क्या आप भी ऐसा ऐप्स लाॅक ढूंढ रहे है जिसकी मदद से आपके फोन को आपके सिवा कोई नही खोल पायेगा तो आप सही जगह पर आये है आज के इस लेख मे हम 5 ऐसे ऐप्स लाॅक के बारे मे हम जानने वाले है.
अक्सर हमारे साथ यह होता है कि हमारे फोन मे कुछ जरुरी Documents होते है जिन्हे हमे secure रखना पड़ता है ऐसे मे हमे कुछ secure ऐप्स लाॅक कि जरुरत होती है 5 ऐप्स लाॅक जो हम जानने वाले है उनकी मदद से आपका फोन के जरूरी डॉक्युमेंट्स 100% secure रहने वाले है यह ऐप्स लाॅक आपके फोन की सुरक्षा को बरकरार रखने मे आपकी पुरी सहायता करने वाला है.
5. बेस्ट ऐप्स लाॅक
पांच एप्स लाॅक के बारे मे जानने वाले है यह एप लाॅक Google Play Store पर उपलब्ध सभी एप्स लाॅक मे से बेस्ट है इन पांचो एप्स लाॅक मे आप बड़ी आसानी से अपने Private फोटो, विडीयो को Protect कर सकते है इन एप्स लाॅक पर आपको Security से related कोई भी Error नही मिलेगा और इस एप्स लाॅक पर अपने private फोटो विडीयो को बिना किसी डर के रख सकते है.
1. App lock (App)
आप सभी अगर एप लाॅक इस्तेमाल करना चाहते है तो आप सभी लोगो के लिए यह एप लाॅक वन ऑफ द बेस्ट एप लाॅक मे से एक है यह एप्स लाॅक बहुत पुरानी है यह एप लाॅक उस समय पहले ही आ चुका था जब इंटरनेट पुरी इतना ज्यादा नही फैला था और न ही Jio था उस समय इस एप लाॅक का कुछ ज्यादा ही क्रेज था.
जिसको भी इस एप लाॅक के बारे मे पता था वह जरुर इस एप लाॅक को जरुर अपने फोन पर इंस्टॉल करके Use करता था इस एप लाॅक कि जो सबसे अच्छी बात थी कि इस एप लाॅक एप्लीकेशन के अदंर हम अपनी Private फोटोज विडीयोज को भी रख सकते थे इस एप पर रखे फोटोज और विडीयोज को देखने के लिए इस एप के अदंर जाना होता था.
1. इस एप को आप प्ले स्टोर कि सहायता से अपने फोन पर इंस्टॉल कर सकते है.
2. इस Application को प्ले स्टोर पर 10 लाख से ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है.
3. यह एप लाॅक सिर्फ 13MB का है.
4. यह एप बिल्कुल फ्री है.
2. Keeps Lock
यह एप लाॅक एप्लिकेशन का नाम आपने हो सकता है कि पहली बार सुना होगा लेकिन आपको बता दे कि यह भी सबसे अच्छी आने वाली एप्स लाॅक एप्लिकेशन मे से एप है इस एप पर आप बिना किसी Security के डर के अपने फोटोज, विडीयोज या कोई और अन्य चीजो को भी इस एप कि सहायता से अपने फोन पर रख सकते है.
इस एप लाॅक को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर चुके है और ज्यादातर लोगो का Experience इस एप लाॅक के साथ अच्छा ही रहा हे जो कि अच्छी बात है इस एप्स लाॅक पर बिना किसी हिचक के अपने फोन पर रख सकते है.
1. यह एप लाॅक को 1 करोड़ बार Google Play Store पर लोगो द्वारा अपने फोन पर इंस्टॉल किया गया है.
2. यह एप लाॅक मात्र 15MB का है.
3. यह एप लाॅक 100% फ्री है.
3. LOCkit App Lock
यह एप लाॅक सभी एप्स लाॅक मे से सबसे फैंसी एप लाॅक है क्योकि इस एप लाॅक को इस्तेमाल करते समय आप जरा से भी बोर नही होने वाले क्योकि इस एप लाॅक पर आपको अलग अलग Extra Features मिलते है.
जिनसे आप अपने Private चीजो को Protect कर सकते है यह एप लाॅक पर आप Fingerprint एप लाॅक भी रख सकते है साथ मे इस एप लाॅक कि सबसे जो अलग बात है वह यह कि इस पर आपको ढेर सारे खुबसुरत Themes मिल जाते है जिन्हें आप लगा के थोड़ा और खुबसुरत बना सकते है.
1. यह एप लाॅक आपको Google Play Store पर मिल जायेगा वहां से आप इस एप लाॅक को अपने फोन पर इंस्टॉल कर सकते है.
2. इस एप लाॅक को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है.
3. यह एप लाॅक बिल्कुल फ्री है.
4. AppLock
यह सुपर फैंसी एप लाॅक एप मे से एक है क्योंकि यह एप लाॅक पर आपको आपको इतने बेस्ट एप लाॅक Templates मिलते है जिन्हे आप अपने फोन पर बिना किसी परेशानी के लगा सकते है इस एप लाॅक पर आपको अलग अलग Thenes मिलते है साथ मे बिना किसी Security Problem के.
इसे अपने फोन पर लगा सकते है इस एप लाॅक मे आप अलग अलग अनोखे खुबसुरत एप लाॅक Themes मिलते है जैसे – Water App lock Theme, Bubble App Lock जिन्हें आप लगा सकते है साथ मे Patterns Lock भी लगा सकते है इस एप लाॅक कि मदद से.
1. यह एप लाॅक को आप अपने फोन के Play Store मे जाकर इंस्टॉल कर सकते है इस एप को.
2. यह एप लाॅक को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है.
3. यह एप 100% फ्री है.
5. Super Security – App Lock
यह एप एक अच्छा एप लाॅक होने के साथ साथ एक अच्छा बेहतर Antivirus है यानि इस एप को इस्तेमाल करने पर आपका फोन Protect होने के साथ साथ Clean भी होगा जिससे आपका फोन Super Fast तेजी के साथ चलेगा.
बिना किसी हैंग problem के साथ इस एप कि Security भी बहुत अच्छी है इस एप लाॅक को इस्तेमाल करने वाले मे से ज्यादातर लोगो ने इस एप को Security के लिए Recommended किया है.
1. इस एप लाॅक को आप Play Store से अपने फोन पर इंस्टॉल कर सकते है.
2. यह एप को Play Store पर एक करोड़ बार लोगो द्वारा अपने फोन पर इंस्टॉल किया गया है.
3. यह एप 100% फ्री है.
निष्कर्ष
आप सभी लोगो ने इन 5 बेस्ट ऐप्स लाॅक ऐप्स के बारे मे जान लिया ही होगा इन ऐप्स लाॅक मे से आप किसी भी एप लाॅक को अपने फोन पर इंस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते है आपको सभी App Lock मे 100% Security मिलती है यह ऐप्स लाॅक पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों और फैमिलीज के साथ जरुर Social Media पर शेयर करे और यह लेख कैसा लगा हमें नीचे कमेन्ट कर कर बताये.