Nikon का कैमरा कैसे चलाये? All setting explained in Hindi

आप मे से बहूत सारे लोग यह जानना चाहते हैं Nikon का कैमरा कैसे चलाये? तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं आज के इस लेख में हम यह जानने वाले हैं निकॉन का कैमरा कैसे चलते हैं फोटो खिचने के निकॉन के DSLR कैमरा बहूत्त ही ज्यादा फेमस हैं लेकिन बहुत सारे लोगों को निकॉन का कैमरा चलना नहीं आता हैं.

जिसकी वजह से वे अच्छा फोटो नहीं खींच पाते हैं और उन्हे लगता हैं की निकॉन के camera मे अच्छे फ़ोटोज़ नहीं आते लेकिन ऐसा नहीं हैं हम निकॉन के cameras मे हम बहुत आकर्षक फोटो ले सकते है निकॉन फ़ोटोज़ के लिए जाने जाने जाती हैं अगर कोई भी शुरुवाती समय मे फोटोग्राफी के लिए कैमरा खरीदना चाहता है?

तो उसे निकॉन के DSLR कैमरा खरीदना चाहिए क्योंकि इनके Low प्राइस वाले DSLR कैमरे को चलाना बेहद ही आसान हैं बस nikon के DSLR cameras वीडियोज़ के लिए best नहीं होते हैं other कंपनी वाले DSLR कैमरे के मुकाबले हमारे जैसे बहुत सारे लोग है जो फोटोग्राफी सीखना चाहते हैं.

Nikon कैमरा कैसे चलाये

जब मैंने शुरुआती समय मे DSLR कैमरा इस्तेमाल करना सिख रहा था तो वह कैमरा निकॉन के थे जिसकी वजह से DSLR कैमरा इस्तेमाल करना बहुत फास्ट सिख गया आप सभी लोगों को बता दे निकॉन के DSLR कैमरा सेटिंग बहुत सिम्पल होते हैं जिन्हे आप आसानी से समझ जाएंगे और और निकॉन के DSLR कैमरा इस्तेमाल करना सिख जाएंगे.

निकॉन के कैमरा को Use कैसे करते है, यह सीखने से पहले हम  निकॉन कैमरा के कुछ महत्वपूर्ण सेटिंग को समझ लेते हैं जो हर DSLR कैमरा की बेसिक सेटिंग हैं.

1. ISO

इसके बारे मे उन सभी लोगों को पता तो जरूर होगा जो basic तरीके मे DSLR को इस्तेमाल करना जानते हैं ISO को कैमरे मे हमे तब बढ़ाना चाहिए जब हम ऐसी जगह फोटो ले रहे हैं जहां हमारा सब्जेक्ट दूर है और घटाना तब चाहिए जब हमारा सब्जेक्ट कैमरे से कम दूरी मे हैं और निकॉन कैमरे मे ISO बढ़ाने से ज्यादा दूरी तक कैमरे का लाइट फैलता हैं.

घटाने से कैमरे के लाइट फैलने की दूरी काम हो जाती हैं इस सेटिंग को निकॉन कैमरा मे घटाने बढ़ाने के लिए कैमरा पर एक बटन होता हैं उसे दबाए फिर बढ़ाए घटाये.

2. SHUTTER SPEED

shutter speed यानि हमारे निकॉन के कैमरे और सभी कैमरे मे एक शटर मौजूद होता हैं जब हम विडिओ या फोटो खिचते हैं तब वह shutter खुलता हैं  और बंद होता हैं इस shutter की खुलने बंद होने की स्पीड को हम शटर स्पीड कहते हैं एक कैमरे मे अच्छी फोटो या विडिओ के लिए यह एक जरूरी फैक्टर हैं.

हम किसी ऐसी जगह फोटो खिच रहे हैं जहां पर लाइट कम हैं तो उस जगह हमे Shutter speed बढ़नी हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लाइट हमारे कैमरे मे आ सके और जहां लाइट के लाइट के साधन अधिक हैं उस जगह हमे शटर स्पीड कम करनी हैं.

ताकि कम से कम लाइट हमारे कैमरे पर आ सके जब सब्जेक्ट Movement पर हैं तो शटर स्पीड बढ़ाए ताकि सब्जेक्ट कैमरे मे कैप्चर हो सके.

अन्यथा फोटो मे सब्जेक्ट Motion blur हो जाता हैं निकॉन मे 200 बेहतर शटर स्पीड हैं बाकी आप सिचूऐशन की हिसाब से घटाए बढ़ाए इस सेटिंग को निकॉन कैमरा मे घटाने बढ़ाने के लिए कैमरा पर एक बटन होता हैं उसे दबाए फिर बढ़ाए घटाये.

3. APERTURE

aperture को हमे कैमरे मे मैन्टैन रखना पड़ता हैं एक बेहतर फोटो खिचने के लिए अगर aperture को आप कैमरे पर जितना घटाएंगे उतना ही आपका कैमरा सिर्फ सब्जेक्ट पर FOCUS करेगा और फोटो या विडिओ मे लाइट की मात्रा बढ़ जाएगी और हम जब ऐसी जगह फोटो खिच रहे है जहां लाइट ज्यादा है और Multiple Objects हैं.

उस जगह aperture बढ़ाना होता हैं इस सेटिंग को निकॉन कैमरा मे घटाने बढ़ाने के लिए कैमरा पर एक बटन होता हैं उसे दबाए फिर बढ़ाए घटाये. ये तीनों सेटिंग निकॉन कैमरा मे बेहतर फोटो या विडिओ लेने के लिए जरूरी सेटिंग हैं.

Nikon DSLR कैमरा मे फोटो कैसे खिचे?

निकॉन के DSLR कैमरा एक शुरुवाती Photographer के लिए बेस्ट हैं इनमे अगर आप फोटो खिचना चाहते हैं तो कुछ इस प्रकार आप फोटो खिच सकते हैं.

निकॉन के कैमरे को ऑन ऑफ करने के लिए कैमरे के ऊपर एक बटन होता हैं nikon cameraआप फोटो पर देख सकते हैं जिसे घूमाने से कैमरा चालू होता हैं और वापिस पीछे घूमने से कैमरा बंद होता हैं कैमरा ऑन होने के बाद कैमरा मे फोटो खिचने केNikon camera image लिए कैमरा के ऊपर एक गोल बटन होता हैं जिसे दबाकर रखने से फोटो क्लिक होता हैं निकॉन DSLR कैमरा मे फ्लैश लाइट ऑन करने के लिए nikon camera image natural backgroundनिकॉन कैमरा के side मे एक बटन होता हैं उसे दबाए फिर आप जब फोटो क्लिक करेंगे तब वह ऑटोमैटिक ऑन ऑफ हो जाएगा.

Nikon DSLR कैमरा मे विडिओ कैसे बनाए

निकॉन कैमरा मे विडिओ बनाने के लिए सबसे पहले कैमरा को ऑन कर ले ऑन करना ऊपर बताया हैं फिर आपको कैमरा को विडिओ मोड यानि live view मोड पर ले जाना होता हैंnikon camera live view mode image एक कैमरे ऊपर बटन मिलेगा जिसको हमे घूमाना होता हैं और विडिओ मोड पर ले जाना होता हैं जिसमे अलग अलग मोड होते हैं हो सकता हैं कैमरा के मॉडल के हिसाब से अलग जगह भी हो सकता हैं मैं आपको इमेज पर दिखा दूंगा फिर जब कैमरा विडिओ मोड पर चले जाए फिर कैमरा मे विडिओ बनाने के लिए.nikon camera image with text कैमरा के ऊपर एक रेड बटन मिलेगा उसे दबाए फिर विडिओ बनने लगेगा आपके निकॉन कैमरा से फिर विडिओ को सेव करने के लिए वही बटन को वापिस दबाए.

निष्कर्ष

मुझे उम्मीद हैं की आप सभी लोग ने निकॉन के कैमरा को Basic तरीके से चलाना सिख लिया होगा और आप अपने निकॉन कैमरा से अपने फोटोग्राफर बनने के सपने को पूरा करे और अब आपको किसि से पूछने की जरुरत नहीं की Nikon कैमरा कैसे चलाये, इस लेख को अपने दोस्तों और फॅमिली के साथ साझा करना ना भूले और यह लेख कैसा लगा हमे कमेन्ट कर के जरूर बताए.

Leave a Comment