तो बहुत सारे लोगो यह सोचते है कि पेटीएम से रिडीम कोड कैसे निकाले? लेकिन अब आपको टेंशन लेने कि कोई जरूरत नही है इस लेख मे हम रिडीम कोड को Paytm से खरिदना सिखेंगें और इसे हम Google play store पर रिडीम करना भी सिखेंगें मतलब आप सभी लोगो को Paytm से Google Play Recharge Code यानी रिडीम को खरिदने इस्तेमाल करने कि पुरी जानकारी मिलने वाली है.
ज्यादातर लोगो को पता नही है कि हम Paytm से भी Google Play Recharge code यानी रिडीम कोड निकाल (खरिद) सकते है इसी वजह से बहुत सारे लोग पेटीएम से रिडीम कोड नही खरिद पाते है और किसी अन्य ऑनलाइन लेनदेन करने वाली App का इस्तेमाल करने लगते है.
लेकिन अभी के समय मे पेटीएम से आप बड़ी आसानी के साथ रिडीम कोड खरिद सकते है पहले के समय मे अगर आप पेटीएम से 110रू से कम पैसे के रिडीम कोड नही खरिद सकते थे लेकिन अभी के समय मे आप 10रू से रिडीम कोड खरिदने कि शुरुआत कर सकते है.
गूगल प्ले रिचार्ज (रिडीम कोड) क्या होता है?
गुगल प्ले रिचार्ज कोड यानी कि रिडीम कोड एक कोड है जो कि प्ले स्टोर मे पैसे जोड़ने के लिए काम आता है यानी रिडीम कोड कि मदद से हम गुगल को भुगतान करते है यानी कि जब हम ऑनलाइन कुछ चिजे खरिदते है जो कि डायरेक्ट इंटरनेशनल transaction होता है तब हम UPI जैसे ऑनलाइन पेमेंट करने वाले App का इस्तेमाल नही कर सकते.
तो ऐसे मे हम गुगल प्ले रिडीम कोड कि मदद से हम बिल्कुल बड़ी आसानी के साथ मिनटो मे हम लेनदेन कर सकते है जैसे कि हो गया कि आप गूगल प्ले स्टोर से कोई एप्लीकेशन खरिदते है तो आप उस एप्लीकेशन को खरिदने के लिए हम पेटीएम का इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि वह इंटरनेशनल लेन देन होता है ऐसे मे हमारा रिडीम कोड काम आता है.
रिडीम कोड को रिडीम कोड को हमे अपने प्ले स्टोर मे रिडीम करना होता है फिर जितने पैसे का रिडीम कोड होता है वह पैसा आपके प्ले स्टोर अकाउंट में जमा हो जाता है फिर इससे प्ले स्टोर मे उपलब्ध पैड चीजे खरिद सकते है या फिर आप इससे Free Fire, Pubg जैसे ऑनलाइन मोबाइल गेम मे आप UC, डायमंड खरिद सकते है.
पेटीएम से रिडीम कोड कैसे निकाले?
पेटीएम से गुगल प्ले रिचार्ज कोड यानी रिडीम कोड बेहद हि आसान है पहले के समय आप 110रू से कम रू का रिडीम कोड नही खरिद सकते थे लेकिन अभी के समय आप 10रू से शुरुआत कर सकते है पेटीएम से आप रिडीम कोड कुछ इस प्रकार खरिद सकते है –
स्टेप 1. सबसे पहले आप पेटीएम को ओपन करे फिर आपको All service वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको google play recharge लिखा आयेगा उस पर क्लिक करना है अगर आपको यह All services वाला ऑप्शन ना मिले तो आप डायरेक्ट पेटीएम के सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Google Play Recharge सर्च कर सकते है.
स्टेप 2. Google play recharge पर क्लिक करते ही आपको कितने का रिडीम कोड खरिदना चाहते वह लिखे और proceed पर क्लिक करें अब आपको कोई भी पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करके पेमेंट करना है पेमेंट करने के बाद आपने सक्सेसफुल रिडीम कोड पेटीएम के जरिये खरिद लिये है कुछ समय बाद आपको मेजेस के द्वारा आपका रिडीम कोड आपको मिल जायेगा आप उसे रिडीम करके उस अमाउंट से कुछ भी डायमंड, UC, एप्लीकेशन खरिद सकते है.
Google Play Recharge Code (रिडीम कोड) रिडीम कैसे करे?
गुगल प्ले रिचार्ज कोड यानी रिडीम कोड के बैलेंस को आप अपने प्ले स्टोर मे जमा करना चाहते है रिडीम कोड को रिडीम करना चाहते है –
- तो आपको सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर मे जाना है.
- फिर आपको अपने जिमेल आईडी के लोगो पर क्लिक करें अब आपके सामने अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जायेंगे.
- जिनमे से आपको Payment And Subscription वाले ऑप्शन पर जाना है.
- अब आपको Redeem Gift code का ऑप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करें फिर अपना रिडीम कोड डाले फिर रिडीम कर ले.
पेटीएम से रिडीम कोड receive नही होने पर क्या करे?
बहुत बार पेटीएम का सर्वर डाऊन हो जाता है उस समय जब हम रिडीम कोड खरिदते है तो हमारा रिडीम कोड खरिदा जरूर जाता है लेकिन हमे मेजेस पर receive नही होता और हम परेशान हो जाते है यह मेरे साथ भी हुआ था लेकिन मै परेशान नही हुआ क्योकी मुझे पता था यह टेक्निकल issue है फिर मैने कुछ समय तक इंतजार किया फिर Paytm क तरफ से मुझे रिडीम कोड मेसेज पर मिल गया.
Free Fire के लिए पेटीएम से रिडीम कोड कैसे खरिदे?
अगर आप Free Fire खेलते है और Free Fire के लिए Paytm से रिडीम कोड खरिदना चाहते है तो आप रिडीम पेटिएम मे जाकर Google play recharge कोड पर जाकर खरिद सकते है और रिडीम कर सकते है कोई परेशानी नहीं होगी.
निष्कर्ष
अब उम्मीद हैं की आपने इस लेख के माध्यम से बहुत कुछ नया सिख होगा और पेटीएम से रिडीम कोड कैसे खरीदते हैं इसके बारे मे भी पूरी तरह जान लिया होगा, इस लेख को पढ़कर आज आपने क्या सिख नीचे कमेन्ट मे लिखकर अवश्य बताएं और इस लेख को सोशल मीडिया जैसे Facebook, twitter इत्यादि पर भी अवश्य शेयर करें।