बजाज फाइनेंस EMI कार्ड कैसे बनवाये?

नमस्ते दोस्तों, आपने भी बजाज फाइनेंस कार्ड का नाम जरूर सुना होगा जिसे Bajaj Finserv Card के नाम से भी जाना जाता है यह एक प्रकार का EMI कार्ड है, EMI का मतलब होता है Equated Monthly installment। इस कार्ड की सहायता से कोई भी ग्राहक किस्तों मे अलग अलग तरह के प्रोडक्ट को ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकता है।

इस वजह से काफी सारे ऐसे लोग है जो की किस्तों मे सामान लेना चाहते है लेकीन उनके पास कोई भी ऐसा कार्ड नहीं है जिससे की वे किस्तों मे सामान खरीद पाए ऐसे मे वह बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये? इस बारे मे जानना चाहते है ताकि उनका भी एक Bajaj Finserv EMI Card बन पाए जिससे की वे किस्तों मे ऑफलाइन और ऑनलाइन सामान खरीद पाए।

उन सभी को मैं बता दूँ की आज के समय मे बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाना काफी आसान है, बजाज फाइनैन्स कार्ड के लिए हम मोबाइल से ही Apply कर सकते है लेकीन इसका भी कुछ Criteria है जिसके तहत ही ग्राहक को बजाज फाइनैन्स कार्ड के लिए Approve किया जाता है और उसी के बाद किसी भी व्यक्ति को कंपनी की तरफ से बजाज फाइनेंस कार्ड दिया जाता है।

तो फिर चलिए अब बिना किसी देरी के Bajaj Finserv EMI Card कैसे बनाए? यह जानना शुरू करते है और कुछ नया सीखते है।

बजाज फाइनेंस कार्ड क्या है?

बजाज फाइनेंस कार्ड यानि Bajaj Finserv EMI Card एक प्रकार का EMI कार्ड है जिसे की क्रेडिट कार्ड भी कह सकते है इस कार्ड को Bajaj Finserv लिमिटेड कंपनी के द्वारा दिया जाता है यह खासकर किस्तों पर सामान लेने के लिए ही बनाया गया है जिस वजह से इसमे हमें No Cost EMI की सुविधा भी मिलती है।

जिसका मतलब होता है की जिस सामान को हम किस्तों मे खरीद रहे है उसका उतना पैसा ही हमें किस्तों मे Pay करना है जितना की उस सामान का असल मे कीमत है। हमें किसी भी प्रकार का कोई भी अतिरिक्त चार्ज या ब्याज देने आवश्यकता नहीं है।

बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए Criteria क्या है?

वैसे तो बजाज फाइनेंस कार्ड को सभी तरह के लोग ले सकते है लेकीन इसे लेने के लिए भी एक Criteria सेट किया गया है जिस Criteria को पूरा करने के बाद ही कोई व्यक्ति बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए Apply कर सकता है नीचे मैंने सभी आवश्यक चीजों को Mention किया हुया है जो सभी चीजे उस व्यक्ति के पास होना चाहिए जो की बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए Apply करना चाहता है :-

  1. आवेदन की आयु 21 वर्ष से 68 वर्ष होनी चाहिए, 21 वर्ष से कम और 68 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति इसके लिए Eligible नहीं है।
  2. आवेदक के पास नियमित और Permanent आय का कोई भी साधन होना चाहिए।
  3. आवेदक के पास एक खुद का बैंक अकाउंट होना आवश्यक है।
  4. आवेदक के पास पेन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए।

अगर ये सभी Criteria को अगर आप पूरा करते है तब आप बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए Apply कर सकते है ध्यान रहे की बजाज Finserv card कई प्रकार के होते है यहाँ पर मैं एक सामान्य EMI कार्ड की बात कर रहा हूँ एवं यह भी आपको बता दे की अगर आप Self Employed या Student है तब आपको यह कार्ड मिलना थोड़ा मुश्किल है लेकीन वहीं पर नौकरी करने वाली को यह काफी जल्दी मिल जाता है।

बजाज फाइनेंस कार्ड कैसे बनवाये?

आज के समय मे बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए आवेदन हम ऑनलाइन मोबाइल से ही कर सकते है जिसके लिए हमें कही पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है इसके अलावा ऑफलाइन भी हम इसके लिए आवेदन कर सकते है जिसके तहत हमें अपने नजदीकी बजाज फाइनेंस स्टोर पर जाना पड़ता है, ऑनलाइन के द्वारा सिर्फ ऐसे ग्राहक ही EMI कार्ड बनवा सकते है जिन्होंने पहले कभी न कभी बजाज फाइनेंस के साथ लेनदेन किया हुआ है।

अगर आपने कभी भी बजाज फाइनेंस के साथ किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किया है तब आप बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए ऑनलाइन नहीं कर सकते है और अगर आप बजाज फाइनेंस के ग्राहक नहीं है तब आपका अगर अन्य किसी दूसरी फाइनेंस कंपनी के साथ लेनदेन अच्छा है तब आप इसके लिए आवेदन कर सकते है लेकीन ऐसा बहुत ही कम होता है।

ऑनलाइन बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाने के लिए आप आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए :-

Step 1. बजाज फाइनेंस की मुख्य वेबसाइट पर जाइए.

ऑनलाइन बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले गूगल मे जाकर “Bajaj finserv card apply” लिखकर सर्च कीजिए और सबसे पहले नंबर के लिंक पर क्लिक कीजिए या फिर आप इस “Bajaj finserv card apply” लिंक पर क्लिक करके भी उस पेज मे सीधे पहुँच सकते है।

Step 2. अब मोबाइल नंबर को Verify कीजिए.

Bajaj Finserv Card apply process image

बजाज फाइनेंस के EMI Card Apply वाले वेब पेज पर जाने के बाद सबसे पहले दी गई समस्त जानकारी को पढ़ ले, Terms & Conditions को भी ध्यानपूर्वक पढ़ और समझ ले फिर उसके बाद Verify Your Mobile Number वाले विकल्प पर अपने मोबाइल नंबर को दर्ज कीजिए और नीचे Get it Now (Get OTP) वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का OTP प्राप्त होगा जिसे की दर्ज कीजिए और Submit वाले विकल्प कीजिए।

Step 3. अब नाम, पेन कार्ड इत्यादि Details को दर्ज कीजिए.

Bajaj Finserv Card apply process image

OTP को Submit करने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे से Full Name वाले विकल्प पर अपना पूरा नाम दर्ज कीजिए, फिर Date of Birth वाले विकल्प मे अपना जन्म तारीख डालिए जो पेन कार्ड मे लिखा हुआ है, उसके बाद नीचे Employment Type सिलेक्ट कीजिए, फिर Pan वाले विकल्प पर अपने पेन कार्ड का नंबर दर्ज कीजिए।

उसके बाद Residential Pin code मे अपने Area का पिन कोड दर्ज कीजिए फिर नीचे Gender सिलेक्ट कीजिए और अंत मे Proceed वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 4. अब Details को Verify कीजिए.

Bajaj Finserv Card apply process image

Proceed वाले विकल्प वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगर आप EMI कार्ड के लिए Eligible है तब Congratulations का पेज खुल जाएगा और वहाँ आपकी लेनदेन की तय की गई सीमा (Limit) भी लिखा मिलेगा जिसके नीचे Proceed का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए।

उसके बाद KYC Verification Process का पेज ओपन हो जाएगा जिसमे की आपके आधार कार्ड से संबंधित समस्त Details दिखाई देने लगेगा जिसमे अगर आप Address को बदलना चाहते है तब उसे आप Update Address वाले विकल्प पर क्लिक कर के कर सकते है और फिर Proceed वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 5. अब पेमेंट कीजिए.

Bajaj Finserv Card apply process image

Proceed वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा जिसमे की आपके बजाज फाइनेंस EMI से संबंधित जानकारी दिखाई देने लगेगी जिसके नीचे Pay Now का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए फिर एक पेमेंट पेज खुल जाएगा जिसमे कई सारे पेमेंट मेथड दिखाई देने जिन सभी मे से किसी एक पर क्लिक कर के 530 रुपये का पेमेंट कर दीजिए।

जब हम एक नया बजाज फाइनेंस EMI कार्ड बनवाते है तब हमें यह One Time 230 रुपये का चार्ज देना ही पड़ता है।

Step 6. अब E-Mandate सेट कीजिए.

Bajaj Finserv Card apply process image

पेमेंट Successful होने के बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा अब E-Mandate सेट करना होगा इसके लिए नीचे की ओर Activate Now का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक कीजिए, उसके बाद एक पेज ओपन हो जाएगा जिसमे की आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी समस्त जानकारी को दर्ज कीजिए फिर नीचे की ओर Registration Mode सिलेक्ट कीजिए और Terms & Condition को Accept कीजिए उसके बाद Proceed वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए।

जिसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट Verify करना है, अगर आपने Registration Mode मे Net Banking सिलेक्ट किया है तो नेटबैंकिंग से Verify कीजिए और अगर आपने Debit card सिलेक्ट किया है तब आप अपने डेबिट कार्ड से जुड़े समस्त जानकारी को Verify कीजिए, Verification के लिए आपके बैंक अकाउंट मे एक रुपये बजाज फाइनेंस की तरफ से Credit कर दिया जाएगा।

Step 7. अब Proceed वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए.

बैंक अकाउंट को Verify करने के बाद आपका E-Mandate Success हो जाएगा जिसके बाद नीचे Proceed वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए, जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे की आपके Bajaj Finserv EMI कार्ड लिखा होगा मतलब अब आपका Bajaj Finserv EMI कार्ड सफलतापूर्वक Activate हो चुका है।

कुछ इस तरह आप बड़ी ही आसानी के साथ खुद का एक बजाज फाइनेंस का EMI कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते है, बजाज फाइनेंस EMI कार्डको मैनेज करने के लिए आप अपने फोन मे Bajaj Finserv नामक App को इंस्टॉल कर सकते है।

ऑफलाइन स्टोर से बजाज फाइनेंस कार्ड बनवाइए?

अगर आप ऑनलाइन बजाज फाइनेंस का EMI कार्ड बनवाने के लिए Eligible नहीं है तब आप ऑफलाइन के माध्यम से भी अपना Bajaj Finserv EMI Card बनवा सकते है लेकीन इसके लिए आपको सबसे पहले इनके द्वारा दिए गए Criteria को पूरा करना होगा जिसके बाद आप अपने आस पास के किसी नजदीकी बजाज फाइनेंस के स्टोर मे जाइए। (अपने नजदीकी बजाज फाइनेंस स्टोर को ढूँढने के लिए “Bajaj Finserv Store near me” लिखकर गूगल मे सर्च कर सकते है)

नजदीकी बजाज फाइनेंस के स्टोर मे जाने के बाद वहाँ पर एजेंट से Bajaj Finserv EMI Card से जुड़ी सारी जानकारी को पूछिए और उसी के माध्यम से Bajaj Finserv EMI Card के लिए आवेदन कीजिए।

बजाज फाइनेंस कार्ड के फायदे (Advantages)

बजाज फाइनेंस कार्ड यानि Bajaj Finserv EMI Card के कई सारे फायदे है जैसे :-

  1. Bajaj Finserv EMI Card से हम काफी सारे ई कॉमर्स वेबसाइट मे किस्तों मे सामान खरीद सकते है।
  2. Bajaj Finserv EMI Card से हम ऑफलाइन भी कई सारे दुकानों मे किस्तों मे सामान खरीद सकते है।
  3. Bajaj Finserv EMI Card की मदद से हम No Cost EMI पर भी किस्तों मे सामान ले सकते है।
  4. Bajaj Finserv EMI Card मे आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह Digitally होता है मतलब इसमे पेपर का कोई झंझट नहीं।
  5. इसमे हमे अधिकतम लिमिट 2 लाख तक का मिलता है, जो की वाकई मे काफी अच्छा है।
  6. यह क्रेडिट कार्ड की तुलना मे काफी सुरक्षित होता है।

बजाज फाइनेंस कार्ड के नुकसान (Disadvantages)

बजाज फाइनेंस कार्ड यानि Bajaj Finserv EMI Card के जिस तरह फायदे है उसी तरह इसके कुछ नुकसान है जिसे मैंने नीचे Mention किया है :-

  1. इस कार्ड की मदद से हम किसी भी तरह का ऑनलाइन पेमेंट जैसे मोबाइल रिचार्ज, Rent पेमेंट, बिजली बिल पेमेंट इत्यादि नहीं कर सकते है।
  2. Bajaj Finserv EMI Card की मदद से ऑनलाइन हर एक Product को किस्तों पर खरीदा नहीं जा सकता है, इससे हम कुछ प्रोडक्टस को खरीद सकते है।
  3. इस कार्ड मे हम Cash Withdraw नहीं कर सकते है जैसा की हम डेबिट और क्रेडिट कार्ड मे कर सकते है बल्कि इससे हम सिर्फ किस्तों पर सामान खरीद सकते है।
  4. इस कार्ड की मदद से हम किसी को भी ऑनलाइन पैसे Transfer नहीं कर सकते है जैसा की हम डेबिट या क्रेडिट कार्ड मे करते है।

FAQ’s (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)

बजाज फाइनेंस कार्ड की लिमिट कितनी होती है?

बजाज फाइनेंस कार्ड यानि Bajaj Finserv EMI Card की अधिकतम लिमिट 2 लाख रुपये है जो की काफी सारे Factors पर निर्भर होता है।

Bajaj Finserv EMI Card बनवाने के लिए क्या पैसा लगता है?

जी हाँ, Bajaj Finserv EMI Card को बनवाने के लिए आपको 530 रुपये का One Time Fee देना पड़ता है एवं अगर आप इस कार्ड से साल मे कोई भी लेनदेन नहीं करते है तब आपको 117 रुपये का सालाना चार्ज देना होगा और अगर आप लेनदेन करते है तब आपको किसी भी प्रकार का सालाना चार्ज देने की जरूरत नहीं है।

बजाज फाइनेंस कार्ड कितने दिनों मे बनता है?

बजाज फाइनेंस EMI कार्ड ऑनलाइन कुछ ही समय मे बन जाता है लेकीन वही वहीं पर अगर आप बजाज फाइनेंस से जुड़े नहीं हो तब ऑफलाइन मे कुछ दिनों का समय लग सकता है।

निष्कर्ष

Bajaj Finserv EMI Card बनवाना इतना कठिन कार्य नहीं है हम बजाज फाइनेंस के साथ जुड़कर इसे आसानी के साथ बनवा सकते है, लेकीन कभी भी बजाज फाइनेंस EMI कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले उनके Terms और Conditions को ध्यानपूर्वक पढ़ और समझ जरूर ले नहीं तो आगे चलकर आपको परेशानी हो सकती है। अब मैंने आप सभी प्रिय पाठकों के साथ बजाज फाइनेंस कार्ड क्या है, कैसे बनवाये? से जुड़ी समस्त जानकारी को विस्तार से साझा कर दिया है।

उम्मीद है की आप सभी पाठकों के लिए आज का यह Bajaj Finserv EMI Card से जुड़ा आर्टिकल काफी उपयोगी रहा होगा, जिसको की पढ़कर आप सभी ने Bajaj Finserv EMI Card कैसे बनाए? इस बारे मे जानकारी हासिल कर ली होगी एवं अभी भी इस विषय को लेकर आपके मन मे कोई सवाल रह गया है तो उसे नीचे Comment मे बेझिझक लिख सकते है।

Leave a Comment