जमाना वाकई मे बदल रहा है तभी तो आज हर कोई मोबाइल फोन तो इस्तेमाल करता ही है लेकीन अब हर किसी के पास खुद का लैपटॉप, पीसी जैसे कंप्युटर भी मौजूद है क्योंकि अब हर कोई टेक्नोलॉजी से जुड़ रहा है जो की वाकई मे एक अच्छी बात है लेकीन कई सारे ऐसे भी लोग है जो की खुद का लैपटॉप खरीदना चाहते है लेकीन खरीद नहीं पा रहे है।
क्योंकि लैपटॉप मोबाइल से अधिक महंगा होता है और एक सामान्य व्यक्ति के लिए उतना पैसा इकट्ठा करना थोड़ा कठिन होता है जिस वजह से काफी सारे लोग किस्तों मे लैपटॉप कैसे खरीदे? इसे बारे मे जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे है ताकि वे भी किस्तों पर पेमेंट करके खुद का एक लैपटॉप खरीद सके।
तो आप सभी को बता दे की आपने EMI का नाम तो सुना ही होगा जिसका पूरा नाम Equated Monthly installment (सामान मासिक किस्त) होता है इसके तहत हम किसी तरह के प्रोडक्ट को किस्तों मे ले सकते है ऐसे मे अगर आप भी किस्तों मे लैपटॉप खरीदना चाहते है तब आप आज के समय मे EMI की मदद से बड़ी ही आसानी के साथ किस्तों मे ले सकते है।
एक अच्छा खासा सामान्य स्तर का नया लैपटॉप हमें 20 से 25 हजार रुपये मे मिल जाता है, जिसे की नगद खरीदने के लिए हमे पूरा पेमेंट करना पड़ता है लेकीन वहीं पर EMI पर हम इसे कम से कम पेमेंट मे ले सकते है और बस हमें हर महीने एक तय की गई किस्त एक निश्चित समय तक देनी होगी।
तो फिर चलिए अब हम बिना किसी देरी के EMI पर लैपटॉप कैसे खरीदे? इस बारे मे जानना शुरू करते है।
किस्तों मे लैपटॉप खरीदने के लिए आवश्यक चीजे?
किस्तों मे लैपटॉप खरीदने के लिए भी आपके पास कुछ जरूरी चीजो का होना काफी आवश्यक है तभी आप किस्तों मे लैपटॉप खरीद सकते है जो जरूरी चीजे निम्नलिखित है :-
- पेन कार्ड का होना चाहिए और अगर आप ऑनलाइन से EMI कर रहे है तब क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है।
- एड्रेस प्रूफ दस्तावेज होना चाहिए जैसे आधार कार्ड इत्यादि।
- बैंक अकाउंट होना चाहिए।
- ग्राहक का उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए।
- ग्राहक के पास Permanent रोजगार का साधन होना चाहिए, जिससे की आप EMI भर सके।
अगर आपके पास ऊपर दिए गए मे से कुछ चीजे नहीं है तब आप ऑनलाइन किस्तों मे लैपटॉप तो नहीं खरीद पाएंगे लेकीन हाँ ऑफलाइन खरीद पाएंगे।
किस्तों मे लैपटॉप कैसे खरीदे?
अगर आप किस्तों मे लैपटॉप मे खरीदना चाहते है तो आपको बता दे की आज के समय मे सिर्फ कोई एक ही तरीका नहीं है जिसकी मदद से हम किस्तों मे लैपटॉप खरीद पाए बल्कि आज के समय मे बहुत सारे तरीके है जिनका इस्तेमाल करके हम बड़ी ही आसानी से किस्तों मे लैपटॉप खरीद सकते है, जिसमे से कुछ मे हमें क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता पड़ती है और कुछ ऐसे तरीके भी है जिससे हम बिना क्रेडिट कार्ड के भी किस्तों मे लैपटॉप ले सकते है।
नीचे मैंने एक एक कर के उन सभी तरीकों को स्टेप बाय स्टेप Mention किया हुआ है जिनकी मदद से हम किस्तों मे लैपटॉप खरीद सकते है।
1. Amazon से किस्तों मे लैपटॉप ले.
Amazon के बारे मे तो आप जानते ही होंगे यह एक काफी बड़ी ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसकी सहायता से हम ऑनलाइन किसी भी तरह के सामान को खरीद सकते है, अगर आप किस्तों मे लैपटॉप खरीदना चाहते है तब आप Amazon का उपयोग कर सकते है।
क्योंकि Amazon अपने ग्राहकों को ऑनलाइन किस्तों मे भी कई सारे सामान को खरीदने का मौका देती है जिसमे से एक लैपटॉप भी है। Amazon पर किस्तों मे लैपटॉप खरीदने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-
Step 1. Amazon से किस्तों मे लैपटॉप खरीदने के लिए सबसे पहले Amazon की वेबसाइट या फिर App मे जाइए और उसमे सबसे पहले एक अकाउंट बना लीजिए।
Step 2. Amazon पर अकाउंट बनाने के बाद Amazon App को ओपन कीजिए और फिर सर्च वाले विकल्प पर क्लिक करके अपने लैपटॉप का नाम सर्च कीजिए।
Step 3. अब उस लैपटॉप पर क्लिक कीजिए जिसे की आप किस्तों पर खरीदना चाहते है फिर नीचे की ओर Buy Now का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए।
Step 4. Buy Now पर क्लिक करने के बाद अगर आपने अपना डिलीवरी एड्रेस Amazon पर Add नहीं किया है तो उसे सबसे पहले Add कीजिए और Continue पर क्लिक कीजिए।
Step 5. अब Payment Method का विकल्प आ जाएगा जिसमे की EMI सिलेक्ट कीजिए, EMI को सिलेक्ट करने के बाद नीचे की ओर “Select EMI option’ पर क्लिक कीजिए।
Step 6. Select EMI option वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद Add a New Card का विकल्प आ जाएगा जिस पर की क्लिक कीजिए जिसके बाद नीचे Enter Card Details का विकल्प आ जाएगा जिस पर क्लिक कीजिए।
Step 7. अब एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे अपने किसी भी एक बैंक के क्रेडिट कार्ड या फिर बड़े बैंक के डेबिट कार्ड जो EMI के लिए Eligible है उसके समस्त Details को दर्ज कीजिए फिर नीचे Enter Card Details वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 8. फिर कुछ समय Loading लेने के बाद आपका क्रेडिट कार्ड Select हो जाएगा, फिर ऊपर आपके Card का नाम लिखा आ जाएगा और उसके नीचे EMI से संबंधित समस्त जानकारी दिखाई देने लगेगा जिसके साइड मे तीर का निशान मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
Step 9. उसके बाद आपके सामने कुछ EMI Plans आ जाएगा जिन सभी Plans का एक महीने Amount और समय अवधि भी लिखा रहेगा अब अपने अनुसार उनमे से किसी एक Plan को सिलेक्ट कीजिए हो सके तो No Cost EMI वाले Plan को सिलेक्ट करे।
Step 10. EMI Plan को सिलेक्ट करने के बाद Choose EMI Plan के विकल्प पर क्लिक कीजिए, फिर नीचे एक Continue का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए।
Step 11. उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसके आपके ऑर्डर से संबंधित समस्त जानकारी Mention रहेगा उन सभी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के नीचे “Place your order & pay” वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 12. अब आपके द्वारा Enter कीये गए कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे की Enter OTP वाले विकल्प पर दर्ज कीजिए और Confirm OTP वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
इतना सब करने के बाद आपका लैपटॉप EMI के माध्यम से सफलतापूर्वक ऑर्डर हो जाएगा जिसके कुछ ही दिनों बाद मे आपका लैपटॉप आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर पहुँच जाएगा, इस बात का ध्यान रखे की आपके द्वारा सिलेक्ट कीये गए क्रेडिट से हर महीने किस्त का पैसा Debit कर लिया जाएगा और डेबिट कार्ड है तब आपका पेमेंट आपका बैंक कर देगा जिसे आपको अपने बैंक को EMI के जरिए लौटाना होगा।
यह भी जानिए : किस्तों मे मोबाइल कैसे खरीदे ?
2. Flipkart से किस्तों मे लैपटॉप ले.
Flipkart भी बिल्कुल Amazon की ही तरह एक ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए हम ऑनलाइन सामान खरीद और बेच सकते है। वैसे तो Flipkart को दो भारतीयों ने मिलकर ही बनाया था लेकीन अभी यह किसी और देश की कंपनी है, अगर आप किस्तों मे लैपटॉप खरीदना चाहते है तब आप Flipkart का भी उपयोग कर सकते है इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिए :-
जिसके कुछ ही दिनों के बाद आपका ऑर्डर आपके पास डिलीवर कर दिया जाएगा और आपके द्वारा सिलेक्ट कीये गए क्रेडिट से हर महीने किस्त का पैसा Debit कर लिया जाएगा और अगर आपका डेबिट कार्ड है तब आपका पेमेंट आपका बैंक कर देगा जिसे आपको अपने बैंक को किस्तों मे लौटाना होगा।
3. ऑफलाइन से किस्तों मे लैपटॉप ले.
अगर आपके पास EMI के लिए Eligible डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड नहीं है तब एक ऐसा भी तरीका है जिसके माध्यम से आप बिना किसी क्रेडिट डेबिट कार्ड किस्तों मे लैपटॉप खरीद सकते है यह तरीका ऑनलाइन बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि ऑनलाइन मे आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी ही पड़ेगी।
ऑफलाइन हमारे आस पास कई सारे ऐसे दुकान होते है जो की लैपटॉप बेचते है उन्मे से कुछ कुछ ऐसे दुकान होते है जो की किस्तों मे ग्राहक को लैपटॉप खरीदने की सुविधा प्रदान करते है, आज के समय मे काफी सारे दुकान है जो की यह सुविधा अपने ग्राहकों को दे रहे है ऐसे मे अगर आप किस्तों मे लैपटॉप खरीदना चाहते है।
तब आप अपने पास मौजूद ऑफलाइन लैपटॉप वाले दुकान जो की किस्तों मे भी लैपटॉप बेचते है उन दुकानों मे जा सकते है और दुकान से किस्तों मे लैपटॉप ले सकते है इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी लेकीन हाँ हम ऑफलाइन भी लैपटॉप किस्तों मे खरीद सकते है।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
No Cost EMI पर लैपटॉप खरीदना सही है क्योंकि इसमे हमें कोई Extra ब्याज देना नहीं पड़ता है और अगर आप सीधे EMI पर लैपटॉप खरीद रहे है तो इसमे आपको Extra चार्ज भी देना पड़ता है जो सही नहीं है और अगर आप किसी जरूरी कार्य के लिए लैपटॉप खरीद रहे है तब ठीक है।
जी हाँ, हम आज के समय मे ऑनलाइन मात्र 2 से 3 हजार प्रतिमाह मे लैपटॉप खरीद सकते है लेकीन इसमे आपको ब्याज भी काफी सारा देना पड़ेगा।
अगर हम No Cost EMI के तहत किस्तों मे लैपटॉप ले रहे है तब हमें ज्यादा पैसा नहीं पड़ता और अगर No Cost EMI मे लैपटॉप नहीं खरीद रहे है तब हमको लैपटॉप की कीमत से अधिक पैसा देना पड़ेगा।
निष्कर्ष
अब मैंने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ EMI या किस्तों मे लैपटॉप कैसे ले? इससे संबंधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारीयो को एक आसान भाषा मे साझा कर दिया है जिसको की पढ़कर आपने किस्तों मे लैपटॉप खरीदना सिख लिया होगा और अगर आप सभी पाठकों के मन मे इस आर्टिकल को लेकर किसी भी प्रकार का सवाल, सुझाव या किसी बात को लेकर निराशा है तो उसे नीचे Comment मे लिख सकते है।
उम्मीद है की आज का यह किस्तों मे लैपटॉप खरीदने से संबंधित आर्टिकल आप सभी के लिए काफी Valuable रहा होगा और अंत मे मैं आप सभी प्रिय पाठकों से इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा करने की गुजारिश करता हूँ ताकि और भी लोगों की मदद हो पाए।