मोबाइल या स्मार्टफोन जिसका की इस्तेमाल आज के समय मे लगभग हम सभी कर रहे है जिसमे की विभिन्न तरह की सेटिंग और Functions मौजूद होते है जिसके बारे मे अक्सर एक आम व्यक्ति को पता नहीं होता है जो की हमारे बहुत काम की होती है इस लेख मे हम उन्ही मोबाइल टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे मे जानेंगे जो की हर किसी उपयोगकर्ता के लिए काफी उपयोगी है लेकिन बहुत ही कम लोगों को उनके बारे मे पता होता है।
जब शुरुआती समय मे एंड्रॉयड मोबाइल विकसित किया गया था तब उस समय एंड्रॉयड मोबाइल मे काफी सीमित सेटिंग और Functions मौजूद होते थे जिनसे अक्सर उपयोगकर्ता बोर जाते थे लेकिन आज के समय मे एंड्रॉयड मोबाइल काफी Advance हो चुके है उसमे काफी सारी गुप्त सेटिंग और फीचर्स मौजूद है जिसके बारे मे अक्सर एक आम मोबाइल उपयोगकर्ता को पता नहीं होता है।
जिन सभी गुप्त सेटिंग और फीचर्स का सही उपयोग हम अपने काफी सारे कार्यों को करने के लिए कर सकते है, इस लेख मे भी हम एंड्रॉयड मोबाइल फोन के उन्ही समस्त मोबाइल टिप्स ट्रिक्स एवं गुप्त सेटिंग के बारे मे जानेंगे जिसके बारे मे बहुत ही कम लोगों को पता होता है तो फिर चलिए फिर Best Mobile Tips Tricks in Hindi के बारे मे जानना शुरू करते है।
मोबाइल टिप्स एंड ट्रिक्स
जब हम बात करते है मोबाइल टिप्स एंड ट्रिक्स तो आप सभी को बता दे की मोबाइल मे कोई विशेष खुफिया सेटिंग मौजूद नहीं होता है बल्कि हर मोबाइल को सुविधाजनक, सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए मोबाइल मे अलग आग तरह की सेटिंग प्रदान की जाती है जिसके बारे मे काफी कम लोगों को पता होता है जिन सेटिंग को हमें बस अच्छे तरीके से इस्तेमाल करना होता है।
एंड्रॉयड मोबाइल मे ऐसी काफी सारी सेटिंग है जिससे की हम काफी कुछ कर सकते है बस उन सेटिंग को हमें सही से इस्तेमाल करना आना चाहिये जिसमे से प्रमुख कुछ इस प्रकार है –
1. डिलीट हुए मैसेज को पढ़ें
अक्सर जब हम मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहे होते है तब कई बार ऐसा होता है की सामने वले व्यक्ति ने आपको मैसेज भेजकर उसे आपके पढ़ें बिना ही डिलीट कर दिया है तब ऐसी स्तिथि मे हर कोई उस डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना चाहता है लेकिन डिलीट होने की वजह से पढ़ नहीं पाते है। लेकिन मोबाइल मे एक ऐसा सेटिंग है जिसका की सही से इस्तेमाल करके आप डिलीट हुए मैसेज को दोबारा पढ़ सकते है।
जैसे आपको व्हाट्सप्प पर किसी ने कोई मैसेज भेजा है और वह मैसेज आपके Notification मे आया है फिर बाद मे वह उसे डिलीट कर देता है तब भी आप उसे देख पाएंगे, इसके लिए हमें फोन मे मौजूद Notification History सेटिंग को सही से इस्तेमाल करना आना चाहिये जिसके लिए नीचे दिए गए Steps फॉलो करे –
- सबसे पहले अपने मोबाइल के सेटिंग को ओपन कीजिए।
- अब Notification History वाले सेटिंग को ढूंढिए और उस पर क्लिक कीजिए।
- जिसके बाद Notification History अपने फोन मे सक्रिय कर दीजिए।
- उसके बाद फिर आपको कोई मैसेज भेजता है और उस मैसेज का Notification आपके मोबाइल पर आता है और आपके पढ़ने से पहले वह मैसेज को डिलीट कर देता है तब आप उसे इसी सेटिंग मे जाकर देख सकते है।
2. लाइव लोकेशन देखे
कई बार हमारे साथ अक्सर यह होता है की हम सामने वाले व्यक्ति के लाइव लोकेशन का पता लगाना चाहते है या फिर हम कही गुम जाने वाले इलाके मे जा रहे है तब ऐसे समय मे हम गूगल मैप का लाइव लोकेशन सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते है इसके द्वारा हम जिसको भी अपना लाइव लोकेशन भेजना चाहे उसे भेज सकते है जिसके बाद वह सामने वाला व्यक्ति आपको लाइव ट्रैक कर पाएगा की आप कहाँ पर है।
गूगल मैप के लाइव लोकेशन का इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए गए Steps को अपनाइए –
- सबसे पहले अपने मोबाइल का लोकेशन और इंटरनेट सक्रिय कर लीजिए।
- उसके बाद अपने फोन मे गूगल मैप को ओपन कीजिए।
- जिसके बाद ऊपर कोने मे दिखाई दे रहे अपने प्रोफाइल वाले आइकान पर क्लिक कीजिए।
- फिर Location Sharing का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।
- अब Share के विकल्प पर क्लिक कीजिए।
- जिसके बाद समय सेट करने का विकल्प आ जाएगा जिसमे आप यह सेट कीजिए की आप कितने समय के लिए किसी को अपना लाइव लोकेशन साझा कर रहे है।
- उसके बाद उसे WhatsApp या फिर किसी भी माध्यम से आप उस व्यक्ति को भेज दे जिसे आप लाइव लोकेशन भेजना चाहते है।
- जिसके बाद वह व्यक्ति लिंक पर क्लिक करके आपका लाइव लोकेशन देख पाएगा, जब तक आपके फोन का इंटरनेट और लोकेशन सक्रिय रहेगा।
3. मोबाइल चार्जिंग के टिप्स
अक्सर हम सभी मोबाइल को जल्दी चार्ज करने के चक्कर मे रहते है जिसकी वजह से हम जल्दी मे कई सारी गलतीया कर देते है जिससे न तो जल्दी चार्ज होता है एवं उससे मोबाइल और उसके बैटरी पर भी बुरा असर पड़ता है ऐसे मे आप सभी को कुछ ऐसे टिप्स देता हूँ जिसे आप अपनाकर मोबाइल को जल्दी चार्ज कर सकते है और साथ मे आपका मोबाइल भी पूरा सुरक्षित रहेगा।
- मोबाइल को चार्ज करते समय स्विच ऑफ न करे बल्कि Airplane Mode को सक्रिय कर ले।
- मोबाइल को चार्ज करते समय कवर निकाल दे।
- कभी भी मोबाइल को 85 या 90 प्रतिशत से अधिक चार्ज न करे इससे बैटरी पर बुरा असर पड़ता है।
- मोबाइल को असली चार्जर या कंपनी चार्जर से ही चार्ज करे।
4. मोबाइल की छेड़खानी चेक करे
कभी कभार हमें अपने मोबाइल फोन को दूसरे व्यक्ति को देना पड़ जाता है और ऐसे मे अगर हम बाद मे यह देखना चाहते है की सामने वाले व्यक्ति ने हमारे मोबाइल फोन मे किन किन चीजों या ऐप्स का इस्तेमाल किया है भले ही उसने Overview Function से हाल की गतिविधि मिटा दिया हो तब ऐसे स्तिथि मे भी हम यह चेक कर सकते है की सामने वाले व्यक्ति ने हमारे फोन मे किन किन चीजों का इस्तेमाल किया है।
जिसके लिए हमें अपने मोबाइल फोन मे डायल पैड ओपन करना है और फिर वहाँ पर *#*#4636#*#* लिखकर डायल कर देना है जिसके बाद कुछ विकल्प मिलेंगे जिसमे से Usage Statics पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने वे सारी चीजए आ जाएगी। यह टिप सभी मोबाइल के लिए नहीं है कुछ मोबाइल मे आपको Digital Wellbeing वाले सेटिंग मे जाना होगा।
5. मोबाइल से साइज़ नापे
कई सारे कामों के लिए या फिर कभी कभी हमें किसी चीज का साइज़ नापना पड़ जाता है ऐसी स्तिथि मे अगर हमारे पास टेप नहीं है जिससे की हम उस चीज का साइज़ सही से तब ऐसी स्तिथि मे हम अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके भी किसी भी चीज का साइज़ नाप सकते है जिसके लिए आप अपने मोबाइल मे AR Measure नामक ऐप को इस्तेमाल कीजिए जिसके जरिए आप किसी भी चीज का साइज़ नाप सकते है मोबाइल से।
इसके अलावा प्ले स्टोर पर और भी कई सारे ऐप्स मौजूद है जिसकी सहायता से आप मोबाइल से किसी भी चीज के साइज़ का पता लगा सकते है।
6. मोबाइल का गुप्त सेटिंग
काफी सारे लोगों को मोबाइल के एक गुप्त सेटिंग के बारे मे पता नहीं है क्योंकि वह सेटिंग समान्यतः किसी भी मोबाइल मे सक्रिय नहीं रहता है जिस वजह से वह मोबाइल मे दिखाई नहीं देता है बल्कि उस सेटिंग को हमें मोबाइल मे सक्रिय करना पड़ता है एवं आपकी जानकारी के लिए बता दे की उस खास सेटिंग मे कई सारे जरूरी सेटिंग मौजूद है।
सेटिंग का नाम है Developer Options जो की हर एक एंड्रॉयड मोबाइल मे मौजूद होता है और जो की काफी जरूर सेटिंग है जिसे सक्रोय करने के लिए आप अपने मोबाइल सेटिंग मे About वाले विकल्प पर जाइए और Built Number वाले विकल्प पर 7 बार लगातार क्लिक कीजिए, जिसके बाद आपके मोबाइल मे भी Developer option सक्रिय हो जाएगा।
7. आर्टिकल को गूगल से पढ़वाये
इंटरनेट पर अक्सर हम सभी विभिन्न तरह के काम और बिना काम के आर्टिकल पढ़ते रहते है जिसे खुद से एक एक करके पढ़ने मे कई बार हमें काफी समय लगता है और बोर भी हो जाते है और ऐसे मे एक तरीका है जिसकी सहायता से हम गूगल को ही किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग का आर्टिकल पढ़वा सकते है।
जिसके लिए आप सबसे पहले उस आर्टिकल मे जाइए जिसे आप गूगल से पढ़वाना चाहते है उसके बाद अपने एंड्रॉयड फोन के Home अर्थात बीच वाले बटन को कुछ समय के लिए टच करके रखे फिर गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाएगा जिसे आप Read This Article या हिन्दी मे आर्टिकल को पढिए बोलिए जिसके बाद गूगल असिस्टेंट उस आर्टिकल को पढ़कर आपको सुनाने लगेगी।
8. अपने फाइल को सुरक्षित रखे
अक्सर जब हम अपने मोबाइल को काफी लंबे समय से इस्तेमाल कर रहे होते है तब उसमे हमारी जरूर फाइल, ऐप्स और डेटा मौजूद होता है जो की हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण होता है ऐसे मे अगर कभी हमारा मोबाइल खो जाता है तब ऐसी स्तिथि मे हम काफी अधिक परेशानी हो सकती है ऐसे मे आपको अपने समस्त फाइल का बैकअप ले लेना चाहिये जिसे आप गूगल की मदद से सिर्फ 1 क्लिक मे ले सकते है।
इसके लिए सेटिंग मे जाकर Google वाले सेटिंग मे जाए और वहाँ पर जाकर Backup वाले विकल्प पर क्लिक करके बैकअप ले लीजिए, जिसके बाद अगर आपका फोन खो जाता है या फिर नया फोन खरीदते है तब आपको मात्र उस फोन मे अपने गूगल अकाउंट को लॉगिन करना है और फिर Backup को Restore करना है जिसके बाद उस नए फोन मे आपका समस्त फाइल, ऐप्स, डेटा उसमे ऑटोमैटिक आ जाएगा।
9. सिम कार्ड पर लॉक लगाए
सभी स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओ के लिए सिम कार्ड काफी जरूरी होता है लगभग इसके बिना कोई काम होता ही नहीं है इसके बिना मोबाइल फोन बिल्कुल खाली लगता है यहाँ पर ध्यान देने वाली बात है की सिम कार्ड मे हमारे जरूरी मैसेज जैसे बैंक खाते एवं अन्य खातों की OTP, पासवर्ड और मैसेज आता रहता है जो की हमारे लिए काफी जरूरी होता है।
ऐसे मे अगर हमारा सिम कार्ड किसी गलत हाथों मे लग जाता है तब वह उस सिम कार्ड का गलत इस्तेमाल कर सकता है और हम परेशानी मे पड़ सकते है ऐसे मे आप अपने मोबाइल की सेटिंग मे जाकर सिम कार्ड पर लॉक लगा सकते है जिसके बाद जब भी आपका सिम किसी नए फोन मे Insert किया जाएगा तब लॉक आ जाएगा जिसे खोलने के बाद ही उस मोबाइल मे सिम कार्ड काम करेगा।
नोट : सिम कार्ड मे लॉक लगा रहे है तब पासवर्ड को ध्यानपूर्वक बनाए आर पासवर्ड को हमेशा याद रखे नहीं तो पासवर्ड भूल जाने पर परेशानी हो सकती है।
10. डार्क मोड का इस्तेमाल करे
वर्तमान समय मे आने वाले समस्त स्मार्टफोन मे Dark Mode का Feature दिया जाता है एवं यह हर एक स्मार्टफोन मे उपलब्ध होता है काफी सारे लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते है जो की गलत है क्योंकि इससे हमें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि उल्टा फायदा होता है, पहली चीज इसे सक्रिय करने से हमारा फोन White के स्थान पर Black थीम मे हो जाता है।
जिससे की हमारे फोन के बैटरी की खपत कम होती है और इससे हमारे आँखों पर मोबाइल फोन का प्रभाव भी कम पड़ता है तो अब से आप भी इस सेटिंग का इस्तेमाल अवश्य कीजिएगा यह काफी काम का है।
निष्कर्ष
मोबाइल मे ऐसी कई सारी सेटिंग होती है जो की बड़ी काम की होती है लेकिन उनके बारे मे सामान्य मोबाइल उपयोगकर्ता को पता नहीं होता हैं इस लेख के जरिए हमने उन्ही कुछ जरूरी सेटिंग के बारे मे आप सभी पाठको को बताने की कोशिश की है जिसके बारे मे कुछ ही लोगों को पता होता है उम्मीद है की यह लेख Best Android Mobile Tips Tricks in Hindi वह आपके काफी काम आया होगा।
अगर आपके मन मे इस लेख को लेकर किसी भी तरह का कोई सवाल या सुझाब है तब आप उसे नीचे Comment Box मे लिखकर पूछ सकते है और आप सभी से यही गुजारिश है की इस लेख को Facebook Twitter जैसे सोशल नेटवर्क पर भी जरूर साझा कीजिए।