मोबाइल में जगह खाली कैसे करे | मोबाइल का स्टोरेज कैसे खाली करे

इस लेख मे हम जानने जा रहे है की मोबाइल का स्टोरेज कैसे खाली करे? क्योंकि ऐसे काफी मोबाइल उपयोगकर्ता है जो की मोबाइल का स्टोरेज फूल होने की परेशानी का सामना कर रहे है उनके मोबाइल मे अब कोई जगह ही नहीं बचा है जिस वजह से वे अपने मोबाइल मे कोई भी ऐप इंस्टॉल कर पा रहे है और न ही किसी भी तरह फोटो या वीडियो अपने मोबाइल मे स्टोर कर पा रहे है, इसी वजह से इस लेख मे हम आपकी इस परेशानी का समाधान जानेंगे।

शुरुआती समय मे जब स्मार्टफोन मार्केट मे नया नया आया था तब उस समय एक स्मार्टफोन की स्टोरेज 1 से 2GB तक की होती थी जो की काफी जल्दी ही पूरी तरह से भर जाता था जिस वजह से अक्सर लोग अपने स्मार्टफोन मे अलग से मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करते है आज के समय मे ऐसा नहीं है सामान्य स्मार्टफोन की भी स्टोरेज क्षमता 32 से 64 GB तक का है।

लेकिन इसके बावजूद भी लोगों के स्मार्टफोन का स्टोरेज पूरी तरह से भर जाता है क्योंकि पहले फाइल और डेटा के साइज़ इतने अधिक नहीं हुआ करते थे और आज सभी तरह के फाइल फोटो, वीडियोज, ऐप्स इत्यादि काफी अधिक उच्च गुणवत्ता के होते है जिनका की साइज़ भी काफी अधिक होता है यही कारण है की इतना सारा स्टोरेज क्षमता होने के बावजूद भी मोबाइल का स्टोरेज फूल हो जाता है।

ध्यान देने वाली बात यह भी है की मोबाइल मे ऐसे कई सारे वायरस या अनुपयोगी फाइल मौजूद होते है जो की बेवजह हमारे स्मार्टफोन के स्टोरेज को फूल कर देते है जिसके बारे मे एक आम स्मार्टफोन उपयोगकर्ता को पता भी नहीं होता है इसके अलावा ऐसे कई तरीके भी है जिससे हम अपने मोबाइल फोन के स्टोरेज को काफी हद तक खाली कर सकते है जिसके बारे मे हम जानेंगे तो फिर मोबाइल में जगह खाली कैसे करे? यह जानना शुरू करते है।

मोबाइल का स्टोरेज भर जाने के कारण

मोबाइल का स्टोरेज कई सारे कारणों की वजह से भर जाता है जिसका की एक उपयोगकर्ता को ध्यान रखना चाहिये जो की कुछ इस प्रकार है –

  1. मोबाइल मे काफी सारे अलग अलग ऐप्स इंस्टॉल करना।
  2. अलग अलग तरह के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना।
  3. काफी सारे बड़े बड़े Size वाले ऐप्स को इंस्टॉल करना।
  4. काफी सारे फोटोज एवं वीडियोज को अपने मोबाइल मे इंस्टॉल करना।
  5. मोबाइल मे वायरस आ जाने के कारण।
  6. फालतू के फाइल मोबाइल मे Stored रखना।
  7. ऐप्स मे मौजूद डेटा Clear न करना।

मोबाइल का स्टोरेज भर जाने के ये कुछ मुख्य कारण है जिसकी वजह से अक्सर किसी मोबाइल का स्टोरेज भर जाता है इसके अलावा और भी कारण हो सकते है।

मोबाइल का स्टोरेज कैसे खाली करे?

मोबाइल का स्टोरेज खाली करने का सबसे सरल तरीका यह है की हम मोबाइल को सीधा रीसेट या फॉर्मेट कर दे इससे मोबाइल मे मौजूद समस्त डेटा डिलीट हो जाता है मोबाइल बिल्कुल नए जैसा हो जाता है लेकिन इसमे जरूरी डेटा जैसे फोटोज, वीडियोज, कान्टैक्ट नंबर इत्यादि भी डिलीट हो जाता है इस वजह से यह तरीका नहीं अपना सकते है।

इसके अलावा हम कुछ विशेष तरीकों को फॉलो करके और फालतू की चीजों को डिलीट करके मोबाइल के स्टोरेज को काफी सारा खाली कर सकते है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर एक के मोबाइल मे काफी सारी फालतू की चीजे भरी होती है जिसके बारे मे उपयोगकर्ता को पता नहीं होता है तो अगर आपके भी मोबाइल फोन का स्टोरेज भर चुका है तब निम्नलिखित तरीकों की मदद से आप अपने मोबाइल के स्टोरेज को खाली कर सकते है –

1. मोबाइल के जंक फाइल को डिलीट करे

मोबाइल एक तरह कंप्युटर ही है जिसमे हम इंटरनेट का उपयोग काफी अधिक करते है ऐसे मे इंटरनेट की सहायता से एवं और भी कई अलग अलग Sources से हमारे मोबाइल पर Junk Files आ जाते है जो की बिना किसी वजह के हमारे मोबाइल फोन के स्टोरेज पर मौजूद रहते है जिससे की फालतू मे ही मोबाइल का स्टोरेज भर जाता है।

ऐसे मे हमें उन Junk Files को मोबाइल से डिलीट कर देना चाहिये, जिससे की हमारे मोबाइल के स्टोरेज थोड़ा बहुत खाली हो जाता है इसके लिए आप कोई भी एंटिवायरस ऐप का इस्तेमाल का सकते है जो की Junk Files को डिलीट करने का विकल्प प्रदान करता है इसके अलावा आप मोबाइल के Files मे जाकर भी आप उन्हे Manually डिलीट कर सकते है।

2. फालतू के ऐप्स को Uninstall करे

हम सभी के मोबाइल फोन मे ऐसे काफी सारे फालतू के ऐप्स मौजूद होते है जिन्हे हम बेवजह ही मोबाइल मे इंस्टॉल कर लिए होते है जिसका की इस्तेमाल हम न के बराबर करते है एवं कई सारे ऐसे भी ऐप्स मौजूद होते है जिसका की काम क्या है इसके बारे मे हमें पता तक नहीं होता है यही ऐप्स बेवजह हमारे फोन के स्टोरेज को मौजूद होते है जिससे स्टोरेज फूल हो जाता है।

तो सबसे पहले आपको इन बेवजह के ऐप्स को अपने मोबाइल मे ढूंढ ढूंढकर डिलीट कर देना है और ऐसे भी ऐप्स जिसे अअपने खुद ही इंस्टॉल किया हुआ है किसी काम के लिए, लेकिन उसका इस्तेमाल कभी कभार या न के बराबर करते है तब भी आप उन ऐप्स को डिलीट कर दे सिर्फ काम के ऐप्स रखे जिसका की इस्तेमाल आप रोजाना करते है एवं जो काफी जरूरी है इससे स्टोरेज काफी हद खाली होगा।

3. ऐप्स के डेटा को Clear करे

हम सभी अपने मोबाइल फोन मे विभिन्न तरह के ऐप्स का इस्तेमाल करते है हम सभी घंटों कई सारे ऐप्स का इस्तेमाल करते है जिसका की डेटा उस ऐप मे Saved होता जाता है जिसे हम Access कर सकते है जो डेटा Stored होता है उसका साइज़ भी काफी बड़ा होता जाता समय के साथ और ये सभी चीजे Stored होती है फोन के आंतरिक स्टोरेज मे जिससे की फोन का स्टोरेज फूल हो जाता है।

फोन का स्टोरेज जब भर जाता है तब इसके पीछे ऐप्स के डेटा को Clear न करना एक बड़ा कारण होता है ऐसे मे अगर आपके भी फोन का स्टोरेज भर गया है तब आप उन सभी ऐप्स जिसका की इस्तेमाल आप काफी अधिक करते है जैसे ब्राउजर, यूट्यूब इत्यादि के डेटा को Clear कीजिए इससे आपके फोन का स्टोरेज खाली होगा। किसी भी ऐप का डेटा Clear करने के लिए नीचे दिए गये Steps को अपनाए –

  1. सबसे पहले फोन की सेटिंग मे जाइए वहाँ पर Applications manager या Apps वाले सेटिंग मे जाइए।
  2. उसके बाद अब आप उस ऐप को ढूंढकर उस पर क्लिक कीजिए जिसका की आप डेटा Clear करना चाहते है।
  3. अब आप App Info. मे पहुँच जाएंगे जहां नीचे Storage का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
  4. जिसके बाद आप नए पेज मे पहुँच जाएंगे जहां Clear data का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

ध्यान रखे की किसी भी ऐप का डेटा Clear करने से ऐप पर अअपने जो कुछ भी किया है उसका डेटा मिट जाता है।

4. फालतू के फोटोज वीडियोज को डिलीट कर दे

अपने मोबाइल फोन मे फ़ोटोज़ वीडियोज सभी रखते है जो की एक अच्छी बात है क्योंकि कॉलिंग और बाकी चीजों के अलावा हम फोटोज वीडियोज के लिए ही हम मोबाइल फोन का उपयोग करते है लेकिन यहाँ पर दिक्कत यह है की हम सभी अपने फोन मे फालतू के फोटोज और वीडियोज को Store करके रखते है जिसका की कोई काम नहीं होता है।

जैसे फालतू के स्क्रीनशॉट, व्हाट्सप्प एवं अन्य प्लेटफॉर्म से प्राप्त हुए फोटोज या वीडियोज, मूवीज इत्यादि जिससे की मोबाइल फोन का स्टोरेज काफी अधिक भर जाता है हमें सिर्फ उन्ही फोटोज या वीडियोज रखना चाहिये जो हमारे काम के है जिसका की जरूरत समय समय पर पड़ता है और आगे भी पड़ सकता है बाकी को डिलीट कर दीजिए इससे स्टोरेज को खाली करने मे काफी मदद मिलेगी।

5. ऐप्स के बजाय वेबसाइट का इस्तेमाल करे

ऑनलाइन शॉपिंग ऐप्स, व्हाट्सप्प, फेसबूक, इंस्टाग्राम जैसे अनेक ऐप्स का इस्तेमाल हम सभी अपने मोबाइल मे करते है ये सभी ऐप्स काफी बड़े Size के होते है एवं इनका डेटा भी Stored होता जाता है जिस वजह से ये सभी ऐप्स मोबाइल के स्टोरेज को फूल करने मे काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है जिस वजह से अगर हम इसे डिलीट कर दे तो मोबाइल का स्टोरेज काफी हद तक खाली हो जाएगा।

लेकिन सवाल यह है की डिलीट कर देंगे तो इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे तो आप सभी को दे की हम सभी इन ऐप्स का Web version अर्थात वेबसाइट के द्वारा इनका इस्तेमाल कर सकते है जैसे इंस्टाग्राम ऐप के स्थान पर Instagram.com का इस्तेमाल करे, Amazon ऐप की जगह Amazon.in का इस्तेमाल करे, इससे आपका स्टोरेज खाली रहेगा।

6. External Storage डिवाइस का उपयोग करे

अगर आपका मोबाइल का आंतरिक स्टोरेज काफी कम या इतना अधिक नहीं है और स्टोरेज पूरा भर चुका है तब ऐसी स्तिथि मे आप अपने मोबाइल मे External Storage डिवाइस जैसे माइक्रो SD कार्ड जो की मोबाइल फोन के लिए आता है उसका इस्तेमाल कर सकते है फिर आप अपने मोबाइल के आंतरिक स्टोरेज मे मौजूद सभी डेटा जैसे फोटो, वीडियो को SD कार्ड मे ट्रांसफर कर सकते है।

जिसके बाद आपके मोबाइल का आंतरिक स्टोरेज पूरी तरह से खाली हो जाएगा और सिर्फ ऐप्स जो मोबाइल मे मौजूद है उन्ही का डेटा मोबाइल के आंतरिक स्टोरेज मे मौजूद रहेगा, माइक्रो SD कार्ड का कीमत काफी कम होता है इसे आप आसानी से खरीदकर इस्तेमाल कर सकते है।

बिना कुछ डिलीट किए हुए स्टोरेज कैसे खाली करे?

हमने Mobile Ka Storage Khali Kaise Kare? इसके बारे मे तो चर्चा कर लिया है लेकिन बिना कुछ डिलीट किए हुए मोबाइल का स्टोरेज कैसे खाली कर सकते है यह भी एक सवाल है तो आप सभी को बता दे की बिना कुछ डिलीट किए हुए स्टोरेज खाली ही कैसे होगा, बल्कि हम यह कह सकते है बिना काम की चीजों को डिलीट करके हम स्टोरेज को खाली कर सकते है।

जैसे की Junk Files जो की हमारे काम कभी नहीं आएगा इसके अलावा आप बिना कुछ डिलीट किए हुए मोबाइल के स्टोरेज को खाली करना चाहते है तब ऐसी स्तिथि मे आप अपने फोन मे मौजूद सभी ऐप्स का डेटा Clear कर सकते है इससे आपके फोन मे मौजूद किसी भी तरह का कोई फोटो या वीडियो न ही कोई ऐप डिलीट होगा बल्कि ऐप का डेटा मिट जाएगा। इससे आपके फोन का काफी सारा स्टोरेज खाली हो जाएगा।

मोबाइल का स्टोरेज फूल हो जाए तो क्या करे?

अगर हमारे फोन का स्टोरेज पूरी तरह से भर जाता है अर्थात फूल हो जाता है तब ऐसे मे तुरंत ही फोन का सिस्टम चेतावनी देने लगता है की मोबाइल फोन का स्टोरेज पूरी तरह भर चुका है तब ऐसी स्तिथि मे थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होती है क्योंकि स्टोरेज पूरी तरह भर चुका है तब मोबाइल काफी हैंग होने लगता है एवं किसी भी तरह का कोई और डेटा मोबाइल के स्टोरेज पर भर नहीं सकते है।

तब ऐसी स्तिथि मे सबसे पहले आप कुछ ऐप्स का डेटा Clear कर सकते है जिससे थोड़ा बहुत मोबाइल का स्टोरेज खाली हो जाएगा और मोबाइल सिस्टम की चेतावनी भी हट जाएगा बाद मे आप अपने मोबाइल के फालतू चीजे डिलीट कर स्टोरेज खाली कर सकते है या फिर किसी मेमोरी कार्ड मे अपने मोबाइल का डेटा ट्रांसफर कर सकते है।

निष्कर्ष

मोबाइल का स्टोरेज फूल हो जाना कोई बड़ी परेशानी नहीं है अगर हम अपने मोबाइल फोन से ऐसे चीजों को हटा देते है जो की हमारे काम नहीं है तब मोबाइल का स्टोरेज स्वतः ही खाली हो जाएगा क्योंकि आज के समय मे आने वाले स्मार्टफोन का आंतरिक स्टोरेज काफी अच्छा होता है जो की आसानी से फूल नहीं होता है।

उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे हमने आप सभी प्रिय पाठको तक मोबाइल का स्टोरेज कैसे खाली करते है? इस बारे मे काफी अच्छे से बताने की कोशिश की है वह आपके लिए काफी काम का रहा होगा, अगर इस विषय से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव आपके दिमाग है तो उसे नीचे Comment मे लिख सकते है।

Leave a Comment