • Stylish text poetry
  • Bike in photo

3. Face App face Editer

इस app की सहायता से फ़ोटोज़ के चेहरे को सुंदर बना सकते हैं अकसर जब हम फोटो खिचते हैं तो उसमे हल्की सी स्माइल की कमी रह जाती हैं ऐसे में इस app की हेल्प से अपने फ़ोटोज़ मे स्माइल ला सकते हैं साथ में इस app में आपको बहुत ही natural बैकग्राउंड मिल जाते हैं बैकग्राउंड को अपने फोटो में लगा सकते है.

Face app की जो सबसे अच्छी बात लगी वह यह हैं की इस app की हेल्प से आप फोटो के चेहरे को custmize कर सकते हैं अलग अलग उम्र के हिसाब से.

Features

  • Add face smile
  • Add natural hair in photo
  • Change age in photo
  • clean face

4. Police suit photo editer

इस app में अलग अलग यूनिफॉर्म मिलते हैं जिन्हे अपने फोटो में इस्तेमाल कर सकते हैं और फोटो को सुंदर बना सकते हैं इस app में आपको सभी सरकारी अफसर के यूनिफॉर्म मिल जाते हैं साथ ही police suit photo editer App में आपको अलग अलग प्रकार के फोटो बनाने के टूल्स मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके फोटो को संदर बना सकते हैं.

Features

  • police suit
  • Pilate suit
  • All govt officer suit
  • Text

5. Picku photo editer

यह app बाकी apps से थोड़ा सा अलग हैं क्योंकि इस app के माध्यम से आप अपने फोटो को अलग अलग तरीकों से सुंदर बना सकते हैं इस app में आपको अलग अलग टाइप के टेम्पलेट मिल जाते हैं जिन का इस्तेमाल करके 1 क्लिक में फोटो बना सकते हैं और साथ ही साथ में इस app में बहुत सारे फ़िल्टर मिल जाते हैं जिनका उपयोग करके फोटो को बहुत ही अच्छा बना सकते हैं.

Picku app को प्ले स्टोर मे 1 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल किया जाने वाला app और साथ ही साथ इस app को 2 लाख लोगों ने रिव्यू दिया हैं.

Features

  • Filters
  • Exposure
  • collage
  • drip photo effect
  • sticker

6. Toonme – catoons from photos

इस app की हेल्प से आप अपने फोटो को कार्टून्स की तरह बना सकते हैं जो देखने मे बहुत ही अमेज़िंग लगते हैं यह app बहुत शानदार लगा क्योंकि इस app में विभिन्न प्रकार के टेम्पलेट मिलते हैं जिन्हे आप इस्तेमाल करके अपने फोटो को अमेजिंग बना सकते हैं.

toonme app को प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल किया गया हैं और 6 लाख से भी रिव्यू हैं जो इस फोटो एडिटिंग app को और शानदार बनाता हैं.

Features

  • Cartoon Art
  • Vector Art
  • effects
  • Gifs
  • your photo sticker

7. Photo lab picture editer & Art

ये फोटो बनाने वाला app भी पॉपुलर फोटो बनाने वाले मोबाईल apps में से एक हैं क्योंकि इस app से सिर्फ 1 क्लिक में फोटो edit कर सकते हैं सिर्फ कुछ ही मिनटों के अंदर photo lab app भी बिल्कुल Toonme app की तरह हैं लेकिन इस app में कुछ ऐसे और Effects मिल जाते हैं जो आपको toonमे app में देखने को नहीं मिलता हैं.

इस app के प्ले स्टोर पर 28 लाख रिव्यू हैं और साथ ही में इस app को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी अधिक बार इस app को इंस्टॉल किया गया हैं.

Features

  • Add shayri
  • light effects
  • blur effects
  • vector art
  • Gif

8. Frame photo editer

इस App को Cheer up studio द्वारा बनाया गया हैं जिसकी सहायता से हम अपने फ़ोटोज़ को एडिट कर सकते हैं Frame app किम हेल्प से अपने फोटो मे बैकग्राउंड लगा सकते हैं और साथ में स्टिकर भी add कर सकते हैं.

Frame App को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल किया गया हैं और इस App की प्ले स्टोर पर रेटिंग 3.7 हैं और इस app के प्ले स्टोर पर 26 हजार रिव्यू हैं.

Features

  • Make romantic cards
  • Hundred of layout
  • Thousand of stickers
  • Photo frames
  • make photo collages

ये भी पढ़ें – 5 बेस्ट पैसा कमाने वाला गेम

9. PicShot photo editer

अगर आप अपने फोटो को 1 क्लिक में स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो यह app आपके लिए ही हैं Picshot app को Lire bird स्टूडियो द्वारा बनाया गया हैं जिसकी सहायता से फोटो को सुंदर एवं आकर्षक बना सकते हैं.

picshot app को प्ले स्टोर पर वर्तमान में 3 लाख रिव्यू मिले हैं और 1 करोड़ से भी अधिक बार इस app को इंस्टाल किया गया हैं इस एप की रेटिंग 3.8 हैं.

Features

  • Croping
  • Filter
  • Sticker
  • Text
  • Sketch
  • protrait
  • Adjust

10. Adobe Lightroom photo editer

अगर आप बहुत ही profassional तरीके से फोटो एडिट करना चाहते हैं तो lightroom app app आपके लिए ही हैं क्योंकि इस app को बढ़े बढ़े profassional photo editer करते हैं क्योंकि इस app से आप अपने फोटो मे कलर ग्रिडींग कर सकते हैं और अपने फोटो को शानदार बना सकते हैं.

Lightroom app को Adobe कंपनी द्वारा बनाया गया हैं इसी कंपनी ने फोटोशॉप को भी बनाया हैं और इस app को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल किया गया हैं साथ में 11 लाख से भी अधिक reviews हैं इस Lightroom एप के.

Features

  • Exposer
  • Contrast
  • Highlight
  • Color Griding
  • Colour Ehancements
  • Remove anything
  • Adjust Perspective

11. Snapseed Photo editer

Snapseed मोस्ट पॉपुलर फोटो एडिटिंग apps मे से एक हैं इस app ने बहुत लोगों की जिंदगी भी बदल दिया हैं ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो इस app से फोटो एडिटिंग सीखकर बहुत बढ़े फोटो एडिटर बन चुके हैं इस app से बहुत बेहतरीन नेचुरल तरीके से फोटो एडिट कर सकते हैं.

इस app को Google LLC द्वारा बनाया गया हैं वर्तमान में इस app को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल किया गया हैं और इस app की वर्तमान मे रेटिंग 4.3 हैं reviews 14 लाख हैं.

Features

  • Tune image
  • Selective
  • White balence
  • Glamour glow
  • Vintage
  • Healing
  • HDR scape
  • Tonal Contrast
  • Curves

12. Pixellab photo editer

pixellab एक अड्वान्स एडिटिंग app हैं जिसकी हेल्प से हम फोटो को आकर्षक बना सकते हैं इस app मे आपको ऐसे टूल मिलते हैं जो टूल आपको किस भी और app में नहीं मिलता हैं इस app मैंने 2018 में इस्तेमाल करना शुरू किया था और आज इस app ने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी हैं इस app की हेल्प से profassional फोटो एडिटिंग सिख चुका हु.

pixellab app को प्ले स्टोर पर 5 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल किया गया हैं और इस app की रेटिंग वर्तमान में प्ले स्टोर पर 4.3 हैं.

Features

  • Text with custom fonts
  • Texture
  • Erase colour
  • 3D shape
  • 3D text
  • Shadow
  • Emboss
  • 3D rotate

13. Picsart Photo Editer

picsart एक ऐसा फोटो editer app जो कंप्युटर सॉफ्टवेयर फोटोशॉप को टक्कर देता हैं इस app की सहायता से फोटो को जैसा बनाना चाहते हैं वैसा बना सकते हैं picsart app ने लाखों फोटो Editer की जिंदगी बदली हैं शायद मैं भी उन्ही मे से एक हूँ picsart बहुत पुराना फोटो बनाने वाला apps मे से एक हैं picsart फोटो एडिटिंग का नंबर 1 मोबाईल app हैं.

Picsart app को प्ले स्टोर पर 50 करोड़ बार इंस्टॉल किया गया हैं जो एक बहुत बड़ा नंबर हैं इस app के लगभग 1 करोड़ reviews हैं 4.2 रेटिंग के साथ.

Features

  • Amazing Tools
  • Effects
  • Beauty
  • Sticker
  • Cutout
  • Text
  • Squre fit
  • Border
  • Brushes
  • Mask
  • Draw
  • Frame
  • Blur

14. Canva design Photo

Canva app ऑनलाइन फोटो एडिट करने वाला app हैं इस app सहायता से फोटो को सुंदर बना सकते हैं इसमे दिए हुए templates की मदद से इस app में आपको ढेर सारे template मिल जाते हैं जिनसे आप फोटो को बहुत ही Amazing तरीके से एडिट कर सकते हैं.

canva app की रेटिंग 4.4 हैं और इस app को प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल किया गया हैं canva app में आप फोटो एडिट करने के साथ साथ विडिओ भी बना सकते है.

Features

  • Edit with Templates
  • Elments
  • Add cool text
  • Change background
  • Add Png

15. Photoshop Express photo editer

कंप्युटर सॉफ्टवेयर फॉटोशॉप को बनाने वाली Adobe कंपनी द्वारा मोबाईल के लिए बनाया गया Photoshop express app एक फोटो बनाने वाला Apps हैं जिस app की हेल्प से हम अपने फ़ोटोज़ को edit कर सकते हैं.

यह app Adobe कंपनी की ऑफिसियल मोबाईल फोटो एडिटिंग app हैं जिसको प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से अधिक बार इंस्टॉल किया गया हैं और जिसकी रेटिंग प्ले स्टोर पर वर्तमान में 4.3 हैं.

Features

  • Blur
  • Vignetee
  • Split tone
  • Add amazing text
  • Edit eye
  • Healing

16. Photo collage maker

इस app का उपयोग करके आप अपने फोंटो को सुंदर एवं स्टाइलिश बना सकते हैं जी हाँ photo collage maker एक अच्छा फोटो एडिटर app जिसे Square photo & photo studio द्वारा बनाया गया हैं जिस app में तरह तरह के ऑप्शन मिल जाते हैं फोटो बनाने के.

photo collage maker app को प्ले स्टोर पर 10 लाख से अधिक बार इंस्टॉल किया गया हैं और साथ में photo collage maker app की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.7 हैं.

Features

  • Change image ratio
  • add Border
  • crop
  • Filter
  • glitch
  • add sticker
  • frame
  • cool background
  • Draw

17. Photo editer pro

इस photo editer pro app एक बेहतर फोटो बनाने वाला Apps हैं इसकी हेल्प से आप अपने फोटो मे बहुत सारे effects डाल कर फोटो को शानदार और स्टाइलिश दिखा सकते हैं और फ़ोटोज़ को बढ़ी आसानी के साथ एडिट कर सकते हैं.

photo editer pro app InShot INC द्वारा बनाया गया हैं जिन्होंने inshot app को भी बनाया हैं जो एक प्रसिद्ध विडिओ editer मोबाईल app हैं जिस app को अभी तक 10 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका हैं प्ले स्टोर पर.

Features

  • Adjust
  • Filter
  • Image Croping
  • Effects
  • Add sticker
  • Blur
  • Mirror
  • Enhancer
  • Draw

18. SketchBook

इस sketchbook app की हेल्प से बहुत अच्छे तरीके से फोटो को बना सकते जैसा चाहे वैसा क्योंकि इस app में दिए गए ऑप्शन आपको किसी भी अन्य कोई और मोबाईल app पर नहीं मिलता हैं इस app पर फ़ोटोज़ को एडिट करने के लिए आपको थोड़ी practis की जरूरत पड़ेगी क्योंकी इसमे आपको अलग अलग टूल मिल जाते हैं.

sketchbook app को 5 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल किया गया हैं प्लेस्टोर पर और इस app की रेटिंग प्ले स्टोर पर वर्तमान में 4.2 हैं जो की एक अच्छी रेटिंग हैं.

Features

  • All type of brush
  • Create vector art
  • Hdit hair
  • Skin smoothning
  • create vector graphic

19. Lightx Photo editer

इस app के माध्यम से आप फ़ोटोज़ को amazing टूल की मदद से क्रिएटिव माइन्ड्सेट के साथ एडिट कर सकते हैं क्योंकि इस app में आपको creative टूल्स मिलते हैं इस lightx photo editer app को andOR communications pvt ltd द्वारा बनाया गया हैं.

lightx photo editer app को लोगों ने खूब पसंद किया इस वजह से इस app की रेटिंग वर्तमान में 4.2 हैं और 1 करोड़ से भी अधिक downloads हैं इस app के. प्ले स्टोर पर जो वाकई में एक अच्छी बात हैं.

Features

  • Creative effects
  • Cutout and combine
  • change shiut colour
  • change hair colour
  • portarit retouch
  • Photo collage
  • caricature

20. Photo editer filters

इस फोटो बनाने वाला apps को भी प्रसिद्ध मोबाईल विडिओ एडिटर inshot INC द्वारा बनाया गया हैं जिसमे आपको ढेर सारे टेम्पलेट्स मिलते हैं जिन टेम्पलेट्स की हेल्प से फ़ोटोज़ को 1 मिनट में एडिट कर सकते हैं

photo editer filters app की प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.4 हैं और 1 करोड़ से भी अधिक बार इंस्टॉल किया जाने वाला app हैं वर्तमान में.

Features

  • Stylish filters
  • !00+ effects
  • Pro HSL color
  • Creative background
  • Templates
  • Text and Sticker
  • Double Exposure
  • Pro level Curve

21. pixelArt creative photo editer

picsArt को बनाने वाली कंपनी picsart inc ने ही pixelart को भी बनाया हैं picsart app में हम क्रिएटिव तरीके से फोटो एडिट कर सकते थे कुछ उसी प्रकार हम pixelart में हम क्रिएटिव तरीके से फोटो के आर्ट बना सकते हैं.

pixelart को अभी तक 10 लाख से अधिक बार इंस्टॉल किया गया हैं प्ले स्टोर पर और pixelart app को 10 लाख से भी अधिक लोगों ने इंस्टॉल किया हैं.

Features

  • Create image Arts
  • Animations
  • color and relax
  • Get pixel image
  • create your gallery

22. Picskit photo editer

picskit app मे आप सिर्फ कुछ ही मिनटों के अंदर में सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होने वाली फोटो एडिट कर सकते हैं इसमे आपको डिफरेंट डिफरेंट टाइप के ट्रेंडिंग टेम्पलेट मिल जाते जिनसे बहुत सुंदर सुंदर फोटो बना सकते हैं.

picskit App के 70 हजार से भी अधिक reviews हैं और इस app को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ बार इंस्टॉल किया गया हैं जो यह दर्शाता हैं की इस app को इस्तेमाल करने वाले कितने सारे लोग हैं.

Features

  • Artistic filters
  • Auto eraser
  • make stylish works
  • Double exposer
  • Recolor Photos
  • Chic stickers
  • one tap dispersion
  • Collage an dart template

23. Photo retouch

अक्सर जब हम फोटो ले रहे होते हैं तब हमारे फोटो में कुछ ऐसे objects आ जाते हैं जिन्हे हम रिमूव करना चाहते हैं लेकिन हटा नहीं पाते हैं लेकिन इस app से हम फोटो मे किसी भी ऑब्जेक्ट्स को हटा पाएंगे 1 मिनट में यह एक अच्छी फोटो बनाने वाली app हैं.

इस app को 50 लाख से भी अधिक बार इंस्टॉल किया गया हैं प्ले स्टोर पर और इस app की रेटिंग वर्तमान में 4.2 हैं जो की एक बेहद अच्छी रेटिंग हैं.

Features

  • object removel
  • stamp
  • cleanser
  • creative effects
  • Blur

24. Fotogenic – face & body tune and retouch editer

हम फोटो बनाते समय अक्सर अपने फोटो में टैटू bokeh effects add करना चाहते हैं लेकिन कैसे add करे यह पता नहीं होता हैं इस app की मदद से अपने फोटो में टैटू लगा सकते हैं टेक्स्ट लिख सकते हैं bokeh add कर सकते हैं और फोटो को सुंदर बना सकते हैं.

fotogenic app की रेटिंग प्ले स्टोर पर 4.7 हैं और प्ले स्टोर पर वर्तमान में 50लाख से भी अधिक installations हैं जो इस app की populurity को दर्शाता हैं.

Features

  • Make up
  • smooth
  • Whiten
  • Tatto
  • Clone
  • add bubble
  • Bokeh
  • Blender
  • Color replacement

25. Facelab -selfi face editer

अब जो हमारा नेक्स्ट app हैं वह Facelab app हैं यह app उन लोगों के लिए बहुत अच्छा हैं जो सेल्फ़ी बहुत लेते हैं इस app की मदद से आप अपने सेल्फ़ी वाले फोटो और किसी भी अन्य फ़ोटोज़ को बहुत अच्छे से एडिट कर सकते हैं.

इस app को Exotech द्वारा बनाया गया इस app की वर्तमान में रेटिंग 3.9 हैं और 5 लाख से अधिक installations हैं प्ले स्टोर पर.

Features

  • hair color
  • Edit face eye lips
  • vibey filters
  • whiten teeth
  • smooth skin
  • exposure

26. Camly photo editer

camly फोटो एडिटर app एक बेस्ट फोटो बनाने वाला Apps मे से एक हैं क्योंकि इस app के माध्यम से क्रिएटिव तरीके से फ़ोटोज़ को retouch कर सकते हैं और सुंदर बना सकते हैं बहुत ही आसानी के साथ इस app मे आपको तरह तरह स्टाइलिश effects मिल जाते हैं जिनसे आप profassional एडिटिंग कर सकते हैं.

इस app को अभी तक 50 लाख से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया जा चुका हैं प्ले स्टोर पर और इस photo editing app 4.0 रेटिंग हैं.

Features

  • Stylish effects
  • Toolkit for retouching
  • Camera effects
  • Artworks
  • Collages
  • Stlish stickers and captions

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

अब हम फोटो बनाने वाले Apps से जुड़े समस्त अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के बारे मे जानते है –

सबसे अच्छा मोबाईल पर फोटो किस App की मदद से बनते है?

सबसे अच्छा मोबाईल पर फोटो Picsart App की मदद से बनते हैं।

फोटो को Retouch किस app से कर सकते है?

फोटो को Lightroom app से कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आशा हैं की आप सभी लोगों ने 26+ फोटो बनाने वाले Apps के बारे मे जान लिया होगा इन सभी 26+ photo editing apps की मदद से आकर्षक और सुंदर फोटो बनाने वाले हैं.

आप सभी लोगों को इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी कैसा लगा नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखकर अवश्य बताए और इस लेख को उन सभी लोगों के पास जरूर शेयर करे जो फोटो बनाना चाहते हैं ताकि वे भी जान सके।

Leave a Comment