प्रत्येक वयस्क नागरिक के वोटर आइडी कार्ड बनवाना बेहद आवश्यक होता है इसके बिना उसके काफी सारे कार्य रुक सकते है लोगों को लगता है की इसे बनवाना कठिन होता है और इसमे पैसे भी लगते है जिस वजह से वे अक्सर किसी दूसरे की मदद से ही अपना वोटर आइडी कार्ड बनवाते है लेकिन इसे बनवाना काफी आसान है इसे हम खुद से कर सकते है Mobile Se Voter Id Card Kaise Banaye? यही आज हम जानेंगे।
वोटर आइडी कार्ड हो या किसी भी तरह का दस्तावेज आज का समय काफी बदल चुका है हम सभी तरह के दस्तावेज को खुद से ऑनलाइन आसानी से बना सकते है इसके लिए हमें जरूरत है एक सही जानकारी की बस। वोटर आइडी कार्ड को बनवाना है तब आपको कहीं जाने की आवश्यता नहीं है इधर उधर के दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उसे आप मोबाइल या कंप्युटर के जरिए भी खुद से बनवा सकते है।
इस लेख मे हम सभी वोटर आइडी कार्ड को बनाने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे विस्तार से जानेंगे, जिसे आप अपनाकर आप खुद या किसी भी वयस्क नागरिक का वोटर आइडी कार्ड बना सकते है भले ही आपके पास मोबाइल हो या कंप्युटर दोनों से ही आप वोटर आइडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और वोटर आइडी कार्ड बना सकते है तो चलिए फिर मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं? यह जानना शुरू करते है।
वोटर आइडी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
नया वोटर आइडी कार्ड बनवाने अर्थात पहचान पत्र बनवाने के लिए कुछ बेहद ही आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जो की इस प्रकार है –
- आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है वोटर आइडी कार्ड के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी।
- वोटर आइडी कार्ड के लिए आपको Marksheet की भी आवश्यकता पड़ेगी जिस Marksheet मे आपका नाम, जन्म तिथि, पता इत्यादि विवरण मौजूद हो, इसमे आपका 5 वी, 8 वी, 10 वी के Marksheets काम आ सकते है।
- पासपोर्ट फोटो भी वोटर आइडी बनवाने के लिए जरूरी है, एक पासपोर्ट फोटो की आवश्यकता होगी ध्यान रखे की फोटो नवीनतम हो।
- ईमेल आइडी की भी जरूरत पड़ेगी, क्योंकि आपके वोटर आइडी कार्ड से जुड़ी जानकारी ईमेल पर भी प्राप्त होती है।
- मोबाइल नंबर की जरूरत भी वोटर आइडी कार्ड के लिए पड़ेगा क्योंकि मोबाइल नंबर पर ही आपके वोटर आइडी कार्ड की सूचना प्राप्त होगी।
वोटर आइडी कार्ड के लिए क्या पात्रता है?
पहली बात वोटिंग आइडी कैसे बनाए? यह जानने से पहले इसके पात्रता को जान लीजिए वोटर आइडी बनवाने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है जो की कुछ इस प्रकार है –
- आवेदक भारत का मूलनिवासी होना अनिवार्य है।
- आवेदक का उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होना आवश्यक है।
मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं?
वोटर आइडी कार्ड बनवाने के लिए समस्त आवश्यक दस्तावेजो का होना आवश्यक है, वोटर आइडी कार्ड को बनाने हेतु आवेदन करने के लिए आपके पास कंप्युटर या लैपटॉप होना चाहिये ऐसा कोई जरूरी नहीं है, बल्कि इसे मोबाइल के द्वारा भी किया जा सकता है जो सेवा बिल्कुल फ्री होती है। सबसे पहले मोबाइल से Voter ID Card बनवाने हेतु आवेदन करने के लिए आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन और उसमे इंटरनेट होना चाहिये जिसके बाद आप निम्नलिखित प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक अपनाकर वोटर आइडी कार्ड बना सकते है –
Step1. सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल मे जाकर लॉगिन कीजिए
मोबाइल से वोटर आइडी कार्ड बनवाने हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले उनकी आधिकारिक पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर चले जाइए उसके बाद आप आपको ऊपर Sign Up और Login के दो विकल्प मिलेंगे, जिसमे से अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आए है तब Sign in वालए विकल्प पर क्लिक कीजिए उसके बाद मोबाइल नंबर और अपना ईमेल दर्ज करके इस पर अपना खाता बना लीजिए।
अगर आप इस वेबसाइट पर पहले भी आ चुके है और आपने पहले भी इसमे खाता बनाया हुआ है तब आप Login वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए फिर मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करके पोर्टल मे लॉगिन कर लीजिए।
Step 2. अब New Registration वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए
जैसे ही आप Registration की प्रक्रिया को पूरी कर लेते है उसके आप पोर्टल के मुख्य पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर आपको कुछ अलग अलग सेक्शन मिलेंगे जिसमे से New Registration For General Electors वाले सेक्शन मे दिखाई दे रहे Fill form 6 वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए जिसके बाद आवेदन फॉर्म का पेज खुलकर कर आ जाएगा।
Step 3. आवेदन फॉर्म मे A ध्यानपूर्वक जानकारी भरिए
आवेदन फॉर्म खुलने के बाद A वाले सेक्शन मे सबसे पहले आप अपना State यानि राज्य चुनिये, जिसके बाद District वाले विकल्प अपना जिला सिलेक्ट कीजिए जिसके बाद No and name Of Parliamentary Constituency वाले सेक्शन मे सीधे Select ac वाले विकल्प पर क्लिक करके अपना Constituency सिलेक्ट कर लीजिए जिसके बाद कोने मे दिखाई दे रहे Next वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
Step 4. आवेदन फॉर्म मे B ध्यानपूर्वक जानकारी भरिए
जैसे ही आप A वाला सेक्शन भरकर Next पर क्लिक करेंगे उसके बाद बाद B सेक्शन मे पहुँच जाएंगे जिसमे सबसे पहले Name वाले विकल्प मे आवेदनकर्ता का नाम दर्ज कीजिए और उसके बाद Surname मे आखिरी नाम दर्ज कीजिए जिसके बाद नीचे Choose File का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने पासपोर्ट साइज़ फोटो का स्कैन फोटो या कैमरे से खींचा हुआ फोटो अपलोड कीजिए जिसका साइज़ 2MB से अधिक नहीं होना चाहिये।
पासपोर्ट फोटो अपलोड करने के बाद नीचे कोने मे दिखाई दे रहे Next वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 5. आवेदन फॉर्म मे C ध्यानपूर्वक जानकारी भरिए
अब आप आवेदन फॉर्म के सेक्शन C Relatives Details मे पहुँच जाएंगे जहां पर आपको Father वाले विकल्प को सिलेक्ट करना है और अगर आवेदनकर्ता कोई महिला है तब Husband सिलेक्ट कीजिए जिसके बाद उसका पूरा नाम एक एक कर के दर्ज कीजिए फिर Next वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
Step 6. आवेदन फॉर्म मे D ध्यानपूर्वक जानकारी भरिए
उसके बाद आप सेक्शन D Contact Details मे पहुँच जाएंगे जहां पर आप सबसे पहले Mobile Number वाले विकल्प मे Self को सिलेक्ट करके आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए और उसे OTP के द्वारा verify कीजिए उसके बाद Email वाले विकल्प पर क्लिक करके Self पर क्लिक कीजिए फिर अपना ईमेल आइडी दर्ज करके अपना ईमेल आइडी दर्ज कर दीजिए उसके बाद नीचे कोने मे दिखाई दे रहे Next के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 7. आवेदन फॉर्म मे E और F ध्यानपूर्वक जानकारी भरिए
इतना सब करने के बाद बाद आप आवेदन फॉर्म के सेक्शन E Aadhar Details मे पहुँच जाएंगे जहां पर आप सबसे पहले Aadhar Number वाले विकल्प को सिलेक्ट करके आवेदक का आधार नंबर दर्ज कीजिए फिर Next वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए उसके बाद आप आवेदन फॉर्म के सेक्शन F मे पहुँच जाएंगे जहां पर आप आवेक का Gender सिलेक्ट कीजिए और Next पर क्लिक कीजिए।
Step 8. आवेदन फॉर्म G ध्यानपूर्वक जानकारी भरिए
जिसके बाद आप आवेदन फॉर्म के सेक्शन G Date of Birth Details मे पहुँच जाएंगे जहां पर आप सबसे पहले Date of birth वालए विकल्प पर अपना जन्म तारीख दर्ज कीजिए उसके बाद नीचे Document For Proof of Date of birth वाले विकल्प को सिलेक्ट कीजिए फिर नीचे select Document का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके कोई भी एक दस्तावेज सिलेक्ट कीजिए जो आपके पास उपलब्ध है।
जिसके बाद नीचे Choose File पर क्लिक करके आप सिलेक्ट किए हुए दस्तावेज का फोटो या फिर स्कैन किया हुआ फाइल अपलोड कर दीजिए जिसका साइज़ 2MB से अधिक नहीं होना चाहिये उसके बाद Next वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
Step 9. आवेदन फॉर्म H को ध्यानपूर्वक भरिए
जिसके बाद आप आवेदन फॉर्म के सेक्शन H Present Address Details मे पहुँच जाएंगे जहां पर आप Present Ordinary Residence (Full Address) मे आप अपना वर्तमान पते का पूरा पता एक एक कर के दर्ज कीजिए नीचे Post Office, Pin Code, Tehsil इन्हे भी दर्ज कीजिए उसके बाद नीचे State और District भी सिलेक्ट कीजिए।
जिसके बाद आप Document For Proof of Residence वाले विकल्प को सिलेक्ट कीजिए उसके बाद नीचे Select Document का विकल्प मिलेगा जहां पर आवेदक के पते के प्रूफ हेतु किसी भी एक दस्तावेज कोई चुनिये उसके बाद Choose File वाले विकल्प पर क्लिक करके उस दस्तावेज का फोटो या स्कैन किया हुआ फाइल अपलोड कर दीजिए जिसके बाद Next वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
जिसके बाद आप आवेदन फॉर्म के I Disability Details सेक्शन मे पहुँच जाएंगे जहां पर अगर आवेदक किसी भी तरह के Disabled व्यक्ति है तब वहाँ की जानकारी भरिए और नहीं है तब सीधा Next पर क्लिक करे।
Step 10. आवेदन फॉर्म J को ध्यानपूर्वक भरिए
अब आवेदन फॉर्म के सेक्शन J family Member Details पर पहुँच जाएंगे जहां पर अगर आवेदक के परिवार मे किसी का वोटर आइडी बन चुका है तब उसकी जानकारी यहाँ पर दर्ज कीजिए सबसे पहले Name Of family member मे उसका नाम दर्ज कीजिए उसके बाद Relationship with Applicant मे आवेदक के साथ उसका क्या रिश्ता है यह दर्ज कीजिए।
उसके बाद Epic Number मे उसके वोटर आइडी कार्ड का Epic Number दर्ज कीजिए इतना करने के बाद Next वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
Step 11. अब K Declaration पेज को भरिए
उसके बाद अब आवेदन फॉर्म के K Declaration पेज मे पहुँच जाएंगे जहां पर सबसे पहले आवेदक गाँव या शहर, राज्य, जिला सिलेक्ट कीजिए उसके बाद नीचे (ii) i am ordinarily residence.. वाले विकल्प मे आवेदक दिए गए पते पर कब से रह रहा है उसे सिलेक्ट कीजिए उसके बाद नीचे Place और date का विकल्प मिलेगा जहां पर आप Place मे कहाँ पर रह रहे है उसका नाम और वर्तमान का date दर्ज कीजिए और Next पर क्लिक कीजिए।
जिसके बाद नीचे एक Captcha Code आ जाएगा जिसे ध्यानपूर्वक देखकर दर्ज कीजिए उसके बाद नीचे Preview & Submit वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए अब आपके द्वारा दिए गए आवेदक की जानकारी का एक फॉर्म आ जाएगा जिसमे जानकारी सही है या नहीं इसे अच्छे से जांच लीजिए और नीचे Submit वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए एक पॉपअप आ जाएगा जिसमे Yes सिलेक्ट कीजिए।
उसके बाद Acknowledgement का पेज आ जाएगा जहां पर आपका Reference Number मौजूद रहगा जिसे नोट कर ले आगे काम आएगा कुछ इस तरह आप वोटर आइडी के लिए आवेदन कर सकते है।
निष्कर्ष
वोटर आइडी कार्ड यानि पहचान पत्र एक बेहद ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसकी आवश्यक हर एक वयस्क व्यक्ति को कई सारे विभिन्न कार्यो के लिए पड़ती ही पड़ती है ऐसे मे इसे बनावाना बेहद जरूरी है लेकिन लोग इसे बनवाने के लिए इधर उधर भागदौड़ करते है जिससे अच्छा वे मोबाइल या कंप्युटर की मदद से इसे बनवाने हेतु खुद से आवेदन कर सकते है आवेदन करने के कुछ महीनों बाद ही वोटर आइडी कार्ड आपके पते पर पहुँच जाएगा।
उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे मोबाइल से पहचान पत्र कैसे बनाए? इस बारे मे हमने जाना है यह आपके लिए काफी काम का रहा होगा जिसकी सहायता से वोटिंग लिस्ट मे नाम कैसे जोड़े? जैसे विभिन्न सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा और कोई सवाल अभी भी आपके मन मे रह गया है तो उसे नीचे Comment मे अवश्य Type कीजिए।