इस डिजिटल समय मे हर किसी को यह पता होना चाहिए की बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे? यह हमारे लिए बेहद आवश्यक हैं क्योंकि इससे हमें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती हैं, हम घर पर बैठे बैठे मोबाईल के माध्यम से ही किसी के भी मोबाईल का रिचार्ज कर सकते हैं।
इस डिजिटल समय मे हर किसी के पास खुद का एक बैंक अकाउंट तो अवश्य होता है, इसीलिए सभी लोगों को यह पता होना चाहिए की बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करते हैं। वर्तमान मे लगभग सभी के पास स्मार्टफोन और बैंक अकाउंट तो जरूर होता हैं, इस वजह से हर किसी को मोबाईल मे रिचार्ज की आवश्यकता पड़ती ही पड़ती हैं।
लगभग ज्यादातर लोग अपने मोबाईल का रिचार्ज मोबाईल शॉप मे जाकर करवाते है, इसका मुख्य कारण हैं की उन्हे यह पता नहीं होता हैं की बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ? जिस वजह से वे अपने मोबाईल का रिचार्ज बैंक अकाउंट की मदद से नहीं कर पाते है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप पूरी तरह जान जाएंगे की बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे? तो चलिए जानते हैं और कुछ नया सीखते हैं।
बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे?
पहले के मुकाबले आज के समय मे हमारे पास बैंक अकाउंट से मोबाईल रिचार्ज करने के अधिक सारे ऑप्शन मौजूद हैं। पहले बैंक अकाउंट से मोबाईल रिचार्ज करने के लिए बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन वर्तमान मे ऐसा नहीं हैं हम सिर्फ 2 मिनट मे ही बैंक अकाउंट की जानकारी भरकर अपने मोबाईल का रिचार्ज कर सकते हैं जो की एक अच्छी बात हैं।
नीचे तीन ऐसे तरीके दिए गए है, जिन तरीकों की मदद से दो मिनट के अंदर ही आप अपने मोबाईल का रिचार्ज अपने बैंक अकाउंट से कर सकते हैं।
1. फोन पे की मदद से बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करे
अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो आपने फोन पे का नाम अवश्य सुना होगा यह एक बेहद प्रसिद्ध मोबाईल बैंकिंग App हैं जिसके माध्यम से हम अपने बैंक से डायरेक्ट लेन देन कर सकते हैं, फोन पे का यूजर इंटरफेस बहुत ही आसान हैं जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति बढ़ी आसानी से फोन पे App का इस्तेमाल कर सकता हैं।
अगर आप बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करना चाहते हैं तो आप बढ़ी आसानी से फोन पे App की मदद से कर सकते हैं,
1. इसके लिए सर्वप्रथम फोन पे App को प्ले स्टोर मे जाकर इंस्टॉल करें फिर फोन पे मे अकाउंट बनाएं अगर आपको फोन पे फोन पे मे अकाउंट बनाना नहीं आता हैं तो ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर के फोन पे मे अकाउंट कैसे बनाते हैं यह सिख सकते हैं।
2. फोन पे मे अकाउंट बनाने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट को अपने अपने फोन पे अकाउंट से लिंक करें और एक UPI आइडी बनाएं। इसके लिए आपको अपने फोन पे App मे जाकर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें, और उसके बाद Add bank account का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर के आप बढ़ी आसानी के साथ बैंक अकाउंट को अपने अपने फोन पे अकाउंट से लिंक कर के UPI आइडी बना सकते हैं।
3. इतना सब करने के बाद आपको अपने फोन पे App मे जाना हैं और फिर वह मोबाईल enter करें जिसमे मोबाईल रिचार्ज करना चाहते हैं, उसके बाद Plan select करें, और recharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद अपना UPI पिन enter करें.
इतना सब करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से मोबाईल रिचार्ज फोन पे App की मदद से सफलतापूरवबक हो जाएगा।
2. My jio और Airtel thanks मदद से बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करे
लगभग भारत के अधिकतर लोग jio और Airtel कंपनी के सीमा का ही इस्तेमाल किया करते हैं ऐसे मे अगर आपका भी सिम कार्ड Airtel या फिर jio कंपनी का हैं तो आप बढ़ी आसानी के साथ My jio और Airtel thanks मदद से बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं, My jio और Airtel thanks मदद से बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
1. सबसे पहले प्ले स्टोर मे जाकर अगर आपका jio का सिम हैं तो My jio और Airtel का सिम हैं तो Airtel thanks app को अपने फोन मे इंस्टॉल करें फिर उसके बाद अपने मोबाईल नंबर से verify करें।
2. इतना सब करने के बाद आपको अपने सिम के According My jio या Airtel thanks मे जाएं और फिर आपको Recharge या फिर Recharge Now का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें, और फिर एक plan सिलेक्ट करें और उसके बाद आपके सामने अलग अलग payment method आएंगे, जिनमे से Credit card/Debit card/ATM card का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
3. उसके बाद अपने बैंक अकाउंट के Credit card/Debit card/ATM card से संबंधित सारी जानकारी जैसे – CVV, Card number, expire date इत्यादि सभी जानकारी को भरे फिर pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाईल नंबर पर मैसेज के माध्यम से OTP आएगा जिसे डाले।
इतना सब करने के बाद My jio और Airtel thanks App की मदद से बैंक अकाउंट से मोबाईल रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा।
3. पेटीएम की मदद से बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज करे
आपने अपने आस पास या फिर कहीं पर भी पेटीएम का नाम जरूर सुन होगा यह एक बेहद प्रसिद्ध मोबाईल बैंकिंग App हैं जिसमे आपको तरह तरह के मोबाईल बैंकिंग से संबंधित सेवाएं मिलती हैं, अगर आप बैंक अकाउंट से मोबाईल रिचार्ज करना चाहते हैं तो ऐसे मे आप पेटीएम की मदद से बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज बढ़ी आसानी के साथ कर सकते हैं इसके लिए नीचे लिखे सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।
1. सबसे पहले प्ले स्टोर मे जाकर पेटीएम App को अपने फोन मे इंस्टॉल करें और उसके बाद अपना मोबाईल नंबर और अपने प्रोफाइल से संबंधित जानकारी को डालकर पेटीएम मे अकाउंट बनाएं और फिर उसके बाद पेटीएम App पूरी तरह से ओपन हो जाएगा।
2. अब आपको पेटीएम App मे mobile recharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर जिस मोबाईल नंबर मे अपने बैंक अकाउंट से रिचार्ज करना चाहते हैं वह मोबाईल नंबर डाले और Recharge वाले ऑप्शन पर क्लिक करें, उसके बाद plan select करें और pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. अब आपके सामने अलग अलग payment method आ जाएंगे जिनमे से नीचे Credit card/credit cards पर क्लिक करें और उसके बाद अपने बैंक अकाउंट के debit या फिर credit कार्ड से संबंधित सारी जानकारी को भरे और फिर pay पर क्लिक करें और उसके बाद आपके बैंक अकाउंट से संबंधित जानकारी को भरे और फिर pay वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
इतना सब करने के बाद पेटीएम की मदद से बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा।
FAQ’s – Bank Account Se Mobile Recharge Kaise Kare
जी हाँ हम बैंक अकाउंट के debit card से मोबाईल रिचार्ज कर सकते हैं, लेकिन ऐसा तभी कर सकते हैं जब बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक हो।
बैंक अकाउंट से मोबाईल रिचार्ज करने के लिए सबसे अच्छा तरीका फोन पे App के माध्यम से बैंक अकाउंट से मोबाईल रिचार्ज करना हैं।
जी हाँ My jio App से बढ़ी आसानी के साथ मोबाईल रिचार्ज किया जा सकता हैं।
निष्कर्ष
अब उम्मीद हैं की आपने इस लेख को पढ़कर यह जान और सिख लिया होगा की बैंक अकाउंट से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे? अगर आपके मन मे इंटरनेट से संबंधित कोई भी सवाल हैं तो आप नीचे कमेन्ट मे लिखकर पूछ सकते हैं। इस लेख को Twitter, Facebook जैसे सोशल नेटवर्कस् पर अवश्य शेयर करिएगा और इस लेख के माध्यम से दी गई जानकारी से आज आपने क्या सिख कमेन्ट मे लिखकर जरूर बताएं।