काफी सारे ऐसे लोग है जिनका की यह सवाल है की आखिर ऑनलाइन सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रोडक्ट कौन सा है? ऐसा कौन कौन से प्रोडक्टस है जिनकी ऑनलाइन सबसे ज्यादा खरीददारी होती है यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की ऑनलाइन अलग अलग चीजे, अलग अलग देशों, अलग अलग प्लेटफॉर्म और अलग अलग समय के हिसाब से ज्यादा या कम बिकती है जिसे हम आगे विस्तार से समझेंगे।
वर्तमान समय मे प्रत्येक व्यक्ति ऑनलाइन खरीदारी कर रहा है जिसमे से हर कोई अपने जरूरत के हिसाब से सामान खरीदता है इस वजह से ऑनलाइन सभी तरह के सामान की खरीदारी या बिक्री होती है लेकिन ऑनलाइन कुछ खास चीजे ऐसी है जिनकी सबसे ज्यादा खरीदारी होती है और Online Sabse Jyada Kya Bikta Hain? इसी के बारे मे ही हम इस लेख के माध्यम से विस्तृत जानकारी जानेंगे।
ऑनलाइन सबसे ज्यादा क्या बिकता है?
ऑनलाइन सभी तरह के सामान खरीदे या बेचे जाते है और समय के हिसाब से अलग अलग तरह के प्रोडक्टस की मांग बढ़ती या घटती है इसके अलावा ऑनलाइन किसी तरह के सामान की बिक्री अलग अलग देशो मे अलग अलग रहती है किसी देश मे हो सकता है किसी समय मे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदे जा रहे हो वही पर उसी समय किसी अन्य देश मे कपड़ों की ऑनलाइन बिक्री सर्वाधिक हो रही हो।
लेकिन ऑनलाइन आज तक खरीदे गए डेटा के हिसाब से कुछ विशेष कैटेगरी के प्रोडक्टस ऑनलाइन सबसे अधिक खरीदे व बेचे जाते है जो की कुछ इस प्रकार है –
#1 इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस
ऑनलाइन खरीददारी करते समय, अक्सर खरीददरों के मन मे प्रोडक्ट की गुणवत्ता को लेकर अक्सर सवाल रहता है लेकिन ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस खरीदते समय खरीददार इसके बारे मे बहुत ही कम सोचते है यही वजह है ऑनलाइन खरीदारी मे, ऑनलाइन सबसे ज्यादा बिकने या खरीदे जाने वाले सामानों मे इलेक्ट्रॉनिक सामान सबसे टॉप पर है।
अर्थात सबसे ज्यादा ऑनलाइन खरीददारी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस की की जाती है इसमे समस्त इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस जैसे मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, कंप्युटर के पार्ट्स, लैपटॉप, स्मार्टटीवी, हेडफोन्स, फिटनेस बैंड इत्यादि शामिल है ये ऐसे प्रोडक्टस है जिन्हे ग्राहक सबसे ज्यादा ऑनलाइन खरीदना पसंद करते है।
खरीदने से पहले वे ऑनलाइन इनके रिव्यूज भी चेक करते है ताकि वे अपने सामान की गुणवत्ता का पता लगा पाए और उसके बाद ही अधिकतर ऑनलाइन खरीददार इस तरह के सामान खरीदते है।
#2 फैशन और लाइफस्टाइल प्रोडक्टस
इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल प्रोडक्टस के बाद ऑनलाइन दूसरा सबसे अधिक बिकने या खरीदे जाने वाला फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े प्रोडक्टस है जो की सिर्फ किसी एक विशेष देश मे ही नहीं बल्कि दुनियाभर मे डिमांड मे रहती है ऑनलाइन ऐसी अनेक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है जो की सिर्फ फैशन और लाइफस्टाइल से ही जुड़े प्रोडक्टस बेचती है।
इसके अलावा अनेक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म जहां पर सभी तरह के प्रोडक्टस खरीदे और बेचे जाते है वहाँ पर भी फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े प्रोडक्ट की डिमांड काफी अधिक रहती है फैशन और लाइफस्टाइल मे महिलाओ और पुरुषों के कपड़े, जूते चप्पल, घड़िया, बैग, पर्स, टोपी, चस्मे इत्यादि प्रोडक्टस आते है।
#3 सौन्दर्य, कॉस्मेटिक प्रोडक्टस
ऑनलाइन मार्केट मे सौन्दर्य और स्किन इत्यादि के देखभाल से संबंधित प्रोडक्टस का भी एक काफी बड़ा मार्केट है यही वजह है की ऑनलाइन शॉपिंग के क्षेत्र मे सबसे खरीदे जाने वाला या सबसे ज्यादा बिकने वाले सामानों की सूची मे सौन्दर्य और देखभाल प्रोडक्टस तीसरे नंबर पर आता है ऑनलाइन लोग इससे जुड़े प्रोडक्टस खरीदना बेहद पसंद करते है।
सौन्दर्य, देखभाल प्रोडक्टस मे फेसवॉस, लिपस्टिक शैंपू, हेयर ऑइल, काजल, स्किन केयर प्रोडक्टस, परर्फ्यूम जैसे अलग अलग तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्टस आते है जिन्हे ज्यादातर महिलाओ द्वारा ऑनलाइन खरीदा जाता है एवं इन्हे पुरुषों द्वारा खरीदा जाता है ऑनलाइन सौन्दर्य और कॉस्मेटिक से जुड़े एक से बढ़कर एक लग्शरी प्रोडक्टस उपलब्ध है।
#4 हेल्थ और फिटनेस प्रोडक्टस
कही न कही शुरुआत से ही हेल्थ और फिटनेस से जुड़े प्रोडक्टस की मांग काफी अधिक रही है ऐसे मे ऑनलाइन शॉपिंग के मार्केट मे हेल्थ और फिटनेस प्रोडक्टस की डिमांड काफी अच्छी रहती है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की ऑनलाइन शॉपिंग मे सबसे अधिक बिके या खरीदे जाने सामानों मे हेल्थ और फिटनेस प्रोडक्टस चौथे नंबर पर आता है।
बाकी जरूरत की सामानों की तरह ही हेल्थ और फिटनेस प्रोडक्टस भी दैनिक जरूरत मे आता है जिसकी गुणवत्ता खरीदारों के लिए काफी अधिक मायने रखता है ऐसे मे हम इससे इस बात का अनुमान लगा सकते है लोग ऑनलाइन शॉपिंग मे कितना विश्वास करने लगे है, हेल्थ और फिटनेस मे दवाईया, सप्लीमेन्ट, जिम के ईक्यूपमेंट्स, प्रोटीन पाउडर, प्रोटीन बार जैसे अनेक प्रोडक्टस शामिल है।
#5 घर, किचन और सजावटी प्रोडक्ट
अनेक विक्रेता जो की घर, किचन और सजावटी से संबंधित प्रोडक्टस बेचते है वे ऑनलाइन बेचना अधिक पसंद करते है क्योंकि यहाँ पर स्कोप अधिक है लोग ऑनलाइन घर, किचन और सजावटी प्रोडक्ट खरीदना पसंद करते है खासकर महिलाये, ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन लोगों को घर, किचन और सजावटी प्रोडक्टस पसंद आते है और उन्हे यहाँ पर काफी सारे विकल्प मिलते है।
यही वजह है की ऑनलाइन बड़े स्तर पर घर, किचन और सजावटी प्रोडक्ट खरीदे जाते है इनमे किचन के सामान जैसे मिक्सर, ब्लेन्डर, कटर इत्यादि सजावटी सामान जैसे पेंटिंग, वालपेपर, लाइट्स साथ मे स्टोरेज सामान इत्यादि शामिल है ऑनलाइन इस तरह के प्रोडक्टस का एक बड़ा मार्केट है और साथ मे सबसे ज्यादा ऑनलाइन खरीदे जाने वाले प्रोडक्टस मे घर, किचन और सजावटी प्रोडक्ट पाँचवे नंबर पर आता है।
#6 ग्रोसरी और खाने पीने के प्रोडक्टस
ऑनलाइन सभी तरह के सामान बेचे और खरीदे जाते है जिसमे से एक ग्रोसरी और समस्त खाने पीने के सामान है, ऑनलाइन सभी तरह के ग्रोसरी और खाने पीने के प्रोडक्टस मौजूद है जिन्हे अक्सर ग्राहक सुविधा के लिए खरीदना बेहद पसंद करते है क्योंकि उनके पसंदीदा ग्रोसरी या खाने पीने के सामान का डिलीवरी जल्द से जल्द हो जाती है।
यही वजह है की सबसे अधिक खरीदे जाने वाले प्रोडक्टस मे ग्रोसरी और खाने पीने की चीजे भी शामिल है जैसे सभी तरह के पैकेज फूड, दाल चावल एवं सभी तरह के अनाज, काफी, ग्रीन टी, कोल्डड्रिंक, दूध दही पनीर, मीट, तेल, मिठाई, ड्राय फ्रूट्स इत्यादि इसके अलावा हाइजीन प्रोडक्टस साबुन, निरमा, हैंडवॉश भी काफी अधिक ऑनलाइन खरीदे व बेचे जाते है।
#7 किताब, पुस्तके जैसे स्टेशनरी प्रोडक्टस
किताब, पुस्तके, प्रतियोगी परीक्षाओ की किताबे, आर्ट क्राफ्ट जैसे स्टेशनरी प्रोडक्टस का एक काफी बड़ा मार्केट है जिसका हम सभी को पता है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह भी है की यह मार्केट ऑनलाइन मे भी काफी बड़ा है लोग इस तरह के समस्त स्टेशनरी प्रोडक्टस को ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी खरीदना पसंद करते है एवं ऑनलाइन स्टेशनरी प्रोडक्टस की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है।
यही वजह है की किताब, पुस्तके एवं समस्त स्टेशनरी सामान ऑनलाइन सबसे अधिक खरीदे जाने वाले सामानों की सूची मे शामिल है आजकल लोग ऑनलाइन अपने मनपसंद बुक को ऑर्डर करना पसंद करते है क्योंकि ऑफलाइन मे हर तरह के बुक्स अक्सर उपलब्ध नहीं रहते है जो की ऑनलाइन काफी आसानी से और अलग अलग विकल्पों के साथ मिल जाते है।
#8 खिलौने, वीडियो गेम्स प्रोडक्टस
ऑनलाइन गेमिंग एक काफी बड़ा मार्केट है यह तो हम सभी को पता है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की ऑनलाइन शॉपिंग मे भी बच्चों और बड़ो के लिए तरह तरह के खिलौने और अलग अलग तरह के वीडियो गेम्स की खरीदारी भी काफी बड़े पैमाने मे हो रही है लोग ऑनलाइन अपने बच्चों के लिए एवं बड़े खुद के लिए भी खिलौने ऑर्डर करना पसंद करते है।
ऑनलाइन तरह तरह के एडवांस खिलौने और विशेष प्रकार के वीडियो गेम्स मौजूद है जिससे लोग बेहद आकर्षित होते है और उन्हे ऑनलाइन ऑर्डर करते है। ऑनलाइन बच्चों के लिए अलग अलग खिलौने के ढेर सारे विकल्प और बड़ों के मनोरंजन के लिए भी एडवांस तरह खिलौने जो की उन्हे दिलचस्प लगता है इसके कई सारे विकल्प मौजूद है।
#9 घरेलू उपकरण, फर्नीचर
घरेलू उपकरण और फर्नीचर की आवश्यकता प्रत्येक ग्राहक के घर मे होती है इसी वजह से काफी सारे लोग घर के अलग अलग उपकरण जैसे हीटर, एयर कंडीशनर, टेबल खुर्शी, स्टोरेज बेड, फ़ोल्डेबल टेबल, कंप्युटर डेस्क, बुक ऑर्गनाइज़र इत्यादि को ऑनलाइन खरीदना पसंद करते है क्योंकि ऑफलाइन सभी तरह के घरेलू उपकरण या फर्नीचर उपलब्ध नहीं होते है।
ऑनलाइन इनके कई सारे विकल्प मिलते है अर्थात ऑनलाइन एक से बढ़कर एक घरेलू उपकरण या फर्नीचर उपलब्ध है यहाँ पर विकल्पों की कोई कमी नहीं होती है इसके अलावा बेहतर गुणवत्ता और बेहतर कीमत के साथ ग्राहक को एक बेहतरीन प्रोडक्टस प्राप्त होता है यही वजह है की ऑनलाइन घरेलू उपकरण, फर्नीचर भी बेहद खरीदे जाते है और ऑनलाइन इनसे जुड़ी चीजे खूब बिकती भी है।
#10 डिजिटल कोर्स एवं सब्स्क्रिप्शन
डिजिटल कोर्स या ऑनलाइन सब्स्क्रिप्शन, आजकल यह काफी लोकप्रिय है लोग डिजिटल कोर्स खरीदकर काफी चीजे जान सिख और समझ सकते है इसके अलावा अलग अलग मनोरंजन प्लेटफॉर्म का सब्स्क्रिप्शन, अलग अलग ऐप्स का प्रीमियम संस्करण, गेमिंग प्लेटफॉर्म मे स्किन इत्यादि लोगों द्वारा ऑनलाइन खरीदे जाते है ये सभी डिजिटल वस्तुए होती है इनका कोई अपना भौतिक अस्तित्व नहीं होता है।
ऑनलाइन ये डिजिटल चीजे भी काफी बिक रही है और ग्राहकों द्वारा खरीदे भी जा रहे है और आने वाले समय मे इनका ऑनलाइन मार्केट और भी काफी बड़ा होने वाला है यही वजह है की वर्तमान मे सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले नाइक जाने वाले वस्तुओ मे डिजिटल कोर्स एवं सब्स्क्रिप्शन भी शामिल है।
ऑनलाइन सबसे ज्यादा कौन से लोगों द्वारा क्या खरीदा जाता है?
ऑनलाइन विशेष जेंडर, किसी विशेष देश के लोग, किसी विशेष समय पर और किसी एक विशेष स्थान के लोग कुछ विशेष चीजों को सबसे ज्यादा ऑनलाइन खरीदते है अर्थात कहने का मतलब यह है की ऑनलाइन सबसे ज्यादा क्या खरीदा जाता है? इसका कोई सीधा सा उत्तर नहीं है बल्कि यहाँ पर काफी सारी चीजे लागू होती है।
हर जगह के लोग,हर एक जेंडर, हर समय जरूरी नहीं है की वे कुछ विशेष चीजों को ऑनलाइन खरीदते हो जिनकी सबसे अधिक ऑनलाइन बिक्री होती है वह जेंडर, स्थान, समय और जरूरत पर काफी अधिक निर्भर करता है लेकिन नीचे हमने ऑनलाइन सबसे ज्यादा कौन से लोगों द्वारा क्या खरीदा जाता है और कैसे खरीदा जाता है इसके बारे मे बतलाया है –
- अक्सर महिलाये ऑनलाइन कपड़े, सौन्दर्य वाली चीजे और किराना सामान अधिकतर खरीदती है।
- वहीं पर पुरुष द्वारा ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कंप्युटर, फर्नीचर, स्मार्टफोन जैसे चीजे खरीदते है।
- इलेक्ट्रॉनिक सामान ही ऑनलाइन सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाला सामान है।
- ऑनलाइन सामान खरीदने से पहले काफी सारे ग्राहक ग्राहक उस प्रोडक्ट के ऑनलाइन रिव्यूज भी देखते है।
- लगभग 40 या इससे अधिक प्रतिशत लोग ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से रिव्यूज देखकर ऑनलाइन कुछ भी चीज खरीदते है।
- भारत मे ऑनलाइन शॉपिंग मे कैश ऑन डिलीवरी (CoD) सबसे ज्यादा इस्तेमाल कीया जाने वाला भुगतान का तरीका है।
निष्कर्ष
ऑनलाइन शॉपिंग भारत मे ही नहीं पूरी दुनियाभर मे काफी लोकप्रिय है और धीरे धीरे सभी तरह की चीजे ऑनलाइन उपलब्ध हो रही है। उम्मीद है की आप सभी पाठको को इस लेख के माध्यम से ऑनलाइन सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाला प्रोडक्ट कौन सा है, ऑनलाइन सबसे ज्यादा क्या खरीदा जाता है? एवं इससे जुड़े समस्त विषयों के बारे मे आप सभी पाठको को एक विस्तृत जानकारी प्राप्त हो गई होगी।