ऐप लॉक कैसे तोड़े – किसी भी ऐप लॉक को कैसे तोड़े

नमस्ते दोस्तों, इस आर्टिकल मे हम ऐप लॉक कैसे तोड़े? इस विषय मे विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले है क्योंकि आजकल हमारे फोन मे काफी सारी अपनी पर्सनल चीजे मौजूद होती है जिस वजह से हमें अपने फोन मे ऐप लॉक लगाना पड़ता है लेकीन कभी कभी हम ऐप लॉक भूल जाते है तब हमें उस ऐप लॉक को तोड़ना पड़ता है लेकीन हमें इस बारे मे पता नहीं होता है जिस वजह से हम तोड़ नहीं पाते है।

आप सभी को बता दे की आज का जमाना सुरक्षा का जमाना है और हमारे सुरक्षा समबंधित जानकारी मोबाइल मे ही मौजूद होती है जिसके दम पर कोई व्यक्ति हमारा काफी सारा नुकसान कर सकता है इसी वजह से स्मार्टफोन पर लॉक फीचर मौजूद होता है जिसे हम आमतौर पर स्क्रीन लॉक के नाम से जानते है लेकीन अक्सर हमें अपने आस पास के लोगों को किसी कारण से मोबाइल देना पड़ जाता है।

ऐसे मे काम आता है ऐप लॉक, जो सभी ऐप को लॉक कर देता है इसी वजह से आजकल सभी अपने फोन मे ऐप लॉक का उपयोग कर रहे है लेकीन कभी कभी हमें किसी कारण से अपने या दूसरे किसी के फोन का ऐप लॉक तोड़ना पड़ जाता है इसी वजह से तुरंत किसी भी ऐप लॉक को कैसे तोड़ते है? इस बारे मे विस्तार से जानने की आवश्यकता है ताकि जब कभी भी ऐसी परेशानी हो तब इसका हम तुरंत निपटारा कर सके।

तो फिर चलिए बिना किसी देरी के हम बिना पासवर्ड के ऐप लॉक कैसे खोले या तोड़े, इस विषय मे विस्तार से जानना और इस आर्टिकल से कुछ नया सीखना शुरू करते है।

ऐप लॉक कितने प्रकार के होते है और उन्हे किस रह तोड़ा जा सकता है?

अगर हम ऐप लॉक को देखे तो वर्तमान मे दो तरह के ऐप लॉक है जिसमे पहला ऐप लॉक है वह ऐप लॉक जो की हमारे मोबाइल के सिस्टम के साथ Embedded आता है अर्थात मोबाइल के सेटिंग मे ही ऐप लॉक का Feature मौजूद होता है जिससे की हम अपने फोन के Apps कओ लॉक कर सकते है, इस तरह के ऐप लॉक सबसे अधिक सुरक्षित होते है जिसका की उपयोग हमें अवश्य करना चाहिए।

दूसरे तरह के ऐप लॉक ऐसा ऐप लॉक को कह सकते है जिसके लिए अलग से ऐप इंस्टॉल करना पड़ता है जिसके बाद हम उससे अपने फोन के Apps को लॉक कर सकते है अर्थात यहाँ पर ऐप लॉक करने वाले Application की बात हो रही है जो की इतना अधिक सुरक्षित नहीं होता है इसे कुछ ही स्टेप्स की मदद से आसानी से तोड़ा जा सकता है लेकीन वहीं पर जो मोबाइल सिस्टम का ऐप लॉक होता है वह काफी अधिक सुरक्षित होता है।

ऐप लॉक कैसे तोड़े (App Lock Kaise Tode)

जैसा की हमने जाना की ऐप लॉक भी दो तरह के होते है तो आप सभी को बता दे की System का Default ऐप लॉक काफी अधिक सुरक्षित होता है जिस वजह से इसे हम बड़ी ही आसानी के साथ नहीं तोड़ सकते है लेकीन आप सभी को यह बता दे की इसे भी हम कुछ तरीकों की मदद से Unlock कर सकते है वहीं पर दूसरे किसी Apps के जरिए किए जाने वाले ऐप लॉक को हम बड़ी आसानी से तोड़ सकते है।

ध्यान देने वाली बात यह है की दोनों ही तरह के ऐप लॉक को तोड़ा जा सकता है, भले ही ऐप लॉक मे Pattern, Password, Pin या कोई सा भी लॉक क्यों न लगा हो। किसी थर्ड पार्टी Application की सहायता से लगाये गए ऐप लॉक को आप निम्नलिखित प्रक्रियाओ को फॉलो करके बड़ी ही आसानी के साथ तोड़ सकते है –

Step 1. सर्वप्रथम आपको अपने फोन के Setting मे जाना है जिसके बाद आपको अपने फोन के Applications की सेटिंग मे जाना है जिस पर आप Apps के नाम से सर्च के भी जा सकते है, यह आपके फोन मे किसी भी नाम से हो सकता है।

App lock setting image

Step 2. Apps वाले सेटिंग मे जाने के बाद Manage Apps वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद आपके फोन मे मौजूद थर्ड पार्टी और सिस्टम सभी Apps दिखाई देने लगेंगे।

Step 3. जिसके बाद आप उस ऐप को ढूंढिए जिसके माध्यम से आपने अपने फोन मे ऐप लॉक सेट किया है और उसे ढूँढने के बाद उस पर क्लिक कीजिए।

App lock setting image

Step 4. उसके बाद कुछ विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से आपको Force Stop वाले विकल्प को ढूंढकर उस पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद एक पॉप अप दिखाई देगा जिसमे से Ok पर क्लिक कर दीजिए।

App lock setting image

Step 5. इतना सब करने के बाद आपके फोन मे ऐप लॉक वाले Application के माध्यम से सेट हुआ ऐप लॉक हट जाएगा, कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपने फोन के ऐप लॉक को तोड़ सकते है।

इस प्रक्रिया से आपके फोन मे जितने भी Application इस ऐप लॉक वाले App से Locked था वे सभी से लॉक हट जाएगा और यहाँ ध्यान देने वाली बात यह भी है की अगर आपने सेटिंग मे भी लॉक लगा रखा तब ऐसी स्तिथि मे आपको उस Application जिसके माध्यम से आपने ऐप लॉक सेट किया उसे सीधे Uninstall कर दीजिए जिसके बाद आपके मे लगा ऐप लॉक भी हट जाएगा और आप अगर दोबारा लॉक सेट करना चाहते है तब उसे दोबारा अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकते है।

सेटिंग ऐप लॉक को कैसे तोड़े?

आजकल के आने वाले Advance फोन मे पहले से ही ऐप को लॉक करने का Feature फोन के सेटिंग मे मौजूद होता है चाहे वह फोन किसी भी कंपनी का क्यों न हो। ऐसे ऐप लॉक को तोड़ना इतना आसान नहीं होता है इसे हम आसानी से तोड़ नहीं सकते है क्योंकि यह System से ही Embedded है लेकीन अगर आप इस तरह के ऐप लॉक के पासवर्ड को भूल गए तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसे भी हम कुछ स्टेप्स मे तोड़ सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो कीजिए :-

तरीका 1

Step 1. सर्वप्रथम किसी ऐसे ऐप को ओपन कीजिए जिस पर आपने ऐप लॉक लगा रखा है जिसके बाद आपके सामने लॉक आ जाएगा जो की आपने लगा रखा है।

Step 2. अब उस लॉक मे दो तीन बार गलत पासवर्ड दर्ज कीजिए जिसके बाद Forget Password का एक विकल्प दिखाई देने लगेगा जिस पर की क्लिक कीजिए।

App lock setting image

Step 3. जिसके बाद अगर आपके फोन के ऐप लॉक मे एक से अधिक Reset विकल्प मौजूद है तब वे दिखाई देंगे जिसमे से Security Question के विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 4. अब आपके सामने Verify Security question का पेज खुल जाएगा जहां पर आपको Security Question का Answer दर्ज करना होगा (ये Security Question चुनने का विकल्प आपको ऐप लॉक को सेट करते समय मिलता है, जब आपने सेट किया था उसी समय आपने इसे भी सेट किया था तो आपको इसका Answer पता होगा उसे दर्ज कीजिए)

App lock setting image

Step 5. Security Question का Answer दर्ज करने के बाद आपको Finish वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है जिसके बाद अगर आपके द्वारा दिया गया Answer Valid है तब अगला पेज आ जाएगा।

Step 6. जिसमे आपको एक नया Password सेट करना है जिसके लिए एक नया Password दर्ज कीजिए और उसे Confirm कीजिए जिसके बाद एक नया पासवर्ड सेट हो जाएगा।

अब उस पासवर्ड को दर्ज करने ऐप लॉक को खोल सकते है और चाहे तो उसके जरिए ऐप लॉक को बंद भी कर सकते है और अगर आपको अपने Security Question का Answer पता नहीं ही तब ऐसी स्तिथि मे दूसरे तरीकों को फॉलो को कीजिए।

तरीका 2

सेटिंग वाले ऐप लॉक को Reset करने के दो विकल्प मिलते है जिसमे से Security Question का पहला विकल्प है और दूसरा विकल्प भी मिलता है जिसके जरिए आप ऐप लॉक को तोड़ सकते है जिसके लिए नीचे गए स्टेपस को फॉलो कीजिए :-

Step 1. सबसे पहले किसी ऐसे ऐप को ओपन कीजिए जिस पर आपने ऐप लॉक लगा रखा है जिसके बाद आपके सामने लॉक आ जाएगा जो की आपने लगा रखा है।

Step 2. उसके बाद दो तीन बार गलत पासवर्ड दर्ज कीजिए जिसके बाद Forget Password का विकल्प आ जाएगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।

Step 3. जिसके बाद दो विकल्प मिलेंगे जिसमे से दूसरे विकल्प Security Email पर क्लिक कर दीजिए, जिसके बाद आपको वह ईमेल दर्ज करना है जो की आपने ऐप लॉक को सेट करते समय दर्ज किया था और फिर Done पर क्लिक कर दीजिए।

Step 4. फिर आपके द्वारा दर्ज किए गए ईमेल आइडी पर एक Verification कोड प्राप्त होगा जिसे दर्ज कीजिए फिर Reset Password पर क्लिक कर दीजिए।

Step 5. उसके बाद एक नया पासवर्ड सेट करने का विकल्प आ जाएगा जिसमे की एक नया पासवर्ड दर्ज कीजिए फिर उसे Confirm कीजिए।

Step 6. अब आपने जो पासवर्ड सेट किया है उसी से आप अब ऐप लॉक को खोल सकते है और चाहे तो उसे हटा भी सकते है कुछ इस तरह बड़ी ही आसानी के साथ आप अपने सेटिंग वाले ऐप लॉक को तोड़ सकते है।

निष्कर्ष

ऐप लॉक को तोड़ना काफी आसान है इसके लिए हमें आवश्यकता है एक सही जानकारी की जिसके बाद हम अपने किसी भी तरह के ऐप लॉक को बड़ी ही आसानी के साथ तोड़ सकते है वहीं जानकारी इस आर्टिकल मे मैंने आप सभी पाठकों के साथ साझा करने की कोशिश की है। अब मैंने आप सभी पाठकों के साथ ऐप लॉक को कैसे हटाए या तोड़े? से संबंधित समस्त जानकारी को विस्तार से साझा कर दिया है।

उम्मीद है की आज का यह ऐप लॉक तोड़ने के विषय मे मेरे द्वारा आर्टिकल आप सभी पाठकों के काफी काम का रहा होगा जिसको की पढ़कर आप सभी पाठकों ने ऐप लॉक कैसे तोड़ते है, के विषय मे अपने समस्त सवालों के जवाब पा लिए होंगे और अभी भी कोई सवाल या सुझाव रह गया है तो उसे नीचे Comment मे बेझिझक लिख सकते है।

Leave a Comment