बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्होंने गलती से या किसी कारणवर्ष अपना अकाउंट स्नैपचैट पर बना लिया है और अब वे स्नैपचैट पर आगे नहीं रहना चाहते है अर्थात अब वे अपने स्नैपचैट के अकाउंट को डिलीट करना चाहते है जिस वजह से वे स्नैपचैट अकाउंट Permanent डिलीट कैसे करे? इस विषय मे जानकारी ढूंढ रहे है उन सभी के लिए आज का यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आर्टिकल इसी पर आधारित है।
भारत मे स्नैपचैट की लोकप्रियता कम नहीं है आप सभी को बताते हुए यह हैरानी हो रही है की वर्तमान समय मे भारत मे स्नैपचैट को रोजाना लाखों लोग उपयोग करते है, यह भी बाकी सोशल मीडिया की तरह ही अपने उपयोगकर्ताओ को विशेष Features प्रदान करता है एवं इसमे अलग से उपयोगकर्ताओ के लिए विशेष Camera Filters मौजूद है जिसको उपयोगकर्ता काफी पसंद करते है।
यहीं कुछ गिने चुने कारण है जिस वजह से स्नैपचैट का उपयोग काफी सारे लोग करते है लेकीन कुछ ही वर्ष पहले स्नैपचैट के CEO ने भारत को गरीब देश कहा जिस वजह से भारत के काफी सारे भारत के उपयोगकर्ता स्नैपचैट से अपना अकाउंट स्थायी रूप से डिलीट करना चाहते है इसके अलावा उपयोगकर्ता के कई सारे कारण हो सकते है अपना स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करने के।
तो अगर आप भी किसी कारण से अपना स्नैपचैट अकाउंट डिलीट करना चाहते है तब आपको बता दे की हम अपने स्नैपचैट अकाउंट को कुछ ही स्टेप्स मे डिलीट कर सकते है तो फिर चलिए अधिक इंतजार न करते हुए स्नैपचैट अकाउंट डिलीट कैसे करे? इस विषय मे जानने शुरू करते है।
स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट करते समय ध्यान देने वाली बाते
स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है जो की कुछ इस प्रकार है :-
- अगर आप अपना स्नैपचैट अकाउंट कुछ ही समय के लिए डिलीट करना चाहते है तब आपको अपने अकाउंट को डिलीट करने की जगह Deactivate करना होगा।
- स्नैपचैट अकाउंट लगभग 30 दिनों के भीतर पूरी तरह डिलीट हो जाता है जिसके बाद आप उसे दोबारा Access नहीं कर सकते है।
- जब आप अपने स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट कर देते है फिर उसे 30 दिनों तक दोबारा लॉगिन नहीं करते है तब आपका अकाउंट का पूरा डेटा धीरे धीरे डिलीट कर दिया जाता है उसके बाद आप अपने अकाउंट को चाहकर भी वापिस नहीं ला पाएंगे।
स्नैपचैट अकाउंट Permanent डिलीट कैसे करे?
जिस तरह हम बड़ी ही आसानी से कुछ ही स्टेप्स मे स्नैपचैट अकाउंट बना सकते है उसी तरह हम कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी के साथ अपने स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट भी कर सकते है ध्यान देने वाली बात यहाँ पर यह है की अगर हम अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए Deactivate करना चाहते है तब वह भी कर सकते है और फिर जब हमें अपने स्नैपचैट अकाउंट को जरूरत पड़ती है तब हम उसे वापिस Activate भी कर सकते है।
इसके अलावा आर हम अपने अकाउंट को स्नैपचैट से Permanent हटाना चाहते है है तब उसे Permanent डिलीट भी कर सकते है जिसको अगर हम एक बार कर देते है तब हमारा अकाउंट फिर दोबारा वापिस नहीं आने वाला है, आप नीचे दिए गए प्रक्रियाओ को अपनाकर बड़ी ही आसानी से अपने स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट कर सकते है :-
Step 1. स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट करने के लिए सर्वप्रथम अपने फोन मे स्नैपचैट को ओपन कीजिए फिर अपने प्रोफाइल पर जाइए, उसके बाद ऊपर की ओर कोने मे सेटिंग का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
Step 2. अब नीचे Slide करने पर Support का एक Section मिलेगा जहां पर I Need Help का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।
उसके बाद Contact us वाले Section मे Managing My Account का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।
Step 3. जैसे ही आप Managing My Account वाले विकल्प पर क्लिक करते है उसके बाद ही कुछ विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से Delete or Reactivate My Account का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिए।
Step 4. जिसके बाद और दो विकल्प खुल जाएंगे जिसमे से पहले विकल्प How I Do Delete my Snapchat Account वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिए, जिसके बाद एक आर्टिकल खुल जाएगा जिसमे नीचे Go to the Account Portal लिखा मिलेगा जिसमे से Account Portal वाले लिंक पर क्लिक कर दीजिए।
Step 5. उसके बाद Delete Account का पेज खुल जाएगा जिसमे नीचे अपने स्नैपचैट अकाउंट का Username और पासवर्ड दर्ज कीजिए उसके बाद Continue के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए, अब आपने अपने स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट करने के लिए Request सफलतापूर्वक Submit कर दिया है।
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है की जब आप स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट करने के लिए Request सफलतापूर्वक Submit कर देते है तब उसके बाद आपका अकाउंट केवल Deactivate कर दिया जाता है लेकीन जब आप अपने अकाउंट को दोबारा 30 दिनों तक लॉगिन नहीं करते है तब उसे Permanent Delete कर दिया जाता है, इस वजह से अपने अकाउंट को स्थायी रूप से हटाने के लिए 30 दिनों तक लॉगिन न करे।
लोग स्नैपचैट अकाउंट को क्यों डिलीट कर रहे है?
अगर हम पिछले कुछ वर्षों से देखे तो जितनी तेजी से लोग स्नैपचैट मे अपना अकाउंट बना रहे है कुछ उतनी ही तेजी से अपने अकाउंट को स्थायी तौर पर डिलीट भी कर रहे है जिसका एक काफी बड़ा कारण यह भी है की कुछ वर्ष पहले स्नैपचैट के सीईओ ने भारत को गरीब देश कहा था जिस वजह से Delete Snapchat Account, Delete Snapchat, Boycott Snapchat जैसे मुहिम चलाए जा रहे थे।
लेकीन अभी के समय मे यह सारी चीजे बिल्कुल बंद है इसके बावजूद भी कई सारे लोग स्नैपचैट से अपना अकाउंट डिलीट कर रहे है, हो सकता है की उन्हे स्नैपचैट मे मौजूद Features पसंद नहीं आ रहा हो।
निष्कर्ष
आमतौर पर देखे तो स्नैपचैट की लोकप्रियता अपने कैमरा Filters की वजह से है इसी कारण से स्नैपचैट को काफी सारे उपयोगकर्ता उपयोग करते है लेकीन बहुत सारे कारणों की वजह से वे अपने स्नैपचैट अकाउंट को Permanent डिलीट भी करने की कोशिश करते है लेकीन सही जानकारी नहीं होने की वजह से वे कर नहीं पाते है उन सभी के लिए आज का यह स्नैपचैट अकाउंट Permanent डिलीट कैसे करे? के विषय मे लिखा गया आर्टिकल काफी मददगार साबित होगा।
उम्मीद है की आप सभी पाठकों ने इस आर्टिकल को पढ़कर काफी कुछ नया सीखा होगा एवं इस आर्टिकल को अंत तक पढ़कर आपने अपने स्नैपचैट अकाउंट को डिलीट करने से जुड़े समस्त सवालों के जवाब भी पा लिया होगा और कोई सवाल या कोई ऐसा सुझाव जो इस आर्टिकल से जुड़ा आपके दिमाग मे रह गया है तो उसे बेझिझक बिना किसी देरी के Comment मे लिख सकते है।