क्या आपको यह पता हैं की बहुत सारे लोग फोन पे से अकाउंट कैसे जोड़े? यह जानना चाहते हैं अगर आप भी उन्ही लोगों मे से हैं तो यह लेख आपको अवश्य पढ़ना चाहिए, और फोन पे से बैंक अकाउंट कैसे जोड़ते हैं यह सीखना चाहिए।
धीरे धीरे जिस तरह इंटरनेट तेजी से बढ़ता जा रहा हैं उतने ही तेजी से इंटरनेट मोबाईल बैंकिंग का उपयोग करने वालों की संख्या बढ़ रही। लगभग वर्तमान मे 10 करोड़ से भी अधिक लोग फोन पे App का इस्तेमाल करते हैं, और रोजाना फोन पे की सहायता से पैसों की लेनदेन करते लेकिन इनमे से बहुत सारे जो नए फोन पे यूजर हैं उनके मन मे यह सवाल हैं की फोन पे मे बैंक अकाउंट कैसे जोड़ते है, क्योंकि बिना बैंक अकाउंट को जोड़े फोन पे से लेन देन नहीं कर सकते हैं।
इसीलिए फोन पे से लेन देन करने के लिए बैंक अकाउंट को जोड़ना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता हैं, इस लेख को पूरा पढ़कर यह जान सकते हैं की फोन पे मे बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? और फोन पे से बैंक अकाउंट को जोड़ना सिख सकते हैं तो चलिए जानते हैं और सीखते हैं।
फोन पे मे बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?
फोन पे मे बैंक अकाउंट जोड़ने से पहले फोन पे अकाउंट बनाना पड़ता हैं। फोन पे अकाउंट बनाने के बाद ही हम फोन पे मे बैंक अकाउंट को जोड़ सकते हैं अगर आपने फोन पे मे अकाउंट नहीं बनाया है तो “Phonepe Account Kaise Banaye” इस पर क्लिक करें।
उसके बाद फोन पे से बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए नीचे बताएं गए सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
फोन पे से बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए आपके पास बैंक अकाउंट का ATM कार्ड होना जरूरी हैं एवं जिस मोबाईल नंबर से फोन पे अकाउंट बनाया हैं वह मोबाईल नंबर आपके उस बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए जिस बैंक अकाउंट को फोन मे जोड़ना चाहते हैं।
1. सबसे पहले फोन पे App मे जाएं, उसके बाद ऊपर की ओर अपने फोन पे अकाउंट के प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
2. उसके बाद बैंक अकाउंट जोड़े (Add Bank Account) लिखा मिलेगा जिस पर क्लिक करे, फिर जिस भी बैंक मे आपका अकाउंट हैं उस पर क्लिक करे।
3. अब आपके फोन मे दो सिम हैं तो सिम सिलेक्ट करें का ऑप्शन आ जाएगा जिसमे से आपको उस सिम को सिलेक्ट करना होगा जिस सिम से आपका बैंक अकाउंट लिंक हैं और फिर continue पर क्लिक करे।
4. इतना करने के बाद आपके मोबाईल नंबर Verify होने लगेगा इसमे कुछ समय लग सकता हैं, फिर Set UPI Pin (UPI पिन सेट करे) का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
5. उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट के ATM कार्ड के लास्ट 6 अंक एवं ATM कार्ड के expire होने की तारीख भरें, और continue पर क्लिक करें।
6. उसके बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाईल नंबर पर OTP आएगा और वह ऑटोमैटिक Fill हो जाएगा। उसके नीचे Set UPI Pin मे 4 या फिर 6 अंक का UPI पिन सेट करें (यह UPI पिन को किसी के साथ शेयर न करें क्योंकि आगे इसी UPI पिन की हेल्प से लेनदेन करेंगे)
7. फिर राइट के चिन्ह पर क्लिक कर के दोबारा यही UPI पिन को डालकर UPI पिन को कन्फर्म करें।
फिर इतना सब करने के बाद आपके फोन पे अकाउंट से बैंक अकाउंट सफलतापूर्वक Add हो जाएगा यानी जुड़ जाएगा अब मोबाईल से अपने बैंक का Balance चेक करना, अपने बैंक अकाउंट के पैसों से मोबाईल रिचार्ज करना किसी और के बैंक अकाउंट मे अपने बैंक अकाउंट से पैसे भेजना इत्यादि सभी काम कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आशा हैं की आप सभी लोगों को इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी के माध्यम से आपने यह फोन पे से बैंक अकाउंट जोड़ना सिख लिया होगा और जान लिया की फोन पे मे बैंक अकाउंट कैसे जोड़े? अगर आपके मन मे इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से जुड़े कोई भी सवाल हैं तो हमें नीचे कमेन्ट मे लिखकर बेहिचक होकर पूछ सकते हैं।
इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी आप सभी लोगों को कैसा लगा कमेन्ट मे लिखकर अवश्य बताएं और इस लेख को अपने सभी सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे ताकि वे भी सिख सके।