इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नेम कैसे लिखे (Boys Girls Stylish Instagram Name)

आज वर्तमान मे इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने वालों की संख्या कोई कम नहीं है लगभग हर एक स्मार्टफोन यूजर इंस्टाग्राम तो इस्तेमाल करता ही है जिसमे से ऐसे कई सारे लोग है जो की इंस्टाग्राम पर अपने नाम, बायो इत्यादि को स्टाइलिश तरीके से लिख रखे है जिसे देखकर अन्य यूजर्स के मन मे यह जिज्ञासा उत्पन्न होती है की आखिर हम इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नेम कैसे लिखे? और यही उनका अक्सर सवाल रहता है।

इंस्टाग्राम एक सोशल नेटवर्क है जहां पर हम करोड़ों लोगों से जुड़ सकते है और हमारे इंस्टाग्राम प्रोफाइल को भी कोई भी उपयोगकर्ता देख सकता है इसी वजह से काफी सारे इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता की यह तमन्ना होती है की उनका इंस्टाग्राम प्रोफाइल सबसे अलग दिखे जिसे देखने वाले अन्य इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता Impress हो और प्रोफाइल को फॉलो करने पर मजबूर हो जाए।

इसी वजह से बहुत सारे इंस्टाग्राम यूजर अब अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को स्टाइलिश बनाना चाहते है जिसके लिए वे सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के नाम को स्टाइलिश फॉन्ट मे लिखना चाहते है जो की देखने मे काफी अच्छा लगे लेकिन हम सीधे इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नेम नहीं लिख सकते है इसका कोई विकल्प नहीं मिलता है।

इसी वजह से काफी सारे लोगो को यह सवाल रहता है इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम कैसे लिखते है? तो चलिए आपको इस बारे मे विस्तार से एक एक कर के बताता हूँ।

इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नेम क्यों लिखना चाहिये?

इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नेम हम कई कारणों की वजह से लिख सकते है जैसे –

  1. इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नेम लिखने से हमारा प्रोफाइल आकर्षक लगता है।
  2. इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नेम लिखने की वजह से हमारा इंस्टाग्राम प्रोफाइल लोगो को पसंद आ सकता है।
  3. इससे इंस्टाग्राम प्रोफाइल औरो से अलग दिखने लगता है जिसकी वजह से हमारे प्रोफाइल को विजिट करने वाले लोग हमें फॉलो कर सकते है।
  4. इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नेम को हम अपने अनुसार अलग अलग तरीके से Customize कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर नाम कैसे लिखे?

कई सारे लोग ऐसे भी है जिन्हे यह नहीं पता है की आखिर इंस्टाग्राम पर नाम कैसे लिखे, जिस वजह से उनका अक्सर यही सवाल रहता है यहाँ पर मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इंस्टाग्राम पर आप अपने प्रोफाइल का नाम जैसा चाहे वैसा रख सकते है यहाँ पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है लेकिन अगर हम अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को Authentic रखना चाहते है तब अपने प्रोफाइल का उल्टा सीधा नाम रखने से पहले हमें सोच लेना चाहिये।

दरअसल अगर आप ऐसे ही टाइम पास और स्टाइलिश दिखने के लिए इंस्टाग्राम चला रहे है और किसी से आपको कुछ मतलब नहीं है तब आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का कुछ भी नाम रख सकते है लेकिन वहीं पर आप इंस्टाग्राम पर अपनी पहचान बनाना चाहते है या फिर आप पहले से लोकप्रिय या आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को सम्मानजनक और Authentic रखना चाहते है तब ऐसे मे आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के नाम मे किसी भी तरह का कोई छेड़छाड़ न करे बल्कि जैसा आपका नाम है वैसा ही रखे।

इसी तरह अगर आप अपने असल नाम के अलावा किसी अन्य नाम से प्रसिद्ध है तब ऐसे मे आप अपने प्रसिद्धी वाले नाम से भी अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल को रख सकते है लेकिन कभी भी अपना असल नाम Mention करना न भूले क्योंकि आपका असल नाम ही आपका पहचान है और कभी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ हो जाता है तब पहचान के तौर पर उसमे आपका असल नाम मौजूद होना जरूरी है।

इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नेम कैसे लिखे?

अधिकतर इंस्टाग्राम यूजर्स अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल मे स्टाइलिश नेम लिखने के लिए अलग अलग वेबसाइट मे जाकर स्टाइलिश नाम वाले Text को कॉपी करते है फिर उसे अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के सेटिंग मे जाकर Paste कर देते है फिर Save कर देते है जिसके बाद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट थोड़ा स्टाइलिश दिखने लगता है लेकिन ऐसा करने से आप खुद से Proper Text को Customize नहीं कर पाते है।

लेकिन यहाँ पर मैं आप सभी एक ऐसा तरीका बताऊँगा जिससे आप अपने स्टाइलिश Text को अपने अनुसार लिख सकते है उसे अपने अनुसार जैसा चाहे वैसा Customize कर सकते है एवं अपने अनुसार डिजाइन भी डाल सकते है जिसके लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो कीजिए –

1. इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम लिखने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाइए और वहाँ पर जाने के बाद Fonts Keyboards & Emoji नामक एप्लीकेशन को अपने मोबाइल मे इंस्टॉल कर लीजिए।

Instagram stylish name app

2. एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे अपने मोबाइल मे ओपन कर लीजिए जिसके बाद वह ऐप ओपन हो जाएगा जिसमे सबसे पहले Next का विकल्प आ जाएगा जिस पर 2 3 बार क्लिक कीजिए फिर Lets Start का विकल्प आ जाएगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।

instagram par stylish name kaise likhe image

3. जिसके बाद एक पॉपअप आ जाएगा जिसमे पहले नंबर पर Enable “Aa Fonts Keyboard” का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए फिर आप अपने फोन के सेटिंग मे पहुँच जाएंगे जहां पर आप इस ऐप को सक्रिय करने का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके इसे सक्रिय कर दीजिए।

instagram par stylish name kaise likhe image

4. उसके बाद दूसरे नंबर पर Switch to “Aa Fonts Keyboard” का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए फिर एक पॉपअप आ जाएगा जिसमे आप Aa Fonts Keyboard को सिलेक्ट कर देना है जिसके बाद इस ऐप की सेटिंग पूरी हो जाएगी।

5. अब आपको इस ऐप से बाहर आ जाना है और फिर आपको चले जाना है इंस्टाग्राम पर जहां आप सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगिन कर लीजिए और पहले से ही है तब कोई बात नही, उसके बाद अपने प्रोफाइल पर जाइए।

6. अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल मे चले जाने के बाद Edit Profile का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए फिर आपके सामने प्रोफाइल के अलग अलग चीजों मे बदलाव करने का विकल्प आ जाएगा जिसमे से Name के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

7. फिर कीबोर्ड ओपन हो जाएगा अब आप अपने पुराने नेम को डिलीट कर दीजिए, फिर कीबोर्ड मे आपको अलग अलग स्टाइल के फॉन्ट मिल जाएंगे, स्क्रॉल करने पर और भी अलग अलग स्टाइल आ जाएंगे अब आप जिस स्टाइल वाले फॉन्ट मे अपने इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नेम लिखना चाहते है उसे सिलेक्ट कीजिए।

instagram par stylish name kaise likhe image

8. जिसके बाद अब आप उस फॉन्ट मे ही अपना नाम लिखिए जिसके बाद आप पाएंगे की आपका उसी स्टाइलिश फॉन्ट मे Type हो रहा होगा अब अलग अलग फॉन्ट का चयन करके आप अपने इंस्टाग्राम नाम को स्टाइलिश लिख सकते है।

9. नाम को इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश तरीके से लिखने के बाद आप ऊपर दिखाई दे रहे Right के बटन पर क्लिक करके सेव कर दीजिए कुछ इस तरह आप अपने अनुसार इंस्टाग्राम पर अपने नाम को स्टाइलिश फॉन्ट मे लिख सकते है।

इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम रखने के कुछ नुकसान

इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नाम रखने से वैसे तो किसी तरह का कोई इतना अधिक नुकसान नहीं है लेकिन इससे कुछ नकारात्मक प्रभाव पड़ते है जो की कुछ इस प्रकार है –

  1. इंस्टाग्राम पर उल्टे सीधे नाम रखने वाले को कई सारे यूजर छपरी समझते है।
  2. अगर आप इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश एवं उल्टे सीधे नाम रख रहे है तो कई बार अगर आपके प्रोफाइल को आपके असल नाम से ढूंढेगा तो उसके सर्च रिजल्ट मे आने की संभावना काफी कम हो जाएगी।
  3. अगर हम अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल मे स्टाइलिश नेम लिखने के चक्कर मे भद्दे फ़ॉन्ट्स का उपयोग करते है तब इससे हमारा इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने मे अच्छा नहीं लगता है।
  4. इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश और उल्टे सीधे नाम रखने वाले इंस्टाग्राम यूजर का अकाउंट Verified होने की संभावना कम हो जाती है।

निष्कर्ष

इंस्टाग्राम एक सामाजिक प्लेटफॉर्म है जहां पर हमें दुनियाभर के लोगों की प्रोफाइल मिलती है उनकी इंस्टाग्राम देखकर हम उनके व्यक्तित्व के बारे मे थोड़ा बहुत अंदाजा लगा सकते है इसी स्टाइलिश नाम अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर रखना आज की युवा पीढ़ी काफी पसंद करती है ऐसे मे यह लेख उन सब के लिए जो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का नाम स्टाइलिश तरीके से लिखना चाहते है काफी उपयोगी रहा होगा।

उम्मीद है की आज के इस लेख को अंत तक पढ़कर आप सभी पाठको ने इंस्टाग्राम पर स्टाइलिश नेम कैसे लिखे? इससे जुड़ी काफी सारी जानकारीया विस्तार से प्राप्त कर ली होगी और इससे जुड़े आपके समस्त सवालों के जवाब भी आपको अच्छे तरीके से मिल चुके होंगे अब आप सभी से यही निवेदन है की इस लेख को Facebook, Twitter (X) जैसे सोशल मीडिया पर अवश्य साझा कीजिए।

Leave a Comment