फ़ोन से डिलीट हो चुके कांटेक्ट नंबर वापस कैसे पाएं?

हम सभी के स्मार्टफोन मे अलग अलग तरह के जरूरी डेटा मौजूद होते है जैसे फोटोज वीडियोज इत्यादि इन्ही मे से फोन मे मौजूद कान्टैक्टस भी एक बेहद जरूरी डेटा प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए होता है लेकिन इसकी सुरक्षा पर अक्सर आम उपयोगकर्ता ध्यान नहीं देते है और फिर जब उनके फोन का कांटेक्ट नंबर गलती से डिलीट हो जाता है तब वे फ़ोन से डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर वापस कैसे पाएं? इसका एक सही तरीका इंटरनेट पर ढूंढते रहते है।

इस लेख के माध्यम से हम आप सभी पाठको को इसी विषय मे विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे की कीस तरह से कोई भी उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन मे जाने अनजाने मे डिलीट हुए समस्त कान्टैक्ट नंबर को बड़ी ही आसानी से कीस तरह से वापिस प्राप्त सकते है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति अपने जरूरी कान्टैक्ट को वापिस ला सकता है फिर चलिए Delete Contact Number Recovery in Hindi इस पर जानकारी प्राप्त करना शुरू करते है।

क्या स्थायी रूप से फ़ोन से डिलीट हो चुके कांटेक्ट नंबर को वापिस लाया जा सकता है?

जी हाँ, अगर जाने या अनजाने मे मोबाइल फोन का कान्टैक्ट डिलीट हो गया है तब ऐसे मे दोबारा उसे प्राप्त कीया जा सकता है उसे वापिस लाया जा सकता है, क्योंकि सभी तरह के स्मार्टफोन उपयोगकर्ता के डेटा के महत्वपूर्ण डेटा को सुरक्षित रखने हेतु अनेक सुविधाएँ या विशेषताएं प्रदान करते है, जिनका इस्तेमाल हम सही तरिको को अपनाकर कर सकते है जिसकी सहायता से उपयोगकर्ता के महत्वपूर्ण डेटा जैसे Contact Numbers को रिकवर किया जा सकता है।

फ़ोन से डिलीट हो चुके कांटेक्ट नंबर वापस कैसे पाएं?

स्मार्टफोन मे किसी भी कान्टैक्ट नंबर को सेव करते वक्त हम उन कान्टैक्ट को फोन मे, गूगल खाते के तहत क्लाउड स्टोरेज मे या फिर सिम कार्ड्स मे सेव कर सकते है। मोबाइल को रीसेट करने पर फोन के स्टोरेज मे सेव किए गए मौजूद कान्टैक्ट नंबर्स अक्सर डिलीट हो जाते है या फिर अगर उपयोगकर्ता जानबूझकर डिलीट करता है तब वह स्थायी रूप से डिलीट हो जाता है।

वहीं पर सिम कार्ड्स मे सेव किए गए कान्टैक्ट नंबर मोबाइल रीसेट करने पर डिलीट नहीं होते है और उन्हे उपयोगकर्ता द्वारा जानबूझकर डिलीट करने पर वे भी स्थायी रूप से डिलीट हो जाते है लेकिन वही पर गूगल खाते मे सेव किए गए नंबर मोबाइल रीसेट करने पर डिलीट नहीं होते है बल्कि यह गूगल के क्लाउड सर्वर मे स्टोर रहते है जो डिलीट होने पर भी रिकवर कीया जा सकता है।

नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाकर हम बड़ी ही आसानी से फ़ोन से डिलीट हो चुके कांटेक्ट नंबर को काफी आसानी से वापिस रिकवर कर सकते है।

गूगल कान्टैक्ट ऐप की मदद से

1. फ़ोन से डिलीट हो चुके कांटेक्ट नंबर को वापिस रिकवर करने के लिए गूगल कान्टैक्ट (Google Contact) नामक एक एप्लीकेशन की आवश्यकता पड़ेगी जिसे प्ले स्टोर पर जाकर अपने फोन मे इंस्टॉल कर लीजिए।

2. गूगल कान्टैक्ट एप्लीकेशन फोन मे सफलतापूर्वक इंस्टॉल कर लेने के बाद उसे ओपन कीजिए, जिसके बाद ऐप को अपने फोन की कुछ Permissions दे दीजिये जिसके बाद ऐप पूरी तरह से ओपन हो जाएगा।

3. ध्यान दीजिये की इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसमे उउस गूगल अकाउंट से लॉगिन कर ले जहां पर की आपके फोन के समस्त कान्टैक्ट नंबर का बैकअप मौजद है यानि अपने मुख्य गूगल अकाउंट से लॉगिन कर ले।

4. उसके बाद ऐप मे नीचे की ओर कोने मे Organize नामक विकल्प या सेक्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिये।

5. जैसे ही Organise के सेक्शन पर पहुँच जाते है उसके बाद Restore Contacts का एक विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिये।

6. जिसके बाद Restore Contacts के पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर आपके डिवाइस का नाम और जीमेल एड्रेस मौजूद रहेगा और Restore का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कर दीजिये।

7. उसके बाद आप अपने फोन का स्क्रीन लॉक दर्ज करे या फिर आप इसके अलावा अपने गूगल खाते का पासवर्ड दर्ज करना पड़ सकता है जिसे दर्ज करके आगे बढ़े।

8. जिसके बाद आपके फोन का कान्टैक्ट नंबर Restore होना शुरू हो जाएगा और जैसे ही Restore की प्रक्रिया पूरी हो जाती है उसके बाद आपके समस्त कान्टैक्ट जिसका की बैकअप आपके गूगल खाते मे मौजूद था वे सभी वापिस आ जाएंगे।

गूगल के माध्यम से

1. सबसे पहले अपने फोन के सेटिंग को ओपन कर लीजिए, जहां पर Google नामक सेटिंग को ढूंढकर उस पर क्लिक कर दीजिये।

2. जिसके बाद आप Google Services के पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर Recommended के सेक्शन से All services पर चले जाइए।

3. जहां पर नीचे की ओर Backup and Restore के सेक्शन मे Restore Contacts का विकल्प मिलेगा जिस पर की क्लिक कर दीजिये।

4. जिसके बाद आप अगले पेज पर पहुँच जाएंगे जहां पर अगर आपके गूगल खाते मे डिलीट हुए समस्त कान्टैक्ट नंबर का बैकअप है तब Restore का विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक कीजिए।

5. उसके बाद अपने फोन का स्क्रीन लॉक या गूगल खाते का पासवर्ड दर्ज करना पड़ सकता है जिसे दर्ज करके Confirm कर दीजिये जिसके बाद आपके डिलीट हुए कान्टैक्ट वापिस रिकवर होना शुरू हो जाएगा जिसमे की कुछ समय लग सकता है।

व्हाट्सप्प से डिलीट नंबर कैसे रिकवर करे?

व्हाट्सप्प पर अगर उपयोगकर्ता किसी नंबर को खुद से ही जानबूझकर डिलीट कर डेटा है तब भी उसे वापिस लाया जा सकता है लेकिन तभी अगर उपयोगकर्ता ने अपने व्हाट्सप्प खाते का बैकअप लिया हुआ है या फिर उपयोगकर्ता ने अपने व्हाट्सप्प खाते मे ऑटोमैटिक बैकअप सेट कीया हुआ है तब।

क्योंकि जब उपयोगकर्ता अपने व्हाट्सप्प के डेटा को रिस्टोर करता है तब उसके सभी पुराने चैट्स भी वापिस रिकवर हो जाते है भले ही उन नंबरो को उपयोगकर्ता डिलीट ही क्यों न कर चुका हो। इसीलिए अगर व्हाट्सप्प से डिलीट हुए नंबर को वापिस लाना चाहते है तब इसके लिए व्हाट्सप्प के पुराने बैकअप को रिस्टोर करे जिसे व्हाट्सप्प मे रजिस्ट्रेशन करते समय कर सकते है।

निष्कर्ष

कान्टैक्ट नंबर फोन मे मौजूद समस्त महत्वपूर्ण डेटा मे से एक होता है जो की अगर जाने अनजाने मे फोन से डिलीट हो जाता है तब ऐसे मे उपयोगकर्ता को काफी नुकसान हो सकता है लेकिन वर्तमान समय मे स्मार्टफोन काफी एडवांस हो चुका है जो की डेटा की महत्वपूर्णता समझता है तब ऐसे मे कुछ तरीकों की मदद से मोबाइल से डिलीट हुए डेटा को वापिस ला सकते है।

जिन समस्त तरीकों के बारे मे ही इस लेख मे हमने बतलाया है उम्मीद है की Delete Contact Recover Kaise Kare? इस बारे मे एक बेहतरीन जानकारी आपको प्राप्त हो गई होगी।

Leave a Comment