दोस्तो यह सवाल आपका ही नही बल्कि बहुत सारे लोगो का है कि इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे मिलता है? लेकिन इसका जवाब बहुत ही कम लोगो को पता है। जिस वजह से हर कोई अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर ब्लू टिक नही ले पाता है, लेकिन आपको इस बात कि गैरेंटी देता हूं कि इस लेख को पुरा पढ़ने के बाद इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे ले और कैसे मिलता है यह पुरी तरह जान जाएंगे।
इंस्टाग्राम भारत में टिक टॉक बैन होने के बाद आज के समय का सबसे पाॅपुलर सोशल मीडिया साइट बन चुका है। लगभग हर कोई इंस्टाग्राम इस्तेमाल करता है, जब हम इंस्टाग्राम में किसी एक्टर या किसी celebrity कि प्रोफाइल को देखते है तब उनके नाम के साइड में हमें ब्लू टिक (Blue Tick) दिखाई देता है।
तब हमारे मन में यह सवाल उत्पन्न होता है कि यह ब्लू टिक क्या है? और यह Blue Tick हर एक कि इंस्टाग्राम आईडी मे नाम के साइड में मौजुद क्यों नही है। सिर्फ लाखों फाॅलोवर्स वाले लोगो के ही नाम के साइड में क्यो है।
इन्ही सभी सवालों का जवाब आप सभी लोगों को इस लेख के माध्यम से मिलने वाला, तो चलिए जानते हैं की इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक (Blue Tick) कैसे मिलता है।
ब्लू टिक क्या है?
हर एक सोशल मीडिया मे बढ़ें बढ़ें celebrity के अकाउंट पर हमे एक नीले रंग का blue tick दिखाई देता हैं, यह ब्लू टिक एक प्रकार का चिन्ह (Verified Badge) हैं जो यह बताता हैं की, इस यूजर का अकाउंट Verified हैं। और यह यूजर एक बढ़ी हस्ती हैं जिस नाम का यह अकाउंट उस नाम वाले व्यक्ति का यह एक ओरिजनल अकाउंट हैं।
ब्लू टिक का फीचर इसीलिए हर एक सोशल मीडिया पर लाया गया है। जिससे fake अकाउंट और ओरिजनल अकाउंट की पहचान की जा सके। अगर इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक का फीचर नहीं होता, तो इससे बढ़ें बढ़ें सार्वजनिक हस्तियो के अकाउंट को पहचानने मे उनके fans को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता, जिससे frauds होने की भी संभावना बढ़ जाता।
ब्लू टिक (Verified Badge) कैसे मिलता है?
लोगों के मन मे यह सवाल की इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक (Blue Tick) कैसे मिलता है। आप सभी लोगों को बता दे की अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक (Verified Badge) पाने के लिए सबसे सबसे पहले हमे इंस्टाग्राम को request करना पड़ता हैं। और जब इंस्टाग्राम की टीम को आपकी प्रोफाइल ओरिजनल और पॉपुलर लगती हैं तब जाके इंस्टाग्राम आपकी प्रोफाइल को Verified करता हैं।
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक (Verified Badge) खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया हैं जो एक सार्वजनिक हस्ती हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं हैं की हर किसी ब्लू टिक (Verified Badge) नहीं मिल सकता हैं। आज के समय मे लगभग हर किसी को ब्लू टिक (Verified Badge) मिल सकता हैं बस उस व्यक्ति का नाम थोड़ा बहुत तो पॉपुलर होना चाहिए.
पॉपुलर होने का मतलब हैं की आपके नाम पर गूगल पर कुछ आर्टिकल्स पब्लिश होने चाहिए। जो गूगल के snippet Feature मे दिखाई देते हो, और सोशल मीडिया साइट्स पर आपकी पकड़ होनी चाहिए
अगर आप निम्नलिखित types के category मे आते हैं तो आपको बहुत ज्यादा चांस बढ़ जाते हैं। इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक (Verified Badge) मिलने के
Actor
एक actor को बहुत ही जल्दी इंस्टाग्राम पर इंस्टाग्राम की तरफ से verified कर लिया जाता हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर blue tick दे दिया जाता हैं।
Singer
एक singer को इंस्टाग्राम पर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट मे blue टिक मिलता हैं। क्योंकि singer एक सार्वजनिक हस्ती होते हैं।
Youtuber
आज के समय मे youtubers को भी इंस्टाग्राम पर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट मे इंस्टाग्राम की तरफ से verified badge दिया जाता हैं। क्योंकि वह भी एक सार्वजनिक हस्ती होते हैं।
Politicians
आज के समय मे politicians को भी verified कर उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर blue टिक दे दिया जाता हैं। लेकिन छोटे politician जो पॉपुलर नहीं हैं, उनको उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर blue टिक नहीं दिया जाता हैं।
Influencer
आज के समय मे influencers भी एक सार्वजनिक हस्ती हैं, इसीलिए इंस्टाग्राम पर एक पॉपुलर influencers को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को verified कर blue tick दे दिया जाता हैं।
Digital Marketer
आज के समय मे भी एक प्रसिद्ध digital marketer को भी इंस्टाग्राम पर verified कर दिया जाता हैं। क्योंकि digital marketer भी एक सार्वजनिक हस्ती हो जाते हैं।
Enterpreneur
Enterpreneur भी एक सार्वजनिक हस्ती बन जाते हैं, जब उनका व्यवसाय लोगों की हेल्प कर रहा हो। आज के समय enterpreneur को भी verified कर लिया जाता हैं।
अगर कोई व्यक्ति किसी भी field मे पॉपुलर हैं, उसके नाम पर गूगल पर आर्टिकल मौजूद हैं, तो वह व्यक्ति चाहे कम विख्यात सार्वजनिक हस्ती क्यु ना हो उसके इंस्टाग्राम अकाउंट को verified किया जा सकता हैं इंस्टाग्राम पर और उन्हे blue tick provide कर दिया जाता हैं।
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक (verified badge) के लिए Apply कैसे करे?
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने यानि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरफाइड करने के लिए Apply करना पड़ता हैं apply करने के लिए आगे के सभी स्टेप्स को फॉलो करे ।
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट मे जाकर के इंस्टाग्राम अकाउंट के setting मे जाएं।
- फिर account मे जाकर request verification करे।
- उसके बाद आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी हैं. full name (पूरा नाम), document (दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाईसेंस), county (देश) category, audience, Also known us, और गूगल मे लिखे आपके ऊपर आर्टिकल्स का लिंक डाले फिर submit पर क्लिक करे।
इतना सब करने के बाद आपका अकाउंट सफलतापूर्वक इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक (verified badge) के लिए Apply हो जाएगा। अगर इंस्टाग्राम की टीम को लगता हैं की आप एक सार्वजनिक हस्ती हैं तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पर blue tick यानि verified badge दिखाई देने लगेगा।
FAQ’s – instagram blue tick kaise le
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक सार्वजनिक हस्तियों और प्रसिद्ध व्यक्तियों को मिलता हैं।
1. इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक मिलने से इंस्टाग्राम अकाउंट वेरफाइड हो जाता हैं।
2. इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक मिलने से इंस्टाग्राम प्रोफाइल आकर्षक दिखता हैं।
3. इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक मिलने से लोगों के प्रति आपके प्रोफाइल की विश्वसनीयता बढ़ जाती हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद हैं की आपने इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी की हेल्प से यह जान और सिख लिया होगा की इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक (Blue Tick) कैसे मिलता है? और इंस्टाग्राम पर blue tick कैसे लगा सकते हैं? यह लेख से रिलेटेड आपके मन मे कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट मे लिखकर अवश्य पूछे।
और नीचे कमेन्ट मे लिखकर यह बताना न भूले की आपने इस लेख से क्या नया सिखा और इस लेख को अपने सभी दोस्तों और फैंमली के साथ सोशल मीडिया पर जरूर साझा करे ताकि वे भी सिख सके।
Bhai Google par apna आर्टिकल्स कैसे बनाएं या फेर किसी से अपलोड करना होता है 🤔
Thanks bhai ❤️ aapse hame bahut kuch sikhne ko mila or reply jarur karna मुझे आपके जवाब का इंतज़ार है
भाई गूगल पर आर्टिकल लिखने के लिए आपको खुद का ब्लॉग बनाना होगा या फिर किसी के ब्लॉग पर भी आप As a content writer लिख सकते है. सराहना के लिए आपका धन्यवाद।
Article post karne ke liye meko contact kar lo
Sir kya Instagram par blue trick lene ke liye Instagram ko paise bhee pay krne padhte hai, agar esha hai to kitne paise dene padenge, kya koi limit bhee hoti hai followers ki ke apke instagt par jyada followers bhee hone chaiye…
Sir please Reply 🙏
अगर आप सार्वजनिक हस्ती है तब आपको इसके लिए कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं है, जल्द ही इंस्टाग्राम भी पैसे पर ब्लू टिक देना शुरू करने वाला है।
Han mujhe lagana hai
Ha mujhe lagana hai blue tick instagram pe
Muje bhi lagana hai blue tick