इंस्टाग्राम से Active Status कैसे हटाए | इंस्टाग्राम से Online कैसे हटाए

इंस्टाग्राम का इस्तेमाल वर्तमान समय मे प्रत्येक मोबाइल फोन उपयोगकर्ता कर रहा है, इस समय मे इंस्टाग्राम पूरी दुनिया मे सबसे लोकप्रिय और प्रचलित सोशल मीडिया है काफी सारे इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता अपने इंस्टाग्राम खाते का Active Status और Last Seen जिसके द्वारा खाते को फॉलो करने वाले लोगों को यह पता चल पाता है की सामने वाला व्यक्ति इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कब कर रहा है, उसे छुपाना चाहते है।

क्योंकि ऐसा करने से वे जब भी अपने इंस्टाग्राम खाते को इस्तेमाल कर रहे होंगे तब उनके समस्त Following और Followers को उनका Active Status दिखाई नहीं देगा, जिससे किसी को भी यह पता नहीं चल पाएगा की वह इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहा है या नहीं और कब किस समय करता है, लेकिन अक्सर Instagram Users को इस विषय मे जानकारी नहीं होती है जिस वजह से वे ऐसा नहीं कर पाते है।

इस लेख मे हम इंस्टाग्राम से Active Status कैसे हटाए? या इंस्टाग्राम से Active Status कैसे छुपाये? इसी के बारे मे विस्तार से जानकारी साझा करेंगे जिसको की अंत तक पढ़कर आप सभी पाठक भी अपने इंस्टाग्राम खाते का Active Status या Online Status को हटाना या छुपाना सिख सकते है फिर देरी किस बात की सीखना शुरू करते है।

इंस्टाग्राम मे Active Status क्या है?

इंस्टाग्राम मे जब हम किसी व्यक्ति को फॉलो करते है और वह भी हमें फॉलो करता है तब हम वहाँ पर इंस्टाग्राम मे दोस्त बन जाते है फिर जब कभी भी वह व्यक्ति अपने इंस्टाग्राम खाते पर ऑनलाइन आता है अर्थात इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करता है तब हरे रंग का आइकान दिखाई देता है और साथ मे उसके बगल मे Active भी लिखा होता है इसे ही Active Status कहा जाता है।

यह सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही नहीं बल्कि बाकी अन्य सोशल मीडिया पर भी दिखाई देता है जिसके द्वारा हम यह जान सकते है की कोई व्यक्ति कब सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है।

इंस्टाग्राम से Active Status कैसे हटाए

इंस्टाग्राम पर अगर हम अपने इंस्टाग्राम के खाते का Active Status छुपाना या हटाना चाहते है तब इसके लिए इधर उधर की चीजे फॉलो करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि Active Status हटाने का विकल्प इंस्टाग्राम की सेटिंग मे ही मौजूद है जिसके जरिए हम Active Status को हटा सकते है जिसके बाद किसी भी व्यक्ति को हमारे इंस्टाग्राम खाते का Active Status दिखाई नहीं देगा और साथ मे हम किस वक्त इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन थे या भी दिखना बंद हो जाएगा।

नीचे दिए गए समस्त Steps को फॉलो करके हम बड़ी ही आसानी से अपने इंस्टाग्राम खाते के Active Status को छुपा या हटा सकते है –

1. अपने इंस्टाग्राम के खाते से Active Status को बंद करने के लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल का इंटरनेट सक्रिय करके इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लीजिए।

2. इंस्टाग्राम को ओपन कर लेने के बाद अब आप अपने प्रोफाइल वाले विकल्प पर चले जाइए।

3. प्रोफाइल वाले विकल्प पर चले जाने के बाद ऊपर की ओर तीन लाइन का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।

Instagram Active Status Hiding Process

4. तीन लाइन वाले विकल्प पर क्लिक कर देने के बाद कुछ और विकल्प आ जाएंगे जिसमे से Setting & Privacy के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

Instagram Active Status Hiding Process

5. जैसे ही आप Setting & Privacy वाले विकल्प पर क्लिक करते है उसके बाद काफी सारे विकल्प आ जाएंगे जिसमे आपको नीचे की ओर आ जाना है।

6. नीचे की ओर आपको Messages & Story Replies का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।

Instagram Active Status Hiding Process

7. जब आप Messages & Story Replies वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे उसके बाद और भी कुछ विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से Show activity status वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

Instagram Active Status Hiding Process

8. अब आप उस सेटिंग के अंदर पहुँच जाएंगे जहां पर Show activity status वाले विकल्प को निष्क्रिय अर्थात Disable कर दीजिए।

Instagram Active Status Hiding Process

9. बस इतना करने के बाद आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल का Active Status किसी को भी दिखाई नहीं देगा और न ही आप इंस्टाग्राम पर कब ऑनलाइन थे यह दिखाई देगा।

इंस्टाग्राम से Active Status हटाने के क्या फायदे और नुकसान है?

इंस्टाग्राम मे अपने इंस्टाग्राम खाते का Active Status हटाने का मुख्य फायदा यही है की इससे किसी भी व्यक्ति को आपका Active Status दिखाई नहीं देगा, भले ही आप इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन या ऑफलाइन साथ मे Last Seen भी छुप जाता है जिससे लोग आप कब किस समय इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहे थे यह भी लोगों को दिखाई नहीं देगा।

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की Active Status छुपाने का एक काफी बड़ा नुकसान भी है की जिस तरह Active Status हटाने वाले इंस्टाग्राम खाते का Active Status और Last Seen किसी को दिखाई नहीं देगा कुछ उसी तरह वह भी अपने Following मे से किसी का भी Active Status और Last Seen नहीं देख पाएगा।

इंस्टाग्राम पर Last Seen कैसे Hide करे?

जैसे ही हम इंस्टाग्राम पर Active Status को हटा देते है तब उसके साथ Last Seen भी छुप जाता है इसके लिए किसी भी तरह का और कोई सेटिंग करने की आवश्यकता नहीं है आप ऊपर बताए गए सेटिंग को फॉलो करके Last Seen को Hide कर सकते है कुछ इस तरह –

  1. सर्वप्रथम अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल मे चले जाइए।
  2. उसके बाद ऊपर कोने मे दिखाई दे रहे तीन लाइन पर क्लिक कीजिए।
  3. उसके बाद Setting & Privacy पर क्लिक कर दीजिए।
  4. जिसके बाद Message and story replies पर क्लिक कीजिए।
  5. फिर Show Activity Status पर क्लिक कीजिए।
  6. अब Show Activity Status को Disable कर दीजिए।
  7. इतना करने के बाद आपके इंस्टाग्राम खाते का Last Seen Hide हो जाएगा।

निष्कर्ष

इंस्टाग्राम एक काफी लोकप्रिय सोशल मीडिया है जिसका की इस्तेमाल पूरी दुनियाभर मे काफी उच्च स्तर पर कीया जाता है जिस वजह से Meta (इंस्टाग्राम के मालिक) अपने उपयोगकर्ताओ की सुविधाओ के लिए आवश्यक सुविधाये इसमे जोड़ते रहते है ऐसे मे इंस्टाग्राम पर Active Status छुपाने का भी Feature काफी समय पहले से जोड़ दिया गया है।

उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे हमने आप सभी प्रिय पाठको को इंस्टाग्राम से Online कैसे हटाए, इंस्टाग्राम पर Last Seen कैसे Hide करे, इस विषय मे विस्तृत जानकारी साझा की है वह आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुआ होगा जिसको की अंत तक पढ़कर आप सभी ने अपने समस्त सवालों के जवाब प्राप्त कर लिया होगा।

Leave a Comment