मोबाइल का तापमान कैसे कम करे, फोन ठंडा करने का ऐप्स

एक समय ऐसा था जब भारत मे स्मार्टफोन काफी नया नया आया था जिस समय किसी के पास स्मार्टफोन होना काफी बड़ी बात थी उस समय के स्मार्टफोन को अगर हम काफी अधिक इस्तेमाल करते थे तो वह काफी गरम हो जाता था लेकिन आज का समय ऐसा नहीं है आजकल के स्मार्टफोन काफी Advance हो चुके है वे अधिक इस्तेमाल करने पर भी जल्दी गरम नहीं होते है और अगर आपका स्मार्टफोन गरम हो रहा है तब आपको मोबाइल का तापमान कैसे कम करे? यह जानने की जरूरत है।

पुराने समय मे आने वाले स्मार्टफोन थोड़ा बहुत इस्तेमाल करने पर काफी अधिक गरम हो जाते थे इसका सबसे बड़ा कारण यह था की उसमे सारी चीजे सीमित और बहुत कम होती थी जैसे रेम, स्टोरेज, बैटरी क्षमता, कैमरा, प्रोसेसर इत्यादि और फिर जब स्मार्टफोन मे हल्का सा ज्यादा Load पड़ता था तब वह Heat होने लगता था।

लेकिन वहीं पर अगर हम देखे तो आज के समय मे काफी उच्च क्षमता वाले रेम, स्टोरेज, बैटरी क्षमता, कैमरा, प्रोसेसर इत्यादि लगे हुए है जिससे की स्मार्टफोन हैंग नहीं होता है और गरम होने की संभावना भी काफी कम होती है फिर भी आपका स्मार्टफोन गरम हो रहा है तब आप कुछ गलतीया कर रहे है और आपके स्मार्टफोन मे भी कुछ परेशानी होती है।

इस लेख मे हम उन्ही गलतियों और परेशानीयो के बारे मे जानेंगे जिसकी वजह से एक मोबाइल का तापमान बढ़ जाता है साथ मे मोबाइल के तापमान को कम करने के तरीकों और फोन ठंडा करने वाले ऐप्स के बारे मे भी जानेंगे तो चलिए फोन ठंडा करने का ऐप्स, मोबाइल का तापमान कैसे कम करे? इस बारे मे जानना शुरू करते है।

फोन गर्म हो जाने के कारण –

मोबाइल फोन कई सारे कारणों की वजह से गर्म हो जाता है जो की कुछ इस प्रकार है –

  • मोबाइल मे लगातार अत्यधिक उच्च ग्राफिक वाले ऑनलाइन गेम खेलने की वजह से मोबाइल के प्रोसेसर, रेम और बैटरी मे अधिक दबाव पड़ता है जिस वजह से मोबाइल Heat होने लगता है।
  • लगातार मोबाइल फोन मे उसके क्षमता से उच्च ग्राफिक वाले Task Perform करने की वजह से मोबाइल के हार्डवेयर सिस्टम मे दबाव पड़ता है जिससे भी मोबाइल गर्म हो जाता है।
  • मोबाइल फोन के बैटरी मे किसी भी तरह की कोई खराबी आ जाने की वजह से भी मोबाइल गर्म हो जाता है।
  • मोबाइल फोन का स्टोरेज और रेम फूल हो जाने की वजह से भी मोबाइल गर्म होता है।
  • मोबाइल के हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर भाग मे किसी तरह की कोई खराबी हो जाने की वजह से भी मोबाइल बार बार गर्म होने लगता है।

इसके अलावा मोबाइल फोन गर्म हो जाने के कुछ और भी कारण हो सकते है।

मोबाइल का तापमान कैसे कम करे?

मोबाइल का तापमान बढ़ता है अर्थात मोबाइल जब गर्म हो जाता है तब इससे हमारा मोबाइल भी हैंग होने लगता है ऐसे मे अगर हम अपने मोबाइल के तापमान को कम करना चाहते है या फिर हम ऐसा चाहते है की हमारा मोबाइल गर्म ही न हो तब इसके लिए हमें अपने मोबाइल फोन गर्म होने की सटीक कारण को जानकर उसे Fix करना होगा जिसके बाद मोबाइल का तापमान कम हो जाएगा और साथ मे मोबाइल बार बार गर्म नहीं होगा।

अगर आपके मोबाइल का तापमान बार बार बढ़ जाता है अर्थात मोबाइल गर्म हो जाता है तब आप इस परेशानी को नीचे बताए गए समाधानों की मदद से हल कर सकते है –

1. सर्वप्रथम मोबाइल को कुछ समय के लिए इस्तेमाल करना बंद कीजिए

आमतौर पर जब हम अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल काफी लंबे समय से लगातार कर रहे होते है जैसे ऑनलाइन काफी समय से स्ट्रीमिंग करना, ऑनलाइन लंबे समय से गेम खेलना इत्यादि तभी हमारा मोबाइल गर्म हो जाता है क्योंकि ऐसा करने से मोबाइल के हार्डवेयर भाग मे काफी अधिक दबाव पड़ता है जिस वजह से मोबाइल गर्म हो जाता है अर्थात मोबाइल का तापमान बढ़ जाता है।

ऐसे मे आपको सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे ओपन सभी ऐप्स को पूरी तरह से बंद कर दीजिए उसके बाद आप मोबाइल को कुछ समय के लिए इस्तेमाल करना बंद कर दे स्वतः ही आपके फोन का तापमान कम हो जाएगा।

2. मोबाइल के स्टोरेज को खाली रखिए

सामान्यतः आज कल के मोबाइल मे स्टोरेज पूरी तरीके से भर जाने पर भी मोबाइल हैंग नहीं करता है लेकिन अगर आपका मोबाइल समय समय पर काफी जल्दी बार बार गर्म हो जाता है और आपके मोबाइल का स्टोरेज पूरी तरह फूल है और आपने अपने मोबाइल काफी सारे ऐप्स इंस्टॉल कर रखे है तब मोबाइल का तापमान बढ़ने का मुख्य कारण यही दोनों हो सकते है।

इसी वजह से सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे बिना काम की चीजों को डिलीट करके अपने फोन के स्टोरेज को कम से कम 80 प्रतिशत तक खाली कर लीजिए उसके बाद आपके फोन मे मौजूद समस्त फालतू के ऐप्स को डिलीट कर दीजिए सिर्फ और सिर्फ जरूरी जरूरी ऐप्स को ही अपने मोबाइल फोन मे रखिए वो भी कम मात्र मे ऐसा करने से मोबाइल गर्म होना कफ हद तक कम हो जाएगा।

3. एंटिवाइरस का इस्तेमाल कीजिए

जब हम अपने मोबाइल मे इंटरनेट से फोटो, वीडियोज, तरह तरह के ऐप्स और फाइल इंस्टॉल करते है तब उनके साथ मे कई बार हमारे फोन मे वायरस या मालवेयर भी आ जाता है जो की हमारे फोन के बैकग्राउंड मे Run होते रहते है जिससे की हमारा फोन गर्म हो जाता है ऐसे मे उन्हे डिलीट करना बेहद ही आवश्यक है अन्यथा उसके और भी दुष्परिणाम हो सकते है।

इसके लिए आप सबसे पहले अपने फोन मे किसी एंटिवाइरस का इस्तेमाल कर सकते है प्ले स्टोर पर कई सारे एंटिवाइरस उपलब्ध है जो की फोन के वायरस को डिलीट करने मे मदद करते है इसके अलावा आप खुद भी मोबाइल के फाइल मे जाकर Manually उन वायरस को डिलीट कर सकते है।

4. उच्च ग्राफिक वाले गेम को अत्यधिक खेलने से बचिए

आजकल मोबाइल काफी उच्च स्तर के आते है जिस वजह मार्केट मोबाइल गेम भी एक से बढ़कर एक उपलब्ध है जिनका की ग्राफिक काफी अधिक उच्च स्तर का होता है साथ मे उन गेम का साइज़ भी काफी बड़ा होता है और जब सामान्य उपयोगकर्ता इन्ही उच्च ग्राफिक वाले ऑनलाइन गेम्स को अपने मोबाइल मे खेलते है तब कुछ समय के बाद उनका मोबाइल Heat होने लगता है अर्थात गर्म हो जाता है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वे गेम ऑनलाइन स्ट्रीम होते है साथ मे उनका ग्राफिक भी काफी उच्च स्तर का होता है जिससे मोबाइल के हार्डवेयर सिस्टम पर अधिक Load पड़ता है क्योंकि ऐसे गेम्स के लिए अलग से गेमिंग फोन की आवश्यकता होती है जिसका की हार्डवेयर काफी अच्छा हो। इस वजह से अगर आप उच्च ग्राफिक वाले गेम को अपने मोबाइल मे अत्यधिक खेलते है तब आप उन्हे कम से कम खेलिए और इसके लिए आप अपने मोबाइल के स्टोरेज, रेम को भी खाली रखे।

5. मोबाइल मे Multitasking करने से बचे

अधिकतर उपयोगकर्ता मोबाइल मे Multitasking करते है, अर्थात एक समय मे Multiple ऐप्स का इस्तेमाल करते है जिसकी वजह से मोबाइल के रेम जो की अस्थायी तौर पर मोबाइल के ऐप्स के डेटा को स्टोर करके रखता है और प्रोसेसर मे अधिक दबाव पड़ता है जिसकी वजह से भी मोबाइल का तापमान बढ़ जाता है।

ऐसे मे अगर आप अपने मोबाइल को ठंडा करने के लिए आप एक समय मे एक ही ऐप का इस्तेमाल करे अर्थात Multitasking न करे और साथ मे बैकग्राउंड मे Run हो रहे सभी ऐप्स को भी बंद कर दे इससे आपका मोबाइल गर्म नहीं होगा।

6. मोबाइल के हार्डवेयर को चेक कीजिए

अगर आपका मोबाइल ऊपर बताई गई चीजों मे ठीक है इसके बावजूद आपका मोबाइल गर्म हो रहा है तब हो सकता है की मोबाइल के हार्डवेयर भाग मे किसी तरह की कोई परेशानी हो, जैसे बैटरी खराब हो चुका हो, मोबाइल के डिस्प्ले मे कोई परेशानी हो इत्यादि, तब ऐसे स्तिथि मे आपको अपने मोबाइल मे कोई छेड़छाड़ करने की आवश्यकता नहीं है।

बल्कि ऐसी स्तिथि मे आप अपने मोबाइल कंपनी के किसी नजदीकी सर्विस सेंटर मे जाकर अपने मोबाइल के गर्म होने की परेशानी बताए जिसके बाद वे समस्या को समझकर उसका समाधान कर देंगे, इसके अलावा आप अपने आस पास किसी मोबाइल रिपेयरिंग दुकान मे भी जा सकते है।

7. चेक करे की मोबाइल हैक तो नहीं है

मोबाइल जब हैक हो जाता है तब हम मोबाइल मे सभी ऐप्स और उसके स्क्रीन को ऑफ भी कर दे तब भी मोबाइल का सॉफ्टवेयर सक्रिय रहता है जिससे की मोबाइल बिना किसी वजह के काफी अधिक गर्म हो जाता है और लोगों को लगता है की मोबाइल मे किसी तरह की कोई परेशानी है ऐसे मे आप अपने मोबाइल को चेक कीजिए वह हैक किया हुआ तो नहीं है।

ऐसी स्तिथि मे आप अपने मोबाइल का स्विच ऑफ कीजिए या सबसे अच्छा अपने मोबाइल को रीसेट कीजिए इससे मोबाइल जो हैक हो चुका था वह हैकर के चंगुल से निकाल जाएगा क्योंकि रीसेट करने से मोबाइल मे मौजूद सभी डेटा डिलीट हो जाता है ऐसे मे हैकर के द्वारा आपके फोन मे इंस्टॉल किया गया सॉफ्टवेयर भी डिलीट हो जाएगा।

फोन ठंडा करने का ऐप्स

काफी सारे लोग फोन ठंडा करने के ऐप्स का तलाश कर रहे है यहाँ पर साफ साफ बता दे की अगर आपके मोबाइल का तापमान मोबाइल मे किसी तरह की कोई परेशानी होने की वजह से बढ़ रहा है अर्थात मोबाइल गर्म हो रहा है तब ऐसी स्तिथि मे मोबाइल को कोई ऐप ठंडा नहीं कर सकता है।

ध्यान देने वाली बट यह है की प्ले स्टोर पर ऐसे कई सारे एंटिवाइरस मौजूद है जिसमे मोबाइल Cooling की विशेषताएं मौजूद होती है मोबाइल मे वायरस या किसी अनैतिक फाइल की वजह से मोबाइल गर्म हो रहा है तब ऐसी स्थिति मे इस एंटिवाइरस की सहायता से वायरस या अनैतिक फाइल का सफाया कर मोबाइल के तापमान को कम किया जा सकता है नीचे कुछ बेहतरीन एंटिवाइरस के नाम दिए गए है –

  1. AVG AntiVirus & Security
  2. Avast Antivirus & Security
  3. Norton 360: Mobile Security

निष्कर्ष

मोबाइल तापमान सामान्यतः तभी बढ़ता है जब मोबाइल के हार्डवेयर मे उसकी क्षमता से अधिक जोर डाला जाता है इसमे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करना एक सबसे बढ़ा कारण होता है लेकिन उच्च हार्डवेयर वाले फोन मे अगर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग भी किया जाए तब भी वह गर्म नहीं होता है इस बात का ध्यान रखे।

उम्मीद है की आज का यह लेख जिसमे हमने मोबाइल को ठंडा कैसे करे, मोबाइल को गर्म होने से कैसे बचाये? इस बारे मे जानकारी साझा की है वह आपके लिए काफी काम का रहा होगा अब आप सभी पाठको से यही गुजारिश है की इस लेख को अवश्य ही Facebook, Twitter इत्यादि पर साझा करे।

Leave a Comment