तो दोस्तो क्या आप भी जानना चाहते है कि आखिर इंस्टाग्राम App पैसे कैसे कमाता है? जी हां दोस्तो इंस्टाग्राम से लोग पैसे कमा रहे है लेकिन उससे भी बड़ी बात यह है कि इंस्टाग्राम भी करोड़ो रूपये कमा रहा है इंस्टाग्राम से यह हमारे लिए कोई छोटी बात नही है लोगो को हम देखते है कि यह इतना कमा रहा है इंस्टाग्राम के जरिए लेकिन आज इस लेख मे हम जानेंगे इंस्टाग्राम कितना पैसे कमाता है और कैसे कमाता है.
इंस्टाग्राम का पहले उतना क्रेज नही था जिस समय फेसबुक ने मचा रखा था अगर आप 2G के समय फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाते थे तो आपको पता होगा कि उस समय फेसबुक का कितना क्रेज था फिर भी अभी फेसबुक का क्रेज है लेकिन उतना नही जितना पहले हुआ करता था और उस समय बहुत कम लोग हि इंस्टाग्राम चलाथे थे.
और उस समय इंस्टाग्राम फोटो पोस्ट करने के लिए प्रचलित था लेकिन अभी के समय जब Tik Tok बैन हुआ फिर इंस्टाग्राम ने रील नाम का नया फिचर एड करने के बाद कुछ ज्यादा ही पॉपुलर हो चुका है अब इंस्टाग्राम के मालिक Mark Zuckerberg कि कमाई इंस्टाग्राम से बढ़ गई है.
इंस्टाग्राम पैसे कैसे कमाता है?
हम तो उन्हे पैसे नही देते फिर इंस्टाग्राम पैसे कैसे कमाता है यह एक बड़ा सवाल है सबसे पहले इंस्टाग्राम भी फेसबुक कि तरह एक ही तरिके से पैसे कमाता है जिसका नाम इंस्टाग्राम Ads है इंस्टाग्राम Ads ऐसा जरिया है जहां हम हमारे बिज़नेस को पॉपुलर बनाने के लिए ज्यादातर उपयोग किया जाता है जहां पर हमे इंस्टाग्राम को पैसे देने होते है.
और फिर उसके हिसाब से इंस्टाग्राम हमे reach देगा यानी इंस्टाग्राम हमारे विज्ञापन को किसी यूजर को दिखाने के पैसे लेता है हमसे इसी के जरिये इंस्टाग्राम पैसे कमाता है इंस्टाग्राम के मालिक कोई भी और तरिका इस्तेमाल नही करता अपने इस एप्लीकेशन के जरिये पैसे कमाता है अभी के समय मे बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म बन चुका है.
इंस्टाग्राम कितना पैसे कमाता है?
- इंस्टाग्राम कितना पैसे कमाता है यह जानना बेहद हि मुश्किल है फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 2012 मे 1 बिलियन डॉलर मे खरीदा था अभी के समय इसकी किमत 100 बिलीयन डाॅलर से भी अधिक है इंस्टाग्राम कि अगर कहे कि कितना पैसा कमाता है यह आपको कोई भी नही बता सकता लेकिन यह फ़िक्स है कि इंस्टाग्राम कि एक महिने कि कमाई करोड़ो मे है.
इंस्टाग्राम 1 दिन मे कितना कमाता है?
यह भी एक सवाल लोगो मे बना हुआ है लेकिन हम अदांजा लगा सकते है कि इंस्टाग्राम 1 दिन मे कितना कमाता है आप इंस्टाग्राम के डाऊनलोड 1 बिलियन से भी अधिक है इंस्टाग्राम के टोटल यूजर्स मे से केवल 10% हि इंस्टाग्राम Ads का use करते है तो इससे आप इंस्टाग्राम कि 1 दिन कि कमाई का अदांजा इससे लगा सकते है
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है?
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसे कौन कमाता है हम उनमे engagement के हिसाब से लगा सकते है यानी जिसके ज्यादा फाॅलोवर्स है वही सबसे ज्यादा पैसे कमाता पैसे कमाना आपके ऊपर है इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलोअर Cristiano Ronaldo के है
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके –
इंस्टाग्राम से एक उपयोगकर्ता कई सारे स्त्रोतों से पैसे कमा सकता है जैसे –
- Paid Promotion – अगर कोई व्यक्ति, कंपनी आपसे यह कहता है कि आप हमारे App, website, कंपनी के बारे मे अपने फॉलोअर को पोस्ट, स्टोरी या विडियो बनाकर बताओ और हम आपको इसके बदले आपको उस कंपनी द्वारा पैसे मिलते है जिसका आपने प्रमोशन किया है यह Paid promotion कहलाता है
- Brand Deal – इसमे दरअसल यह होता है कि कोई कम्पनी (ब्रांड) यह कहती है कि आप हमारा प्रोडक्ट इस्तेमाल करो और अपने Audience(फाॅलोवर्स) को बताओ हमारा प्रोडक्ट आपको कैसा लगा इसके बदले हम आपको पैसे देगें यह brand deal कहलाता है
- Own Business – इसमे हम खुद का एक कपंनी या खुद के बिज़नेस को इंस्टाग्राम के जरिये लोगो तक पहुंचाकर और अपने प्रॉडक्ट को सेल कर के हम पैसे कमाते है
- Affiliate Marketing – इसमे हमे कोई भी प्रॉडक्ट चाहे मोबाइल फोन हो या सॉफ्टवेयर हो हमे इन प्रोडक्टस को बेचने के कमिशन मिलते है जिसे हम इंस्टाग्राम के जरिये बेच सकते है अगर कोई भी व्यक्ति हमारे द्वारा दिये गये Affiliate लिंक से खरिदता है तो हमे कुछ % पैसे मिलेंगे ये पैसा हमे वह देगा जिसका प्रोडक्ट हमने बेचा है इसके लिए ज्यादातर Amazon के Affiliate program का इस्तेमाल किया जाता है
निष्कर्ष
तो दोस्तो उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आप जान गये होगें कि इंस्टाग्राम App पैसे कैसे कमाता है? अगर आपको कोई भी चीज इस लेख मिसींग लगे तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये ताकी हम उस चीज मे सुधार कर सके और इसे अपने दोस्तों, फैमिली के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भुले ताकि उन लोगो को भी जानकारी मिले अगर यह लेख पसंद आया है तो नीचे कमेंट करके जरूर बताये.