पिछले कुछ वर्षों के भीतर मोबाइल बैंकिंग के प्रति लोगों का विश्वास काफी तेजी से विकसित हुआ है साथ मे मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने वाले Users की संख्या मे भी काफी अधिक तेजी से बढ़ोतरी हुई। इससे फोन पे, गूगल पे, पेटीएम जैसे App के Active Users भी बढ़ रही है।
ऐसे मे बहुत सारे ऐसे लोग है जिन्हे आज भी फोन पे, गूगल पे, पेटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर करे? इसके बारे मे कोई जानकारी नहीं है। जो की वाकई मे सही नहीं है क्योंकि वर्तमान समय मे छोटे से छोटे दुकानदार भी ऑनलाइन पेमेंट्स को Accept कर रहे है, जिससे Cashless पेमेंट्स को बढ़ावा मिल रहा है।
इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की वर्तमान समय मे आपने अक्सर देखा होगा की छोटे से छोटे दुकानों मे भी QR Codes लगे होते है, जिसकी मदद से हम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है। फोन पे, गूगल पे, पेटीएम यह सभी मोबाइल बैंकिंग App है जिनकी सहायता से हम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
इस लेख के माध्यम से फोन पे, गूगल पे, पेटीएम से पैसे कैसे ट्रांसफर कैसे करते है, यह जानने वाले है जिसको पढ़कर आप भी फोन पे, गूगल पे, पेटीएम से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर सकते है। तो चलिए अब हम इस लेख के माध्यम से जानने और कुछ नया सीखने की शुरुआत करते है।
फोन पे से ऑनलाइन पैसे कैसे ट्रांसफर करे?
वर्तमान समय मे सबसे ज्यादा UPI पेमेंट्स का ही उपयोग किया जाता है क्योंकि इसका यूजर इंटरफेस काफी ज्यादा Simple है जिसकी वजह से इसका उपयोग कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से कर सकता है, ऐसे मे अगर आप भी अगर फोन पे से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना चाहते है।
तब सबसे पहले फोन पे मे अकाउंट बनाकर उसमे बैंक अकाउंट को जोड़िए जिसके बाद फोन पे से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये –
Step 1. सबसे पहले मोबाइल मे फोन पे App को ओपन कीजिये, उसके बाद आप किस तरह से फोन पे से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना चाहते है जैसे UPI आइडी, मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट, इत्यादि इनमे से किसी एक का चयन कीजिए।
Step 2. अब आपको Transfer Money वाले सेक्शन मे To Mobile Number, To Bank/UPI id का ऑप्शन मिलेगा जिसमे अगर आप मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तब To mobile Number पर क्लिक कीजिये अगर अगर आप बैंक अकाउंट या फिर UPI आइडी से पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तब To Bank/UPI id पर क्लिक कीजिये।
Step 3. इतना सब करने के बाद आप जिसके अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर करना चाहते है, उसके मोबाइल नंबर या, UPI आइडी या फिर बैंक अकाउंट को Add करने के लिए Plus वाले Icon पर कीजिये, जिसके बाद मोबाइल नंबर या, UPI आइडी या फिर बैंक अकाउंट को Add कीजिये।
Step 4. जिसके बाद Add किए हुए मोबाइल नंबर या, UPI आइडी या फिर बैंक अकाउंट पर क्लिक कीजिये, अब आपके सामने Enter Amount का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये और आप कितना पैसा फोन पे से ट्रांसफर करना चाहते है वह Amount Enter कीजिये।
Step 5. अब नीचे की तरफ Send का एक विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये, उसके बाद अपना UPI पिन Enter कीजिये, फिर नीचे की ओर Corner मे राइट का चिन्ह मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये।
इतना सब करने के बाद फोन पे द्वारा आपके बैंक अकाउंट से Receiver के बैंक अकाउंट मे सफलतापूर्वक पैसा ट्रांसफर हो जाएगा।
गूगल पे से ऑनलाइन पैसे कैसे ट्रांसफर करे?
गूगल पे गूगल जो की एक विख्यात टेक कंपनी है उसके द्वारा बनाया गया है, इसकी मदद से हम ऑनलाइन मोबाइल से ही किसी के भी बैंक अकाउंट मे पैसे भेज सकते है।
अगर आप भी गूगल पे से किसी दूसरे के अकाउंट मे ऑनलाइन पैसे भेजना चाहते है तो सबसे पहले गूगल पे मे अकाउंट बनाकर उसमे बन अकाउंट को जोड़िए उसके बाद गूगल पे से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिये –
Step 1. सबसे पहले गूगल पे App को ओपन कीजिये, उसके बाद आपके सामने बहुत सारे अलग अलग प्रकार के विकल्प आ जाएंगे जिनमे से अगर आपको मोबाइल नंबर पर पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तब Pay phone number पर क्लिक कीजिये और अगर आप UPI आइडी से पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तब Pay UPI id पर क्लिक कीजिये।
Step 2. उसके बाद आप जिस भी तरीके से पैसे ट्रांसफर करना चाहते है जैसे UPI Id, मोबाइल नंबर या फिर बैंक अकाउंट उसके Details को Enter कीजिये, उदाहरण के लिए मैं अगर गूगल पे के द्वारा किसी के UPI से पैसे ट्रांसफर करना है तब मैं Receiver का UPI Id enter करूंगा।
Step 3. उसके बाद नीचे की तरफ Continue का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये फिर इतना सब करने के बाद नीचे की तरफ Pay का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये फिर उसके बाद कितना पैसा ट्रांसफर करना चाहते है वह Amount डालिए फिर एक तीर का निशान मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये।
Step 4. जिसके बाद Choose Account to pay with का विकल्प आएगा जिसमे की अगर आपके गूगल पे अकाउंट मे Multiple अकाउंट Add है तब आप जिस बैंक अकाउंट से पेमेंट करना चाहते है उसे सिलेक्ट कीजिये, फिर नीचे Pay का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये।
Step 5. अब UPI पिन Enter कीजिये, फिर राइट के चिन्ह पर क्लिक कीजिये अब इतना सब करने के बाद कुछ ही समय मे गूगल पे के द्वारा आपके बैंक अकाउंट से से Receiver के अकाउंट मे सफलतापूर्वक पैसा ट्रांसफर जाएगा।
पेटीएम से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कैसे करे?
पेटीएम एक बेहद पुराना और पॉपुलर ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग App है जिसकी मदद से हम ऑनलाइन लेन देन कर सकते है इसके यूजर इंटरफेस को समझना बाकी मोबाइल बैंकिंग App के मुकाबले थोड़ा कठिन है क्योंकि इसमे बहुत सारे अलग अलग प्रकार के Features मौजूद है।
अगर आप पेटीएम का उपयोग करके अपने बैंक अकाउंट से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना चाहते है तब सबसे पहले पेटीएम मे अकाउंट बनाकर बैंक अकाउंट को जोड़िए फिर पैसे ट्रांसफर करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिये –
Step 1. सर्वप्रथम पेटीएम को ओपन कीजिये उसके बाद आपके समाने अलग अलग विकल्प आ जाएंगे, जिसमे सबसे ऊपर UPI Money Transfer का विकल्प दिखाई देगा।
Step 2. जिसमे से अगर आपको मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर करना है तब To mobile पर क्लिक कीजिये, अगर आपको Bank अकाउंट या फिर UPI आइडी से पैसे भेजना है तब To bank A/c पर क्लिक कीजिये।
Step 3. अगर आप मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर कर रहे है तब मोबाइल नंबर Enter कीजिये और अगर Bank अकाउंट या फिर UPI आइडी से पैसे ट्रांसफर कर रहे है तब “To bank A/c” पर क्लिक करने के बाद Enter bank A/C Details या फिर Enter UPI Id मे क्लिक करके बैंक अकाउंट या फिर UPI आइडी को Add कीजिये।
Step 4. इतना सब करने के बाद नीचे की तरफ Corner मे Pay का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिये उसके बाद कितना पैसा ट्रांसफर करना चाहते है वह Amount Enter कीजिये और Pay पर क्लिक कीजिये जिसके बाद अपना UPI पिन Enter कीजिये और राइट के चिन्ह पर क्लिक कीजिये।
इतना सब करने के कुछ ही समय के पश्चात सफलतापूर्वक पेटीएम के द्वारा आपके बैंक अकाउंट से Receiver के बैंक अकाउंट मे पैसे ट्रांसफर हो जाएगा।
FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
तो चलिए अब हम फोन पे, गूगल पे, पेटीएम से संबंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले सवालों और उनके जवाबों के बारे मे जानते है –
फोन पे, गूगल पे, पेटीएम तीनों ही एक बेहतर मोबाइल बैंकिंग App है, साधारण यूजर इंटरफेस के लिए गूगल पे और फोन पे App अच्छा है और Advance Features के लिए पेटीएम अच्छा है।
फोन पे, गूगल पे, पेटीएम से पैसे ट्रांसफर करने के लिए एक बैंक अकाउंट और फोन पे, गूगल पे, पेटीएम मे एक अकाउंट होना चाहिए और बैंक अकाउंट आपके फोन मे उपलब्ध मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
जी हाँ हम फोन पे, गूगल पे, पेटीएम तीनों मे QR कोड से पेमेंट कर सकते है।
निष्कर्ष
अब हमने आप सभी के साथ इस लेख के द्वारा ऑनलाइन फोन पे, गूगल पे, पेटीएम जैसे UPI आधारित App से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते है इससे संबंधित समस्त जानकारी साझा कर दी है जिसको पढ़ने के बाद आपको “पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कैसे करे, गूगल पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करे, फोन पे से पैसे ट्रांसफर कैसे करे” इन सभी सवालों का जवाब मिल गया होगा।
अगर आपके मन मे किसी भी प्रकार का इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो उसे नीचे Comment मे लिखकर पूछ सकते है और इस लेख को Twitter, Facebook जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर कीजिए।