OYO रुम बुक कैसे करे (How to Book hotel in Oyo)

वर्तमान के समय मे हमें न जाने कब किस जगह ठहरने की जरूरत पड़ जाए क्योंकि किसी न किसी कारणवर्ष हमें एक जगह से दूसरे जगह जाने की जरूरत पड़ती हैं ऐसे मे हमें ऑनलाइन होटल रूम बुक करना आना बेहद ही जरूरी हैं।

होटल का नाम सुनते ही हमारे मन में OYO rooms का ख्याल अवश्य आता है क्योंकि आज के समय में Oyo Room कि चर्चा पुरे भारत में ही नही बल्कि पुरी दुनिया में है। क्योंकि शायद ही ऐसी कोई Hotel है जो कि Oyo rooms कि तरह Customers को कम Price में एक बेहतर सुविधा प्रदान करती है। इसलिए आज के समय में OYO Rooms एक बहुत ही प्रसिद्ध Hotel है। 

हम अक्सर अपने दैनिक जीवन में यात्रा करते रहते है इस दौरान हमें कही ठहरने के लिए Room कि आवश्यकता होती है। ऐसे में हमें कम Price में एक अच्छे Hotel Room कि तलाश रहती ऐसी सिचुएशन में Oyo से बेहतर कोई और Hotel नही है। इसलिए हमें ओयो रुम बुक कैसे करे? यह जरूर जानना चाहिए। 

ताकि जब भी हमें किसी भी वक्त ओयो में रुम बुक करने की आवश्यकता पड़े तब तुरंत OYO में रुम बुक कर सके, अगर आपको Oyo क्या हैं ? यह पता नहीं हैं तो Oyo मे क्या होता है, यह लेख पढ़ सकते हैं। तो चलिए अब बिना किसी देरी के OYO में रुम बुक कैसे करते है? यह जानने और कुछ नया सीखने की शुरुआत करते हैं।

OYO रुम बुक कैसे करे?

वर्तमान मे हमारे पास अलग अलग तरीके हैं जिनकी मदद से बड़ी ही आसानी के साथ Oyo मे रूम बुक कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले इसके बारे मे भी आपको बता दे की Oyo मे रूम बुक करने के लिए आपकी उम्र 10 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी आप Oyo मे रूम बुक कर सकते हैं। तो चलिए अब Oyo मे रूम बुक करने के सभी तरीकों के बारे मे जानते हैं –

स्टेप 1. Oyo मे रूम बुक करने के लिए सबसे पहले Oyo Rooms के मोबाइल App या फिर Oyo rooms की ऑफिसियल वेबसाइट मे जाइए।

स्टेप 2. उसके बाद Oyo Rooms की वेबसाइट या फिर App मे मोबाइल नंबर या फिर गूगल अकाउंट से लॉगिन कीजिए और एक अकाउंट Create कीजिये।

Oyo me room book kaise kare

स्टेप 3. इतना सब करने के बाद Oyo rooms की वेबसाइट या फिर App मे ऊपर की ओर एक सर्च आइकान मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये और उस Location को सर्च कीजिये जिस लोकैशन मे Oyo Rooms के होटल को बुक करना चाहते हैं।

oyo rooms

स्टेप 4. अब आपके द्वारा सर्च किए गए Location मे Available सभी Oyo के Rooms दिखाई देने लगेंगे जिनमे से आप जिस Room को बुक करना चाहते है उस पर क्लिक कीजिये।

स्टेप 5. उसके बाद जब आप नीचे की ओर आएंगे तब आपको Your Booking Details का एक ऑप्शन मिलेगा जिसमे आपको अपने बुकिंग से सबंधित जानकारी को सिलेक्ट करना हैं।

Oyo rooms

जैसे Dates मे किस तारीख से कब तक बुक करना चाहते हैं वह सिलेक्ट कीजिये, फिर Guest मे Total Members सिलेक्ट कीजिये जो रूम पर रहने वाले हैं।

स्टेप 6. उसके बाद Book Now & Pay at Hotel पर क्लिक कीजिये, इतना सब करना के बाद आपका Room Oyo मे सफलतापूर्वक बुक हो जाएगा कुछ इस तरह से बड़ी आसानी से ओयों मे रूम बुक कर सकते हैं।

ऑफलाइन Oyo रूम कैसे बुक करे?

अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से Oyo मे रूम बुक नहीं करना चाहते हैं तो इसे आप ऑफलाइन के माध्यम से भी बुक कर सकते हैं –

  1. इसके लिए सबसे पहले गूगल पर “Oyo Hotel Near Me” लिख कर सर्च कीजिये।
  2. उसके बाद आपके आस पास मे मौजूद Oyo से Registered होटल रूम्स की लिस्ट आ जाएगी।
  3. उसके बाद जो Oyo से registered होटल आपको अच्छी लगती 5 हैं उस होटल रूम के Exact Location पर जाइए।
  4. उसके बाद होटल के Manager से बात कर के अपने जरूरत के हिसाब कोई रूम बुक कर सकते हैं।

अगर आप इस तरीके से भी Oyo मे रूम बुक नहीं करना चाहते हैं बल्कि घर बैठे ऑफलाइन Oyo मे रूम बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए तरीके को अपना सकते हैं –

  1. इसके लिए भी आपको गूगल पर जाकर सबसे पहले Oyo hotel near me सर्च करना हैं।
  2. उसके बाद आपके सामने आपके नजदीकी Oyo से Registered होटल रूम की List आ जाएगी।
  3. जिनमे से अपने मन मुताबिक जिस होटल मे रूम बुक करना चाहते हैं उस पर क्लिक कीजिये।
  4. अब आपके सामने उस होटल से सबंधित कुछ जानकारी आ जाएगी जिसके साथ कॉल करे (Call Now) का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये।
  5. अब आपका कॉल सीधा Oyo से Registered होटल रूम के Manager/Owner/Customer care के पास चला जाएगा जिनसे बात करके आप Oyo रूम बुक कर सकते हैं।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

अब हमने इस बारे मे तो जान लिया की आखिर Oyo मे रूम किसे बुक किया जाता हैं अब कुछ लोगों द्वारा Oyo के बारे मे अक्सर पूछे जाने वाले सवालो के बारे मे चर्चा करते हैं –

क्या Oyo Rooms सुरक्षित होते है?

जी हाँ। Oyo Rooms पूरी तरह सुरक्षित होते हैं। लेकिन ध्यान रखे की कोई भी होटल अगर Oyo से Registered हैं तब आप उस होटल के Policies को पढिए, साथ मे Oyo की वेबसाइट मे जाकर उस होटल के बारे मे जानकारी प्राप्त कर ले और अंत मे अपनी सुरक्षा का ध्यान आपको खुद रखना होगा।

Unmarried Couples के लिए ओयो रूम कैसे बुक करे?

अगर आप Unmarried Couples के लिए ओयो रूम बुक करना चाहते हैं तो इसे भी इस लेख मे बताएं गए तरीकों से बुक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको Hotel के Policies को ध्यान मे रखना होगा। अगर होटल के Policies Unmarried Couples Allow हैं तभी आप उस होटल मे Unmarried Couples के लिए रूम बुक कर सकते हैं।

Oyo मे रूम बुक करने के लिए सामान्य Policies क्या है?

Oyo मे रूम बुक करने के लिए सबसे पहले रूम बुक करने वाला व्यक्ति Adult होना चाहिए एवं Oyo मे रूम बुक करने के लिए आपको एक कोई सा भी आइडी प्रूफ की जरूरत पड़ती हैं।

निष्कर्ष

अब हमने आपके साथ OYO मे होटल रूम बुक कैसे करते है? इससे सबंधित समस्त जानकारी आपके साथ साझा कर दी हैं, उम्मीद हैं की जिसको पढ़कर शायद आप अब आप Oyo मे रूम बुक करना सिख गए होंगे, अगर आपके मन मे इस लेख से या फिर इंटरनेट से सबंधित कोई भी सवाल हैं तो उसे नीचे Comment मे लिखकर अवश्य पूछे।

इस लेख को Twitter, Facebook जैसे Social Networks पर शेयर करके अन्य ऐसे लोगों तक पहुंचाएं जिन्हे इस लेख की जरूरत हैं।

1 thought on “OYO रुम बुक कैसे करे (How to Book hotel in Oyo)”

  1. I was not aware of OYO’s services, but after reading this post, I successfully booked a hotel room for my next trip. Thanks for the step-by-step guide, it was super helpful!

    Reply

Leave a Comment