कैशबैक स्क्रैच कार्ड क्या होता है, कैसे मिलता है?

क्या आप भी जानना चाहते हैं मे स्क्रैच कार्ड,कैशबैक क्या होता कैसे मिलता हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए है आज के इस लेख में आप सभी लोगों को सभी प्रकार के स्क्रैच अकार्ड के बारे मे बताएंगे और मुझे ऑनलाइन लेनदेन करते वक्त बहुत सारे स्क्रैच कार्ड मिलते हैं. 

जिनमे से की सारे स्क्रैच कार्ड मे मुझे पैसे और शानदार ऑफर भी मिलते हैं यह सभी छीजे आपको बताए वाले हैं की आपको कैसे स्क्रैच कार्ड से पैसे मिल सकते हैं. 

अक्सर जब हम कोई ऑनलाइन लेनदेन करने वाली एप जैसे फोन पे गूगल पे पेटीयम जैसे एप मे हमे स्क्रैच कार्ड मिलता हैं जब हम उसे स्क्रैच करते हैं तो हमे कुछ रिवार्ड्स मिलते हैं तब हम सोचते हिन की इन रिवार्ड्स का क्या इस्तेमाल होता हैं इससे हमे क्या फायदा है

तो आप सभी लोगों को बता दे इस स्क्रैच कार्ड से हमे बहुत फायदा हो सकता हैं अगर हम ऑनलाइन लेनदेन करते हैं तो फोन पे पेटीयम जैसे एप हर समय कुछ नए नए ऑफर्स लेके आती रहती हैं ताकि उनके यूजर उनके ऑफर्स से प्रभावित होते रहे उन्ही मे से स्क्रैच कार्ड और कैशबैक हैं. 

और साथ ही आप सभी लोगों को पेटीयम और फोन पे के कुछ ऐसे ऑफर्स के बारे मे जानने वाले हैं जो आप के लिए बेहद लाभकारी होने वाले हैं अगर आप इन आप को इस्तेमाल करते हैं तो. 

Cashback क्या होता है?

जब कभी हम लेनदेन करते हैं तो हमे किसी ऑफर्स की वजह से कुछ पैसे कैसबैक के रूप मे वापिस मिलते हैं यही पैसे कैशबैक होता हैं यह ऑफर ज्यादातर AMAZON फोनपे पेटीयम या गूगल पे जैसे एप पर हमे मिलता हैं कैशबैक का सीधा सीधा मतलब पैसे वापिस मिलना हैं यह एप अपना यूजर experience बढ़ाने के लिए यह ऑफर्स लाती हैं. 

Cashback कैसे मिलता है?

कैशबैक हर एप मे अलग अलग तरीकों से मिलता हैं जैसे फोनपे एप पर बढ़ी लेनदेन अपने बैंक खाते से करने पर हमे कैशबैक मिलता हैं इसी तरह सभी एप की अलग नियम हैं फोनपे यह चीजे ऑफर के हिसाब से होती हैं यह ऑफर सभी फोन पे यूजर के लिए अलग अलग होते हैं. 

जैसे की मुझे अभी ऑफर मिल था स्क्रैच कार्ड के जरिए अगर मैं अपने बैंक account से अपने फोन पे वॉलेट पर 100 rs add करता तो मुझे 20 rs मिलने वाले थे जैसे ही मैंने अपने बैंक अकाउंट से 100 rs अपने फोन पे वॉलेट पर add किया तो तो मेरे बैंक अकाउंट से फोन पे वॉलेट मे पूरा पैसा add हुआ लेकिन 20 rs मुझे और मिले मेरे बैंक अकाउंट पर फोन पे की तरफ से. 

स्क्रैच कार्ड क्या होता है?

जब हम कहीं पर लेनदेन करते हैं तब हमे उस कंपनी की तरह से फ्री मे कार्ड मिलता हैं जिसे हम जब स्क्रैच करते हैं तो हमे कुछ रिवार्ड या ऑफर मिलते हैं उस कंपनी की तरफ से जिसका यह स्क्रैच कार्ड हैं जैसे फ्री गोवा ट्रिप या कुछ भी तो हम उस कार्ड को स्क्रैच कार्ड कहते हैं यह ऑफलाइन ऑनलाइन दोनों जगह होते हैं. 

स्क्रैच कार्ड कैसे मिलता है?

यह लेनदेन करने पर भी मिलता हैं जैसे फोनपे पेटीयम गूगल पे इन स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करना होता हैं और हमे जो ऑफर मिलता हैं उस को बेहिचक हम ले सकते जैसे मुझे फोनपे पर एक स्क्रैच कार्ड मिला था.

जिसमे मुझे Lenskart का फ्री गोल्ड MEMEBERSHIP का रीडीम कोड मिला था जिसको मैंने रीडीम किया Lenskart पर फिर मुझे गोल्ड मेम्बर्शिप फ्री मे activate हो गया और मेरे 600rs बच गया स्क्रैच कार्ड आपको ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों जगह लेनदेन करने पर मिलता हैं. 

फोनपे से कैशबैक कैसे ले?

आप सभी मे से बहुत सारे लोग फोन पे इस्तेमाल करते होंगे उस पर आप कैशबैक लेके थोड़े बहुत पैसा बच सकते हैं जैस कि आप सभी लोगों को पता हैं की फोन पे हर समय तरह तरह के ऑफर लाता रहता हैं उन्ही मे से आपको कैशबैक ऑफर्स भी मिलते है.

तो आपको उन्ही ऑफर्स के हिसाब से लेनदेन करनी चाहिए जिससे आपको कैशबैक मिलेगा जब कोई सीजन आता हैं उस समय हमे फोनपे मे लेनदेन करने पर ज्यादा कैशबैक मिलता हैं वह लेनदेन आपके बैंक अकाउंट से होने चाहिए फोनपे पर.

अभी के समय पर अगर आपको फोनपे से कैशबैक चाहिए तो इन स्टेप्स को फॉलो करके कैशबैक ले सकते हैं.

  1. ज्यादा से ज्यादा लेनदेन करे फोनपे पर बैंक अकाउंट से.
  2. फोनपे वॉलेट का प्रयोग करे.
  3. रोजाना फोनपे एप से लेनदेन करे.
  4. 100 Rs add करे अपने फोन पे वॉलेट पर 20rs का कैशबैक पाए.
  5. ऑनलाइन शॉपिंग करति समय पेमेंट करने के लिए फोनपे का इस्तेमाल करे.
  6. Flipkart एप पर E-वाउचर खरीदे फोनपे से.

यह कैशबैक ऑफर्स बदलते रहते हैं तो इसके लिए फोनपे एप मे जाकर ऑफर्स वाले ऑप्शन आर क्लिक कर के सारे ऑप्शन पड़ते रहे और उन्हे कम्प्लीट करे ताकि आप को कैशबैक मिलता रहे.

निष्कर्ष

तो अब आप ने यह जान लिया होगा की स्क्रैच कार्ड कैशबैक क्या होता है? और आप सभी लोगों ने फोन पे पर कैशबैक लेना भी सिख ही लिया होगा तो इस लेख को अपने दोस्तों फेमिली के साथ जरूर साझा करे और यह लेख आपको पसंद आया हैं तो अपने हमे Comment के माध्यम से लिखकर जरूर बताए.

Leave a Comment