कंप्युटर से पैसे कैसे कमाए | Computer Se Paise Kamane Ke Tarike

वर्तमान समय मे कंप्युटर एक मात्र ऐसी चीज है जिसका की इस्तेमाल पूरी दुनिया मे हो रहा है पूरी दुनिया मे रोजाना अरबों रुपयों का कार्य कंप्युटर के माध्यम से हो रहा है ऐसे मे कुछ लोगों का यह सवाल है की Computer Se Paise Kaise Kamaye? क्योंकि काफी सारे लोग कंप्युटर सिख लेते है या खरीद लेते है लेकिन उसका सही उपयोग करके पैसा नहीं कमा पाते है।

जैसा की हम जानते है की कंप्युटर आज के समय मे लगभग हर तरह के कार्य को करने मे सक्षम हो रहा है और इसका इस्तेमाल वर्तमान मे प्रत्येक क्षेत्र मे भी कीया जा रहा है इसकी महत्वपूर्णता को समझते हुए कुछ लोग पैसे लगाकर कंप्युटर तो सिख लेते है लेकिन बाद मे कंप्युटर वाला जॉब न मिलने के कारण वे बेरोजगार बैठे हुए होते है।

जो की उनकी एक काफी बड़ी गलती है क्योंकि कंप्युटर सिख लिया है तब यह जरूरी नहीं है की हम सिर्फ जॉब करके पैसे कमाए, बल्कि कंप्युटर के द्वारा भी हम खुद ऐसे कई सारे कार्यो को करके पैसे कमा सकते है लेकिन लोगों को इनके बारे मे जानकारी नहीं होने की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाते है।

इस लेख मे हम कंप्युटर से किस तरह कोई भी व्यक्ति काफी अच्छा खासा पैसा कमा सकता है मतलब कंप्युटर से पैसे कैसे कमाए? इसी बारे मे विस्तृत जानकारी साझा करेंगे तो चलिए जानना शुरू करते है।

Contents दिखाए

क्या कंप्युटर खुद से पैसे कमा सकता है?

काफी सारे लोगो को यह लगता है कि कंप्युटर खुद से पैसे कमा सकता है या कंप्युटर है तब वह पैसे कमा कर देता होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि कंप्युटर मात्र एक मशीन है जो की कई सारे कार्यो को कम से कम समय मे करने मे सक्षम है और यह एक तरह का साधन है जिससे कोई भी व्यक्ति काफी सारे कार्य कर सकता है।

ऐसे मे कोई व्यक्ति अगर कंप्युटर से पैसे कमाना चाहता है तब उसे कंप्युटर का इस्तेमाल करके किसी भी तरह का कार्य करना होगा, जिसे हम सिख भी सकते है तब जाकर वह पैसे कमा सकता है।

कंप्युटर से पैसे कमाने के लिए कुछ आवश्यक चीजे

कंप्युटर से पैसे कमाने के लिए कुछ आवश्यक चीजों की जरूरत पड़ती है जो की होना जरूरी है –

  1. एक सामान्य ठीक ठाक कंप्युटर होना चाहिये जिसमे चीजे ठीक से काम कर सके।
  2. एक ठीक ठाक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिये, जो भले ही मोबाइल से आता हो।
  3. एक स्मार्टफोन होना भी आवश्यक है।

कंप्युटर से पैसे कैसे कमाए?

कंप्युटर एक ऐसा डिजिटल मशीन है जिसके द्वारा अनगिनत कार्य को कर सकते है, ऐसे कंप्युटर या लैपटॉप का इस्तेमाल करके पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है रोज कंप्युटर पर अरबों खरबों का काम कीया जाता है, कंप्युटर के माध्यम से पैसे कमाने के अनेक तरीके है जिसको की अगर कोई व्यक्ति ठीक ठाक तरीके से करता है।

तब वह भी बड़ी ही आसानी से Computer Se Paisa Kamana शुरू कर सकता है। कंप्युटर से पैसे कमाने के समस्त बेहतरीन तरीके निम्नलिखित है –

1. वेबसाइट बनाकर कंप्युटर से पैसे कमाए

कंप्युटर से हम विभिन्न तरह के कार्य कर सकते है जिसमे से एक यह भी है की हम कंप्युटर या लैपटॉप के माध्यम से वेबसाइट बना सकते है, वेबसाइट बनाने के लिए यह जरूरी नहीं है की कोडिंग आनी चाहिये बल्कि हम सामान्य तरीके से सीएमएस टूल का उपयोग करके भी वेबसाइट बना सकते है।

अगर आपको मात्र कंप्युटर चलाना आता है तब आप इंटरनेट पर सिख सकते है की सीएमएस टूल का उपयोग करके वेबसाइट कैसे बनाते है उसके बाद आप अलग अलग लोगों के लिए वेबसाइट बना सकते है जिसके बदले आप उनसे पैसा Charge कर सकते है और इस तरह से कंप्युटर के माध्यम से वेबसाइट बनाकर पैसे कमा सकते है।

2. वीडियो एडिटिंग करके कंप्युटर से पैसे कमाए

कंप्युटर के माध्यम से वीडियो एडिटिंग करना काफी आसान बन जाता है, वर्तमान समय मे वीडियो एडिटर की आवश्यकता काफी अधिक है क्योंकि डिजिटल मीडिया का ट्रेंड सा चल पड़ा है ऐसे मे अगर हमारे पास कंप्युटर है और अगर हमें कंप्युटर से वीडियो एडिटिंग नहीं भी आता है तब हम इंटरनेट पर कंप्युटर से प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग करना सिख सकते है।

वीडियो एडिटिंग सीखने के बाद हम दूसरों के वीडियो एडिट करके कंप्युटर के माध्यम से पैसा कमाना शुरू कर सकते है, Instagram Influencers, Youtubers इत्यादि को हमेशा वीडियो एडिटर की जरूरत पड़ती है जिसके लिए वे अच्छा खासा पैसा भी Pay करते है ऐसे मे हम अलग अलग Instagram Influencers, Youtubers साथ मे विडियोग्राफी शॉप से वीडियो एडिटिंग का काम मांग सकते है।

3. ब्लॉगिंग करके कंप्युटर से पैसा कमाइए

कंप्युटर के माध्यम से ब्लॉगिंग करना काफी आसान हो जाता है, कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से इंटरनेट के माध्यम से ब्लॉगिंग से संबंधित जानकारी प्राप्त करके ब्लॉगिंग को सिख सकता है, ब्लॉगिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे हम ब्लॉग वेबसाइट बनाकर उसमे कंटेन्ट अपलोड करते है।

फिर जब हमारे ब्लॉग पर ठीक ठाक ट्राफिक आने लगता है तब हम अपने ब्लॉग को अलग अलग तरीकों से Monetize करके पैसा कमा सकते है, ब्लॉगिंग मेखूब सारा पैसा है और इसमे मेहनत और अनुभव भी उतना ही लगता है कंप्युटर अगर है तब हम ब्लॉगिंग शुरू करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है यहाँ पर पैसा पहले दिन से नहीं मिलता है धीरे धीरे जब ब्लॉग Grow होता है तब ब्लॉग से पैसा आने लगता है।

4. कंप्युटर सिखाकर कंप्युटर से पैसे कमाइए

धीरे धीरे कंप्युटर की अहमियत सभी को समझ आ रही है इसी वजह से अब स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ कंप्युटर सीखने पर भी ध्यान दे रहे है ऐसे मे अगर आपके पास कंप्युटर है और आपको कंप्युटर चलाना आता है और अगर आप खाली बैठे है तब आप स्टूडेंट्स और जो कंप्युटर को सामान्य स्तर पर इस्तेमाल कैसे करते है, यह सीखने के इच्छुक है उन्हे कंप्युटर चलाना सीखा सकते है।

कंप्युटर सिखाने के बदले आप उनसे एक छोटा सा Amount Charge कर सकते है और इस तरह आप कंप्युटर सिखाकर पैसे कमा सकते है लेकिन और अगर आपको इसे एक अच्छे स्तर करना है तब आप इसके लिए कंप्युटर कोर्स सिखाना शुरू कर सकते है जिसके लिए इंस्टिट्यूट से Affiliate होने की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन इससे आप Certified हो जाएंगे।

5. फोटो एडिटिंग करके कंप्युटर से पैसा कमाइए

यहाँ पर Computer Se Paise Kamane Ke Tarike मे से अगला तरीका यह है की अगर हमारे पास कंप्युटर है और उसे ठीक ठाक चलाना आता है तब हम इंटरनेट के माध्यम से कंप्युटर पर प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग सिख सकते है जिसके बाद हम लोगों के फोटो को एडिट करके काफी अच्छा खासा पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

आज जमाना फोटो वीडियो जैसे डिजिटल मीडिया का ही है ऐसे मे हर जगह फोटो का इस्तेमाल होता है इसलिए अगर फोटो एडिटिंग काफी अच्छे से कंप्युटर पर करनी आ जाती है तब इधर उधर से फोटो एडिटिंग का काफी सारा कार्य हम प्राप्त कर सकते है और उन कार्यो को करके अपने कंप्युटर से ठीक ठाक पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

6. Freelancing के द्वारा कंप्युटर से पैसे कमाइए

Freelancing के तहत अगर हमें कंप्युटर पर किसी भी तरह का कोई कार्यकरना आता है जैसे कंटेन्ट लिखना, फोटो या वीडियो एडिटिंग इत्यादि तब हम Freelancing का कार्य कर सकते है अपने कंप्युटर पर और उसके बाद हम पैसा कमाना शुरू कर सकते है। यहाँ पर इसके लिए सबसे पहले हमारे पास सबसे पहले कंटेन्ट राइटिंग, वेब या ऐप डेवलपमेंट जैसी कोई Skill होना चाहिये जिसे हम सिख भी सकते है।

जिसके बाद उस Skillset के साथ अलग अलग Freelancing वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बनाइये और जिसके बाद उन Freelancing वेबसाइट के जरिए आपका प्रोफाइल अलग अलग ग्राहकों तक पहुंचेगा और फिर जब ग्राहक को आपसे अपना कार्य करवाना होगा तब इसके लिए वे आपसे आपके प्रोफाइल के माध्यम से संपर्क करेंगे और जब आप उनका कार्य करेंगे तब वे इसके लिए आपके द्वारा तय कि गई राशि का पेमेंट करेंगे।

इसी तरह आपकी कमाई होगी और कुछ इस तरह से कंप्युटर से Freelancing के द्वारा पैसे कमा सकते है।

7. प्रोग्रामिंग सीखकर कंप्युटर से पैसे कमाइए

आज के समय मे भी प्रोग्रामिंग अर्थात कोडिंग करना बहुत ही कम लोगों को ही आता है दरअसल कोडिंग करके ही वेब पेज, ऐप, गेम, सॉफ्टवेयर इत्यादि चीजे विकसित की जाती है ऐसे मे मात्र अगर हम कोडिंग सिख लेते है तब हमारे पास कंप्युटर से पैसे कमाने के अनेक रास्ते खुल जाते है।

इसके लिए सबसे पहले अलग अलग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखिए, फिर जब आप कोडिंग करना सिख जाते है तब आप अपने कंप्युटर पर ऐप बनाकर, वेब पेज बनाकर पैसे कमा सकते है, अलग अलग चीजों की कोडिंग करके पैसे कमा सकते है इसके अलावा आप कंप्युटर के इस्तेमाल करके और भी कई सारी चीजे कर सकते है और पैसे कमा सकते है।

क्योंकि कोडिंग सिख लेने से काफी सारी चीजों की जानकारी हो जाती है जो की कंप्युटर से पैसे कमाने मे हमारा काफी मदद कर सकता है।

8. ग्राफिक डिजाइन करके कंप्युटर से पैसे कमाइए

ग्राफिक डिज़ाइनिंग एक बेहतरीन रचनात्मक कार्य है जिसे कंप्युटर के माध्यम से बेहतरीन तरीके से कीया जाता है आज के समय मे ग्राफिक डिज़ाइनर की मांग काफी अधिक है क्योंकि वर्तमान मे सभी तरह के क्षेत्र मे ग्राफिक डिज़ाइनिंग की आवश्यकता पड़ती है ऐसे मे अगर कंप्युटर से पैसा कमाना चाहते है तब इसके लिए इंटरनेट की सहायता से ग्राफिक डिज़ाइनिंग सिख सकते है।

फिर जब आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग का काम काफी अच्छे तरीके से सिख जाते है तब आप ऐसे लोग जिन्हे अपना ग्राफिक डिजाइन करवाना होता है उनके इस कार्य को अपने कंप्युटर के माध्यम से कर के पैसा कमाना शुरू कर सकते है शुरुआती समय मे पहचान बनाने मे समय लगेगा लेकिन एक बार पहचान बनने के बाद काम मिलना शुरू हो जाएगा।

9. कंप्युटर रिपेरींग दुकान के द्वारा कंप्युटर से पैसे कमाइए

अगर आपके पास कंप्युटर मौजूद है आपको कंप्युटर के बारे मे काफी अच्छे से जानकारी है और उससे पैसा कमाना शुरू करना चाहते है तब ऐसे मे सबसे अच्छा तरीका यह है की आप कंप्युटर रिपेरींग दुकान शुरू कर सकते है जिसके बाद आप उस दुकान पर अपने कंप्युटर से लोगों के कार्यो को करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

कंप्युटर रिपेरींग दुकान खोलना कोई बड़ी बात नहीं है अगर कंप्युटर और ऑनलाइन के कार्यो से जुड़ी अच्छी खासी जानकारी है तब छोटे से अपना दुकान शुरू कर सकते है और धीरे धीरे उसे आगे बढ़ा सकते है इसमे काफी अच्छी खासी कमाई होती है लेकिन यहाँ पर काफी अच्छे से और ईमानदारी से मेहनत करनी पड़ती है।

10. वेबसाइट पर काम करके कंप्युटर से पैसे कमाइए

इंटरनेट पर ऐसे अनेक वेबसाइट है जहां पर हम अपने कंप्युटर की सहायता से कंटेन्ट बनाकर अपलोड कर सकते है और जब उस वेबसाइट मे हमारे प्रोफाइल मे अच्छी खासी Following हो जाती है तब उस वेबसाइट पर अपने कंटेन्ट को Monetize करके विभिन्न तरीकों से पैसा कमा सकते है, जैसे उदाहरण के लिए Quora कुछ ऐसा ही एक वेबसाइट है।

जहां पर हम लोगों के सवालों के जवाब दे सकते है और लेख Publish कर सकते है यहाँ पर जब अच्छे खासे फॉलोवर्स प्रोफाइल मे हो जाने पर उसे अलग अलग तरीकों से Monetize करके पैसा कमा सकते है इसी तरह से Facebook.com और Youtube.com भी ऐसे प्लेटफॉर्म है जहां पर वीडियो कंटेन्ट बनाकर पैसा कमा सकते है अगर कंप्युटर पर कुछ काम करके पैसा कमाना चाहते है तब इन सब वेबसाइट को एक बार जरूर Try करे।

निष्कर्ष

कंप्युटर एक ऐसा उपकरण है जिसके माध्यम से अनेक कार्यो को कीया जा सकता है, इसका अगर हम सदुपयोग करे तो हम इससे पैसा कमा सकते है और काफी कुछ नया सिख सकते है वहीं पर अगर हम इसका दुरुपयोग करते है तब इससे हमारा ही नुकसान होगा और हमारा समय बर्बाद होगा, उम्मीद है की इस लेख से आप सभी पाठको ने कंप्युटर से पैसे कमाने के तरीके के बारे मे जानकारी प्राप्त कर लिया होगा।

अब इस लेख के अंत मे आप सभी पाठको से यही निवेदन है की अगर आप आप सभी के मन मे इस लेख से जुड़ा किसी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव है तब उसे नीचे Comment मे लिख सकते है।

Leave a Comment