मोबाइल पर लाइव टीवी कैसे देखे – Top 5 Free Apps

इंटरनेट, स्मार्टफोन इन सब का जमाना है और अब लोग घर पर बैठकर टीवी देखना इतना पसंद नहीं करते है जितना की मोबाइल पर अपना समय व्यतीत करना पसंद करते है लेकीन आज भी ऐसे कई सारे लोग है जो की टीवी पर आने वाले कार्यक्रमों, धारावाहिकों एवं सभी तरह के कंटेन्ट को मोबाइल पर देखना चाहते है इसी वजह से उनका अक्सर मोबाइल पर लाइव टीवी कैसे देखे? यह सवाल रहता है।

आज का समय ऐसा है की मोबाइल पर लगभग सभी तरह के कार्य को बड़ी ही आसानी से कर सकते है ऐसे मे आप सभी को यह भी बता दे की मोबाइल पर हम लाइव टीवी देख सकते है इसमे कोई शक की बात नहीं है, आज ऐसे कई सारे तरीके मौजूद है जिसकी मदद से हम मोबाइल पर टीवी की तरह लाइव अलग अलग टीवी चैनल मे चल रहे कार्यक्रमों धारावाहिकों इत्यादि को बड़ी ही आसानी से देख सकते है।

सबसे पहले आपको यह बता देते है की आजकल हम जिस भी तरह के कार्यक्रम या धारावाहिक टीवी पर देखते है वे हमें यूट्यूब पर Uploaded मिल जाएंगे जिसे हम जब चाहे देख सकते है लेकीन यहाँ पर दिक्कत यह है की हम टीवी चैनल को लाइव नहीं देख सकते है बल्कि किसी टीवी कार्यक्रम या धारावाहिक का जो Clip यूट्यूब पर अपलोड है उन्ही को हम देख सकते है।

खैर ये तो रही यूट्यूब की बात लेकीन मोबाइल पर टीवी चैनल को लाइव देखने के कई सारे तरीके है जिन सभी तरीकों के बारे मे हम इस आर्टिकल मे जानने वाले है तो चलिए मोबाइल पर टीवी चैनल कैसे देखे? इस विषय के बारे मे विस्तार से जानना शुरू करते है।

क्या मोबाइल पर लाइव टीवी देखा जा सकता है, तो कैसे?

आप सभी को बता दे की मोबाइल पर लाइव टीवी चैनल को बड़ी ही आसानी देख सकते है लेकीन इसके लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए क्योंकि हम एक स्मार्टफोन पर ही लाइव टीवी देख सकते है अगर स्मार्टफोन काफी अच्छा और Fast होगा तो इससे आपको यह फायदा होगा की आप बिना किसी रुकावट के लाइव टीवी चैनल को Access कर पाएंगे बिल्कुल एक टीवी की ही तरह।

दूसरी चीज स्मार्टफोन पर लाइव टीवी देखने के लिए आपको एक बेहतर इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि मोबाइल पर लाइव टीवी हम केवल इंटरनेट की मदद से ही देख पाएंगे इस वजह से आपके पास एक अच्छा 4G इंटरनेट कनेक्शन तो होना चाहिए, अब आखिरी मे सबसे अहम चीज हमें मोबाइल मे एक ऐसे ऐप को इंस्टॉल करना होता है जिसकी सहायता से हम मोबाइल पर लाइव टीवी देख पाए, मार्केट मे कई सारे Apps मौजूद है।

मोबाइल पर लाइव टीवी कैसे देखते है?

अगर हम प्ले स्टोर पर जाएं तो ऐसे कई सारे Apps मौजूद है जो की यह दांवा करते है की उसके माध्यम से किसी भी टीवी चैनल को लाइव मोबाइल पर देख सकते है लेकीन यह हर किसी ऐप की बस की बात नहीं है, प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर कुछ ही ऐसे Apps मौजूद है जिसकी सहायता से हम वाकई मे मोबाइल पर अपने पसंदीदा और लोकप्रिय टीवी चैनल को लाइव देख सकते है।

मैंने उन सभी बेहतरीन Apps को ढूंढ निकाला है जिसकी मदद से हम मोबाइल पर टीवी चैनल को लाइव देख सकते है जिसमे से कुछ बिल्कुल फ्री भी है और कुछ Paid भी है जिन Apps मे अगर आप लाइव टीवी देखते है तो आपको किसी भी तरह की झंझट नहीं होने वाली है तो चलिए उन सभी Apps को एक एक कर जानते है :-

1. Jio TV पर लाइव टीवी देखिए.

जिओ अक्सर कई तरह की सुविधाये अपने ग्राहकों को फ्री मे देता आ रहा है इस बार हम IPL के Matches को जिओ सिनेमा ऐप मे फ्री मे देख सकते थे, इसी तरह जिओ का अपना एक लोकप्रिय ऐप Jio TV है जो की Jio Mobiles मे पहले से ही Installed आता है लेकीन इसे अगर हम किसी दूसरे फोन मे चलाना चाहते है तब प्ले स्टोर पर इसे Install करना होगा।

इस ऐप के माध्यम से हम लाइव टीवी देख सकते है, इसमे हम काफी सारे अलग अलग टीवी चैनल मे आने वाले काफी लोकप्रिय धारावाहिको, कार्यक्रमों इत्यादि को वर्तमान मे बिल्कुल फ्री मे देख सकते है। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है की इस ऐप के जरिए हम कुछ ही टीवी चैनल को लाइव मोबाइल पर देख सकते है।

बल्कि आपको यह बता दे की इस ऐप मे हम सैकड़ों टीवी चैनल को लाइव मोबाइल पर बिल्कुल फ्री मे देख सकते है जो की इस ऐप की काफी बड़ी खासियत है आज के समय मे इस ऐप के प्ले स्टोर पर 100 Millions से भी अधिक Installations मौजूद है और इस ऐप की Rating 3.9 है इससे आप अंदाजा लगा सकते है की इस ऐप की लोकप्रियता कितनी अधिक है।

Jio TV : Install

2. XStream Play पर लाइव टीवी देखिए.

यह भी एक काफी लोकप्रिय टीवी चैनल ऐप मे से एक है जिसकी सहायता से हम कई सारे लाइव टीवी चैनल को मोबाइल पर देख सकते है यह ऐप एयरटेल जो की एक काफी बड़ी टेलीकॉम कंपनी है उनके द्वारा ही विकसित किया गया है इसमे 18 से 19 टीवी चैनल मौजूद है जिन्हे हम मोबाइल पर ही लाइव घर बैठे देख सकते है।

इस ऐप की एक बुरी बात यह है की यह Paid है अर्थात इसके जरिए लाइव टीवी मोबाइल पर देखने के लिए आपको इनका Subscription खरीदना होगा जिसका की Price इतना अधिक नहीं है जिसे लेने के बाद आप टीवी चैनल को लाइव मोबाइल पर तो देख ही सकते है लेकीन इसके साथ साथ इसके जरिए आप विभिन्न तरह की Movies, Matches इत्यादि को भी Stream कर पाएंगे।

अभी तक इस ऐप के प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी अधिक कुल Installations मौजूद है और जहां रही इस ऐप की Rating की तो आप बता दे की इस ऐप की Rating प्ले स्टोर पर 3.7 है जो की घटता बढ़ता रहता है।

XStream Play : Install

3. Disney+Hotstar पर लाइव टीवी देखिए.

आप सभी को इस ऐप के बारे मे इतना अधिक बताने की शायद जरूरत नहीं होगी क्योंकि Hotstar एक जाना माना ऐप है जिसका की आज के समय मे Disney+Hotstar नाम है जिसके जरिए काफी सारे लोग मोबाइल पर IPL देखा करते थे यह ऐप आज भी बेहतरीन है क्योंकि आज के समय मे हम इसके जरिए हम टीवी चैनल को लाइव अपने मोबाइल पर बिना किसी परेशानी के देख सकते है।

इसमे हमें काफी सारे टीवी चैनल देखने को मिलते है जिन टीवी चैनल मे आने वाले समस्त कार्यक्रमों एवं धारावाहिकों को हम मोबाइल पर इस ऐप की मदद से देख सकते है साथ ही इस ऐप की खासियत यह भी है की इसमे तो हम टीवी चैनल को तो लाइव देख ही सकते है साथ मे इसमे हमें कई सारे Web Series देखने को मिलते है जिसे हम फ्री मे देख सकते है।

इस ऐप की लोकप्रिता इतनी अधिक है की इसके वर्तमान समय मे प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से भी अधिक Installations मौजूद है साथ ही इस ऐप को प्ले स्टोर पर 4.0 की तगड़ी Rating भी प्राप्त है, अगर आप लाइव टीवी मोबाइल पर देखना चाहते है तब इसे जरूर Try करे क्योंकि फ्री भी है और Paid भी।

Disney+Hotstar : Install

4. Tata Play पर लाइव टीवी देखिए.

Tata Play भी बाकी Apps की तरह ही काफी अच्छी है जिसकी सहायता से हम लाइव टीवी को मोबाइल पर Watch कर सकते है इसमे लगभग सभी तरह के टीवी चैनल मौजूद है जिसे की इस ऐप की सहायता से हम मोबाइल पर ही देख सकते है लेकीन यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है की इस ऐप को आप तभी इस्तेमाल कर सकते है जब आप Tata Play के ग्राहक है एक तरह से यह ऐप फ्री नहीं है।

लेकीन यह ऐप बाकी लाइव टीवी मोबाइल Apps की तुलना मे काफी अच्छा और उच्च गुणवत्ता का है क्योंकि इसमे सभी तरह के टीवी चैनल मौजूद जो की शायद अन्य किसी और टीवी ऐप मे मौजूद नहीं है जिन्हे हम कहीं पर भी बैठकर इंटरनेट की सहायता से अपने मोबाइल पर लाइव स्ट्रीम कर सकते है इसे Tata Group कंपनी द्वारा ही विकसित किया गया ही जो की भारत की काफी भरोसेमंद और बड़ी कंपनी है।

अगर हम इस ऐप की लोकप्रियता देखे तो अभी के समय मे इस ऐप के प्ले स्टोर पर 50 Millions से भी अधिक Installation मौजूद मौजूद है एवं इस ऐप की Rating प्ले स्टोर पर 3.8 है जो की ठीक ठाक स्तर की Rating मानी जाता है।

Tata Play : Install

5. Watcho पर लाइव टीवी देखिए.

आपने बाकी Apps के बारे ऐप्स के बारे मे तो जाना लिया जिससे हम लाइव टीवी मोबाइल पर देख सकते है जिसमे से Watcho ऐप भी एक है इसकी इस पर हम काफी सारे अलग अलग टीवी चैनल को लाइव मोबाइल पर देख सकते है और जिसके लिए आपको किसी तरह के पैसे देने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि यह ऐप फ्री है।

यहाँ तक ही नहीं इसमे हम अलग अलग Shows का भी मजा ले सकते है क्योंकि इसमे काफी सारे Shows मौजूद है जिन्हे की हम मोबाइल पर देख सकते इसके अलावा इसमे काफी सारे Movies भी मौजूद है जिन्हे की हम फ्री मे मोबाइल पर ही बाकी की तरह देख सकते है अगर आपको अलग अलग खेल के Matches देखना भी पसंद है तब आप उन्हे भी इसकी सहायता से मोबाइल पर देख सकते है।

अब बात रही इस ऐप की लोकप्रियता की तो प्ले स्टोर पर इस Application के 5 Million से भी अधिक Installations मौजूद है वहीं इस ऐप की Rating 3.4 है जो की एक सामान्य स्तर का Rating माना जाता है।

Watcho : Install

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

क्या कोई फ्री लाइव टीवी ऐप मौजूद है?

जी हाँ, मार्केट मए आज काफी सारे फ्री लाइव टीवी ऐप मौजूद है जिसमे से JIO TV भी एक है।

क्या इंटरनेट पर फ्री में लाइव टीवी देख सकते है?

जी हाँ, हम वर्तमान समय मे फ्री मे लाइव टीवी बड़ी ही आसानी से देख सकते है।

लाइव टीवी मोबाइल पर देखने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?

Jio TV सबसे अच्छा और काफी लोकप्रिय ऐप है मोबाइल पर लाइव टीवी देखने के लिए।

निष्कर्ष

आजकल मोबाइल ने मनोरंजन के साधन को ही बदल दिया है जहां पर पहले के समय मे लोग घंटों घर पर बैठे बैठे टीवी देखा करते थे अब वे कहीं पर भी आते जाते हुए मोबाइल पर ही तरह तरह के Movies, TV Shows, Web Series को देख पा रहे है ऐसे मे जिन्हे आज भी मोबाइल पर लाइव टीवी देखना नहीं आता है उनके लिए मोबाइल पर लाइव टीवी कैसे देखते है? यह जानना जरूरी था।

उम्मीद है की आज का यह मेरे द्वारा लिखे गये आर्टिकल से आप सभी पाठकों ने काफी कुछ नया सीखा होगा और मोबाइल पर टीवी देखने से समबंधित काफी सारी जानकारी हासिल की होगी, अब अंत मे अगर आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव है तो उसे आप बेझिझक नीचे Comment Box मे Type कर सकते है और इस आर्टिकल को जरूर Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा कीजिएगा।

Leave a Comment