इंटरनेट और सोशल मीडिया के आने से काफी सारे फायदे हुए है लेकिन इससे काफी सारे नुकसान भी हो रहे है जिसमे से साइबर अपराध एक काफी बड़ा नुकसान है और इन्ही मे से सेक्सटॉर्शन भी एक तरह का साइबर अपराध है जिसके झांसे मे कई सारे युवा आ चुके है और अपना काफी सारा पैसा और मानसिक शांति गंवा चुके है।
सेक्सटॉर्शन के जाल मे सिर्फ युवा ही नहीं बल्कि बड़े बड़े पढ़ें लिखे परिपक्व व्यक्ति भी फंस रहे है क्योंकि यह साइबर अटैक इस तरह से कीया जाता है की पीड़ित इधर उधर अपना दिमाग दौड़ा ही नहीं पाता है और अपने इज्जत, मान सम्मान और अपराध के डर साइबर अपराधी की बातों मे आ जाता है और फिर साइबर अपराधी पीड़ित से अलग अलग तरीकों से पैसे की मांग करता है।
यह सिर्फ पैसों तक सीमित नहीं है बल्कि कई लोग मानसिक तनाव मे आकर आत्महत्या का फैसला ले लेते है इसी वजह से प्रत्येक व्यक्ति को सेक्सटॉर्शन क्या है, सेक्सटॉर्शन से कैसे बचे? इसके बारे मे जानना जरूरी हो जाता है।
सेक्सटॉर्शन क्या है – What is Sextortion in Hindi
Sextortionदो शब्दों से मिलकर बना हुआ है जिसमे से पहला है सेक्स दूसरा है Extortion, सेक्स से तात्पर्य है अश्लीलता या अतरंग होने से है और Extortion का मतलब है जबरदस्ती वसूली करना या धमकाकर मांगने से है, अब इसे सीधे सीधे शब्दे समझे तो सेक्सटॉर्शन से तात्पर्य है व्यक्ति के अतरंग या अश्लील तस्वीर या वीडियोज को साझा या वायरल करने की धमकी देकर जबरदस्ती पैसे की मांग करना।
साइबर अपराधी वीडियोकॉल के जरिए पीड़ित से उसके अश्लील वीडियोज रिकार्ड कर लेते है या फिर पीड़ित के सामान्य फोटोज वीडियोज को एडिट करके उसे अश्लील फोटोज, वीडियोज मे तब्दील कर देते है और फिर पीड़ित को कॉल या मैसेज करके धमकाते है और पैसे की मांग करते है और पैसे न देने पर उस अश्लील वीडियो या फोटो को परिवार के सदस्यों दोस्तों इत्यादि को साझा करने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते है।
कई बार तो पीड़ित डरकर पैसे ट्रांसफर कर देते है लेकिन इसके बावजूद साइबर अपराधी अश्लील फोटोज वीडियोज को डिलीट नहीं करते है बल्कि और पैसे की मांग करते है जिससे पीड़ित तनाव मे आकर आत्महत्या जैसे गलत कदम उठा लेते है। सेक्सटॉर्शन सिर्फ किसी एक ही देश मे नहीं बल्कि दुनियाभर मे हो रहे है।
सेक्सटॉर्शन कैसे होता है?
साइबर अपराधी अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल सेक्सटॉर्शन जैसे साइबर अपराध को अंजाम देता है जो की इस प्रकार है –
1. वीडियोकॉल
साइबर अपराधी पीड़ित को सबसे पहले अनजान नंबर से वीडियोकॉल करती है जिसके बाद वीडियोकॉल पर एक महिला या लड़की होती है जो की अश्लील हरकत कर रही होती है और उसी तरह से वह पीड़ित से बातचीत करती है और उसे कपड़े इत्यादि उतारने के लिए दबाव डालती है और अगर पीड़ित उसकी बातों आकर अपने कपड़े उतार देता है।
तब उसके बाद वे वीडियोकॉल के फूटेज को पूरा रिकार्ड कर लेती है और फिर उस फूटेज को पीड़ित के परिवार, दोस्तों इत्यादि को साझा करने और इंटरनेट मे वायरल करने की धमकी देने लगती है और इसके बदले वे पैसों की मांग करती है।
इसके अलावा अगर पीड़ित वीडियोकॉल के दौरान केवल अपना चेहरा दिखलाता है और किसी भी तरह का कोई अश्लील हरकत नहीं की है तब वीडियोकॉल मे मौजूद महिला या लड़की खुद के कपड़े इत्यादि उतरकर अश्लील हरकत कर रही होती है और आप पीड़ित उस वीडियोकॉल मे है तब यह भी एक अश्लील फूटेज बन जाता है।
2. ऑनलाइन
ऑनलाइन सोशल मीडिया के जरिए साइबर अपराधी पीड़ित से दोस्ती करते है और फिर धीरे धीरे प्यार का नाटक करते है और फिर जब पीड़ित साइबर अपराधी से दोस्ती प्यार जैसी चीजों मे शामिल हो जाता है तब उसके बाद साइबर अपराधी पीड़ित से नग्न फोटो वीडियोज की मांग करता है।
इसके बदले वे भी खुद का बताकर इधर उधर के नग्न फोटोज वीडियोज पीड़ित को भी भेजता है ताकि पीड़ित राजी हो जाए और जब पीड़ित अपने नग्न फोटोज वीडियोज साइबर अपराधी को भेज देता है तब उसके बाद उसे पीड़ित के परिवार या दोस्तों को साझा करने और इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर फिरौती की मांग करता है।
3. एडिटिंग
जब साइबर अपराधी पीड़ित के प्राइवेट फोटोज वीडियोज प्राप्त करने मे सक्षम नहीं हो पाते है तब ऐसे मे वे एडिटिंग का सहारा लेते है जिसके तहत वे पीड़ित के सामान्य फोटोज या वीडियोज मे AI, डीपफेक और Face Swapping जैसे तकनिक का इस्तेमाल करके उसे अश्लील फोटोज या वीडियोज मे बदल देते है जो की देखने मे बिल्कुल असल दिखाई देता है।
फिर वे उसी एडिट किए हुए फ़ोटोज़, वीडियोज को वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल करते है और पैसे हड़पने की कोशिश करते है।
सेक्सटॉर्शन से कैसे बचे?
सेक्सटॉर्शन जैसे साइबर अपराधों से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कुछ सावधानी बरतनी होगी, कुछ डिजिटल नियमों का पालन करना होगा और साइबर अपराधो से सतर्कता बनानी होगी, नीचे कुछ महत्वपूर्ण बाते बताई गई है जिसका पालन करके से बच सकते है –
1. संवेदनशील सामग्री साझा करने से बचे
इंटरनेट, अपने सोशल मीडिया खातों पर संवेदनशील सामग्री साझा न करे क्योंकि सोशल मीडिया, इंटरनेट पर दुनियाभर के लोग मौजूद होते है अच्छे और बुरे। जो की आपके संवेदनशील सामग्री का गलत इस्तेमाल कर सकते है, और जिससे आपको अलग अलग तरह से नुकसान पहुँचा सकते है।
इसके अलावा ऑनलाइन और इंटरनेट की इस दुनिया मे आप किसी पर भी भरोसा करके उन्हे अपने संवेदनशील या प्राइवेट फोटोज, वीडियोज साझा नहीं कर सकते है यहाँ तक की ऐसे लोग जिन्हे आप लंबे समय से जानते है। इसके अलावा अपने स्मार्टफोन मे अपने प्राइवेट फोटोज वीडियोज न रिकार्ड करे और स्टोर करके रखे।
2. रिकॉर्डिंग से पूरी तरह बचे
ऑनलाइन वीडियोकॉल मे बात करते समय पूरी सावधानी बरते अगर सामने वाला व्यक्ति अश्लील हरकत करते दिखे तो तुरंत अपना चेहरा छिपा ले और वीडियोकॉल मे ऐसी किसी भी तरह की कोई हरकत न करे जिसे रिकार्ड करके आपको बाद मे ब्लैकमेल किया जा सके, इसके अलावा हो सके तो अनजान लोगों से वीडियोकॉल मे बात न करे।
अपने प्राइवेट फोटोज वीडियोज रिकार्ड करने से पूरी रह बचे और पूरी तरह ध्यान रखे की इस तरह की चीजे कभी न करे।
3. सोशल मीडिया और इंटरनेट पर सतर्क रहे
सोशल मीडिया और इंटरनेट पर अनजान लोगों के साथ दोस्ती न करे क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए बने दोस्तों को आप व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते है वे असल मे कौन है कैसे है इनपर बिल्कुल भी भरोसा नहीं कीया जा सकता है। कोई व्यक्ति अगर आपसे अश्लील सामग्री या प्राइवेट फोटोज वीडियोज की मांग करे तो उसे बातचीत बंद करके उसे तुरंत ब्लॉक कर दे
अपने समस्त सोशल मीडिया खाते को प्राइवेट रखने की कोशिश करे ताकि आपके खाते के पोस्ट कंटेन्ट को सिर्फ वही लोग देख पाए, जिसके Request को आप स्वीकार करेंगे।
4. साइबर सुरक्षा के बारे मे जाने
प्रत्येक व्यक्ति को साइबर सुरक्षा के बारे मे बेसिक जानकारी होनी ही चाहिये, इससे आप इंटरनेट और इस ऑनलाइन की दुनिया मे सुरक्षित तरीके से रह पाते है और सेक्सटॉर्शन जैसे साइबर अपराधों से बचने मे मदद मिलती है।
साइबर सुरक्षा से जुड़ी बेसिक चीजे जैसे टू स्टेप वेरीफिकेशन को सक्रिय रखना, मजबूत पासवर्ड बनाना, फिशिंग लिंक को समझना, थर्ड पार्टी ऐप्स वेबसाइट का इस्तेमाल न करना इत्यादि
5. साइबर सेल की मदद ले
अगर कभी भी किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराधी सेक्सटॉर्शन जैसे साइबर अपराध करने की कोशिश कर रहा है, प्राइवेट फोटोज वीडियोज को लीक करने की धमकी देता है और उसके बदले पैसे की मांग कर रहा है तब ऐसे मे तुरंत आप पुलिस स्टेशन या पुलिस स्टेशन के साइबर सेल मे जाकर पूरी बट बताकर रिपोर्ट लिखवा सकते है।
इसके अलावा साइबर सेल के कान्टैक्ट नंबर 1930 के माध्यम से भी आप साइबर सेल से संपर्क कर सकते है और साइबर अपराधी को सबक सीखा सकते है।
निष्कर्ष
सेक्सटॉर्शन जैसे साइबर अपराधों से तंग आकर कई सारे पीड़ित आत्महत्या जैसे गंभीर कदम तक पहुँच जाते है ऐसे मे यह प्रत्येक व्यक्ति के लिए गंभीर मुद्दा है इसलिए यह जरूरी है की इसके बारे मे उचित जानकारी प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँच पाए जिससे की वे इन साइबर अपराधों से खुद बच सके और अपने आस पास के लोगों को भी इस बारे मे जागरूक कर सके। हमें उम्मीद है की सेक्सटॉर्शन क्या है (What is Sextortion in Hindi) यह लेख आप सभी पाठको के लिए मददगार साबित होगी।