क्या आप भी यह जानना चाहते फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड क्या है? तो आप सही जगह पर आये है आज के इस लेख मे यह जानने वाले है कि फ्री फायर रिडीम कोड क्या होता है और कैसे बनाया जाता है तो चलिए जानते है और सिखते है।
आज के समय मे फ्री फायर गेम No.1 मोबाइल गेम्स मे से एक है और 2019 के डाटा के अनुसार 2019 मे Globally सबसे ज्यादा बार प्ले स्टोर पर इंस्टॉल किये जाने वाला गेम बन चुका है लेकिन आज कल Free Fire Redeem Code कि डिमांड कुछ ज्यादा बढ़ चुका हैं।
हर कोई फ्री फ़ायर रिडीम कोड लेना चाहता है लेकिन बहुत सारे लोगो को अभी भी पुरी तरह यह पता नही है कि आखिर फ्री फायर रिडीम कोड क्या होता है और कैसे बनाया जाता है यही सबसे बड़ा सवाल।
रिडीम कोड का इस्तेमाल फ्री फायर गेम लांच होने से पहले भी किया जाता था लेकिन इसका इस्तेमाल कोई प्ले स्टोर के माध्यम से Paid ऐप को खरिदने या फिर इंटरनेशनल पेमेनटस के लिए किया जाता था।
जिसमे हम पेटीएम, फोन पे, गुगल पे या कोई भी पेमेंट methods के जरिये रिडीम कोड खरिदते और उस रिडीम कोड कि सहायता से हम यूट्यूब, प्ले स्टोर को पेमेंट कर सकते थे क्योंकि उस समय यूट्यूब या फिर प्ले स्टोर UPI Accept नही करता था।
फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड क्या है?
फ्री फायर – रिडीम कोड Basically कुछ अंको के कोड्स होते है जिन कोड पर रिवार्ड मौजुद होते है अगर आप उन कोड को रिडीम करते है तो आपको रिवार्ड प्राप्त हो जायेगा गरेना ने रिडीम कोड अपने गेम फ्री फायर और फ्री फायर खेलने वाले लोगो के लिए बनाया है।
अगर आप गरेना फ्री फायर द्वारा provide किये हुए रिडीम कोड को गरेना फ्री फायर कि redemption site पर जाकर रिडीम करते है तो उस रिडीम कोड मे मौजुद रिवार्ड आपको आपकी फ्री फायर आईडी मे प्राप्त हो जायेगा।
प्ले स्टोर – आप सभी लोगो को यह बता दे कि फ्री फायर रिडीम कोड के साथ साथ एक प्रकार का प्ले स्टोर रिडीम कोड भी होता है इस रिडीम कोड को पेमेंट करने के खरिदा जाता है अक्सर यह होता है कि हमारे पास कोई ऐसा डेबिट कार्ड मौजुद नही होता है जिनसे हम इंटरनेशनल पेमेंट कर सके ऐसे मे गुगल प्ले स्टोर द्वारा एक फिचर लांच रिडीम कोड का आप जितने अमाउंट का आप पेमेंट करना चाहते है।
उतने का आप रिडीम कोड खरिद सकते है अपने बैंक अकाउंट या फिर अपने country के local पेमेंट method से और फिर उस रिडीम कोड कि मदद से आप गुगल प्ले स्टोर पर या फिर गुगल मे कोई ऐप खरिद सकते है या फिर कोई subscription ले सकते है इस रिडीम कोड कि मदद से हम हम फ्री फायर आईडी मे डायमंड भी खरिद सकते है।
फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड कैसे ले?
फ्री फायर मैक्स के रिडीम कोड लेने के बहुत सारे तरिके है अक्सर गरेना फ्री फायर अपने Achievements पर अपने यूजर्स को फ्री मे रिडीम कोड provide करता रहता है जिनको आप गरेना फ्री फायर के ऑफिसियल redemption site मे जाकर अगर आप रिडीम करते है तो आपके फ्री फायर आईडी के मैल बाॅक्स मे गरेना फ्री फायर द्वारा Redeem code के अनुसार रिवार्ड send करती है।
यह रिवार्ड कुछ भी हो सकता है जैसे – डायमंड, बंडल, गन स्किन, पेट इत्यादि फ्री फायर मे रिडीम कोड लेने के लिए इन स्टेप्स को फाॅलो करें –
1. गरेना फ्री फायर मैक्स के इंस्टाग्राम पेज को फाॅलो करे
अक्सर फ्री फायर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बहुत सारे Giveaway’s करता रहता है और अपने इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से फ्री मे रिडीम कोड देता रहता है फ्री फायर ने हाल ही समय vermilion bundle और unicorn rage (golden era) का Giveaway किया थाऔर Giveaway जितने वालो को रिडीम कोड दिया था अगर आप Free Fire द्वारा provide किया गया Redeem code लेना चाहते है तो आप गरेना फ्री फायर के इंस्टाग्राम पेज को फाॅलो कर सकते है।
2. गरेना फ्री फायर मैक्स के यूट्यूब चैनल Subscriber करे
आप सभी लोगो को यह जानकर खुशी होने वाली है कि अक्सर गरेना फ्री फायर अपने यूट्यूब चैनल पर music video, E sports live stream करते है जिनमे कुछ achievements पर गरेना फ्री फायर प्लेयर्स को उस achievements के reward के तौर पर कुछ ना कुछ रिडीम कोड के माध्यम से देता रहता है।
हाल ही मे फ्री फायर द्वारा उनके म्यूजिक विडियो Kill Chori के 30 मिलियन views कि Achievement पर अपने यूजर्स को रिडीम कोड provide किया गया था जिस रिडीम कोड को रिडीम कोड को रिडीम करने पर फ्री फायर द्वारा मैल बाॅक्स मे फ्री में reward दिया जा रहा था।
फ्री फायर मैक्स मे फ्री मे प्ले स्टोर रिडीम कोड कैसे ले?
प्ले स्टोर रिडीम कोड के माध्यम से हम अपनी फ्री फायर आईडी मे डायमंड Top-up कर सकते है लेकिन प्ले स्टोर रिडीम कोड हमे गुगल पे, पेटीएम, फोन पे इत्यादि से खरिदने पर मिलता है लेकिन आप फ्री मे भी प्ले स्टोर रिडीम कोड ले सकते है।
इसके लिए आप इसके लिए आप यूट्यूब पर फ्री फ़ायर गेम से जुड़े gaming live stream मे शामिल हो सकते है जिनमे अक्सर प्ले स्टोर रिडीम कोड का Giveaway’s किया जाता है इस तरह आप फ्री मे रिडीम कोड ले सकते है और अपनी फ्री फायर आईडी मे डायमंड Top up कर सकते है।
रिडीम कोड कैसे खरिदा जाता है?
रिडीम कोड खरिदने के लिए के लिए आप फोन पे, पेटीएम, गुगल पे जैसे मोबाइल पेमेंट्स ऐप का इस्तेमाल कर सकते है और रिडीम कोड खरिद सकते है इन पेमेंट्स ऐप के माध्यम से 10 रू से 10,000 रू तक का रिडीम कोड आराम से खरिद सकते है रिडीम कोड इन ऐप के द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर मेसेज मे भेज दिया जाता है खरिदे हुए रिडीम कोड को आप प्ले स्टोर पर जाकर रिडीम कर सकते है।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
जब गरेना फ्री फायर गेम अक्सर दिवाली , स्पेशल इवेंट्स पर अपने users को फ्री में रिडीम कोड देता रहता हैं।
गरेना फ्री फायर रिडीम कोड रिडीम करने की ऑफिसियल वेबसाईट reward.ff.garena.com है।
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपने फ्री फायर रिडीम कोड क्या है? और रिडीम कोड से जुड़ी सारी जानकारी आपने जान और सिख लिया होगा अगर आपको रिडीम कोड से जुड़ी कोई भी Doubt है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स मे लिखकर बता सकते है।
आप सभी लोगो को यह लेख के माध्यम से दी हुई जानकारी कैसा लगा हमें कमेन्ट बाॅक्स मे लिखकर बता सकते है और इस जानकारी को अपने तक ही सीमित ना रखे इस लेख को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके इस जानकारी को जरुरतमंद लोगो तक पहुंचाये।