ऑनलाइन मोबाइल कैसे बेचे? मोबाइल बेचने वाला ऐप

मैंने देखा हैं अक्सर जब हर कोई ऑनलाइन नया मोबाइल खरीदने का सोचता हैं तब सबसे पहले वह अपने पुराने फोन को बेचने के लिए ऑनलाइन मोबाइल कैसे बेचे? इसके बारे मे जानकारी जुटाने लगता हैं या फिर मोबाइल बेचने वाले ऐप की तलाश मे रहता है इसीलिए हमने आपके लिए इस लेख को लिखने का चयन किया।

आज के समय मे अगर हम देखे तो हर कोई स्मार्टफोन का उपयोग करता हैं चाहे वह स्टूडेंट ही क्यों न हो लेकिन हर व्यक्ति नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए कॉफी उत्सुक रहता, इस वजह से वह अपने पुराने फोन को बेचना भूल जाता हैं। कई लोग तो अपना पुराने स्मार्टफोन को बेच ही नहीं पाते हैं।

क्योंकि ऑफलाइन फोन जल्दी नहीं बिकता हैं इसमे कॉफी समय लगता हैं। इसका मुख्य कारण हैं कि ऑफलाइन Second Hand मोबाइल खरीदने वाले Customers बहुत कम मिलते हैं, इसीलिए हम अक्सर चाह कर भी अपने पुराने फोन को बेच नहीं पाते हैं। लेकिन वर्तमान मे ऑनलाइन Second hand मोबाइल बेच सकते है।

वर्तमान मे हम जिस तरह ऑनलाइन शॉपिंग बड़ी आसानी से कर सकते हैं उसी तरह ऑनलाइन पुराने मोबाइल को भी बड़ी आसानी से बेच सकते हैं, इसके लिए आपके पास बस जानकारी होनी चाहिए। इस लेख मे हमने समस्त जानकारी के साथ ऑनलाइन Second Hand मोबाइल कैसे बेचे? इसके बारे मे बताया हैं।

ऑनलाइन मोबाइल कैसे बेचे?

वर्तमान मे अगर हम कुछ भी पुराना समान बेचना चाहते हैं तो उसे हम बेच सकते हैं यह थोड़ा कठिन होता हैं, लेकिन अगर हम मोबाइल की बात करे तो यह एक Digital Product जिसे हम बिल्कुल आसानी से बेच सकते हैं, क्योंकि हर किसी को आज के समय मे एक मोबाइल की जरूरत होती हैं। मोबाइल को ऑनलाइन बेचने के लिए आगे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

1. Cashify मे जाइए

ऑनलाइन मोबाइल बेचने के लिए सबसे पहले अपने फोन के प्ले स्टोर मे जाकर Cashify App को इंस्टॉल कीजिए. फिर इंस्टाल होने के बाद उसे ओपन कीजिए।

2. Cashify मे लॉगिन कीजिए

Cashify App को ओपन करने के बाद एक पेज आएगा जिसमे नीचे की ओर तीर का निशान मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद फिर एक पेज आएगा जिसमे भी तीर के निशान पर क्लिक कीजिए उसके बाद Get Started का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए फिर Cashify App को Location Access करने की अनुमति दीजिए।

इतना सब करने के बाद Cashify App पूरी तरह ओपन हो जाएगा, Corner मे Profile का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए

Cashify App

अब ऊपर की ओर लॉगिन का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके Phone Number, Email और नाम Enter करके लॉगिन कीजिए।

3. Sell Phone पर क्लिक कीजिए

Cashify App मे लॉगिन करने के बाद Home वाले ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, जहां पर Sell Phone का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए

Cashify App

उसके बाद फोन का Brand सिलेक्ट कीजिए, उसके बाद फोन का Model सिलेक्ट कीजिए।

Cashify App

इतना करने के बाद एक नए Tab मे आ जाएंगे जहां पर आपको आपके फोन से सबंधित समस्त जानकारी देखने को मिल जाएगी। Choose a Variant का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके

Cashify App

अपने फोन Storage Variant को सिलेक्ट कीजिए।

इतना सब करने के बाद नीचे की ओर Get Exact Value का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद आपको Device Detail मे अपने मोबाइल से संबंधित समस्त जानकारी जैसे को एक एक कर के Enter करनी हैं।

4. अब Address, Payment Details दीजिए

मोबाइल से संबंधित समस्त जानकारी Enter करने के बाद आपके फोन का Exact Price Show होने लगेगा।

नीचे की ओर हमें Get Paid का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, उसके बाद आपको अपने फोन का IMEI number Enter करना हैं, जिसके बाद आपको अपना Address Add करना हैं, उसके बाद आपको एक Date & Time सिलेक्ट करना हैं, उसके बाद अंत मे पेमेंट Receive करने के लिए UPI या फिर Bank अकाउंट से संबंधित समस्त जानकारी Enter करना हैं।

Cashify App

इतना सब करने के बाद आपके सामने Confirm order वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना, जिसके बाद आपने जिस Time और Date को सिलेक्ट किया हैं उसी Time और Date पर आपके दिए गए Address मे Cashify Receiver Boy आएगा जिसे आपको फोन दे देना है, आपका पेमेंट आपके द्वारा दिए गए UPI या फिर Bank अकाउंट पर Receive हो जाएगा।

ऑनलाइन मोबाइल बेचने वाला Apps

अगर हम देखे तो ऑनलाइन पुराने मोबाइल को बेचने के लिए आज के समय मे इंटरनेट पर कई सारे Apps उपलब्ध हैं इन्ही मे से कुछ ऑनलाइन मोबाइल बेचने वाला Apps नीचे दिए गए हैं।

1. OLX

शायद आप मे से बहुत सारे लोग इस App को पहले से जानते होंगे यह एक प्रसिद्ध App हैं इसे Second Hand Products को खरीदने व बेचने के लिए जाना जाता हैं। इस App की मदद से आप अपने Second Hand Products जैसे कार, टीवी, फ्रीज, मोबाइल इत्यादि को बेच और खरीद सकते हैं।

इस App की मदद से हम ऑनलाइन अपने पुराने से पुराने मोबाइल को बेच सकते हैं बस मोबाइल एक अच्छा Condition मे होना चाहिए। इस App आपके आस पास के लोग ही मोबाइल को खरीदने वाले होते हैं, लेकिन इस App मे मोबाइल व कुछ भी सामान खरीदते वक्त हमें सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इस App मे Users के द्वारा अक्सर Frauds होते रहते हैं।

2. Instacash

Instacash वक बेहद प्रसिद्ध ऑनलाइन मोबाइल Selling App हैं जिसके माध्यम से हम अपने पुराने से पुराने मोबाइल को बेच सकते हैं। इसमे पुराने मोबाइल को बेचने के लिए आपका फोन चालू हालत मे होना अनिवार्य हैं। इस App मे मोबाइल को बेचते समय यह App Automatic आपके फोन का Price Detect कर लेगा और उसी Price पर आप अपने फोन को इस App Sell कर सकते हैं।

3. Cashify

यह ऑनलाइन Second Hand मोबाइल्स को Sell करने के लिए बहुत ही प्रसिद्ध हैं क्योंकि इस App के माध्यम से हम कितने भी पुराने फोन को ऑनलाइन 24 घंटे के अंदर बेच सकते हैं। आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं हैं Cashify Receiver Boy आपके दिए गए Address मे आ कर आपके फोन को ले जाएगा और आप अपने पैसे को Bank Account, UPI, Paytm के जरिए Receive कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अब उम्मीद हैं की आपने इस लेख के माध्यम से बहुत कुछ सिखा होगा और इस बारे मे जानकारी प्राप्त कर लिया होगा की ऑनलाइन पुराना मोबाइल कैसे बेचे? अगर आपके मन मे इस लेख से संबंधित एवं इंटरनेट से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो उसे नीचे Comment मे लिखकर अवश्य पूछे।

इस लेख को Twitter, Facebook जैसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कीजिए ताकि और अधिक लोग इसके बारे मे जानकारी प्राप्त कर सके और यह लेख आपको कैसा लगा यह Comment मे जरूर बताएं।

3 thoughts on “ऑनलाइन मोबाइल कैसे बेचे? मोबाइल बेचने वाला ऐप”

Leave a Comment