क्या आप भी जानना चाहते है कि फोन पे वाॅलेट Activate कैसे करे? तो आप सही जगह पर आये है आज के इस लेख मे हम जानने वाले है कि फोन पे वाॅलेट सक्रिय (Activate) कैसे करते है.
फोन पे अक्सर अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए हमेशा कुछ ना कुछ नया अपडेट्स लाते रहते है और यह अपडेट फोन पे इस्तेमाल करने वाले लोगो के लिए बिल्कुल नया रहता है इसी प्रकार हमारे फोन पे ऐप मे वाॅलेट कि एक सुविधा है इस वाॅलेट के जरिये हम फोन पे ऐप कि सहायता से डायरेक्ट transaction कर सकते है जैसे हम फोन पे से पैसे भेजने के लिए अपने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करते है
उसी प्रकार हम फोन पे वाॅलेट मे पैसे रख सकते है और उन पैसो से लेनदेन कर सकते जैसे – पैसा ट्रान्सफर, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल और वह हर कार्य जो हम अपने UPI बैंक अकाउंट से करते है इस फिचर को पेटीएम इस्तेमाल करने वाले अच्छी तरह जानते है तो चलिए जानते है फोन वाॅलेट के बारे मे.
फोन पे वाॅलेट क्या है?
फोन पे वाॅलेट फोन पे के द्वारा बनाया गया डिजीटल वाॅलेट है. जिसमे हम बैंक कि तरह पैसे रख सकते है यह बिल्कुल आपके एक बैंक कि तरह काम करती है लेकिन इसमे आप सभी लोगो को बैंक कि तरह फिचर्स नही मिलता है यह basically फोन पे यूजर्स के लिए बनाया गया डायरेक्ट बैंक से पैसे को फोन पे Wallet मे रख कर उसे अपनी छोटी बड़ी लेन देन के लिए इस्तेमाल कर सके और यह पुरी तरह सुरक्षित है.
फोन पे वाॅलेट Activate कैसे करे?
अगर आप फोन वाॅलेट को Activate करना चाहते है तो आप सभी लोगो को यह बता दे फोन पे वाॅलेट को Activate करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स को फाॅलो करे –
1. फोन पे मे अकाउंट बनाये.
अगर आप फोन पे वाॅलेट एक्टिवेट करना चाहते है तो सबसे पहले फोन पे पर अकाउंट बनाना आवश्यक होता है इसके बिना आप फोन पे वाॅलेट का इस्तेमाल नही कर सकते है अगर आपने फोन पे अकाउंट पहले से बना लिया है तो ठिक है अगर नही बनाया है तो “Phone Pe Account Kaise Banaye” इस पर क्लिक करें.
2. फोन पे KYC करे.
फोन पे मे अकाउंट बनाने के बाद फोन पे मे KYC करे. फोन पे KYC करने के लिए आपको फोन पे ऐप मे जाकर फोन पे वाॅलेट पर क्लिक करें फिर आपको अपने पेन कार्ड कि जानकारी डालना पड़ेगा जैसे – नाम, पेन कार्ड नंबर यह सब जानकारी डालने के बाद आपका फोन पे का KYC Successfull हो जायेगा.
3. फोन पे वाॅलेट सक्रिय करे.
फोन पे KYC करते ही आपका फोन पे वाॅलेट भी एक्टिवेट हो जायेगा फिर आप अपने फोन पे वाॅलेट का इस्तेमाल कर सकते है.
फोन पे वाॅलेट का इस्तेमाल कैसे करे?
फोन पे वाॅलेट सक्रिय करने के बाद फोन पे वाॅलेट का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको फोन पे वाॅलेट मे अपने बैंक अकाउंट से पैसे Add करने होते है आप अपने फोन पे मे लिंक बैंक अकाउंट से पैसा Add कर सकते है और फोन पे वाॅलेट का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल पेमेनटस, लोन Repayment, DTH बिल पेमेंट करते समय कर सकते है.
फोन पे वॉलेट का इस्तेमाल सभी फोन यूजर्स को करना चाहिए क्योंकि जब हम बैंक अकाउंट से लेन देन करते हैं तब कई बार लेनदेन खराब सर्वर की वजह से विफल हो जाता हैं. लेकिन फोन पे वॉलेट के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं हैं आप जब चाहे तब फोन पे वॉलेट से मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल पेमेनटस इत्यादि कर सकते हैं, यह बिल्कुल सुरक्षित हैं।
FAQ’s – Phone Pe Wallet in Hindi
तो चलिए अब हम फोन पे वॉलेट से जुड़े कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के बारे मे जानते है –
हाँ फोन पे वॉलेट पूरी तरह सुरक्षित हैं।
हाँ हम फोन पे वॉलेट से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
निष्कर्ष
मुझे उम्मीद है कि आपने यह सिख लिया होगा कि फोन पे वाॅलेट Activate कैसे करे, अगर आपको फोन पे वाॅलेट को Activate करते समय कोई भी परेशानी हो रही है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स मे लिखकर हमें जरुर बताएं हम उस समस्या का हल ढूंढने कि पुरी कोशिश करेंगें. अगर आपको यह लेख हेल्पफुल लगा हो तो इस लेख को उन तक अवश्य पहुंचाये. जिनको जरुरत है अपना किमती समय देने के लिए धन्यवाद.
I was suggested this web site by my cousin. I’m not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my problem. You’re wonderful! Thanks!|
अगर फोनपे में केवाईसी करने के बाद भी फोनपे वॉलेट इस्तेमाल करने में असमर्थ हूं तो क्या करूं मतलब वही पैन कार्ड डिटेल डालने पर पैन कार्ड डिटेल डालने का नहीं होगा या पैन कार्ड डिटेल डालने के बाद लेना देना नहीं होगा
अपनी समस्या अच्छे से बताइए,