आपको बता दे की फेसबुक पर ब्लू टिक कैसे पाए? यह सवाल सिर्फ आपका ही नहीं बल्कि काफी सारे Facebook Users का है, क्योंकि जब हमारा फेसबुक अकाउंट Verify हो जाता है तब हमारे फेसबुक अकाउंट के नाम के साइड मे एक नीले रंग का टिक दिखाई देता है जिससे की हमारा फेसबुक काफी आकर्षक लगता है एवं इससे आपके अकाउंट को फॉलो करने वाले Audience मे आपके अकाउंट के प्रति एक Trust बनता है।
इस वजह से हर एक फेसबुक यूजर अपने फेसबुक अकाउंट पर ब्लू टिक प्राप्त करना चाहता है लेकिन हम आपको यह साफ साफ बता दे की हर किसी के फेसबुक अकाउंट को फेसबुक पर Verify नहीं किया जाता है बल्कि फेसबुक के द्वारा बनाया गया कुछ नियम व शर्ते है जिसके आधार पर ही किसी फेसबुक प्रोफाइल या पेज को Verify किया जाता है।
अगर किसी फेसबुक पेज या प्रोफाइल मे ब्लू टिक मौजूद है तब इसका मतलब यह है की वह फेसबुक पेज या प्रोफाइल Verify हो चुका है एवं जिन जिन फेसबुक अकाउंट पर हमें Verified Badge दिखाई देते है वे सभी किसी सार्वजनिक हस्ती या संस्था के ऑफिसियल अकाउंट होते है ऐसे मे अगर हम भी अपने फेसबुक अकाउंट पर Verified badge प्राप्त करना चाहते है तब हमें भी अपना एक ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट तैयार करना होगा।
ऑफिसियल फेसबुक अकाउंट से मतलब है ऐसा फेसबुक पेज या प्रोफाइल जो की असल मे आपके द्वारा बनाया गया हो और उसमे आपसे संबंधित समस्त जानकारी अपलोड होनी चाहिए, अब फेसबुक अकाउंट Verify कैसे करे? और फेसबुक पर Verified Badge कैसे प्राप्त करे, इस पर विस्तार से चर्चा शुरू करते है।
फेसबुक पर ब्लू टिक क्या है?
फेसबुक पर ब्लू टिक एक Verified Badge है जिसका मतलब यह होता है की जिस फेसबुक पेज पर ब्लू टिक मौजूद है उस फेसबुक पेज को फेसबुक द्वारा Verify कर लिया गया है की वह पेज उपयोगकर्ता का असली और ऑफिसियल पेज है और वह पेज किसी सार्वजनिक हस्ती या ब्रांड का है मतलब जब फेसबुक पेज फेसबुक की ओर Verify कर दिया जाता है तब उस पेज के नाम के साइड मे ब्लू टिक प्रदान कर दिया जाता है जिसे देखकर अन्य फेसबुक उपयोगकर्ता यह जान सके की कौन सा फेसबुक पेज Verified है या नहीं।
फेसबुक पर ब्लू टिक कैसे मिलता है?
आप सभी को बता दे की फेसबुक पर ब्लू टिक कैसे प्राप्त करे, यह जानने से पहले हमें फेसबुक पर ब्लू टिक कैसे मिलता है? यह जानना चाहिए। तो आपको बता दे की फेसबुक पर ब्लू टिक यानि की Verified Badge प्राप्त करने के लिए हमें सर्वप्रथम आवेदन करना पड़ता है जिसमे हमें अपनी Original आइडी कार्ड इत्यादि को अपलोड करना होता है।
फिर जब आवेदन करने के बाद Facebook Team को हमारा फेसबुक पेज या प्रोफाइल Original लगता है और जब हम उसके Verification के समस्त नियमों और शर्तों का पालन कर रहे होते है तब फेसबुक के तरफ से हमारे फेसबुक पेज को कुछ ही दिनों के भीतर Verified कर दिया जाता है जिसके बाद हमारे फेसबुक पेज के नाम के साइड मे ब्लू टिक भी दिखाई देने लगता है।
फेसबुक पर ब्लू टिक (Verified Badge) के नियम
फेसबुक पर ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए यानि फेसबुक अकाउंट को Verify करने के लिए फेसबुक द्वारा कुछ नियम व शर्त बनाए गए जो की नीचे लिखे हुए है। ऐसे मे अगर आप भी अपने फेसबुक अकाउंट को Verify करना चाहते है तब आपको उन नियमों का पालन करना पड़ेगा तभी आपका फेसबुक अकाउंट Verify हो पाएगा।
तो यह फेसबुक के कुछ मुख्य नियम व शर्ते है फेसबुक अकाउंट Verification के लिए।
फेसबुक अकाउंट वेरफाई कैसे करे, ब्लू टिक के लिए आवेदन कैसे करे?
जैसा की हम जानते है की अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल पर ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए हमें अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल को वेरफाई करवाना पड़ता है तो आपको बता दे की फेसबुक अकाउंट को Verify और अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल पर ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए आपको फेसबुक पर जाकर Manually आवेदन करना होगा जिसके बाद ही आपका फेसबुक प्रोफाइल य पेज Verify हो पाएगा।
फेसबुक अकाउंट वेरफाई करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिये :-
Step 1. अपने फोन के ब्राउजर मे लॉगिन कीजिये.
सबसे पहले अपने फोन के किसी एक ब्राउजर को ओपन कीजिये और Facebook.com पर जाइए फिर अपना यूजर आइडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगिन कीजिये उसके बाद इस Verification Form लिंक पर क्लिक कीजिये, जिसके बाद फेसबुक Verification फॉर्म ओपन हो जाएगा।
Step 2. अब आप क्या Verify कर रहे है वह सिलेक्ट कीजिये.
जब आप फॉर्म के लिंक पर क्लिक करते है तब उसके बाद एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमे सर्वप्रथम आप क्या वेरिफ़ाई कर रहे है (What are you verifying) यह लिखा मिलेगा जिसमे आपको पेज और प्रोफाइल इन दोनों का विकल्प मिल जाएगा। जिसमे से अगर आप अपने फेसबुक पेज को Verify करना चाहते है तब पेज सिलेक्ट कीजिये और अगर आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को Verify कर रहे है तब प्रोफाइल सिलेक्ट कीजिये।
Step 3. अब अपना पहचान प्रमाणित कीजिये.
आप क्या Verify कर रहे है, यह सिलेक्ट करने के बाद चरण 1: प्रामाणिकता कन्फ़र्म करें (Step 1: Confirm Authenticity) का विकल्प मिलेगा जिसमे आप सबसे पहले डॉक्यूमेंट का प्रकार (Document Type) वाले विकल्प मे कोई सा भी एक डॉक्यूमेंट सिलेक्ट कीजिये जो आपके पास मौजूद है फिर उसके बाद आपके पास मौजूद उस डॉक्यूमेंट का एक अच्छे से फोटो खींचकर उसे डॉक्यूमेंट जोड़े (Add Document) वाले विकल्प पर अपलोड कीजिये।
Step 4. अब अपने पेज या प्रोफाइल का Category और Country सिलेक्ट कीजिये.
जब आप डॉक्यूमेंट सफलतापूर्वक अपलोड कर लेते है तब उसके बाद नीचे चरण 2: लोकप्रियता कन्फ़र्म करें (Step 2: Confirm Popularity) का विकल्प मिलेगा जिसमे सबसे पहले Category पर अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल के category को सिलेक्ट कीजिये जैसे अगर मैं गेमर हूँ और अगर मैं अपने फेसबुक प्रोफाइल को Verify करना चाहता हूँ तब Category मे Gamer सिलेक्ट करूंगा।
उसके बाद नीचे देश/क्षेत्र (Country/Area) वाले विकल्प मे वह देश या क्षेत्र सिलेक्ट कीजिये जिस देश या क्षेत्र मे आपके ब्रांड या आपको जाना जाता है। उसके बाद Audience और Second Name वाले विकल्प को खाली छोड़ या फिर भर भी सकते है।
Step 5. अब आर्टिकल और सोशल मीडिया का लिंक दे दीजिए.
फॉर्म के अंत मे आपको 1 से लेकर 5 लिंक जोड़ने का विकल्प मिलेगा जिसमे आपको उन गूगल मे मौजूद आर्टिकल के लिंक को दर्ज करना है जो आर्टिकल आप पर या आपके ब्रांड पर लिखे गए है। जैसे की अगर मैं अपने प्रोफाइल को Verify करवाना चाहता हूँ तब मैं मुझ पर लिखे गए उन सभी आर्टिकल के लिंक को दर्ज करूंगा।
आप एक या दो लिंक अपने अन्य सोशल मीडिया अकाउंट का भी दर्ज कर सकते है एवं यह विकल्प ऑप्शनल है जिस वजह से अगर आप 5 लिंक दर्ज करना चाहते है तब कर सकते है और अगर नहीं चाहते है तब इन पांचों लिंक को खाली छोड़ दीजिए। उसके बाद नीचे भेजे (Send) का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये।
अब आपने सफलतापूर्वक फेसबुक पर ब्लू टिक (Verified badge) के लिए आवेदन कर दिया है।
फेसबुक पर अपने प्रोफाइल या पेज को Verified badge प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के बाद फेसबुक प्रोफाइल या पेज को Verify होने मे 48 घंटे से 48 दिन लग सकता है और अगर आपका फेसबुक प्रोफाइल या पेज सार्वजनिक हस्ती या ब्रांड नहीं लगता है तब वे आपके प्रोफाइल या पेज को Verify नहीं हो पाएगा।
फेसबूक मे पैसे देकर ब्लू टिक कैसे पाए?
फेसबूक ने अपने ब्लू टिक अर्थात Verified Badge के नियमों मे बदलाव कीया है जिसके अनुसार अब हम ब्लू टिक को खरीद भी सकते है अब अपने फेसबूक पेज पर ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए एक Authentic व्यक्ति होने की आवश्यकता नहीं है कोई भी ब्लू टिक को अब खरीद सकता है अर्थात पैसे देकर हम अपने फेसबूक अकाउंट को Verified कर सकते है और अपने अकाउंट पर ब्लू टिक प्राप्त कर सकते है। इसके भी कुछ नियम व शर्ते है जैसे –
- एक असल खाता होना चाहिये जो किसी असल व्यक्ति, व्यवसाय या संस्था को Represent करता हो।
- खाता Unique होना चाहिये, आपसे जुड़ा या आपका कोई और अन्य प्रोफाइल नहीं होना चाहिये।
- खाते मे एक अबाउट सेक्शन अच्छे से लिखा होना चाहिये, प्रोफाइल फोटो लगी होनी चाहिये और खाते मे कम से कम एक पोस्ट होना ही चाहिये।
नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाकर फेसबूक पर पैसे देकर 699 रुपये मे ब्लू टिक प्राप्त कर सकते है –
1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल पर फेसबूक ऐप को अपने मोबाइल पर ओपन कर लीजिए, उसके बाद अगर आपने अपने फेसबूक खाते को लॉगिन नहीं किया है तब उसे कर लीजिए।
2. उसके बाद आप होम पेज मे ऊपर की ओर कोने मे तीन लाइन का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करके नीचे स्क्रॉल कीजिए फिर Setting का विकल्प मिलेगा जस पर क्लिक कर दीजिए।
3. सेटिंग मे चले जाने के बाद Password and Security का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए जिसके बाद Account Center का पेज ओपन हो जाएगा जहां पर सबसे नीचे Meta Verified का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
4. क्लिक करने के बाद एक पॉप अप आ जाएगा जिसमे Meta Verified से जुड़ी समस्त जानकारी होगी उसे पढ़ लीजिए फिर Get Started वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।
5. अब Confirm Profile का एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपके फेसबूक खाते के नीचे Subscribe For 699 RS Per Month का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
6. जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे इस प्लान से जुड़ी जानकारी आ जाएगी जहां पर आपको Submit Payment वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।
7. फिर पेमेंट गेटवे का पेज आ जाएगा जहां पर आपको अनेक पेमेंट मेथड्स मिल जाएंगे जिसमे से किसी एक का चयन करके पेमेंट करके आगे बढ़िए।
8. उसके बाद Confirm Your Identity का एक नया पेज आ जाएगा जहां पर आपको नीचे दिए गए Confirm Your Identity के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
9. जिसके बाद Confirm Your profile Information का पेज खुल जाएगा जिसमे Next वाले विकल्प पर क्लिक करके आपको अपने किसी दस्तावेज के द्वारा Identity Confirm करना है।
10. जिसके बाद Identity Confirm होने मे 48 घंटे का समय लगेगा और Identity Meta के द्वारा Confirm हो जाने के बाद आपको आपके खाते मे सफलतापूर्वक ब्लू टिक प्रदान कर दिया जाएगा।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
जी नहीं, यह फेसबुक की ओर से फ्री मे सार्वजनिक हस्तियों और ब्रांडस को प्रदान किया जाता है।
जब हम ब्लू टिक के लिए सफल रूप से आवेदन कर लेते है तब फेसबुक पर ब्लू टिक मिलने मे 48 घंटे से 48 दिन का समय लगता है, लेकिन ध्यान दे की हर किसी को ब्लू टिक नहीं दिया जाता है।
फेसबुक पर ही नहीं बल्कि काफी सारे अलग अलग सोशल मीडिया साइट्स मे ब्लू टिक दिया जाता है ताकि सार्वजनिक हस्तियों और लोकप्रिय ब्रांडस के असली अकाउंट को Users आसानी से पहचान सके।
निष्कर्ष
फेसबुक पर उन्ही लोगों या उन्ही ब्रांड के प्रोफाइल या पेज को Verify किया जाता है जिनकी थोड़ी बहुत लोकप्रियता है, हर किसी के फेसबुक प्रोफाइल या पेज को Verify नहीं किया जाता है क्योंकि यह ब्लू टिक (Verified Badge) हर किसी के लिए नहीं है। अब हमने आप सभी के साथ फेसबुक पर ब्लू टिक कैसे पाए और फेसबुक अकाउंट Verify कैसे करे? से जुड़े समस्त जानकारीयो को विस्तार से साझा कर दिया है।
उम्मीद है की आज का यह आर्टिकल आप सभी के लिए काफी फायदेमंद रहा होगा जिसको की पढ़कर आप सभी ने Facebook Account Verify Kaise Kare, इसके बारे मे काफी कुछ जाना और सीखा होगा, अब इस आर्टिकल के अंत मे मैं अपने पाठकों से यही निवेदन करता हूँ आप सभी को आज का यह आर्टिकल कैसा लगा नीचे Comment मे लिखना न भूले और इस आर्टिकल को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी अवश्य साझा कीजिये।
बहुत अच्छी जानकारी है हमारी समस्या का समाधान हुआ आपका बहुत-बहुत आभार
Nice information