ऐप लॉक कैसे लगाये और कैसे हटाए?

आज के इस आर्टिकल का विषय है की ऐप लॉक कैसे लगाये? क्योंकि आज के समय मे स्मार्टफोन हम सभी के जीवन का ही एक हिस्सा है जिसमे की हम सभी अपने महत्वपूर्ण और पर्सनल डेटा को स्टोर रखते है ऐसे मे उसे और अधिक सुरक्षित रखने के लिए हमें अपने मोबाइल फोन मे ऐप लॉक सेट करना काफी अधिक आवश्यक है।

क्योंकि अगर हमारे फोन के सभी Apps मे लॉक लगा हुआ है तब हमारा फोन किसी गलत इंसान या हमारे परिवार, दोस्त इत्यादि के पास चला भी जाता है और अगर वह फोन के लॉक को खोल भी लेता है तब भी वह हमारे पर्सनल डेटा को Access नहीं कर पाएगा। यह सबसे बड़ा फायदा है मोबाइल मे ऐप लॉक लगाने का।

आजकल आने वाले समस्त मोबाइल फोन मे ऐप लॉक inbuilt आता है मतलब हमें कहीं से भी कोई ऐप लॉक वाला Application अपने फोन मे इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है हम सीधे सेटिंग मे जाकर ही अपने फोन के समस्त ऐप को लॉक कर सकते है एवं कुछ ऐसे भी मोबाइल होते है जिसके सेटिंग मे पहले से ऐप लॉक का Feature नहीं होता है।

उन सभी को बता दूँ की आज के समय मे ऐसे कई सारे तरीके है जिनकी मदद से हम अपने फोन मे ऐप लॉक सेट कर सकते है और अपने फोन के महत्वपूर्ण डेटा को सुरक्षा प्रदान कर सकते है, तो चलिए अब हम मोबाइल मे ऐप लॉक सेट कैसे करे? और उन्ही समस्त तरीकों के बारे मे जानना शुरू करते है जिनसे हम अपने फोन ऐप लॉक सेट कर सकते है।

ऐप लॉक क्या है?

ऐप लॉक कैसे करे, इसके बारे मे जानने से पहले हमें ऐप लॉक को समझना जरूरी है तो आपको बता दे की ऐप लॉक एक तरह का डिजिटल लॉक होता है जिसे की मोबाइल फोन मे मौजूद Applications को लॉक करने के लिए बनाया गया होता है, आज कल के आने वाले मोबाइल फोन के सिस्टम मे यह ऐप लॉक का Feature Inbuilt आता है।

अगर यह Feature मोबाइल फोन के सिस्टम मे मौजूद नहीं है तो प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर उपलब्ध ऐप लॉक की सुविधा देने वाले ऐप के जरिए भी मोबाइल मे ऐप लॉक लगाया जा सकता है। ऐप लॉक मोबाइल फोन को लॉक नहीं करता है बल्कि यह मोबाइल फोन मे मौजूद Application को लॉक करने का काम करता है उम्मीद है अब आप ऐप लॉक को समझ चुके होंगे।

ऐप लॉक कैसे लगाये?

आप सभी को जैसे की मैंने ऊपर ही बताया की आज के समय मे हम कई तरीकों से अपने फोन मे ऐप लॉक लगा सकते है लेकीन कई सारे ऐसे ऐप लॉक लगाने के तरीके होते है जिनका उपयोग करके हम अगर ऐप लॉक लगाते है तब उस ऐप लॉक को कोई भी व्यक्ति थोड़ा सा दिमाग लगाके ऐप लॉक को हटा सकता है ऐसे मे हमारे पास Privacy का खतरा आ सकता है।

इस लिए मैं ऐसे तरीके नहीं बताने वाला हूँ की जिससे की कोई भी व्यक्ति थोड़ा सा दिमाग लगाके आपके फोन के ऐप लॉक को तोड़ सके बल्कि नीचे मैंने उन सभी तरीकों को Mention किया है जिनसे आप अपने फोन मे एक मजबूत ऐप लॉक सेट कर सकते है।

सेटिंग से ऐप लॉक कैसे लगाए?

आजकल के समय के लगभग सभी मोबाइल फोन मे सिस्टम सेटिंग मे ही ऐप लॉक का Feature होता है जिसकी सहायता से हम सभी अपने मोबाइल फोन के समस्त Application को लॉक कर सकते है इसकी एक और खासियत होती है की अगर आपके मोबाइल मे Face Lock या Fingerprint मौजूद है तब उसकी सहायता से भी आप अपने फोन मे लगे ऐप लॉक को Unlock कर सकते है।

फोन के सेटिंग से ऐप लॉक सेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिए :-

Step 1 – मोबाइल फोन मे ऐप लॉक लगाने के लिए सबसे पहले मोबाइल के सिस्टम सेटिंग पर जाइए।

Step 2 – सेटिंग मे जाने के बाद आपको ऊपर एक सर्च का विकल्प मिलेगा जिस पर की “App Lock” लिखकर सर्च कीजिए और अगर App Lock नहीं आ रहा है तब आप App Encryption लिखकर सर्च कीजिए यह मोबाइल के कंपनी पर निर्भर होता है।

Step 3 – उसके बाद एक App Lock का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कीजिए।

Step 4 – फिर एक नया Tab खुल जाएगा जिसमे की नीचे की ओर Turn on का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए (अगर आपका फोन किसी दूसरी कंपनी का है तब Turn on का विकल्प ऊपर नीचे कही पर भी दिख सकता है)

Step 5 – Turn on पर क्लिक करने के बाद एक नया Tab खुलेगा जिसमे आप Pattern या फिर Pin सेट कीजिए।

Step 6 – अब लॉक को Confirm करने के लिए सेट कीये गए Pattern या Pin को दोबारा दर्ज कीजिए फिर Next वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 7 – अब एक नया Tab खुल जाएगा जिसमे की सिस्टम अकाउंट Add करने के लिए कहा जाएगा जिसे Add करने के लिए Add के विकल्प पर क्लिक कीजिए अन्यथा Not Now पर भी क्लिक कर सकते है।

Step 8 – दरअसल जब आप सिस्टम अकाउंट Add करते है तब जब आप ऐप लॉक पासवर्ड भूल जाते है तब उसे Restore करने के लिए यह उपयोगी होगा।

Step 9 – उसके बाद अगर आपके फोन मे Fingerprint, Face Lock का Feature उपलब्ध है तो उसे सेट कीजिए।

Step 10 – Fingerprint, Face Lock इत्यादि को सेट करने के बाद आपके फोन मे मौजूद सभी Apps दिखाई देने लगेगा जिसको भी आप लॉक करना चाहते है उस पर क्लिक करके उसे लॉक कीजिए।

इतना सब करने के बाद आपके फोन मे ऐप लॉक सेट हो जाएगा अब आप जिस भी ऐप को लॉक करना चाहते है उसे कर सकते है लेकीन ऐप लॉक सेट करते वक्त पासवर्ड या Pattern को ऐसा रखे जो की की आपको हमेशा याद रहे है और यह भी आपको बता दे की अलग अलग कंपनी के फोन मे विकल्पों के नाम अलग हो सकते है लेकीन सेटिंग एक जैसा ही होता है।

ऐप लॉक ऐप से फोन मे ऐप लॉक कैसे सेट करे?

अगर आपके फोन के सेटिंग मे ऐप लॉक का Feature मौजूद नहीं है तब ऐसे स्तिथि मे आप अपने फोन मे ऐप लॉक वाले Application को इंस्टॉल करके भी ऐप लॉक लगा सकते है इसमे Privacy की थोड़ी गड़बड़ी होती है क्योंकि ऐप लॉक लगाने के लिए हम अलग से ऐप इंस्टॉल करते है जिसे की कोई भी आसानी से डिलीट कर सकता है।

लेकीन अगर हम सही तरीके से ऐप लॉक ऐप से फोन मे ऐप लॉक सेट करते है तब ऐप लॉक को कोई भी Third Party व्यक्ति आसानी से नहीं खोल सकता है, मोबाइल मे App Lock वाले ऐप से ऐप लॉक सेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिए :-

Step 1. सबसे पहले App Lock Pro App को इंस्टॉल कीजिए.

मोबाइल मे ऐप लॉक सेट करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर App lock Pro सर्च कीजिए और उसके बाद App lock Pro नामक App को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए, आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी सीधे इस App को अपने फोन मे इंस्टॉल कर सकते है।

Step 2. अब App को ओपन कीजिए.

App lock Pro नामक ऐप फोन मे इंस्टॉल हो जाने के बाद उस ऐप को ओपन कीजिए, उसके बाद Set Passcode का Tab खुल जाएगा जिसमे की आप एक पासवर्ड दर्ज कीजिए ध्यान रहे है ऐसा ही पासवर्ड दर्ज करे जिसे की आप हमेशा याद रख सके और फिर उसके बाद नीचे Create पर क्लिक कीजिए।

Step 3. अब Verify कीजिए.

App lock setting image

Create पर क्लिक करने के बाद दर्ज कीये गए पासवर्ड को दोबारा दर्ज कीजिए और नीचे Save वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए, अब Permission Required का पेज खुल जाएगा जिसमे Permit वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए और App को Permission प्रदान कीजिए फिर नीचे वाले Permit वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए फिर सेटिंग मे चले जाएंगे जहां पर App lock Pro को On कीजिए।

Step 4. अब सभी Apps को लॉक कीजिए.

App lock setting image

App lock Pro को फोन की Permissions देने के बाद ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा, उसके बाद Unlock वाले लिस्ट मे जितने भी ऐप है उन्हे लॉक करने के लिए ताले वाले निशान पर क्लिक कीजिए जिसके बाद उनमे ऑटोमैटिक लॉक सेट हो जाएगा और लॉक हुए ऐप को देखने के लिए Locked वाले विकल्प पर क्लिक कर सकते है।

नोट : इस ऐप के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर, सेटिंग जैसे समस्त Privacy Apps और उन Apps जिनकी मदद से आप अपने फोन मे किसी भी ऐप को इंस्टॉल और Uninstall कर सकते है उन सब को लॉक कर दीजिए जिससे की आपके ऐप लॉक को कोई भी थोड़ा सा दिमाग लगाके तोड़ नहीं पाएगा।

ऐप लॉक कैसे हटाए?

कई बार हमें किसी कारण से अपने फोन मे लगाए हुए ऐप लॉक को हटाना पड़ जाता है ऐसे ऐप लॉक कैसे हटाए, यह हमें पता होना चाहिए। अपने फोन मे लगे हुए ऐप लॉक को हटाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-

  1. ऐप लॉक को हटाने के लिए सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग को ओपन कीजिए।
  2. फोन की सेटिंग को ओपन करने के बाद Security वाले सेटिंग पर क्लिक कीजिए फिर App Lock वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए या फिर आप सीधे भी अपने फोन के सेटिंग मे App Lock को सर्च करके इस सेटिंग मे पहुँच सकते है।
  3. अब अपने ऐप लॉक का पासवर्ड दर्ज कीजिए फिर एक नया Tab खुलेगा जिसमे आपके फोन मे मौजूद सभी Application दिखाई देने लगेगा और ऊपर सेटिंग Icon मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
  4. अब App Lock वाले विकल्प को Disable कर दीजिए जिसके बाद आपके फोन से ऐप लॉक हट जाएगा।
  5. अगर आपने किसी थर्ड पार्टी App के माध्यम से ऐप लॉक लगाया है तब उसे हटाने के लिए सीधे उस ऐप लॉक App को डिलीट कर दीजिए जिससे वह ऐप लॉक Automatic हट जाएगा।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

सबसे अच्छा ऐप लॉक कौन सा है?

वैसे तो सभी ऐप लॉक अपने स्थान पर काफी अच्छे है लेकीन हम सबसे अच्छा ऐप लॉक “App Lock Fingerprint” को कह सकते है क्योंकि इसमे सुरक्षा के लिए विशेष सुविधाये दी गई है।

किसी भी ऐप को तुरंत लॉक कैसे करे?

किसी भी ऐप को आप तुरंत अपने सेटिंग मे जाकर लॉक कर सकते है क्योंकि हमारे फोन के सेटिंग मे ऐप को लॉक करने की सुविधा पहले से ही मौजूद होती है।

क्या हम iPhone मे भी ऐप लॉक लगा सकते है?

जी हाँ, हम iPhone मे भी ऐप लॉक लगा सकते है इसमे इसके लिए कई सारी सेटिंग मौजूद होती है।

निष्कर्ष

मोबाइल फोन अभी के समय हम जैसे सभी व्यक्तियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमे हमारा काफी सारा डेटा और इनफार्मेशन मौजूद होता है, इसीलिए कहीं न कहीं हम सभी को ऐप लॉक अपने फोन मे लगाना चाहिए ताकि हमारा फोन सुरक्षित रहे, अब मैंने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ मोबाइल मे ऐप लॉक कैसे लगाये? से जुड़ी समस्त जानकारी को विस्तार से आपके साथ साझा कर दिया है।

उम्मीद है की आप सभी के लिए आज का यह आर्टिकल काफी Valuable रहा होगा जिसके सहायता से आपने अपने फोन मे ऐप लॉक लगाना सिख लिया होगा, अभी भी आपके मन मे अगर कोई सवाल रह गया है तब उसे आप नीचे Comment मे लिखकर पूछ सकते है और अंत मे आप सभी से मैं निवेदन करता हूँ की इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर शेयर करे ताकि और भी लोग सिख सके।

Leave a Comment