मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाए और पैसे कमाए?

काफी सारे ऐसे लोग है जो की यूट्यूब पर अलग अलग क्रिएटर्स को देखते है और वे भी यह तमन्ना रखते है की वे भी यूट्यूब पर वीडियोज बनाकर लाखों सब्स्क्राइबर बनाए और पैसे कमाए, लेकिन उन लोगों को यह लगता है की यूट्यूब शुरू करने के लिए महंगे महंगे कैमरा, कंप्युटर, माइक जैसे उपकरण होने चाहिये और साथ मे अच्छे खासे पढ़ें लिखे होने चाहिये लेकिन यह सब बिल्कुल भी जरूरी नहीं है।

कोई भी व्यक्ति, जिसने पढ़ाई की हो या नहीं की हो, उसके पास महंगे महंगे उपकरण हो या न हो, वह यूट्यूब चैनल केवल अपने मोबाइल फोन की मदद से शुरू कर सकता है और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकता है जिसके लिए मात्र आवश्यकता है एक सही मार्गदर्शन की और मोबाइल से यूट्यूब शुरू करने से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी की, जो की इस लेख मे हम प्रदान करने वाले है।

इस लेख के माध्यम से हम आप सभी पाठको को Mobile Se YouTube Channel Kaise Banaye? और उस यूट्यूब से चैनल को ग्रो करके किस तरह से अनेकों तरीके से पैसे कमाए, एवं इससे जुड़े हुए समस्त विषयों के बारे मे विस्तृत जानकारी साझा करेंगे तो चलिए जानना शुरू करते है।

मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाने के आवश्यक चीजे –

मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाने और उससे पैसे कमाने के लिए कुछ अहम चीजों की जरूरत पड़ती है जो की इस प्रकार है –

  1. एक स्मार्टफोन जिसमे 4 या 3GB रेम और 64GB स्टोरेज मौजूद हो।
  2. मोबाइल मे इंटरनेट मौजूद हो।
  3. वीडियोज बनाने और उसे एडिट करने के लिए एक शांत स्थान।
  4. वीडियो और थम्बनैल एडिट करने के लिए ऐप्स।
  5. एक बैंक खाता खुद का या परिवार के किसी के सदस्य का।

स्मार्टफोन और इंटरनेट के अलावा ये सारी चीजे बिल्कुल फ्री है जो की आपको कही से भी फ्री मे प्राप्त हो जाएगा।

मोबाइल से यूट्यूब चैनल कैसे बनाए (How To Make YouTube Channel On Mobile in Hindi)

मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाकर उसे ग्रो करना और उससे पैसे कमाना इतना भी कठिन नहीं है ऐसे कई सारे यूट्यूब क्रिएटर्स है जिन्होंने मोबाइल से ही यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी और जैसे यूट्यूब से पैसे कमाने लगे तब वे बाकी चीजों को बदलने लगे, लेकिन इस बात पर भी ध्यान दे अगर आपके पास उपकरण मौजूद है आपके पास पैसे है जिसे आप अपने यूट्यूब के कार्य मे लगा सकते है तब उसे लगाए।

मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाकर उससे पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को स्टेप बाय स्टेप अपनाए –

Step 1. गूगल अकाउंट बनाकर एक यूट्यूब चैनल बनाए

मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाने के लिए सबसे पहले एक गूगल खाते की आवश्यकता पड़ेगी, गूगल के समस्त उत्पाद जैसे प्ले स्टोर, ड्राइव, यूट्यूब इत्यादि को इस्तेमाल करने के लिए गूगल खाते की आवश्यकता पड़ती है, जिसे आप बड़ी ही आसानी से कुछ ही स्टेप्स मे बना सकते है। अगर आपने पहले से ही गूगल खाता बना रखा है तब आपको बनाने की जरूरत नहीं है।

Step 2. अपने चैनल के लिए Logo और Banner बनाइये

यूट्यूब चैनल के लिए Logo और Banner की आवश्यकता पड़ती है यह बेहद जरूरी और बुनियादी है एक यूट्यूब चैनल के लिए इसके बिना एक यूट्यूब चैनल अधूरा सा लगता है, ऐसे मे सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल का Logo और Banner बनाना होगा, जिसे आप काफी अच्छे से अपने स्मार्टफोन से ही बना सकते है।

इसके लिए आप PicasArt और Pixllab जैसे एप्लीकेशन का उपयोग कीजिए यह Logo और Banner डिज़ाइनिंग के मामले मे इंटरनेट के बेस्ट ऐप्स मे से एक है इंटरनेट पर इन ऐप्स के आप टूटोरियल देखकर स्मार्टफोन की सहायता से अपने चैनल के लिए Logo और Banner को डिजाइन कीजिए, ध्यान रहे की Logo और Banner आपके चैनल के Niche के हिसाब से होना चाहिये की आपका चैनल कौन सी Category पर है।

Step 3. अपने चैनल को कस्टमाइज़ कीजिए

जैसे ही आप गूगल अकाउंट बनाकर अपने चैनल के लिए Logo और Banner डिजाइन कर लेते है तब उसके बाद अब आपको अपने यूट्यूब चैनल को एक एक कर के Customize करना होगा, जिसके लिए सबसे पहला काम यह करे की यूट्यूब ओपन कीजिए और उसके बाद You वाले सेक्शन मे चले जाइए।

जिसके बाद आपके गूगल अकाउंट का नाम लिखा आ जाएगा और उसके नीचे Create a Channel का विकल्प आ जाएगा जिस पर क्लिक करके सबसे पहले गूगल अकाउंट को एक यूट्यूब चैनल बना ले।

1. यूट्यूब चैनल का Logo और Banner Add कीजिए

उसके बाद अब आपको अपने यूट्यूब चैनल मे डिजाइन किए हुए Logo और Banner को Add करना होगा जिसके लिए आपको यूट्यूब स्टूडियो मे प्रवेश करना होगा –

1. जिसके लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन फोन के प्ले स्टोर या ऐप स्टोर मे चले जाइए, उसके बाद YouTube Studio लिखकर सर्च कीजिए।

2. अब सर्च रिजल्ट आ जाने के बाद यूट्यूब स्टूडियो नामक ऐप को अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर लीजिए और इंस्टॉल हो जाने के उसे ओपन कीजिए।

3. फिर अगर आपके पास एक से अधिक गूगल खाते है तब वे सभी खाते आ जाएंगे जिसमे से उस खाते पर क्लिक कीजिए जिस पर की आपका यूट्यूब चैनल है और अगर एक से अधिक खाते नहीं है तब यूट्यूब स्टूडियो ऐप सीधे ही ओपन हो जाएगा।

4. जिसके बाद ऊपर कोने मे सूचना वाले आइकान के साइड मे दिखा दे रहे प्रोफाइल पर क्लिक कर दीजिये, जिसके बाद आपके चैनल का जो भी नाम होगा वह आ जाएगा।

5. साइड मे एक पेंसिल यानि एडिट का आइकान मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिये, जिसके बाद अब Name Edit वाले विकल्प पर क्लिक करके अपने चैनल का नाम बदलिए जो नाम आप अपने यूट्यूब चैनल का रखना चाहते है।

6. उसके बाद ऊपर Cover Banner फोटो दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके Choose from your photos वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए और फिर अपने यूट्यूब चैनल के लिए डिजाइन किए हुए Banner इमेज को सिलेक्ट करके उसे अपलोड कर दीजिये।

7. जिसके बाद प्रोफाइल का भी आइकान मिलेगा जिस पर की क्लिक करके Choose from your photos पर क्लिक कीजिए उसके बाद अपने यूट्यूब चैनल के Logo को अपलोड कर दीजिये।

8. अब Description वाले विकल्प मे क्लिक करके वह सारी चीजे लिखिए जो की आप अपने यूट्यूब चैनल के Description मे लिखना चाहते है वह लिखिए जैसे आपका चैनल किस बारे मे है, आपका क्या नाम है और इसी से जुड़ी हुई समस्त चीजे।

9. उसके नीचे Links का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक करके अपने चैनल के समस्त सोशल मीडिया खाते के Links को एक एक करके Add कीजिए और अगर कोई वेबसाइट है तब उसके लिंक को भी Add कर सकते है और फिर Save कर दीजिये।

2. यूट्यूब चैनल को मोबाइल नंबर से Verify कीजिए

यूट्यूब चैनल को सत्यापित (Verify) करना भी बेहद जरूरी है इसके बिना चैनल के वीडियोज पर Thumbnail नहीं लगा सकते है, लाइव स्ट्रीम नहीं कर सकते है इत्यादि, इसी वजह से यूट्यूब चैनल का सत्यापन होना आवश्यक है नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके यूट्यूब चैनल को Verify कर सकते है –

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लीजिए और वहाँ पर studio.youtube.com इस वाले लिंक को Visit कीजिए।

2. जैसे ही आप यूट्यूब स्टूडियो के लिंक को Visit करेंगे उसके बाद आप यूट्यूब स्टूडियो के Dashboard मे पहुँच जाएंगे, यहाँ पर आप Zoom Out-in का उपयोग कर सकते है।

5. जिसमे सबसे पहले Zoom करके नीचे की ओर स्लाईड कीजिए और कोने मे आपको एक सेटिंग का आइकान मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिये।

6. जिसके बाद आप सेटिंग के पेज मे पहुँच जाएंगे जहां पर Channel वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद Feature Eligibility वाले सेक्शन मे चले जाइए।

7. जिसमे दूसरे नंबर पर दिखाई दे रहे Intermediate Feature वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद Verify Phone Number का विकल्प खुलकर आ जाएगा।

8. अब एक नए पेज मे पहुँच जाएंगे जहां पर पहले नंबर के Text me The Verification code पर टिक रखे उसके बाद Country मे India सिलेक्ट कीजिए और नीचे मोबाइल नंबर दर्ज करने का विकल्प मिलेगा जहां पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए और फिर Get Code वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

9. जिसके बाद आपके उस मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए OTP प्राप्त होगा जिसे की वहाँ पर दर्ज कीजिए और Submit के विकल्प पर क्लिक कीजिए जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक Verify हो जाएगा।

3. चैनल के Channel Keywords Add कीजिए

यूट्यूब चैनल मे Channel Keywords Add बेहद आवश्यक होता है यह रैंकिंग को बढ़ाता है और यूट्यूब चैनल को सर्च रिजल्ट मे पेश करने मे मदद करता है –

1. यूट्यूब चैनल मे Channel Keywords Add करने के लिए सबसे पहले studio.youtube.com इस लिंक मे जाकर यूट्यूब स्टूडियो के डैश्बोर्ड मे चले जाइए।

2. उसके बाद नीचे की ओर दिखाई दे रहे सेटिंग वाले विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।

3. जिसके बाद अब Channel वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए फिर Keywords का सेक्शन मिलेगा जहां पर एक एक करके अपने चैनल के विषय से जुड़े हुए Keywords को Add कीजिए और फिर Save कर दीजिये।

Step 4. YT Studio ऐप और यूट्यूब स्टूडियो को समझिए

YT Studio ऐप प्रत्येक यूट्यूब क्रिएटर के लिए बेहद काम का ऐप है, जिसका की इस्तेमाल छोटे बड़े सभी यूट्यूब क्रिएटर करते ही है क्योंकि इसके जरिए अपने चैनल से जुड़े काफी सारी अलग अलग महत्वपूर्ण कार्यो को कर सकते है साथ यूट्यूब स्टूडियो जिसे Studio.youtube.com के जरिए एक्सेस कर सकते है ये भी काफी काम की चीज है अगर यूट्यूब चैनल की शुरुआत कर रहे है त इन दोनों को समझना आवश्यक है।

यूट्यूब स्टूडियो ऐपयूट्यूब स्टूडियो
इसके जरिए चैनल यूट्यूब वीडियोज मे Thumbnail जोड़ सकते है। यूट्यूब स्टूडियो की मदद से अपने चैनल पर वीडियोज अपलोड कर सकते है, टैग्स लगा सकते है, वीडियो का Thumbnail जोड़ सकते है इत्यादि
यह चैनल से जुड़े समस्त डेटा जैसे Subscribers, Views, Viewers, Earning Video Analytics, Recent Comments इत्यादि प्रदर्शित करता है। यूट्यूब स्टूडियो भी चैनल से जुड़े हुए समस्त महत्वपूर्ण डेटा Subscribers, Views, Viewers, Earning Video Analytics, Recent Comments आदि पेश करता है।
यूट्यूब स्टूडियो की मदद से चैनल के वीडियोज मे एडिटिंग जैसे महत्वपूर्ण बदलाव किए जा सकते है।
यूट्यूब स्टूडियो की मदद से ही चैनल की महत्वपूर्ण सेटिंग को मैनेज कीया जा सकता है।
चैनल से जुड़े कॉपीराइट जैसे अहम मुद्दों यूट्यूब स्टूडियो पर जाकर ही मैनेज कर सकते है।

Step 5. सही तरीके से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कीजिए

जैसे ही यूट्यूब चैनल का Customization और बाकी सभी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तब उसके बाद चैनल पर वीडियो अपलोड करना शुरू कर सकते है लेकिन इसके लिए यूट्यूब पर सही तरीके से वीडियो अपलोड करना आना जरूरी है।

सही तरिके से यूट्यूब पर विडीयोज अपलोड करने से मतलब है वीडियो को इस तरह से यूट्यूब पर अपलोड करना जिससे की विडीयो से जुड़ी समस्त प्रक्रिया और सेटिंग्स जैसे टैग्स जोड़ना, थम्बनैल लगाना, टाइटल और Description लिखना ये सभी चीजे अच्छे से पुरी हो जाये।

इसके लिए आप जब भी यूट्यूब पर कोई विडीयो मोबाइल से अपलोड करे तब उसे प्राइवेट मे रखकर अपलोड करे, जिससे विडीयो यूट्यूब पर अपलोड हो जायेगा लेकिन किसी को दिखाई नही देगा इस दौरान Yt Studio ऐप मे जाकर विडीयो मे टैग्स और थम्बनैल लगा ले और फिर उस विडीयो को से Public कर दे।

यूट्यूब वीडियो एडिटिंग और थम्बनैल एडिटिंग किस ऐप से करे?

अगर हम मोबाइल से यूट्यूब चैनल कि शुरुआत कर रहे है तब हमें अपने विडीयोज कि एडिटिंग और थम्बनैल इत्यादि बनाने के लिए ऐप्स कि आवश्यकता पड़ती है ऐसे मे सर्वश्रेष्ठ विडीयो एडिटिंग और थम्बनैल डिजाइनिंग ऐप्स की तलाश करनी होगी।

यूट्यूब के विडीयोज को एडिट करने के लिए Kinemaster और Power director सबसे बेहतरीन ऐप है विडीयो एडिटिंग के लिए इन्ही ऐप का इस्तेमाल अक्सर यूट्यूब क्रिएटर करते है इसी तरह से थम्बनैल डिजाइनिंग के लिए PicsArt और Pixllab पूरे इंटरनेट मे सबसे सर्वश्रेष्ठ ऐप है।

निष्कर्ष

स्मार्टफोन वर्तमान समय मे बिल्कुल मिनी कम्प्यूटर कि तरह कार्य करता है ऐसे मे स्मार्टफोन से एक यूट्यूब चैनल को काॅफी अच्छे से मैनेज कर सकते है आज भी ऐसे कई सारे यूट्यूब क्रिएटर है जो कि अपना यूट्यूब चैनल स्मार्टफोन के जरिये ही पुरी तरह से मैनेज कर रहे है उम्मीद है कि आज के इस लेख से Smartphone Se Youtube Channel Kaise Shuru Kare? से जुड़ी समस्त जानकारी को विस्तार से प्राप्त कर लिया होगा।

Leave a Comment