इस लेख मे हम इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट कैसे खोले? इससे जुड़े समस्त जानकारीयो को विस्तार से जानेंगे ऐसा इसलिए क्योंकि इंस्टाग्राम पर काफी सारे लोग अपने खाते को प्राइवेट कर देते है फिर बाकी लोग उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल, पोस्ट, स्टोरी इत्यादि को देख नहीं पाते है ऐसे मे उनका यही सवाल होता है की वे ऐसा क्या करे की इंस्टाग्राम के प्राइवेट प्रोफाइल के समस्त पोस्ट, प्रोफाइल, स्टोरी इत्यादि को देख पाए इस लेख मे हम यही जानेंगे।
इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसका की इस्तेमाल आज सभी कर रहे है आप देखेंगे तो यह पाएंगे की हमारे आस पास मोबाइल का इस्तेमाल करने वाले लोगों मे से अधिकतर लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की इंस्टाग्राम अपने उपयोगकर्ताओ की सुरक्षा और Privacy का भी काफी ध्यान रखता है।
यही वजह है की इंस्टाग्राम मे खाता बनाने के बाद हम अपने प्रोफाइल को Public या Private रख सकते है इंस्टाग्राम को प्राइवेट कर देने से वही लोग आपके प्रोफाइल को फॉलो कर पाएंगे एवं आपके पोस्ट, स्टोरी इत्यादि को देख पाएंगे जिन्हे Follow Request को आप Accept करेंगे, और बाकी लोगों को आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल का पोस्ट, स्टोरी इत्यादि दिखाई नहीं देगा, हम कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम के प्राइवेट अकाउंट को देख सकते है।
तो चलिए उन्ही समस्त तरीके जिससे की हम इंस्टाग्राम प्राइवेट प्रोफाइल को देख सकते है उन्हे बारे मे जानना शुरू करते है और इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट कैसे देखे? इस बारे मे सीखते है।
इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट कैसे खोले?
इंस्टाग्राम पर किसी भी प्राइवेट अकाउंट को खोलने के लिए या उस अकाउंट मे Publish किए गए पोस्ट स्टोरी इत्यादि को देखने के लिए इधर उधर के तरीकों को फॉलो करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इंस्टाग्राम पर किसी प्राइवेट अकाउंट को Access करने के लिए सीधे कुछ तरीकों को अपनाकर तुरंत ही प्राइवेट अकाउंट के समस्त पोस्ट स्टोरी इत्यादि है जो तरीके कुछ इस प्रकार है –
1. सबसे पहले प्राइवेट अकाउंट को फॉलो Request करके देखे.
अगर आप किसी प्राइवेट अकाउंट को देखना चाहते है तब इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है की आप उस अकाउंट को अपने अकाउंट से Follow Request कीजिए, ऐसा करने से जब आपका Follow Request सामने वाला व्यक्ति Accept कर लेता है तब आप उसके प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट के पोस्ट, स्टोरी, रील एवं पुरे प्रोफाइल को ही आप देख सकेंगे।
अगर कोई व्यक्ति आपके Follow Request को Accept नहीं कर रहा है तब ऐसे मे यह भी हो सकता है की वह इंस्टाग्राम पर सक्रिय न हो, ऐसे मे कुछ समय तक आपको इंतजार करना चाहिये, इसके अलावा अगर उसे आप और आपकी प्रोफाइल ठीक नहीं लग रहा है जिस वजह से उन्होंने आपके Request को Accept नहीं कीया हो ऐसे मे आपको अपने प्रोफाइल को बेहतर बनाना चाहिये, जिससे की सामने वाले व्यक्ति आपके फॉलो Request को Accept कर ले।
2. अपने दोस्त को फॉलो करने को कहे
आप जिस प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट को देखना चाहते है उसे आपने Follow Request कीया हुआ है लेकिन उसने आपके Follow Request को Reject कर दिया है या फिर काफी लंबे समय से स्वीकार नहीं कीया है तब ऐसी आप अपने किसी दोस्त को उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को फॉलो करने को कहिए।
ऐसा भी हो सकता है की सामने वाला व्यक्ति अनजान लोगों या लड़कों के Follow Request को Accept नहीं करती हो ऐसे मे आप अपने किसी लड़की दोस्त को उसे फॉलो करने को कहे तो ज्यादा अच्छा रहेगा जिसके बाद अगर सामने वाला व्यक्ति आपके दोस्त के Follow Request को Accept कर लेता है तब आप अपने दोस्त के अकाउंट के माध्यम से सामने वाले व्यक्ति के प्राइवेट अकाउंट को देख सकते है।
3. अन्य अकाउंट बनाकर प्राइवेट अकाउंट देखे
आप किसी के प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट को देखना चाहते है और आपके फॉलो करने के बावजूद सामने वाले व्यक्ति ने आपके Follow Request को Accept नहीं कीया है तब ऐसे मे आप एक तरीका अपना सकते है जिससे की आपको सामने वाले व्यक्ति के प्राइवेट अकाउंट को देखने मे मदद मिलेगी।
इसके लिए आप कोई एक अच्छा सा फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाये उसमे अच्छी प्रोफाइल, बायो और पोस्ट इत्यादि Add कीजिए जिसके बाद सामने वाले व्यक्ति को Follow Request भेजिए अगर उसने Accept कर लिया तब आप उनके प्राइवेट प्रोफाइल को उस फेक अकाउंट की मदद से देख पाएंगे, लेकिन ध्यान रखे की फेक अकाउंट इंस्टाग्राम नहीं बनाना चाहिये अगर आपके लिए किसी प्राइवेट अकाउंट को देखना बेहद आवश्यक है तभी इस तरीके को अपनाए।
4. गूगल के जरिए प्राइवेट अकाउंट देखे
गूगल के जरिए भी हम काफी हद तक प्राइवेट अकाउंट के पोस्ट को देख सकते है लेकीन यहाँ पर हर एक प्राइवेट अकाउंट का पोस्ट देख पाना मुश्किल है बल्कि इसमे वही प्राइवेट अकाउंट के पोस्ट दिख सकते है जो अकाउंट प्राइवेट से पहले पब्लिक या बिजनेस अकाउंट थे, और जिन अकाउंट का डेटा इधर उधर कही Saved हो।
गूगल के माध्यम से प्राइवेट अकाउंट देखने के लिए करना कुछ नहीं है बस आपको इंस्टाग्राम मे जाकर उस प्राइवेट अकाउंट का यूजरनेम कॉपी कर लीजिए उसके बाद आप गूगल मे जाकर उस पेस्ट कीजिए और उसके साइड मे एक Space देकर Instagram लिखकर सर्च कीजिए जिसके बाद हो सकता है की उस प्राइवेट इंस्टाग्राम अकाउंट का फोटोज गूगल सर्च रिजल्ट मे दिखाई दे।
5. Instagram Private Account Viewer की मदद से देखे
वर्तमान समय मे Instagram Private Account Viewer के नाम पर ऐसे कई सारे वेबसाइट्स और ऐप्स है जो की यह भरोसा दिलाते है और यह दावा करते है की उनके ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति के प्राइवेट इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बिना फॉलो किए देख सकता है लेकिन उनमे ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है।
किसी भी तरह के ऐप या वेबसाइट से हम प्राइवेट प्रोफाइल को बिना फॉलो किए हुए नहीं देख सकते है ऐसे मे कभी भी इस तरह के वेबसाइट और ऐप मे अपने या किसी दूसरे के इंस्टाग्राम अकाउंट का आइडी पासवर्ड न दर्ज करे अन्यथा अकाउंट हैक हो जाएगा, भले ही आप ऊपर बताए गए तरीकों की मदद से काफी आसानी से किसी के भी इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट को देख सकते है।
इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट के पोस्ट कैसे देखे?
इंस्टाग्राम के किसी भी प्राइवेट अकाउंट के फ़ोटोज़ कोई व्यक्ति तभी देख सकता है जब उसने उस प्राइवेट अकाउंट को फॉलो कीया हुआ है और फॉलो भी तभी कर पाएगा जब सामने वाला व्यक्ति जिसका की प्राइवेट अकाउंट है वह Follow Request को Accept करता है इंस्टाग्राम पर अभी के समय मे ऐसा मुमकिन बिल्कुल भी नहीं है की हम किसी प्राइवेट अकाउंट को बिना फॉलो करके उसके समस्त पोस्ट को देख पाए।
अगर आप किसी प्राइवेट अकाउंट के पोस्ट को देखना चाहते है तब इसके लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करे –
- सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल मे कुछ बदलाव कीजिए।
- एक ठीक ठाक अच्छा सा अपने प्रोफाइल मे Bio और प्रोफाइल फोटो Add कीजिए।
- ऐसा इसलिए ताकि आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल की वजह कोई आपके Follow request को Reject न करे।
- उसके बाद आप जिस प्राइवेट अकाउंट के पोस्ट को देखना चाहते है उसे Follow कीजिए।
- जिसके बाद सामने वाले व्यक्ति के प्रोफाइल मे आपका Follow request पहुँच जाएगा।
- जैसे ही सामने वाला व्यक्ति आपके Follow request को Accept करता है उसके बाद आप उस व्यक्ति के प्राइवेट प्रोफाइल को देख सकते है।
निष्कर्ष
इंस्टाग्राम पर कोई व्यक्ति अपने अकाउंट को प्राइवेट तभी रखता है जब उसे अपनी पहचान सोशल मीडिया के अनजान लोगों से दुर रखना होता है ऐसे मे इंस्टाग्राम भी उनकी गोपनीयता का पूरा सम्मान करता है जिस वजह से किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट से प्राइवेट अकाउंट को देखना वर्तमान मे मुमकिन नहीं है लेकिन हाँ हम कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके प्राइवेट को देख सकते है जिसके बारे मे हमने बतलाया है।
उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे हमने आप सभी पाठको के साथ Instagram Private Account Ke Post Kaise Dekhe? इस बारे मे जानकारी दी है वह आपके लिए काफी काम का रहा होगा, अगर आपके दिमाग मे अभी भी इस विषय से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तब उसे नीचे Comment मे अवश्य Type कीजिए।