हेल्लो दोस्तो क्या आप भी फेसबुक चलाते है, और यह जानना चाहते हैं कि फेसबुक अकाउंट चालू कैसे करे? तो आप बिल्कुल सही स्थान पर Enter किये है क्योंकि इस लेख के माध्यम से हम सभी प्रकार के फेसबुक अकाउंट चालू कैसे करते है यह सिखने वाले है।
इस लेख के माध्यम से हम एक नया फेसबुक अकाउंट चालू करना एवं पुराने फेसबुक अकाउंट जो किसी कारणवर्ष बंद हो गये है उनको चालू करना सिखेंगें।
जिस तरह इंटरनेट की उपयोगिता आगे बढ़ती जा रही है, उसमें सोशल मीडिया का बहुत बड़ा हाथ है, उनमें से फेसबुक एक प्रमुख सोशल मीडिया हो जाता है, क्योंकि रोजाना करोड़ो कि संख्या में फेसबुक पर नये नये पोस्ट होते रहते है। और लाखो लोग रोजाना फेसबुक पर नये अकाउंट बनाते है।
लेकिन इनमे से एक बड़ी संख्या में लोगो के फेसबुक अकाउंट बंद भी हो जाते है, और साथ में ऐसे लोग भी है जिनको पुराना या नया फेसबुक अकाउंट चालू करना नही आता है। इस लेख को पुरा पढ़ने के बाद आप पुरी तरह यह जान जाएंगे कि किसी भी पुराना या एक नया फेसबुक अकाउंट चालू कैसे करें तो चलिए सिखते है।
नया फेसबुक अकाउंट चालू कैसे करे?
सबसे पहले हम एक नया फेसबुक अकाउंट को चालू कैसे करते है, यह सिखते है फिर उसके बाद हम एक पुराने फेसबुक अकाउंट को किस तरह चालू करते है यह सिखेंगें। फेसबुक पर एक अकाउंट को चालू करने के लिए हमे फेसबुक पर अकाउंट बनाना होता हैं, जिसके बाद फेसबुक का अकाउंट चालू हो जाता हैं। अकाउंट को बनाने और नए अकाउंट को चालू करने के लिए आगे लिखे सभी स्टेप्स को फॉलो करे।
1. सबसे पहले फेसबुक ओपन करे, फिर नया अकाउंट बनाए (Create a new account) पर क्लिक करे।
2. उसके बाद जिस नाम से फेसबुक अकाउंट बनाना चाहते हैं, वह नाम (Name) और सरनेम (surename) डाले।
3. अब आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी दर्ज कीजिए और आगे बढ़ें (next) पर क्लिक करे।
4. फिर आपको अपना जन्म दिन (date of birth) डालनी हैं और आगे बढ़ें (next) पर क्लिक करे।
5. उसके बाद आप महिला (female) या पुरुष (male) हैं यह सिलेक्ट करे।
6. फिर अपने फेसबुक अकाउंट का एक नया पासवर्ड सेट करे, पासवर्ड जटिल (Strong) होना चाहिए।
7. अब आपके डाले हुए मोबाइल नंबर या ईमेल आइडी पर कुछ अंकों का OTP कोड प्राप्त होगा जिसे दर्ज करे।
8. उसके बाद साइन अप करे (Sign up) पर क्लिक करे, लॉग इन जानकारी सेव करे? लिखा आएगा जिसमे ओके पर क्लिक करे।
अब आपका एक नया फेसबुक अकाउंट चालू हो गया हैं, जिसमे अब आप पोस्ट कर सकते हैं, फ़ोटोज़ अपलोड कर सकते हैं, स्टोरी डाल सकते हैं। कुछ इस प्रकार एक नया फेसबुक अकाउंट को बनाकर चालू कर सकते हैं।
पुराने फेसबुक अकाउंट को चालू कैसे करे
अक्सर आए दिन बहुत सारे लोगों का फेसबुक अकाउंट बैन या लॉक होता रहता है, इस वजह से बहुत सारे लोग परेशान हो जाते हैं। की हमारा फेसबुक अब वापिस आएगा की नहीं। लेकिन ऐसा नहीं हैं फेसबुक अकाउंट बैन या लॉक तभी होता हैं, जब हम अपने फेसबुक अकाउंट से छेड़छाड़ या कुछ गलती कर देते हैं।
अगर आपका भी फेसबुक अकाउंट नहीं खुल रहा हैं तो आगे लिखे जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें, और फॉलो करे, फिर आपका भी फेसबुक अकाउंट खुल जाएगा।
Facebook account suspend होने के कुछ कारण
एक फेसबुक अकाउंट बैन होने के निम्नलिखित कारण होते हैं.
हल : अगर आपने निम्नलिखित गलतियों मे से कोई एक गलती की हैं और आपका भी फेसबुक अकाउंट बैन हो चुका हैं तो उसे चालू करने के लिए आपको फेसबुक टीम से निवेदन करना होगा, आप feedback के जरिए फेसबुक टीम से निवेदन कर सकते हैं इसके लिए दूसरे चालू अकाउंट मे जाए।
- सबसे पहले फेसबुक मे जाकर समस्या की रिपोर्ट करे मे जाए.
- उसके बाद सबसे नीचे आए और अन्य मे जाए.
- अब जो अकाउंट बन हुआ हैं उसका एक स्क्रीनशॉट ले कर अपलोड करे और मैसेज मे अकाउंट वापसी का निवेदन करे।.
फिर फेसबुक की टीम के द्वारा आपके समस्या को चेक किया जाएगा अगर फेसबुक टीम को लगता हैं, की आपका अकाउंट फेसबुक के नीतियों का उलंघन नहीं करता हैं तो आपका अकाउंट वापिस आ जाएगा।
Facebook Account Lock
एक फेसबुक अकाउंट लॉक होने का जो सबसे बड़ा कारण होता हैं, वह फेसबुक अकाउंट से छेड़छाड़ करना जैसे की बार बार फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी बदलना इन कारणों की वजह से फेसबुक अकाउंट लॉक कर दिया जाता हैं, अगर आपका फेसबुक अकाउंट लॉक हो चुका हैं तो आपका फेसबुक 100 प्रतिशत वापिस आ जाएगा क्योंकि अकाउंट लॉक तभी किया जाता हैं, जब अकाउंट की सुरक्षा से छेड़खानी हो।
अगर फेसबुक अकाउंट लॉक हो जाता हैं तब ऐसी स्तिथि मे आपको confirm करना होता हैं की आप अपने फेसबुक अकाउंट के ओरिजनल मालिक हैं। दो तरीकों से कन्फर्म कर सकते हैं
- लॉक हुए फेसबुक से लिंक ईमेल आइडी या मोबाईल नंबर मे फेसबुक टीम की तरफ से कुछ अंकों का कोड send किया जाएगा जिसे enter करना होता है जिसके बाद आपका फेसबुक अकाउंट unlock हो जाएगा।
- आपको अपनी पर्सनल दस्तावेज जैसे Pan card, voter id card, driving license इत्यादि जैसे दस्तावेजों को अपलोड करना होता हैं। जिसके बाद फेसबुक टीम पहचान को कन्फर्म करती हैं और अगर पहचान successful हो जाता हैं तब आपकी फेसबुक आइडी unlock कर दिया जाता हैं।
Please Confirm Your identity
की बार हमे Please Confirm your identity का मैसेज दिखाई देता हैं। जिसमे हमे हमारी पहचान कन्फर्म करनी होती हैं अपने फेसबुक आइडी मे। निम्न तरीकों से पहचान कन्फर्म कर सकते हैं।
- Approve your login on another computer
- Get a code sent your phone
- Ask your friends for help
इन तीनों तरीकों मे से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके पहचान confirm कर सकते हैं। इनमे से जो सबसे आसान तरीका मुझे लगता हैं वह Get a code sent your phone हैं। इसमे आपके मोबाईल नंबर या ईमेल आइडी पर एक कोड send कर दिया जाता हैं जिसे enter करना होता हैं, जिसके बाद पहचान कन्फर्म हो जाता हैं। और फेसबुक अकाउंट Unlock हो जाता हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद हैं की आपको आपकी परेशानी से जुड़ी जानकारी इस लेख क माध्यम से प्राप्त हो गया होगा और आपने यह जान और सिख लिया होगा की फेसबुक अकाउंट चालू कैसे करे? अगर आपको अपनी फेसबुक अकाउंट को चालू करने मे कोई भी समस्या हो रही हैं नीचे कमेन्ट मे उस समस्या को लिखकर जरूर बताएं।
यह लेख के माध्यम से दी गई फेसबुक से जुड़ी जानकारी आप सभी लोगों को कैसा लगा नीचे कमेन्ट मे लिखकर जरूर बताएं। और इस लेख को उन सभी लोगों तक शेयर करे जो अपना फेसबुक अकाउंट चालू करना चाहते हैं।
मेरा फेसबुक एकाउंट चालू नहीं हो रहा है मैंने उसमें दो मोबाइल नंबर डाल रखें है एक नंबर उनमें से बंद हो गया है फेसबुक एकाउंट ओपन नहीं हो रहा है
राजेश जी,
Error का नाम बताइए, हम आपकी सहायता के लिए तैयार है।