ऑनलाइन न्यूज पढ़कर पैसे कैसे कमाएं – 5 तरिके

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि घर बैठे ऑनलाइन न्यूज पढ़कर पैसे कैसे कमाएं? दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है कि आज के समय में महंगाई अपनी चरमसीमा पर पहुंच चुकी है, इस समस्या से तभी लड़ा जा सकता है जब हमारे पास पैसे हो, और पैसे तो हर किसी को चाहिए लेकिन कोई इसके लिए मेहनत नहीं करना चाहता है।

हालांकि आज के ऑनलाइन जमाने में आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, बशर्ते आपको पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पता होना चाहिए, आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के ढेरों तरीकों देखने को मिल जाएंगे, उन्हीं में से एक तरीका है ऑनलाइन न्यूज पढ़ना।

जी हां दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे Apps के बारे में बताएंगे जहां पर आप न्यूज पढ़कर पैसे कमा सकते हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के आर्टिकल को जल्दी से जल्दी शुरू करते हैं और जान लेते हैं Online News Padhkar Paise Kaise Kamaye, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल अवश्य पसंद आएगा।

Online News पढ़कर पैसे कैसे कमाएं?

आज के समय में आप ऑनलाइन न्यूज पढ़कर बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, क्योंकि न्यूज पढ़ना एक बहुत ही आसान कार्य होता है चाहे ऑनलाइन मोबाइल में पढ़ना हो या अखबार में, अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप घर बैठे-बैठे Online News पढ़कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

देश में बेरोजगारी दर बहुत ज्यादा है और नौकरियां भी कम निकाली जाती हैं, और अगर आपके पास भी नौकरी नहीं है और कुछ पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो Online News पढ़ना आपके लिए एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए Apps का सही इस्तेमाल करते हैं तो हमे पूरा यकीन है की आप कुछ पैसे तो आप भी जरूर कमा लेंगे।

ऑनलाइन न्यूज पढ़कर पैसे कमाने वाले एप्स

इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे एप्स देखने को मिलेंगे जो Online News पढ़ने के बदले में पैसे देने का दावा करते हैं, लेकिन हम आपको जिन Apps के बारे में बताने जा रहे हैं वह सौ फीसदी पैसे देते हैं और इन्हें आज के समय में लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं, आप अपनी इच्छा के अनुसार इनमें से किसी भी एप का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए अब Online News पढ़कर पैसे देने वाले एप्स के बारे में जान लेते हैं-

1. Dainik Bhaskar

App Nameदैनिक भास्कर
Total Size8 MB
कुल डाउनलोड50 मिलियन से अधिक
श्रेणीन्यूज
रेटिंग4
इंस्टॉलयहां क्लिक करें

अगर आप अखबार पढ़ने के शौकीन हैं तो आपने दैनिक भास्कर का नाम अवश्य सुना होगा, Dainik Bhaskar नाम से अखबार तो आता ही है साथ में आपको इसी नाम से मोबाइल एप्लीकेशन भी देखने को मिल जाती है, Dainik Bhaskar App पर आप अपनी मनचाही खबर पढ़ सकते हैं, भारत में दैनिक भास्कर एक बहुत ही पुराना और लोकप्रिय अखबार है जो कि लोगों के द्वारा सबसे अधिक पसंद किया जाता है।

रही बात Dainik Bhaskar App से ऑनलाइन न्यूज पढ़कर पैसे कमाने की तो उसके लिए आपको इस एप को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा, उसके बाद जब आप इस एप को खोलेंगे तो आपको पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके देखने को मिलेंगे जैसे कि क्विज में भाग लेकर पैसे कमाना, रेफर एंड अर्न करना, साइन अप बोनस के तौर पर पैसे कमाना।

एक दिन में आप इस एप पर न्यूज पढ़कर ₹50 तो बड़ी ही आसानी से कमा लेंगे, और अगर आप इससे भी अधिक पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको प्रतिदिन 8:00 बजे आयोजित होने वाली ऑनलाइन क्विज में भाग लेना पड़ेगा, अगर आप इसमें जीत जाते हैं तो आपको आकर्षक प्राइज दिए जाते हैं, आज के समय में लोग इस एप पर समाचार पढ़कर जागरूक होने के साथ-साथ पैसे भी बहुत अधिक कमा रहे हैं।

2. Roz Dhan: Earn Wallet Cash

App NameRoz Dhan
Total Size25 MB
कुल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
श्रेणीऑनलाइन अर्निंग
रेटिंग3.8
इंस्टॉल यहां क्लिक करें

अगर आपने ऑनलाइन अर्निंग एप्स का इस्तेमाल किया है तो आपके सामने कभी न कभी Roz Dhan App का नाम अवश्य आया होगा, क्योंकि यह एक ऐसा ऑनलाइन अर्निंग एप है जो आपको वीडियो देखने के, गेम खेलने के, छोटे-छोटे टास्क पूरे करने, ऑनलाइन न्यूज पढ़ने के पैसे देता है, अगर आप इस एप पर अच्छे से कार्य करते हैं तो आप महीने में 3 हजार रूपए से 6 हजार रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।

आपको बता दें कि Roz Dhan App में आप जब भी कोई कार्य या टास्क करते हैं तो उसके बदले में आपको Coins मिलते हैं जो कि रात के 12:00 pm पर अपने आप पैसों में बदल जाते हैं, वहीं इस एप में कुल 250 coins ₹1 के बराबर होते हैं, इस एप की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आपको Withdrawal के लिए Paytm Wallet की सुविधा भी मिल जाती है।

अगर आप इस एप पर Online News पढ़कर पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Article के ऑप्शन में जाना होता है, इस एप में आपको साइन अप बोनस के तौर पर ₹50 मिलते हैं जिनके प्रयोग आप गेम्स खेलने के लिए कर सकते हैं, साथ ही में आप Roz Dhan App पर रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के तहत भी पैसे कमा सकते हैं।

3. Newspoint: Short Public News

App NameNewspoint
Total Size11 MB
कुल डाउनलोड50 मिलियन से अधिक
रेटिंग3.9
श्रेणीन्यूज
इंस्टाल यहां क्लिक करें

जैसा कि आप Newspoint नाम से ही समझ गए होंगे कि यह एक News App है, यहां पर आप हर क्षेत्र से जुड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं, उदहारण के लिए खेल, विज्ञान, राजनीति, मनोरंजन, बिजनेस आदि, आपको बता दें कि Newspoint App को India Today ग्रुप के द्वारा बनाया गया है और इस इस एप को यूजर्स ने कुछ ही समय में 50 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड कर लिया है।

अगर आप इस एप पर न्यूज पढ़कर पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Newspoint सर्च करके एप को डाउनलोड करना होगा, गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 3.9 की रेटिंग मिली हुई है जिसे आप ठीक रेटिंग मान सकते हैं, उसके बाद आपको इस एप पर अकाउंट बनाना होगा।

जब आप अकाउंट बना लेंगे तो आपके सामने Newspoint App का होम पेज खुलेगा जहां आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे, चूंकि आप Online News पढ़कर पैसे कमाना चाहते हैं तो ऐसे में आपको Tasks के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है, उसके बाद आपको News पढ़ने के टास्क देखने को मिलेंगे, आप जितने अधिक टास्क पूरे करेंगे उतनी ही अधिक आपको कमाई होगी।

आमतौर पर यह एप्लीकेशन आपको एक टास्क को पूरे करने के ₹5 से लेकर ₹20 देती है, इस एप में आप Online News पढ़कर ₹30 से ₹100 बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं, अगर आप ऑनलाइन न्यूज पढ़ने के लिए इस एप का प्रयोग अच्छे से करते हैं तो एक महीने में आपकी कमाई ₹1000 से लेकर ₹3000 तक हो सकती है, इतने पैसों से आप अपना दैनिक खर्च बड़ी ही आसानी से निकाल सकते हैं।

4. Newzo: Share & Earn

App NameNewzo – Share & Earn
Total Size8.7 MB
कुल डाउनलोड1 लाख से अधिक
श्रेणीन्यूज
रेटिंग3.7
इंस्टॉल यहां क्लिक करें

Newzo भी एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है जहां आप ऑनलाइन न्यूज पढ़कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इस एप को मार्केट में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है और देखते ही देखते गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 1 लाख से भी अधिक यूजर्स ने डाउनलोड कर लिया है।

एक नया एप होने के बावजूद लोग इस पर ऑनलाइन न्यूज पढ़कर पैसे कमाना अधिक पसंद कर रहे हैं, अगर आप भी इस एप के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Newzo सर्च करके एप को डाउनलोड कर लेना है, अकाउंट बनाने के बाद जब आप इस एप को ओपन करेंगे तो आपके सामने बहुत सारे News Articles प्रदर्शित होंगे।

आप किसी भी आर्टिकल पर क्लिक करके उसे पढ़कर पैसे कमा सकते हैं, एक आर्टिकल को पढ़ने के बदले में आपको 100 कॉइंस मिलते हैं जो की अगले 24 घंटे में ऑटोमैटिक पैसों में बदल जाते हैं, इसके साथ साथ Newzo App पर आप रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपके द्वारा शेयर किया गए रेफरल लिंक के जरिए आपका दोस्त Newzo App पर अकाउंट बनाकर इस एप का इस्तेमाल करता है तो आपके खाते में तुरंत ₹25 आ जाएंगे, ऐसे में अगर आपके अधिक दोस्त हैं या सोशल मीडिया पर आपके अधिक फॉलोअर्स हैं तो इस एप का प्रयोग करके आप लाखों रुपए कमा सकते हैं, आने वाले समय में इस एप पर और भी अधिक फीचर्स जोड़े जाएंगे जिनसे आपकी कमाई और अधिक होगी।

5. Pluto: Buzz News & Rewards

App NamePluto
Total Size34 MB
रेटिंग3.9
कुल डाउनलोड5 मिलियन से अधिक
श्रेणीऑनलाइन अर्निंग
इंस्टॉल यहां क्लिक करें

Pluto भी ऑनलाइन न्यूज पढ़कर पैसे कमाने के मामले में एक बहुत ही अच्छा एप है, इस एप पर आपको हर तरह की न्यूज देखने को मिल जाएगी चाहे वह किसी भी क्षेत्र से हो, उदहारण के लिए हेल्थ, फाइनेंशियल, स्पोर्ट्स, फैशन, पॉलिटिक्स आदि, इस एप का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान है और आज के समय में लोग Pluto App पर न्यूज पढ़के बहुत ही अधिक पैसे कमा रहे हैं।

इस एप की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 5 मिलियन से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है, अगर आप भी अन्य लोगों की तरह Pluto App में न्यूज पढ़कर पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Pluto सर्च करके एप को डाउनलोड करना होगा।

गूगल प्ले स्टोर पर इस एप को 3.9 स्टार की रेटिंग मिली हुई जो कि एक ठीक रेटिंग है, उसके बाद आपको इस एप पर अपना अकाउंट बनाना होगा, अकाउंट बना लेने के बाद आपके सामने एप का होम पेज खुलेगा जहां पर आपको अलग अलग क्षेत्र की Online News देखने को मिलेंगी।

आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी क्षेत्र की न्यूज पढ़ सकते हैं, हालांकि आप जो भी न्यूज पढ़ेंगे उसे आपको 1 मिनिट तक जारी रखना होगा, इस टास्क के पूरा हो जाने के बाद आपके प्लूटो अकाउंट में ₹5 ट्रांसफर हो जाएंगे, इसके अलावा आप यहां पर गेम्स खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं, अगर आप ऑनलाइन न्यूज पढ़कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको Pluto App का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए।

इस बात पर ध्यान दे कि कभी भी न्युज पढ़कर हम काफी अच्छा खासा पैसा नही कमा सकते मतलब हम न्युज पढ़कर हम थोड़ा बहुत पैसा कमा सकते है न कि इतना कि हम इसी पर पुरी तरह से Depend हो जाए। 

निष्कर्ष

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको Online News पढ़कर पैसे कमाने के लिए सबसे बेस्ट एप्स के बारे में बताया है, अगर आप हमारे द्वारा बताए गए एप्स का इस्तेमाल करेंगे तो महीने में 2 हजार रूपए से लेकर 3 हजार रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं।

अगर आपको Online News Padhkar Paise Kamaye से संबंधित कुछ पूछना है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे, अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना ताकि वह भी ऑनलाइन न्यूज पढ़कर पैसे कमा पाएं।

Leave a Comment