फेसबूक से नंबर कैसे निकाले? किसी का भी

ऐसे काफी सारे लोग है जिनका की यह सवाल है की फेसबूक से नंबर कैसे निकाले? क्योंकि इन दिनों लगभग हर एक स्मार्टफोन उपयोगकर्ता अपने दैनिक जीवन मे फेसबूक का उपयोग कर रहा है और फेसबूक की यह खासियत है की हम इसमे दुनियाभर के 5000 लोगों तक को मित्र बना सकते है ऐसे मे काफी सारे लोग फेसबूक पर मित्र तो बना लेते है और किसी कारण फेसबूक पर उनकी बात नहीं हो पाती है।

तब ऐसी स्तिथि मे वे फेसबूक की सहायता से किसी का मोबाइल नंबर निकालना चाहते है ताकि वे उनसे सीधा संपर्क कर सके लेकीन दिक्कत यह है की फेसबूक के अधिक उपयोगकर्ताओ को फेसबूक से किसी का भी मोबाइल नंबर कैसे निकाले? इस विषय मे कोई जानकारी नहीं है इस वजह से वे बेचारे फेसबूक पर किसी दूसरी फेसबूक आइडी के मोबाइल नंबर को निकाल नहीं पाते है।

तो आप सभी मैं बता दूँ की फेसबूक एक काफी लोकप्रिय सोशल नेटवर्क है जिसपर हम ऑनलाइन दुनियाभर के लोगों को अपना दोस्त बना सकते है और अगर हमें कभी किसी दोस्त को तुरंत संपर्क करना है और वह फेसबूक पर ऑनलाइन नहीं है तब हम उस फेसबूक मित्र से बात नहीं कर सकते है ऐसी स्तिथि मे हम उसका मोबाइल नंबर फेसबूक से पता कर सकते है लेकीन यह हर एक आइडी के साथ कीया नहीं जा सकता है।

क्योंकि मोबाइल नंबर एक गोपनीय जानकारी हो जाती है लेकीन यह सत्य है की हम फेसबूक पर किसी दूसरे फेसबूक आइडी का नंबर निकाल सकते है, इसी बारे मे हम विस्तार से इस आर्टिकल के जरिए जानने वाले है तो फिर चलिए अधिक देरी न करते हुए फेसबुक से व्हाट्सएप नंबर कैसे निकाले? यह जानना शुरू करते है।

क्या फेसबूक पर किसी दूसरे आइडी का नंबर निकाला जा सकता है?

सबसे पहले हम यह Clear कर लेते है की आखिर क्या वाकई मे फेसबूक पर किसी दूसरे आइडी का नंबर निकाला जा सकता है, तो आपको बता दे की जी हाँ हम फेसबूक पर किसी दूसरी आइडी का मोबाइल नंबर पता लगा सकते है क्योंकि फेसबूक यह सुविधा प्रदान करता है एवं यह फेसबूक सोशल मीडिया एक दूसरे से ऑनलाइन जुड़ने के लिए ही बनाया गया है और शायद इसी वजह से ही फेसबूक इतना लोकप्रिय है।

लेकीन मैं यह भी बता दूँ की हम सभी फेसबूक आइडी का मोबाइल नंबर या व्हाट्सप्प नंबर नहीं सीधे निकाल सकते है बल्कि ऐसा हम सामने वाले आइडी के मालिक के मर्जी से कर सकते है और फेसबूक पर कई सारे ऐसे भी अकाउंट होते है जिनका की हम सीधे मोबाइल नंबर निकाल सकते है।

फेसबूक से नंबर कैसे निकाले?

फेसबूक पर किसी ऐसे व्यक्ति का मोबाइल नंबर निकालना काफी आसान है जिसने अपने Contact Information के अंदर अपना मोबाइल नंबर Add कर रखा है क्योंकि फेसबूक खुद ऐसी सुविधा अपने उपयोगकर्ताओ को प्रदान करता है जिसकी सहायता से हम जिसने अपने Contact Information के अंदर अपना मोबाइल नंबर Add कर रखा है उसका मोबाइल नंबर देख सकते है। फेसबूक पर किसी दूसरे आइडी का मोबाइल नंबर देखने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-

1. सर्वप्रथम अपने फोन इंटरनेट कनेक्शन को चालू कीजिए और प्ले स्टोर मे जाकर फेसबूक ऐप को इंस्टॉल कीजिए और उसे ओपन करके उस पर अपने फेसबूक आइडी को लॉगिन कीजिए और अगर आपने पहले से ही फेसबूक ऐप को इंस्टॉल और लॉगिन कर रखा है तब उसे सीधे ओपन कीजिए।

2. अब फेसबूक ऐप पर ऊपर की ओर दिखाई दे रहे सर्च वाले आइकान पर क्लिक कीजिए फिर उस व्यक्ति के फेसबूक आइडी को सर्च कीजिए जिसका की आप मोबाइल नंबर निकालना चाहते है फिर उस व्यक्ति की फेसबूक आइडी पर जाइए।

3. अब उस व्यक्ति आइडी पर जाने के बाद आपको काफी सारे विकल्प मिलेंगे जिसमे से एक “See ABC (व्यक्ति का पहला नाम) About Info” या See More About ABC (व्यक्ति का पहला नाम) का एक विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।

Facebook image

4. जिसके बाद उस व्यक्ति से समबंधित काफी सारी जानकारी आपके सामने दिखाई देने लगेगा एवं साथ मे Contact Info का एक सेक्शन मिलेगा जहां पर उस व्यक्ति का ईमेल आइडी, मोबाइल नंबर दिखाई देने लगेगा,

Facebook image

कुछ इस तरह हम आसानी से फेसबूक पर किसी का मोबाइल नंबर निकाल सकते है।

ध्यान दे की Contact Info वाले सेक्शन मे सिर्फ उन्ही फेसबूक व्यक्तियों की फेसबूक आइडी मे मोबाइल नंबर दिखाई देगा जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर Add कर रखा है या फिर जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर Show कर रखा और Manually उसे Hide नहीं कीया है। हर एक फेसबूक आइडी का मोबाइल नंबर हम इस तरीके से नहीं निकाल सकते है क्योंकि वह एक गोपनीय जानकारी है जो की मालिक के ऊपर है की वह उसे दिखाना चाहता है या नहीं। 

फेसबूक पर व्हाट्सप्प नंबर कैसे निकाले?

काफी सारे ऐसे फेसबूक उपयोगकर्ता है जो की फेसबूक पर ऑनलाइन बने हुए अपने मित्रों का व्हाट्सप्प नंबर निकालना चाहते है क्योंकि फेसबूक पर हम किसी से तभी बात कर सकते है जब वह फेसबूक पर ऑनलाइन है लेकीन अगर उसका व्हाट्सप्प नंबर हमारे पास है तब हम उससे व्हाट्सप्प पर सीधे Chat मे बात कर सकते है और इससे भी काम न चले तो हम कॉल पर भी बात कर सकते है।

लेकीन अब सवाल यह है की क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे हम फेसबूक पर किसी का व्हाट्सप्प नंबर निकाल पाए, तो आप सभी को बता दे की ऐसा कोई भी Official तरीका नहीं है जिससे की यह हम कर पाए लेकीन हाँ हम नीचे दिए गए प्रक्रियाओ को फॉलो करके फेसबूक से किसी का व्हाट्सप्प नंबर निकाल सकते है लेकीन इसमे सामने वाले की मंजूरी की जरूरट होगी।

  1. सबसे पहले फेसबूक ऐप को ओपन कीजिए और उसमे अगर आपने अपनी आइडी लॉगिन नहीं की है तो उसे कीजिए।
  2. उसके बाद अब आप जिस भी फेसबूक आइडी का मोबाइल नंबर निकालना चाहते है उसे Friend Request भेजिए।
  3. फिर जब वह सामने वाला व्यक्ति आपके Friend Request को Accept कर लेता है तब उसे आप Message कीजिए।
  4. अब आप उनसे Message के जरिए उनका व्हाट्सप्प नंबर मांग सकते है।
  5. अगर वह देने के लिए तैयार है तब ठीक है और अगर नहीं देना चाहता है फिर भी कोई बात नहीं क्योंकि अपनी अपनी Privacy है जिसका हम उल्लंघन नहीं कर सकते है।

अपना फेसबूक नंबर कैसे पता करे?

काफी सारे ऐसे भी लोग है जिन्हे खुद के ही फेसबूक इस से लिंक मोबाइल नंबर के बारे मे जानकारी नहीं होती है, तो आप सभी को बता दे की दूसरों के फेसबूक आइडी से लिंक मोबाइल नंबर को जानने से ज्यादा जरूरी है की हमें खुद की फेसबूक आइडी से लिंक मोबाइल नंबर को जानना क्योंकि कभी अगर हम अपने फेसबूक आइडी के पासवर्ड को भूल जाते है या हमारा फेसबूक अकाउंट गलत हाथों मे चला जाता है।

तब ऐसी स्तिथि मे हम अपने फेसबूक से लिंक मोबाइल नंबर की मदद से अपने फेसबूक आइडी को रिकवर बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते है। अपने फेसबूक नंबर का पता लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-

Step 1. सबसे पहले फेसबूक ऐप मे जाकर अपने फेसबूक आइडी से लॉगिन कीजिए और पहले से लॉगिन कीया हुआ है तो कोई बात नहीं।

Step 2. उसके बाद ऊपर की ओर कोने मे दिखाई दे रहे तीन लाइन के विक्लप पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद नीचे स्लाईड करने पर Setting का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर की क्लिक कीजिए।

Facebook image

Step 3. सेटिंग मे जाने के बाद Personal Details का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए, जिसके कुछ समय लोड लेने के पश्चात एक नया पेज खुल जाएगा।

Facebook image

Step 4. उस पेज मे अकाउंट सेटिंग (Account setting) के सेक्शन मे निजी जानकारी (Personal Information) का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए।

Facebook image

Step 5. अब उसके बाद संपर्क जानकारी (Contact Information) का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए, जिसके बाद आपके फेसबूक आइडी से लिंक सभी मोबाइल नंबर दिखाई देने लग जाएंगे।

Facebook image

कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी के साथ कुछ ही स्टेप्स मे अपने फेसबूक अकाउंट का मोबाइल नंबर का पता लगा सकते है।

क्या फेसबुक से नंबर निकालने वाला ऐप्स मौजूद है?

कई सारे ऐसे भी लोग है जो की फेसबुक से नंबर निकालने वाला ऐप्स ढूंढते रहते है तो अब यह सवाल आता है की क्या फेसबुक से नंबर निकालने वाला ऐप्स मौजूद है? तो आप सभी को बता दे की कोई भी ऐसा ऐप मौजूद नहीं है जो की किसी के फेसबूक का मोबाइल नंबर पता करके आप को प्रदान कर दे क्योंकि मोबाइल नंबर एक गोपनीय जानकारी होती है जिसे हर कोई अनजान लोगों के साथ साझा नहीं करना चाहता है।

ऐसे मे अगर कोई ऐप जी की किसी भी फेसबूक उपयोगकर्ता का मोबाइल नंबर पता करके अन्य लोगों को देता है तब यह गोपनीय नियतियों के विरुद्ध है जिसकी वजह से वह ऐप जल्द ही बंद हो जाएगा।

निष्कर्ष

फेसबूक पर सिर्फ एक मात्र है जिसकी मदद से हम सीधे ही किसी भी फेसबूक आइडी का मोबाइल नंबर पता कर सकते है लेकीन उसमे भी यह Limitations है की मोबाइल नंबर Contact Information मे तभी दिखाई देगा जब उसने Show कर रखा होगा जो की अधिकतर लोग नहीं करते है क्योंकि मोबाइल नंबर एक प्राइवेट जानकारी होती है जिसे Publicly को साझा करना पसंद नहीं करता है।

उम्मीद है की आज का मेरे द्वारा लिखा गया फेसबूक पर नंबर कैसे निकालते है? के विषय मे यह आर्टिकल आप सभी पाठकों के काफी काम का रहा होगा जिसको की पढ़कर आप सभी ने फेसबूक से नंबर को निकालना सिख लिया होगा एवं अपने समस्त सवालों के जवाब भी पा लिया होगा और अंत मे आपका कोई सवाल अभी भी रह गया है तो उसे बेझिझक Comment मे लिखिए और इस आर्टिकल को जरूर ही Facebook, Twitter जैसे सोशल नेटवर्क पर साझा कीजिए।

Leave a Comment