ऑनलाइन किराना सामान कैसे मँगवाए – घर बैठे

आज का यह लेख ऑनलाइन किराना सामान कैसे मँगवाए? इस पर आधारित है और इसी बारे मे समस्त जानकारीयो को विस्तार से जानेंगे क्योंकि वर्तमान समय मे टेक्नोलॉजी काफी विकसित हो चुका है जहां पर हम सब ऑनलाइन सब कुछ खरीद सकते है यहाँ तक की किराने के सामान भी जो की ऑनलाइन ऑर्डर करने पर मात्र 10 से 20 मिनट तक हमारे पास पहुँच जाएगा।

हम सभी यह तो जानते है की हम सभी को जीवन जीने के लिए कुछ बेसिक चीजों की आवश्यकता होती है या हमारी कुछ बेसिक जरूरते होती है जैसे दाल, चावल, सब्जी, निरमा साबुन, दूध, तेल, फल, मसाले इत्यादि जिसे हम अक्सर किराना सामान कहते है जिसे हम अक्सर अपने आस पास की किसी नजदीकी किराना दुकान मे जाकर खरीदते है।

लेकिन वर्तमान मे दवाई से लेकर सभी चीजों को घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल या कंप्युटर से खरीदा जा रहा है खरीदने के बाद वह डिलीवरी बॉय के द्वारा सामान ऑर्डर करने वाले व्यक्ति तक भी कुछ ही समय मात्र मे पहुँचा दिया जाता है ऐसे मे किराना सामान भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है लेकिन इस बारे मे बहुत ही कम लोगों को मालूम है इस लेख मे हम घर बैठे ऑनलाइन किराना सामान कैसे खरीदे? यही सीखेंगे।

ऑनलाइन किराना सामान कैसे मँगवाए?

ऑनलाइन किराना सामान मँगवाने के कई सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है हम किसी भी एक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके ऑनलाइन किराना सामान ऑर्डर कर सकते है लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है की हो सकता है की आपके पते (Address) पर Grocery Shopping Platform की सेवाये उपलब्ध न हो जैसे आप गाँव देहात मे रहते है तब आपको यह सुविधा नहीं मिल पाएगी।

ऐसा इसलिए क्योंकि गाँव देहात मे Grocery Shopping Platform नहीं पहुँच पाए है और गाँव देहात मे इस तरह के सेवाओ का चलन बहुत ही कम होता है लेकिन आप शहरों मे निवासरत है तब आप बेझिझक इन Grocery Shopping Platform का इस्तेमाल करके ऑनलाइन घर बैठे किराना सामान अपने घर मे मँगवा सकते है Grocery Shopping Platform से ऑनलाइन किस तरह किराना सामान मंगवाना है यह हमने नीचे बतलाया है –

Blinkit से ऑनलाइन किराना सामान मँगवाए

ऑनलाइन किराना सामान मँगवाने के कई सारे प्लेटफॉर्म जिनमे से Blinkit काफी लोकप्रिय और प्रतिष्ठित है जिसके द्वारा हम ऑनलाइन किसी भी तरह के किराने सामान की खरीदारी कर सकते है यह भारत के लगभग हर एक क्षेत्र मे अपनी सुविधाये प्रदान करता है केवल छोटे छोटे गाँव कस्बों को छोड़कर, आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके Blinket से ऑनलाइन किराना सामान मँगवा सकते है –

1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन का इंटरनेट सक्रिय कर लीजिए और प्ले स्टोर मे जाकर Blinkit नामक ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए।

2. ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन कर लीजिए, ओपन करने के बाद ऐप को अपने फोन की कुछ Permissions और लोकेशन की Permission दीजिए।

3. फोन की Permissions देने के बाद लॉगिन का पेज ओपन हो जाएगा जहां पर नीचे मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए और Continue के विकल्प पर क्लिक कीजिए।

4. जिसके बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर 4 अंकों का एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज कर दीजिए।

5. उसके बाद अगर आपके मौजूदा लोकेशन मे Blinkit अपनी सेवाये प्रदान कर रहा होगा तब ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा और अगर नहीं तब Set Location Manually का विकल्प आ जाएगा।

6. अगर आपके मौजूद लोकेशन मे Blinkit अपनी सेवाये नहीं प्रदान कर रहा है तब Set Location Manually वाले विकल्प मे अपने ऐसे पते को सिलेक्ट कीजिए जहां पर Blinkit अपनी सेवाये प्रदान कर रहा हो।

7. इतना सब करने के बाद Blinkit पूरी तरह से ओपन हो जाएगा, और आपके सामने समस्त किराना सामान आ जाएंगे जिन्हे आप ऑनलाइन खरीद सकते है।

8. इस ऐप मे आपको समस्त किराना सामान मिल जाएंगे, जो की आप खरीदना चाहते है अगर आपको कोई सामान नहीं मिल रहा है तब आप उसे ऊपर Search वाले विकल्प की मदद से ढूंढ सकते है।

9. आप जिस सामान को खरीदना चाहते है उस पर क्लिक कर दीजिए उसके बाद Add या Add to Cart पर क्लिक कर दीजिए, इसी तरह आप जितने भी सामान मंगवाना चाहते है उसे Add to cart कर लीजिए।

10. आप जिस जिस सामान को मंगवाना चाहते है उसे Add to cart करने के बाद नीचे Next का एक विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।

Online Grocery Ordering Process image

11. उसके बाद एक नए पेज मे पहुँच जाएंगे जहां पर नीचे Choose Address at Next Step का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए।

Online Grocery Ordering Process image

12. जिसके बाद Add New Address का विकल्प मिल जाएगा जिस पर की क्लिक कीजिए और अपना एकदम सही पता सिलेक्ट करके Confirm Location & Proceed पर क्लिक कर दीजिए।

Online Grocery Ordering Process image

13. जिसके बाद उस पते से जुड़ी जानकारी जैसे Flat Number, Landmark, अपना नाम इत्यादि को दर्ज कीजिए और नीचे दिखाई दे रहे Save Address के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए।

Online Grocery Ordering Process image

14. उसके बाद Select Payment method का विकल्प आ जाएगा जिसमे की आप किस तरह पैसा चुकाना चाहते है यह सिलेक्ट कीजिए और उससे जुड़ी जानकारी सिलेक्ट कीजिए आप चाहे तो Cash on Delivery भी सिलेक्ट कर सकते है।

Online Grocery Ordering Process image

15. इतना करने के बाद नीचे Place Order का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिए जिसके कुछ समय बाद आपका ऑर्डर Success हो जाएगा और 10 से 15 मिनट के बाद आपका ऑर्डर सफलतापूर्वक आप तक पहुँच जाएगा।

ऑनलाइन किराना सामान ऑर्डर करते समय किन किन बातों का ध्यान रखे –

ऑनलाइन अगर हम किसी भी तरह का किराना सामान ऑर्डर कर रहे है तब ऐसे मे हमें कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिये जो की कुछ इस प्रकार है –

  1. ऑनलाइन किराना सामान एक भरोसेमंद Grocery Shopping प्लेटफॉर्म के द्वारा ही ऑर्डर करे।
  2. ऑनलाइन किराना सामान ऑर्डर करते वक्त Grocery Shopping प्लेटफॉर्म मे अपना एकदम सही पता ही Add करे जिससे की डिलीवरी बॉय बिना किसी परेशानी के जल्द से जल्द आपका ऑर्डर आप तक पहुँचा पाए।
  3. अगर हम ऑनलाइन किराना सामान ऑर्डर करते समय ऑनलाइन पेमेंट नहीं करना चाहते है तब कैश ऑन डिलीवरी भी कर सकते है।
  4. कोई भी किराना सामान ऑनलाइन ऑर्डर करते समय सामान से जुड़ी समस्त जानकारीया अच्छे से पढ़ और समझ ले ताकि कोई परेशानी न हो।

निष्कर्ष

Grocery यानि किराना सामान हम सभी की पहली जरूरत है जिसके लिए हमें रोजाना दुकान जाना ही पड़ता है क्योंकि इसमे कई सारी चीजे आती है जो समय समय पर खत्म हो जाती है जिसे तुरंत ही लाना पड़ता है ऐसे मे हम ऑनलाइन अपने मोबाइल से बिना कहीं जाए घर बैठे भी सबसे बेहतरीन कीमत पर सामान मँगवा सकते है जो की मात्र 10 से 15 मिनट मे ही हम तक पहुँच जाता है।

हमें अब उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे हमने ऑनलाइन Grocery सामान कैसे ऑर्डर करे? इस विषय मे जानकारी साझा की है यह आपके काम आई होगी जिसको की पढ़कर आप सभी पाठको ने अपने इस विषय से जुड़े अपने समस्त सवालों के जवाब प्राप्त कर लिया होगा और कोई सवाल अभी भी आपके दिमाग मे रह गया है तब उसे नीचे Comment मे बेझिझक लिख सकते है।

Leave a Comment