अपने मोबाइल फोन मे सबसे अलग और सबसे अच्छा रिंगटोन से करना हम सभी को अच्छा लगता है ताकि जब भी कोई हमें कॉल करे तो हमारा पसंदीदा गाना या Music बजे जिसे सुनकर हमको और दूसरों को भी अच्छा लगे, यहीं हम सब की ख्वाहिश होती है लेकीन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो की अपने नाम से रिंगटोन बनाना चाहते है उन सभी के लिए ही Apne Name Ka Ringtone Kaise Banaye? आज का यह आर्टिकल है।
जब हम नया मोबाइल खरीदते है तब इसमे Default रूप से मोबाइल का ही एक Music का रिंगटोन सेट रहता है जो की लगभग हर एक मोबाइल उपयोगकर्ता को पसंद नहीं होता है जिसे बदलकर काफी सारे लोग अपने मनपसंद गाने या फिर Music को अपना रिंगटोन बना लेते है लेकीन उन लोगों को अक्सर यह पता नहीं होता है की हम अपने नाम से भी रिंगटोन बना सकते है।
जिसे हम मोबाइल से ही बना सकते है जिसके लिए हमें घंटों समय नहीं लगता है बल्कि बनाने मे मात्र 5 से 10 मिनट लगते है और रिंगटोन ऐसा होता है जिसमे की हमारे नाम को लेकर कॉल को Aten करने के लिए कहा जाता है जो की हमें और सामने वाले दोनों को ही सुनने मे भी काफी अच्छा लगता है तो अगर आपको भी इस तरह अपने नाम का रिंगटोन बनाना चाहते है।
तो आप सही स्थान पर आए है तो फिर चलिए अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाते है? इसके बारे मे आप सभी को एक एक कर के बताता हूँ।
अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये?
किसी भी नाम से या फिर अपने ही नाम से अगर आप रिंगटोन बनाना चाहते है तब आपको बता दे की वर्तमान समय मे ऐसी कई सारी एप्लीकेशन और वेबसाइट्स मौजूद है जिसका की इस्तेमाल करके हम अपने नाम से रिंगटोन बना सकते है जिस रिंगटोन मे आपका नाम लेकर कोई लड़की या लड़का कॉल को Aten करने के लिए कह रहा होगा जो सुनने मे काफी अच्छा लगता है।
जैसे उदाहरण के लिए मेरा नाम गजेन्द्र है तो अगर मैं अपने नाम का रिंगटोन बनवाता हूँ तो कुछ इस तरह का बनेगा, गजेन्द्र जी आपका फोन आया है, गजेन्द्र आपका फोन बज रहा है, गजेन्द्र आपकी गर्लफ्रेंड का फोन आ रहा है इत्यादि, कुछ इसी तरह के रिंगटोन आप अपने नाम पर बना सकते है। आप नीचे बताए गए तरीकों को अपनाकर अपने नाम का रिंगटोन बना सकते है।
1. गूगल के जरिए अपने नाम का रिंगटोन बनाये.
गूगल एक सर्च इंजन है जिसके बारे मे हम सब को पता है इसके जरिए हम सर्च करके अपने नाम का रिंगटोन मात्र एक से दो ही मिनट मे बना सकते है क्योंकि इंटरनेट पर ऐसी काफी वेबसाइट है जो की किसी भी नाम से रिंगटोन बनाने की सुविधा प्रदान करते है ऐसे मे आप भी अगर गूगल के जरिए अपने नाम का रिंगटोन बनाना चाहते है तब नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे –
1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल के किसी भी एक ब्राउजर मे गूगल को ओपन कीजिए।
2. गूगल को ओपन करने के बाद गूगल सर्च बार मे अपना नाम और उसके साइड मे Name Ringtone Hindi लिखकर सर्च कर जैसे मेरा गजेन्द्र है तब मैं “Gajendra Name Ringtone Hindi” लिखकर सर्च करूंगा।
3. उसके बाद आपको काफी सारे वेबसाइट के लिंक सर्च रिजल्ट Pages मे दिखाई देंगे जिसमे से आपको fdmr.icu वाली वेबसाइट को ढूंढकर उस पर क्लिक करना है।
4. जिसके बाद आप उस वेबसाइट पर पहुँच जाएंगे जहां पर आपके नाम से अलग अलग तरह के रिंगटोन दिखाई देंगे जिन पर क्लिक कर के उन्हे एक बार अच्छे से सुन ले।
5. फिर आप उन सभी रिंगटोन मे से अपने नाम का किसी पसंदीदा रिंगटोन का चयन कर ले और और साइड मे दिखाई दे रहे Download Ringtone वाले विकल्प पर क्लिक कर दे।
6. जिसके बाद आप एक नए पेज मे पहुँच जाएंगे जहां पर कुछ समय लोड लेने के बाद अपने आप ही आपके फोन मे आपके नाम का रिंगटोन डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
कुछ इस तरह से आप गूगल मे मात्र सर्च करके अपने नाम का रिंगटोन बना सकते है वह भी मुफ़्त मे।
2. मोबाइल ऐप के जरिए अपने नाम का रिंगटोन बनाए.
वर्तमान समय मे ऐसे कई सारे Application प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसके जरिए आप अपने अनुसार अपने नाम का रिंगटोन बनाकर उसे अपने फोन मे सेट कर सकते है जो की सुनने मे काफी अधिक बेहतरीन लगता है। लेकीन उन Application जिसके जरिए हम अपने नाम का रिंगटोन बना सकते है उनके बारे मे बहुत ही कम लोगों को पता है जिस वजह से अपने नाम का रिंगटोन नहीं बना पाते है।
तो अगर आप भी किसी Application का उपयोग करके अपने नाम का रिंगटोन बनाना चाहते है तब इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –
Step 1. सर्वप्रथम अगर आपका फोन एंड्रॉयड है तब अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर पर जाइए और वहाँ पर जाकर Name Ringtone Maker Hindi ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल कीजिए जिसे आप नीचे लिंक पर क्लिक करके भी इंस्टॉल कर सकते है।
Install : Click
Step 2. अपने फोन मे इंस्टॉल करने के बाद उस ऐप को अपने फोन मे ओपन कीजिए, जिसके बाद Start का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए उसके बाद कुछ और विकल्प आ जाएंगे जिसमे से रिंगटोन बनाए (हिन्दी) वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।
Step 3. उसके बाद रिंगटोन बनाने का पेज खुल जाएगा जिसमे सबसे ऊपर और सबसे पहले “टाइटल चुने” का विकल्प मिलेगा जिसमे की आप अपने अनुसार किसी भी एक टाइटल को चुनिये।
Step 4. फिर उसके नीचे “अपना नाम लिखे” का विकल्प मिलेगा जिसमे की आप जिस भी नाम से रिंगटोन बनाना चाहते है वह नाम को दर्ज कीजिए हिन्दी मे, जिसके बाद “रिंगटोन चुने” का विकल्प मिलेगा जिसमे अपने पसंद अनुसार किसी एक रिंगटोन का चयन कीजिए॥
Step 5. अब उसके नीचे फाइनल रिंगटोन का विकल्प मिलेगा जिसे आप चेक कर ले कुछ उसी तरह ही आपका रिंगटोन सुनाई देने वाला है जिसके बाद नीचे “रिंगटोन बनाये” वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Step 6. जिसके बाद आपका रिंगटोन बन जाएगा जिसे अपने फोन मे सेट करने के लिए Set वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए उसके बाद Application कुछ Permission मांगेगा जिसे Allow कर दीजिए फिर Setting मे पहुँच जाएंगे जहां पर Write System Setting के विकल्प को सक्रिय कर दे।
Step 7. जिसके कुछ समय लोड लेने के बाद आपके नाम से रिंगटोन बनकर सफलतापूर्वक आपके फोन मे सेव हो जाएगा कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी से Application की मदद से अपने नाम का रिंगटोन बना सकते है और उसे अपने फोन मे सेट कर सकते है।
मोबाइल मे रिंगटोन कैसे सेट कीया जाता है?
कई सारे लोगों को मोबाइल मे सही ढंग से रिंगटोन सेट करना नहीं आता है उन सभी को यह बता दे की आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फोन मे किसी भी गाने को रिंगटोन के रूप मे सेट कर सकते है –
- सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग मे चले जाइए।
- अब आप Sound वाले सेटिंग को ढूंढिए और उस पर क्लिक कीजिए।
- अब कई सारे विकल्प मिलेंगे जिसमे से Ringtone वाले विकल्प को ढूंढिए और उस पर क्लिक कीजिए।
- फिर आपके फोन मे दो सिम कार्ड है तब उसमे से जिस सिम कार्ड का रिंगटोन सेट करना चाहते है उस पर क्लिक कीजिए।
- उसके बाद आप आपके सामने आपके System Ringtone आ जाएंगे जिसे आप रिंगटोन के रूप मे सेट कर सकते है।
- अब वहाँ से आप फोन के या फिर बाहरी Storage से रिंगटोन चयन करने के विकल्प को ढूंढिए और उस पर क्लिक कीजिए।
- अब अपने फोन मे मौजूद किसी एक गाने या म्यूजिक जिसे आप रिंगटोन मे सेट करना चाहते है उसे सेट कर दीजिए।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
अपने नाम का रिंगटोन बनाने वाला ऐप कौन सा है?
अपने नाम का रिंगटोन बनाने के कई सारे Apps है जिसमे से FDMR भी एक काफी अपने नाम का रिंगटोन बनाने वाला ऐप है।
अपने नाम का रिंगटोन बनाने के बाद वह Files मे Ringtone वाले फ़ोल्डर मे सेव हो जाता है या फिर जिस ऐप से आपने रिंगटोन बनाया है उसे ऐप के फ़ोल्डर मे सेव हो जाता है और अगर आपने उस रिंगटोन को डाउनलोड कीया है तब वह Download वाले फ़ोल्डर मे सेव हो जाता है।
नाम का रिंगटोन बनाने के लिए सबसे बढ़िया वेबसाइट www.fdmr.icu है, जिसके जरिए हम दो मिनट मे अपने नाम का रिंगटोन बना सकते है।
निष्कर्ष
वर्तमान समय ऐसा है की हम कुछ भी कर सकते है ऐसे मे दो मिनट के अंदर मे अपने नाम का रिंगटोन बनाना एक काफी आसान है जिसके लिए इंटरनेट मे कई सारे तरीके मौजूद है उन्ही समस्त तरीकों मे से कुछ तरीकों के बारे मे मैंने भी आपको बताने की कोशिश की है जिसका उपयोग करके आप मात्र 2 से 3 मिनट के अंतर्गत अपने नाम का एक से बढ़कर एक रिंगटोन बना सकते है।
उम्मीद है की इस आर्टिकल से आप सभी प्रिय पाठको को काफी कुछ सीखने को मिला होगा जिसको की अंत तक पढ़कर आप सभी पाठकों ने अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये? इससे जुड़ी समस्त जानकारीयो को विस्तार से जान लिया होगा, अब इस आर्टिकल के अंत मे इस विषय से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव अभी भी रह गया है तो उसे बेझिझक Comment मे लिख सकते है।