आज का यह समय ऐसा है की एक से बढ़कर एक सभी तरह की कार्यो के लिए जहां हम आवेदन ऑफलाइन किया करते थे वहीं पर आज हम सभी तरह की चीजों का आवेदन ऑनलाइन घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्युटर पर ही कर सकते है लेकिन काफी सारे कम पढे लिखे लोग आज भी अपने कई सारे कार्यो का खुद से आवेदन नहीं कर पाते है और दूसरे से करवाते है।
जिसके लिए वे हमसे पैसे भी लिया करते है जो की बिल्कुल भी ठीक नहीं है क्योंकि आज के इस समय मे जहां पर पेमेंट से लेकर सारी चीजे खुद से ऑनलाइन कर रहे है जिससे हमारे पैसों एवं समय का काफी बचत होता है ऐसे मे हमें किसी भी चीज का ऑनलाइन आवेदन करना भी आना बेहद ही आवश्यक है क्योंकि सभी चीजे ऑनलाइन हो चुकी है तब ऐसे मे हमें इसकी जरूरत कभी भी पड़ सकती है।
शायद इसी वजह से आज का यह लेख मैंने लिखा है जिसमे मैं आप सभी को ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया एवं इससे संबंधित सारी चीजों को विस्तारपूर्ण इस लेख के जरिए बताने वाला हूँ जिसको की पढ़कर आप किसी भी चीज का ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? इस बारे मे काफी अच्छे से जान और समझ सकते है साथ मे अपने ऑनलाइन आवेदन से जुड़े समस्त सवालों का जवाब पा सकते है।
ऑनलाइन आवेदन करना क्यों जरूरी है?
जहां पर पहले के समय मे ऑफलाइन के जरिए अलग अलग कार्यो के आवेदन होते थे उसमे काफी सारा समय तो लगता ही था एवं यह प्रोसेस समय, पैसा एवं झंझट तीनों ही चीजे पैदा करता है ऐसे मे आज इन सभी झंझटों से बचने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और आज 90 प्रतिशत से अधिक कार्यो का आवेदन ऑनलाइन ही कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन मे हम डायरेक्ट घर बैठे या फिर किसी साइबर कैफै मे जाकर कंप्युटर या मोबाइल मे आधिकारिक वेबसाइट की सहायता किसी भी चीज का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिससे होता यह है की हमें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है जिसके बाद जो डेटा हमने दिया है वह भी डायरेक्ट ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से संस्था या अधिकारी तक तुरंत पहुँच जाती है।
जिसके बाद वह जल्द जल्द से उस डेटा को चेक करके वह कार्य को पूरा कर देता है और साथ मे आगे जो दस्तावेज बनाकर आवेदनकर्ता तक पहुंचाना होता है उसे भी ऑनलाइन अपलोड करके मात्र कुछ ही समय मे उस तक पहुँचा दिया जाता है। अब अगर आप वर्तमान समय मे किसी कार्य हेतु ऑफलाइन भी आवेदन करते है तब उसे ऑनलाइन द्वारा ही पूरा किया जाता है।
ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवश्यक चीजे
किसी भी चीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमें कुछ आवश्यक चीजे एवं दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जो की कुछ इस प्रकार है –
- कंप्युटर या मोबाइल होना चाहिये
- आइडी प्रूफ जैसे पहचान पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि
- शिक्षा संबंधित आवेदनों पर आवश्यक कक्षाओ की मार्कशीट
- एक अच्छा सा आवेदक का Recent पासपोर्ट फोटो
- कई आवेदनों मे Payment भी करना पड़ता है तब उसके पेमेंट्स Details होना चाहिये।
- आवेदन के लिए कोई फॉर्म जारी किया गया है तब उस फॉर्म को पूरा भरकर उसका पूरा स्कैन किया हुआ JPG फाइल।
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
अगर हम किसी भी चीज का ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तब इसके लिए हमें हिन्दी भाषा अच्छे तरीके पढ़ना आना चाहिये उसके बाद दूसरी चीजे अगर हमें थोड़ी बहुत तो अंग्रेजी आना भी जरूरी है क्योंकि कई सारे कार्यो का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंग्रेजी मे प्रक्रियाओ को पूरा करना पड़ता है इसी वजह से।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऑनलाइन आवेदन आप कंप्युटर या लैपटॉप से कर सकते है और अगर आपके पास ये नहीं है तब आप कुछ कुछ कार्यो का ऑनलाइन आवेदन मोबाइल से ही कर सकते है इसके लिए Chrome Browser का उपयोग करे जहां पर Desktop site वाले विकल्प को सक्रिय कर ले, लेकिन कई सारे कार्यो का ऑनलाइन आवेदन करने हेतु कंप्युटर होना आवश्यक है। आप नीचे दिए गए Steps को ध्यानपूर्वक फॉलो करके किसी भी कार्य का ऑनलाइन आवेदन कर सकते है –
Step 1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए.
हर एक सरकारी या गैर सरकारी संस्था का अपना एक आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल होता है जहां से हम उस संस्था से जुड़े कार्यो के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाते है, इसी तरह अगर आप किसी चीज के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तब सबसे पहले उसके आधिकारिक वेबसाइट या पोर्टल का पता लगाइए।
जैसे किसी कॉलेज मे प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है तब इसके लिए उस कॉलेज के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ता है, आधार कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के uidai.gov.in वेबसाइट, वोटर आइडी आवेदन के लिए voters.eci.gov.in वेबसाइट, जाति या निवासी के लिए राज्य की वेबसाइट।
कुछ इसी तरह ही आप जिस भी चीज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है उसके आधिकारिक वेबसाइट का पता लगाइए, जिसके लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते है उसके बाद उस वेबसाइट को अपने कंप्युटर या फिर मोबाइल पर ओपन कीजिए।
Step 2. अब वेबसाइट पर लॉगिन की प्रक्रिया को पूरी कर लीजिए.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद वहाँ पर सबसे पहले किसी भी तरह का आवेदन करने से पहले लॉगिन करना होगा, अगर आपने पहले कभी उस वेबसाइट पर अकाउंट बनाया है तब उसका आइडी पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लीजिए और अगर नहीं बनाया है तब सबसे पहले अपना नाम, मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज करके एक अकाउंट बना लीजिए।
Step 3. जिस चीज का आवेदन कर रहे है उस वाले विकल्प पर जाए.
आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन प्रक्रिया को पूरी करने के बाद अब वह वेबसाइट अर्थात पोर्टल पूरी तरह से ओपन हो जाएगा जहां Menu पर आपको काफी सारे अलग अलग विकल्प मिलेंगे जिसमे से आपको आप जिस कार्य के लिए आवेदन दे रहे है उस कार्य के आवेदन के विकल्प को ढूंढिए जो अक्सर Apply Now के नाम से दिया हुआ होता है।
उस विकल्प को ढूँढने के बाद आप उस विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
Step 4. अब फॉर्म से संबंधित समस्त जानकारीयो को भरिए.
आवेदन के लिए एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जहां पर आपको आवेदन से संबंधित काफी सारे अलग अलग विकल्प और जानकारीया मिल जाएंगे जिन सब को पढ़कर आप आवेदक से जुड़ी समस्त जानकारी जैसे, नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आवेदन का कारण, आवेदक की शिक्षा, आवेदक का पता, आवेदक का लिंग इत्यादि को विस्तार से दर्ज कीजिए।
इसके अलावा काफी Terms & Conditions एवं आवेदन से जुड़े विकल्प भी दिए गए होते है जिन सभी को आपको विस्तार से एक एक कर के दर्ज करना और दर्ज करने के बाद एक बार उसे दोबारा चेक कर ले और गलती होने पर सुधार कर ले।
Step 5. उसके बाद दस्तावेजों को अपलोड कर लीजिए.
ऑनलाइन आवेदन करते वक्त हमें काफी सारी दस्तावेजों को अपलोड करना पड़ता है तब उसके लिए सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अवश्य रखे ले या फिर उसका एक साफ सुथरा फोटो जिसे आप काफी अच्छे से Edit कर ले और साथ मे उस दस्तावेजों का फाइल साइज़ भी कम से कम कर ले।
उसके बाद उस दस्तावेज के डिजिटल फाइल जिसे आपने स्कैन किया है उसको ऑनलाइन अपलोड कर दीजिए सभी दस्तावेजों के फाइल का नाम भी उस दस्तावेज के नाम से Rename करने के बाद ही अपलोड करे।
Step 6. अब आवेदन शुल्क का पेमेंट कीजिए.
कई सारे चीजों का ऑनलाइन करने के लिए हमें आवेदन शुल्क देना पड़ता है जो एक सर्विस चार्ज के रूप मे लिया जाता है इसी तरह अगर किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क है तब उसका पेमेंट कीजिए, पेमेंट करने के लिए हमें अनेक विकल्प जैसे UPI, Bank Account, Paytm इत्यादि मिलते है जिनसे हम पेमेंट को कर सकते है।
Step 7. अब पावती प्राप्त कीजिए.
इतना सब करने के बाद अंत मे आपको आवेदन सफलतापूर्वक होने का पावती दिया जाएगा जिसे अपने कंप्युटर या मोबाइल मे डाउनलोड करके प्रिन्ट करवा ले क्योंकि इसकी आवश्यकता आपको आगे पड़ सकती है जैसे अगर आप अपने आवेदन का Status चेक करना चाहते है उसके लिए पावती और उसमे लिखे Application या Reference Number की जरूरत पड़ेगी।
निष्कर्ष
हमें खुद से किसी भी चीज का ऑनलाइन आवेदन करना आना चाहिये क्योंकि यह एक आसान सी प्रक्रिया है जिसे हम खुद से कर सकते है इसे किसी करवाएंगे तो वह इसके पैसे लेगा और साथ मे समय भी, इसी वजह से सभी को ऑनलाइन आवेदन करने से जुड़ी जानकारी पता होना आवश्यक है उम्मीद है की इस लेख से आपने Kisi Bhi Chij Ka Online Aavedan Kaise Kare? इससे जुड़ी समस्त जानकारीया प्राप्त कर ली होगी।
अब इस लेख से जुड़ा हुआ या विषय से जुड़ा हुआ कोई प्रश्न आपके दिमाग मे रह गया है तब उसे बिना किसी हिचकिचाहट के नीचे Comment Box मे Type कर और इस लेख को Facebook, Twitter जैसे सोशल मीडिया पर भी अवश्य साझा कीजिए ताकि और भी इसके बारे मे लोग जान सके।