तो दोस्तो क्या आप भी widget अपने फोन मे Add करना चाहते है तो उससे पहले हम जानते है कि widget हमारे कब काम आता है तो दोस्तो अक्सर जब हमे जल्दी होता है चाहे किसी को कॉल करना हो या गाने सुनने हो तो हमे उस App को फोन मे ढूंढते है.
लेकिन अब आपको ढूंढना नही पड़ेगा क्योकी अब आप किसी भी एप्लीकेशन का Widget अपने फोन मे Add कर के अपने फोन के होम स्क्रीन बड़े आकार मे आपके उस app का होम पेज दिखेगा और आप direct उस पेज पर जा सकते है.
इसे कहते है widget जिसकी मदद से हम किसी भी App का Widget एड करके उस App के होम स्क्रीन को हम मोबाइल फोन के होम स्क्रीन पर Add के direct उस App मे हम जा सकते है अभी भी आपको समझ मे नही आया होगा लेकिन मै अब आपको अपने फोन मे Widget Add करना सिखाऊंगा.
अपने Android मोबाइल फोन किसी भी App का Widget कैसे Add करे
तो दोस्तो अपने Android मोबाईल फोन मे Widget एड करने के दो आसान तरिके है लेकिन हो सकता है किसी के फोन एक तरिका work करें दुसरा तरिका नही लेकिन आपके फोन मे दोनो तरिको मे से दोनो तरिके काम आ सकते है तो चलिए जानते है Android मोबाइल फोन मे Widget एड कैसे करते है.
स्टेप 1. सबसे पहले अपने Android मोबाइल फोन के होमस्क्रीन पर खाली जगह पर आपको टच करके रखना है फिर आपके सामने कुछ नया इंटरफ़ेस ओपन होगा जिसमे आपके सामने कुछ ऑप्शन नजर आयेगें
- Wallpaper
- Widgets
- Transactions
- Home screen setting
स्टेप 2. इनमे से आपको widget वाले option को select करना है फिर आपके सामने बहुत सारे widgets आ गये होगें इनको अपने होम screen पर Add करने के लिए आपको किसी भी widget को टच कर के रखना होगा.
फिर आपको अपने होम स्क्रीन पर ले जाना होगा जिस जगह पर आप widget को रखना चाहते है ध्यान रहे कि वह स्थान खाली हो वरना आपका widget एड नही होगा तो कुछ इस प्रकार आप अपने फोन मे इसे तरिके कि मदद से widget एड कर सकते है.
दुसरा तरीका यह है कि अपने फोन के back, और होम स्क्रीन वाले बटन को छोड़कर जो तीसरा बटन है उसको टच करे रहना है जब तक widget वाला ऑप्शन ना आ जाये बाकि का process सेम है जो मैने आपको पहले वाले तरिके मे बताया है.
Weather widget कैसे लाये Android फोन मे?
तो दोस्तो मोबाइल फोन के होम स्क्रीन मे सबसे ज्यादा unique दिखने वाला होम स्क्रीन पर मौसम कैसे लाये यही मतलब अगर आप यह Widgets अपने फोन मे लगाते है तो आपका फोन भी सबसे अलग हटके दिखता है कुछ फोन्स मे पहले से होम स्क्रीन मे यह weather Widget लगा रहता है लेकिन ज्यादातर मे नही रहता है.
और एक बात और है कि जब 2017 चल रहा था तो यह widget सैमसंग के फोन मे Available था तब मै यह सोचता था काश मेरे फोन के होम स्क्रीन मे ये होता लेकिन अब अगर आप इस weather widget को अपने फोन मे रखना चाहते है तो आप सिधा widget वाले option मे जाकर यह widget अपने होम स्क्रीन पर लगा सकते है क्योकि अब यह सभी फोन्स में Available है.
- मोबाईल से कोई भी App कैसे डिलीट करे ?
- फोन के Touches को count कैसे करे ?
- मोबाईल को हिन्दी भाषा मे कैसे सेट करे ?
Gallery widget कैसे लगाये अपने फोन के होम स्क्रीन पर
Gallery widget भी आप अपने फोन मे लगा सकते है यह widget 2g इंटरनेट के समय पर बहुत ज्यादा चलता था मतलब इससे फोन का होम स्क्रीन बहुत आकर्षक दिखने लगता था क्योंकि इससे यह होता था.
मतलब अगर आप इस widget को अपने फोन पर होम स्क्रीन पर सेट करते है और widget मे एल्बम सिलेक्ट करते है तो जितनी बार अपना होम स्क्रीन स्लाइड करते आपके Gallery के एल्बम के हर बार अलग अलग फोटो दिखता होम स्क्रीन पर Gallery widget कैसे लगाये ? अपने फोन के होम स्क्रीन पर.
- अपने फोन के widget मे जाये.
- फिर Gallery वाला widget सिलेक्ट कर के आप होम स्क्रीन पर ले जाये.
- फिर आपको अपने Gallery widget पर कौन सा फोटो दिखाना है या Album दिखाना है यह select करे.
निष्कर्ष
तो दोस्तो उम्मीद है कि आप ने अपने Android फोन के होम स्क्रीन पर किसी भी App का widget लगाना सिख गये होगें फिर भी अगर आपके मन मे कोई भी डाउट है तो आप हमे जरूर नीचे कमेंट जरूर बताएं हम आपके कमेंट्स का Answer जरूर देंगे और अगर इस लेख मे आपको कुछ भी शब्द मिसिंग या गलत लगा हो तो प्लीज कमेंट करके जरूर बताये।
ताकी हम उस चीज मे काम कर सके और उसे सुधारने कि कोशिश करे और अगर यह लेख पसंद आया हो या आपको या लेख महत्वपूर्ण लगा है तो आप इस पोस्ट को अपने फैमिली या दोस्तो के साथ इंस्टाग्राम, फेसबुक, WhatsApp पर जरूर शेयर करे.