लगभग वर्तमान मे हर एक व्यक्ति के पास खुद का बैंक अकाउंट हैं लेकिन बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक कैसे करे? यह बहुत ही कम लोगों को पता हैं और बहुत ही कम लोगों के बैंक अकाउंट मे उनका मोबाईल नंबर लिंक होता हैं। इस वजह से बहुत सारे लोग यह जानना चाहते हैं की बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर कैसे रजिस्टर करे? अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़िएगा।
आज के समय मे लगभग सभी लोग अपने बैंक अकाउंट मे पैसे रखते हैं और ऐसे मे हमारा मोबाईल नंबर हमारे बैंक अकाउंट से लिंक नहीं हैं तो इससे आपको बहुत ही बड़ी परेशानी हो सकती हैं क्योंकि जब बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक नहीं होता हैं तब हमें अपने बैंक अकाउंट से संबंधित छोटी बड़ी जानकारी जैसे – बैंक बैलेन्स चेक करना, खाते मे हुई लेनदेन के बारे मे सूचना इत्यादि सभी जानकारियों के बारे मे जानने के लिए हमें ब्रांच मे जाना पड़ता हैं।
लेकिन अगर हमारा मोबाईल नंबर हमारे खाते से लिंक हैं तो हम आसानी के साथ मोबाईल के माध्यम से बैंक बैलेन्स चेक कर सकते हैं, खाते मे हुई लेनदेन के बारे मे आसानी से जान सकते हैं एवं जब भी कभी हमारे बैंक अकाउंट मे पैसा आएगा या पैसा निकाला जाएगा तो उसकी सूचना हमें मैसेज के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा।
इसीलिए वर्तमान मे बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक होना बेहद आवश्यक हैं, तो चलिए जानते हैं की बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर कैसे जोड़े? और कुछ नया सीखते हैं।
बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक कैसे करे?
आज के समय मे बैंक अकाउंट को अपने चालू मोबाईल नंबर से लिंक करना बहुत ही जरूरी हैं। हर किसी के बैंक अकाउंट मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए अगर आप अपने बैंक अकाउंट को मोबाईल नंबर से लिंक करना चाहते हैं तो बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक करने के हमारे पास अलग अलग तरीके हैं।
जिनकी मदद से हम बैंक अकाउंट को मोबाईल नंबर से लिंक कर सकते हैं। बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक करने के सभी तरीके निम्नलिखित हैं.
1. ATM के माध्यम से बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक करें.
ATM के माध्यम से बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर को लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
- सबसे पहले अपने नजदीकी ATM मे जाएं और अपने बैंक अकाउंट के ATM कार्ड को ATM मशीन मे डालें।
- अब ATM मशीन मे हिन्दी या अंग्रेजी मे से कोई भी एक भाषा सिलेक्ट करें।
- उसके बाद अपने ATM पिन ATM मशीन मे enter करें, और फिर Registration का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Mobile number Registration का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने New registration और Change mobile number नाम के दो और नए ऑप्शन आएंगे।
- जिसमे से New registration पर क्लिक करें, फिर वह मोबाईल नंबर ATM मशीन मे enter करें और Press if correct पर क्लिक करें।
- उसके बाद दोबारा उसी मोबाईल नंबर को ATM मशीन मे डाले और Press if correct पर क्लिक करें
इतना करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से आपका मोबाईल नंबर सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएगा।
2. बैंक के ब्रांच मे जाकर बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक करें.
बैंक के ब्रांच मे जाकर बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर को लिंक करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो कीजिए।
- सबसे पहले अपने बैंक के ब्रांच मे जाएं और फिर ब्रांच के मैनेजर से मोबाईल नंबर लिंक करने का आवेदन फॉर्म मांगे।
- उसके बाद फॉर्म मे दिए गए सभी दस्तावेजों के साथ सभी जानकारी को मोबाईल नंबर के साथ ध्यानपूर्वक भरकर बैंक मैनेजर के पास जमा कर दे।
- इतना सब करने के बाद कुछ ही दिनों के अंतर्गत आपके बैंक अकाउंट से आपका मोबाईल नंबर लिंक हो जाएगा।
- मोबाईल नंबर लिंक हुआ हैं की नहीं यह चेक करने के लिए छोटी मोटी लेनदेन करें और अगर लेनदेन का सूचना मैसेज मे आता हैं तो इसका मतलब आपके बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक हो चूका हैं।
3. नेटबैकिंग के माध्यम से बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक करे.
नेटबैकिंग के माध्यम से बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर को लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो कीजिये।
नेटबैकिंग एक अच्छा तरीका हैं घर बैठे अपने कंप्युटर या मोबाईल के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक करने का, अगर आपको नेटबँकिंग करना या नेटबँकिंग यूजर आइडी पासवर्ड बनाना नहीं आता हैं तो “Netbanking se Payment kaise kare” इस पर क्लिक कर के जान सकते हैं।
नेटबैकिंग के माध्यम से बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले अपने बैंक के नेटबैकिंग साइट मे जाएं और यूजर आइडी पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद अपने बैंक अकाउंट के नेटबैकिंग के पेज पर आ जाएंगे, जिसमे से Profile वाले ऑप्शन पर क्लिक कर के Personal details/mobile पर क्लिक करें।
- उसके बाद profile password डाले और submit पर क्लिक करें। उसके बाद आपके प्रोफाइल से संबंधित जानकारी जैसे Name, Email id और mobile number दिखने लगेगा।
- आपके मोबाईल नंबर के साइड मे “Change mobile number domestic only (trough OTP/ATM/contact centre पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया ऑप्शन आएगा जिसमे आप जिस मोबाईल नंबर को लिंक करना चाहते हैं उसे डाले, दोबारा डाले और फिर submit पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आ जाएंगे जिसके माध्यम से मोबाईल नंबर लिंक कर सकते हैं तो पहले वाले ऑप्शन By otp on the both mobile number को सिलेक्ट कर के proceed पर क्लिक करें।
- फिर आपका अकाउंट आ जाएगा अपने अकाउंट को सिलेक्ट करे और proceed पर क्लिक करे, उसके बाद आपके सभी Active debit कार्ड आ जाएंगे उनमे से कोई भी एक Debit card सिलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक करें।
- उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे अपने बैंक अकाउंट के debit card से संबंधित सभी जानकारी भरे और Proceed पर क्लिक करें।
- अब आपके पुराने मोबाईल नंबर और जिस मोबाईल नंबर को लिंक करना चाहते हैं उस नए मोबाईल नंबर पर बैंक की तरफ से मैसेज आएगा, दोनों मैसेज मे आपको अलग अलग OTP और Refrence number मिलेगा।
- जिस नंबर से मैसेज आया हैं उस नंबर पर OTP और Refrence number को पुराने मोबाईल नंबर और जिस मोबाईल नंबर को लिंक करना चाहते हैं दोनों मोबाईल नंबर मे Activate के साथ भेजे (ध्यान रहे जिस मोबाईल नंबर मे मैसेज आया है उस मैसेज मे दिए गए OTP और Refrence number को उसी मोबाईल नंबर से भेजे)
इतना सब करने के बाद नेटबैकिंग के माध्यम से बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक सफलतापूर्वक लिंक हो जाएगा।
FAQ’s – Bank Account Se Mobile Number Link Kaise Kare
जी हाँ, हम ATM से अपने बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर लिंक कर सकते हैं।
ब्रांच मे जाएं बिना नेटबैकिंग के माध्यम से बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर जोड़ सकते हैं।
बैंक के ब्रांच मे जाकर बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक एक सबसे बेहतर और अच्छा तरीका हैं बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक करने का।
निष्कर्ष
उम्मीद हैं की आपने इस लेख के माध्यम से बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक करना सिख लिया होगा और यह यह जान लिया होगा की बैंक अकाउंट से मोबाईल नंबर लिंक कैसे करे? अगर आपके मन मे इंटरनेट से रिलेटेड कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट बॉक्स मे जरूर लिखे। इस लेख को Twitter, Facebook जैसे सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें और यह लेख कैसा लगा कमेन्ट मे लिखना न भूले।