क्या आप भी जानना चाहते है कि जिओ मे फ्री इंटरनेट कैसे चलाये? तो आप सही जगह पर आये है आज के इस लेख मे हम जानने वाले है कि जिओ मे फ्री इंटरनेट कैसे चला सकते है वह भी 100 से 200MB नही आप रोजाना के 1 से 2GB डाटा तक का फ्री इंटरनेट चला सकते है जिओ सिम वाले तो चलिए जानते है.
अक्सर जब हमारे फोन मे इंटरनेट नही होता है तब हमारे मन में यह ख्याल आता है कि क्या कोई ऐसा तरिका है जिसकी मदद से मै जिओ मे फ्री इंटरनेट चला सकता हूं तो आज के इस लेख मे मै आप लोगो के साथ कुछ ऐसा ही तरिका शेयर करने वाला हूं जिसकी मदद से जिओ मे फ्री इंटरनेट चला पायेंगें वह भी रोजाना 1 से 2GB तक का डाटा.
आप सभी लोगो को मै यह बता दे कि यह कोई जियो का ऑफर नही है यह एक Work है जिसकी मदद से आप जिओ मे फ्री इंटरनेट ले पायेंगें और चला पायेंगें और यह तरिके से आप जितना चाहो उतना फ्री इंटरनेट ले सकते है बस आपको इस तरिके को ध्यान से समझना है फिर कोई भी व्यक्ति बताएं गये स्टेप्स कि मदद से फ्री इंटरनेट ले पायेगा तो चलिए जानते है और सिखते है..
जिओ मे फ्री इंटरनेट कैसे मिलता है?
आप सभी लोगो को बता दे कि ज्यादातर जिओ कंपनी यूजर्स को तभी फ्री इंटरनेट प्रोवाइड करती है जब कोई त्योहार (Special Event) या कोई भी सुअवसर हो जिसमे कि जिओ कंपनी का प्रॉफिट हो रहा हो या फिर जब आप कोई Special रीचार्ज का ऑफर चल रहा हो तब आपको फ्री मे इंटरनेट डाटा मिलता है जिओ कि तरफ से.
लेकिन ऐसा नही है अभी भी ऐसे कई तरिके जिससे आप फ्री इंटरनेट ले सकते है इसी तरह मै आप सभी लोगो के साथ एक ऐसा तरिका शेयर करने जा रहा हूँ जिससे आप फ्री इंटरनेट डाटा चला पायेंगें.
यह भी जानिए : फ्री मे डाटा कैसे पाएं ?
जिओ मे फ्री इंटरनेट चलाने के लिए आपके फोन मे क्या होना चाहिए
जिओ मे अगर आप फ्री इंटरनेट चलाना चाहते है तो आपके यह कुछ चिजे है जो आपके फोन मे होनी चाहिए
- आपके फोन मे पहले से ही 100MB डाटा होना चाहिए WIFI इंटरनेट भी रहेगा तो चलेगा.
- आपका मोबाइल Android फोन होना चाहिए ना कि आईफोन.
- आपके पास पेटीएम अकाउंट होना चाहिए नही है तो बना ले इस लेख को पढ़कर – Paytm अकाउंट कैसे बनाए ?
जिओ मे फ्री इंटरनेट कैसे चलाये?
जिओ मे फ्री इंटरनेट चलाना चाहते है तो सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाये और supreme reward ऐप को अपने फोन मे इंस्टॉल करें या फिर आप इस इंस्टॉल करे वाले बटन पर क्लिक कर के भी इंस्टॉल कर सकते.
1. इस ऐप मे सबसे पहले आपको अकाउंट बना लेना है अपने गुगल आईडी से फिर भाषा सिलेक्ट कर लेना है भाषा सिलेक्ट करने के बाद पुछेगा आप क्या कमाना चाहते है इसमे आपको इंटरनेट सिलेक्ट करना है.
2. अब आपका सब स्टेप्स पुरे होने के बाद आपको Daily Login reward के तौर पे 100MB मुफ्त डाटा मिलेगा जिसे आपको claim कर लेना है यह डाटा आपके वाॅलेट मे चला जायेगा जिसे बाद मे हम पेटीएम नंबर पर transfer करेंगें.
3. अब इस ऐप के माध्यम से आप फ्री इंटरनेट चला सकते है इसके लिए इस ऐप मे आपको फ्री इंटरनेट लेना है फ्री मे इंटरनेट डाटा पैक लेने के लिए आपको इस ऐप मे कुछ तरिके मिल जाते है जिनसे आप फ्री इंटरनेट ले सकते है जैसे –
- इस ऐप के होम पेज पर कुछ ऐप्स मिलते है जिनको अगर आप इंस्टॉल करके उन ऐप्स पर रजिस्टर करते है तो उसके बदले आपको उन ऐप्स के अनुसार दिए गये इंटरनेट डाटा फ्री मे मिलता है जो आपके वाॅलेट मे चला जायेगा और जिसे आप अपने पेटीएम अकाउंट मे भेज सकते है.
- इस ऐप मे रोजाना लाॅगिन करते हि आपको 100MB मुफ्त डाटा मिल जाता है जो आपके वाॅलेट मे चला जायेगा जिसे आप अपने पेटीएम अकाउंट में भेज सकते है.
- इस ऐप मे आप रेफर करके भी फ्री इंटरनेट ले सकते है जैसे कि आप इस ऐप मे दिए गये अपने लिंक और रेफरल कोड से अगर किसी व्यक्ति को Reward Supreme ऐप इंस्टॉल करवाते है तो इसके बदले आपको 2GB फ्री इंटरनेट मिलता है जो आपके वाॅलेट मे चला जाता है जिसे आप अपने पेटीएम अकाउंट मे transfer कर सकते है.
इस ऐप मे कमाये हुए फ्री इंटरनेट को अपने मोबाइल नम्बर मे transfer करने के लिए आपको सबसे पहले इस ऐप के वाॅलेट पर जाना है फिर आपको Send to Paytm का ऑप्शन मिल रहा होगा
जिस मे आपको अपना पेटीएम नंबर और इंटरनेट डाटा अमाउंट डालना है फिर Send to paytm (पेटीएम को भेजे) पर क्लिक करे
ध्यान दे – अपने कमाये हुए फ्री इंटरनेट डाटा को अपने मोबाइल नम्बर पर transfer करने के लिए आपको इन दो requirement को पुरा करना होगा तभी आप कमाये हुए फ्री इंटरनेट डाटा को अपने मोबाइल नम्बर पर transfer कर सकते है, एवं हो सकता है की ये ऐप अपने Terms और Conditions मे बदलाव कर दे तो उसके बारे मे हमें Comment मे लिखकर जरूर सूचित करे।
- आप कम से कम 500mb या इससे अधिक इंटरनेट डाटा को ही अपने मोबाइल नंबर पर भेज सकते है
- कमाये हुए इंटरनेट डाटा को भेजने के लिए आपको supreme reward ऐप मे कम से कम 3 task पुरे करने होते है
फिर तुरंत आपके पेटीएम अकाउंट मे वह इंटरनेट डाटा के According जैसे – 2000MB = 20RS चले जायेंगें जिन पैसो से आप पेटीएम के Trough जिओ मे रिचार्ज कर सकते है और जिओ मे मुफ्त इंटरनेट चला सकते है.
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपने यह जान और सिख लिया होगा कि जिओ मे फ्री इंटरनेट कैसे चलाये? इस महत्वपूर्ण लेख के माध्यम से अगर आपको फ्री मे इंटरनेट लेने मे कोई भी परेशानी हो रही है तो हमें कमेन्ट में लिखकर बता सकते है हम उस परेशानी को जल्द से जल्द दुर करने कि कोशिश करेंगें और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करें ताकी वे भी सिख सके अपना किमती समय देने के लिए धन्यवाद.
Daumdajgjmej
में रिचार्ज चाइए
Hello friends
1GB
1GB
Kar do
Mahendra rana
Hi 2gb
Jio me free ka recharge chahiye
Ha
20डाल दुगा मेरे पास नही हे