इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मे अकाउंट कैसे खोले?

क्या आप भी इंडिया पोस्ट बैंक मे (डाकघर) अकाउंट खोलना चाहते है अपने मोबाइल से तो आप एकदम सही जगह आये है आज हम इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मे अकाउंट कैसे खोले? जानने वाले साथ ही साथ पोस्ट पेमेंट बैंक मे अकाउंट खोलने के फायदे क्या है और पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है और यह सब जानने वाले है उसके बाद आप बड़ी आसानी से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मे आप अकाउंट खोलना सिख जायेंगे.

आज के समय मे हर कोई एक व्यक्ति बैंक मे अकाउंट (खाता) खुलवाना चाहता है 0 अकाउंट ओपनिंग फिस के साथ और साथ ही साथ यह भी चाहता है कि उसको अच्छा खासा ब्याज भी मिले ऐसे मे आता है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जिसे हम मोबाइल एप के द्वारा ही फोन के जरिये घर बैठे खोल सकते है लेकिन उन्हें पोस्ट बैंक मे अकाउंट खोलना नही आता है और साथ ही साथ फायदे और नुकसान का भी पता नही रहता है.

बहुत सारे लोगो ने डाकघर मे जाकर अपने अकाउंट पोस्ट पेमेंट बैंक मे खुलवाया है और उन लोगो को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से मोबाइल रिचार्ज करना नही आता है ऐसे मे आप सभी को बता दे इस पर पहले से एक लेख उपलब्ध है जिसे आप पड़कर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से मोबाइल रिचार्ज करना सिख सकते है.

यह भी जानिए : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से मोबाइल रिचार्ज कैसे ?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक क्या है?

हम सब पोस्ट ऑफिस (डाकघर) को अच्छी तरह से जानते है जिसमे स्पीड पोस्ट और चिट्ठी करना हो तो हम पोस्ट ऑफिस यानी डाकघर जाते है अब यही पोस्ट ऑफिस आपको सेविंग और बचत खाता खोलने का सुविधा मिलेगा मतलब जैसे आप बैंक मे विभिन्न प्रकार के बचत खाता खोलते है.

कुछ उसी प्रकार यहां पर भी आप पोस्ट ऑफिस मे जाकर और ऑनलाइन डाक बचत खोल सकते है यह सुविधा खासकर भारत के उन लोगो के लिए है जहां अभी तक बैकिंग सुविधा पुरी तरह से उपलब्ध नही है लेकिन यह अब हर क्षेत्र मे उपलब्ध है.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मे अकाउंट कैसे खोले?

1. सबसे पहले प्ले स्टोर से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक इंस्टॉल करे फिर ओपन करे.

2. उसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगें जिसमे आपको Login Now और Open your new account के दो ऑप्शन मिलेंगें जिसमे दुसरे ऑप्शन पर क्लिक करे.

3. फिर आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगें जो आप अकाउंट से लिंक करना चाहते है और नीचे पेन कार्ड नम्बर डालेंगें और continue करेंगें.

4. अब आपके फोन मे OTP आयेगा जिसे डालकर submit करे.

5. उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नम्बर डालना है दोबारा डाले continue करे.

6. अब आपके आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नम्बर लिंक होगा उस नम्बर पर otp आयेगा उसे डाले फिर submit करे.

अब आपको ये सब steps को पुरा करना होगा.

No.detailsFill
01Personal infermationमाता का नाम डाले (आपकी मां का शादी से पहले क्या नाम था) husband wife का नाम डाले फिर माता पिता का नाम और ईमेल एड्रेस डाले फिर सेव पर क्लिक करें.
02PAN & communications addressयहाँ पर आपका पुरा पता सेम है तो same as permanent address पर टिक करे सेव पर क्लिक करें.
04Add Nominee detailsइसका मतलब आपके मरने के बाद आपका कौन चला सकता है इसे आप Add करना चाहे तो Yes पर क्लिक करें और nominee details सबमिट करें नही करना चाहते है No करें फिर सेव करे.
05Additional informationपहले nationality डाले फिर आप कि शादी हुई है कि नही यह डाले उसके बाद काम क्या करते है वह फिर साल मे कितना कमाते है वह डाले education level मे आपने पढ़ाई कितनी कि है वह डाले politically exposed को No करें फिर सेव पर क्लिक करें.
06Account informationक्या आपको अकाउंट का स्टेटमेंट चाहिए yes कर दिजिए आपको स्टेटमेंट कैसे चाहिए ऑनलाइन या पोस्ट के द्वारा वह सिलेक्ट करे फिर dbt (सब्सिडी आती है वह कौन से अकाउंट में आती है क्या आप उसे बदलना चाहते है) पर नही तो No – i don’t want to change dbt पर क्लिक करें यदि हां तो yes पर क्लिक करें i agree पर टिक करे फिर सेव पर क्लिक करें.

7. फ़ॉर्म भर लेने के बाद continue पर क्लिक करें फिर आपकी पुरी डिटेल्स आ जायेगी सबको चेक करे (सही है या नही) फिर yes पर क्लिक करें.

8. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक otp आयेगा उसे डाले फिर सबमिट करें.

9. अब आपका अकाउंट सफलतापुर्वक खुल गया है अब  आपका अकाउंट नम्बर और कस्टमर आईडी दिखने लगेगा Go to home पर क्लिक करें. 

10. अब फिर से दोबारा रिफ्रेश करके इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एप ओपन करे फिर लॉगिन पर क्लिक करें फिर अपनी पर्सनल जानकारी डाले फिर register पर क्लिक करे फिर आपको MPIN सेट कर लेना है फिर आपके मोबाइल नंबर पर otp आयेगा उसे डाले अब आपका रजिस्ट्रेशन सफलता पुर्वक हो जायेगा अब पोस्ट पेमेंट बैंक अकाउंट का लाभ उठाये.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के फायदे

वर्तमान समय मे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मे अकाउंट खोलने के अनेक फायदे है जो की निम्नलिखित है –

  1. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मे अगर आप पैसा जमा करते है तो आपके सारे पैसे कि जिम्मेदारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया लेती है.
  2. इस खाते मे लोन ले सकते है (यह लोन आपको डाक विभाग नही देगा)
  3. इंश्योरेंस करा सकते है.
  4. कहीं पर भी इनवेस्ट कर सकते है.
  5. बचत और चालू खाता खोल सकते है.
  6. स्कॉलरशिप, मनरेगा, सरकारी योजनाओ का पैसा आपका इसी खाते मे आ सकते है.
  7. 24×7 लेनदेन कि सुविधा उपलब्ध है.

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगो ने इस लेख को पढ़कर यह जान लिया होगा की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मे अकाउंट कैसे खोले? इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से जुड़ी सारी जानकारी मिल गयी होगी यह लेख आप सभी लोगों को कैसा लगे नीचे कमेन्ट में लिखकर जरूर बताए और लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों फैमिली के साथ जरुर शेयर करें.

Leave a Comment