ऑनलाइन और ऑफलाइन का क्या मतलब है?

जब कभी भी कोई व्यक्ति अपने फोन का इंटरनेट ऑन करके व्हाट्सप्प इस्तेमाल करता हैं तब उसके contact लिस्ट मे जीतने भी लोग होते हैं. उनके व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन (Online) लिखा आ जाता हैं जिससे हमे यह पता चल जाता हैं की वह व्यक्ति अभी व्हाट्सप्प इस्तेमाल कर रहा हैं।

इसी प्रकार जब वह व्यक्ति व्हाट्सप्प का इस्तेमाल नहीं कर रहा हैं और उसके फोन का इंटरनेट भी ऑन नहीं हैं, तब उस व्यक्ति को हम ऑफलाइन मानते हैं. लेकिन इसका मतलब ऑफलाइन नहीं हैं।

जब हम मोबाइल फोन या फिर इंटरनेट के साथ जुडते हैं तब हमे नई नई चीजों के बारे मे पता चलता हैं. इसी मे से ऑनलाइन और ऑफलाइन भी हैं हमे हर जगह ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline) शब्द देखने को मिल जाते हैं, और इन शब्दों को देखकर हमारे मन मे भी यह जिज्ञासा उत्पन्न होती हैं की आखिर यह जो ऑनलाइन और ऑफलाइन लिखा आ रहा हैं इसका मतलब क्या होता हैं।

वर्तमान समय मे हर कोई इंटरनेट, सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनमे से ऑनलाइन और ऑफलाइन इन दोनों शब्दों का मतलब बहुत ही गिने चुने लोगों को पता हैं, ऑनलाइन को साधारण हिन्दी भाषा मे हम सक्रिय कहते हैं, और ऑफलाइन को असक्रिय कहते हैं. लेकिन ऑनलाइन और ऑफलाइन का क्या मतलब है? इसका जवाब बहुत ही अलग हैं जो इस लेख के माध्यम से जानने वाले हैं।

ऑनलाइन का मतलब क्या है?

अगर हम सामान्य भाषा मे ऑनलाइन का मतलब समझे तो ऑनलाइन का मतलब किसी नेटवर्क या कंप्युटर के संपर्क मे रहना ऑनलाइन कहा जाता हैं . लेकिन ऑनलाइन का मतलब यह भी होता हैं की “इंटरनेट या कंप्युटर के के जरिए संपर्क किया जा सके” ऑनलाइन का हिन्दी मतलब समझे तो संपृक्त, सक्रिय कह सकते हैं।

एक उदाहरण के तौर पर ऑनलाइन को समझे तो. एक व्यक्ति जिसके साथ हम इंटरनेट या कंप्युटर की सहायता कनेक्ट सकते हैं, या वह व्यक्ति वर्तमान समय मे इंटरनेट या कंप्युटर के संपर्क मे हो तो इस स्तिथि मे हम उस व्यक्ति को ऑनलाइन हैं कह सकते हैं।

लेकिन इसके हिन्दी मतलब सक्रिय होना के अनुसार देखे तो, कोई कंप्युटर या कोई भी मशीन जब अपने कार्य को करने मे सक्षम हो या कर रही हैं तब उसे सक्रिय कहते हैं. और सक्रिय का हिन्दी मतलब Active होता हैं (यह गूगल ट्रांसलेट कहता हैं) ।

इस प्रकार हम समझ सकते हैं की ऑनलाइन का मतलब इंटरनेट, कंप्युटर या बाहरी नेटवर्क के संपर्क मे रहना या जिसे इंटरनेट या कंप्युटर के माध्यम से संपर्क किया जा सके होता हैं।

ऑफलाइन का मतलब क्या है?

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही एक दूसरे के विलोम शब्द हैं, इससे यह निश्चित होता हैं की दोनों का मतलब भी एक दूसरे के मतलब से उल्टा हैं।

ऑफलाइन का मतलब किसी भी बाहरी नेटवर्क,इंटरनेट या कंप्युटर के संपर्क मे न होना ऑफलाइन होता हैं. लेकिन अलग अलग स्तिथियों के हिसाब से इसका मतलब अलग हो जाता हैं. एक व्यक्ति अगर इंटरनेट,बाहरी नेटवर्क या कंप्युटर के संपर्क मे नहीं हैं या किसी भी तरह से उसे इंटरनेट के जरिए से उस व्यक्ति से संपर्क नहीं किया जा सके तो उस व्यक्ति को हम ऑफलाइन समझ सकते हैं.

ऑनलाइन को हिन्दी मे संपृक्त, सक्रिय कहा जाता हैं उसी तरह ऑनलाइन का उल्टा ऑफलाइन को हिन्दी मे असंपृक्त, असक्रिय कहा जाता हैं. इसी तरह कोई मशीन, कंप्युटर या किसी नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हैं तो उसे वह मशीन ऑफलाइन की स्तिथि मे हैं यह हम समझ सकते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन मे अंतर

ऑनलाइनऑफलाइन
जब कोई व्यक्ति इंटरनेट, कंप्युटर या नेटवर्क से जुड़ा हो तब उस व्यक्ति को ऑनलाइन हैं यह कह सकते हैं.जब कोई व्यक्ति इंटरनेट,कंप्युटर या नेटवर्क के संपर्क मे न हो तो ऐसी स्तिथि मे उस व्यक्ति को ऑफलाइन हैं कह सकते हैं.
इस स्तिथि मे मशीन से संपर्क किया जा सकता हैं.इस स्तिथि मे मशीन से संपर्क नहीं किया जा सकता हैं. संपर्क करने के लिए ऑनलाइन होना अनिवार्य हैं.
ऑनलाइन आने के लिए नेटवर्क, इंटरनेट, या कंप्युटर से connect होना पड़ता हैं.ऑफलाइन होने के लिए नेटवर्क, इंटरनेट, या कंप्युटर से Disconnect होना पड़ता हैं.
इस स्तिथि कुछ भी spacephic वस्तु मशीन सक्रिय, वर्किंग condition मे होता हैं.इस स्तिथि मे कुछ भी spacephic मस्तू या मशीन असक्रिय और कम करने के अयोग्य होता हैं.

ऑनलाइन होने के लाभ

  1. इससे व्यक्ति या मशीन के पास संपर्क आसानी से किया जा सकता हैं
  2. इससे यह पता चलता हैं की मशीन वर्किंग condition मे हैं.
  3. इससे कोई भी अन्य आपके संपर्क वाला मशीन या व्यक्ति आपके ऑनलाइन होने की स्तिथि को देख सकता हैं.

हानी

  1. ऑनलाइन की स्तिथि मे मशीन पर आक्रमण हो सकता हैं.
  2. ऑनलाइन की स्तिथि मे ऊर्जा का लगातार उपयोग होता रहता हैं जिससे ऊर्जा का खत्म होने की संभावना हैं.

ऑफलाइन होने के लाभ

  1. इससे मशीन पर आक्रमण होने का कोई खतरा नहीं होता है.
  2. इससे से ऊर्जा की खपत नहीं होता हैं.
  3. इससे कोई भी अन्य आपके संपर्क वाला मशीन या व्यक्ति आपके ऑफलाइन होने की स्तिथि को देख सकता हैं.

हानी

  1. इससे पता नहीं चलता की मशीन वर्किंग condition मे हैं.
  2. इस स्तिथि मे संपर्क नहीं किया जा सकता हैं.

FAQ’s – Online Offline Meaning in Hindi

ऑफलाइन होकर क्या किसी का ऑनलाइन होने की स्तिथि देख सकते है?

ऑफलाइन होकर किसी के ऑनलाइन होने की स्तिथि का पता नहीं लगा सकते हैं इसके लिए ऑनलाइन आना पड़ता हैं।

ऑनलाइन को सबसे शुद्ध हिन्दी मे क्या कहते है?

ऑनलाइन को सबसे शुद्ध हिन्दी मे संपृक्त कहते हैं।

निष्कर्ष

अब आप सभी लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन को लेकर गहरी जानकारी प्राप्त कर ली होगी और यह पूरी तरह जान लिया होगा की ऑनलाइन और ऑफलाइन का क्या मतलब है? इस ऑनलाइन और ऑफलाइन के बारे मे आपकी राय क्या हैं हमें कमेन्ट मे लिखकर जरूर बताएं।

और इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल नेटवर्क जैसे व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम के माध्यम से जरूर शेयर करे जो डिजिटल चीजों के बारे मे जानने मे इन्टरेस्ट रखते हैं ताकि वे भी सिख सके. और यह लेख आप सभी लोगों को कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर जरूर बताएं।

2 thoughts on “ऑनलाइन और ऑफलाइन का क्या मतलब है?”

Leave a Comment