एयरटेल मे कौन सा रिचार्ज करवाए – कम पैसों मे ज्यादा फायदा

एयरटेल एक काफी अधिक प्रचलित टेलीकॉम कंपनी है जिसके सिम कार्ड का इस्तेमाल वर्तमान समय मे सिर्फ भारत मे ही नहीं बल्कि और भी कई सारे देशों मे किया जाता है लेकिन इसकी सर्वाधिक ग्राहक भारत मे ही है ऐसे मे लगभग काफी सारे एयरटेल सिम कार्ड उपयोगकर्ता है जिन्हे रिचार्ज करते वक्त रिचार्ज प्लान का चुनाव करने मे परेशानी होती है इसी वजह से उनका Airtel Me Kaun Sa Recharge Karvaye? अक्सर यही सवाल रहता है।

यह तो आप सभी जानते ही होंगे की किसी भी सिम कार्ड मे बिना रिचार्ज के काम नहीं चलता है क्योंकि सिम कार्ड मे अगर रिचार्ज है तभी हम उसके द्वारा अपने मोबाइल पर कॉलिंग, एसएमएस, इंटरनेट जैसे सेवाओ का उपयोग कर सकते है इसी तरह एयरटेल के सिम कार्ड का इस्तेमाल भी आज काफी सारे लोग कर रहे है जिसमे समय समय पर रिचार्ज करवाना पड़ता है।

लेकिन दिक्कत यहाँ नहीं है बल्कि एयरटेल के रिचार्ज प्लान थोड़े से महंगे होते है जिसकी वजह से एयरटेल सिम कार्ड उपयोगकर्ताओ अक्सर किसी ऐसे सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश रहती है जिससे उन्हे कम से कम पैसों मे अधिक फायदा मिल सके इस लेख मे भी हम एयरटेल मे कौन सा रिचार्ज करवाना चाहिए, इसके बारे मे और एयरटेल के बेस्ट रिचार्ज प्लान जानने वाले है।

एयरटेल मे रिचार्ज करवाते वक्त ध्यान देने वाली बाते –

एयरटेल सिम कार्ड मे अगर हम रिचार्ज करवा रहे है और अगर हम चाहते है की इसका हमें पूरा फायदा मिले तो ऐसे मे हमें कुछ बातों पर ध्यान देना चाहिये –

  1. सबसे पहले यह जांच ले की आप जहां पर रहते है वहाँ पर एयरटेल का नेटवर्क ठीक ठाक रहता है या नहीं।
  2. आपको अपने रोज का डेटा का जरूरत पता होना चाहिये की आपको रोज कितनी देता की आवश्यकता होती है।
  3. अगर हम एक स्थायी एयरटेल के सिम कार्ड का उपयोग करते है तब फिर हमें 28 दिनों वाले रिचार्ज को छोड़कर अधिक समय वाला रिचार्ज करवाना चाहिये क्योंकि इसमे पैसा कम लगता है।
  4. अगर आपके पास 5G फोन है और आपके शहर मे 5G नेटवर्क उपलब्ध है तब आप 5G रिचार्ज प्लान का उपयोग करे और साथ मे सिम कार्ड को भी 5G बनवा ले।

एयरटेल मे कौन सा रिचार्ज करवाए?

Airtel भी अन्य टेलीकॉम कंपनी जैसे जिओ इत्यादि की तरह ही अपने उपयोगकर्ताओ को अनेक रिचार्ज प्लांस प्रदान करता है तकी प्रत्येक उपयोगकर्ता को रिचार्ज करते वक्त परेशानी न हो आउएर वह अपने जरूरत के अनुसार किसी भी प्लान का चयन करके रिचार्ज कर सके, लेकिन अक्सर लोग उन रिचार्ज प्लान पर ध्यान से गौर नहीं कर पाते है और उलटे सीधे रिचार्ज प्लान का चयन कर लेते है।

जिससे नुकसान उनका ही होता है, कभी भी हमें अपने एयरटेल सिम कार्ड मे रिचार्ज करते या करवाते समय अपने जरूरत को देखना चाहिये तभी हम एक बेहतर रिचार्ज प्लान का चयन कर सकते है अगर आप दिनभर काम करते है और मात्र 2 से 3 घंटे ही सिर्फ मोबाइल मे इंटरनेट का उपयोग करते है तब ऐसे मे आपको 1GB वाला प्लान चुनना चाहिये इससे आपको किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा क्योंकि इसमे पैसा कम लगेगा और डेटा भी फालतू नहीं जाएगा।

इसी तरह मैंने नीचे एयरटेल के सभी चुनिंदा प्रीपैड रिचार्ज प्लान को विस्तार से समझाया है जिसमे से आप अपने जरूरत अनुसार किसी भी प्रीपैड प्लान का चयन करके रिचार्ज कर सकते है –

21 और 24 दिन वाले रिचार्ज प्लान

एयरटेल अपने उपयोगकर्ताओ के लिए 21 और 24 दिन वाले रिचार्ज प्लान प्रदान करता है जो की अक्सर आम उपयोगकर्ताओ की पहली पसंद होती है नीचे सभी तरह के अलग अलग सुविधाओ के साथ आने वाले एयरटेल रिचार्ज प्लान दिए गए होते है जिसे आप अपने अनुसार चयन कर सकते है –

  1. 209 रुपये वाला प्लान – बजट के मामले मे यह एयरटेल का सस्ता और अच्छा प्लान है जिसमे एयरटेल 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100SMS प्रतिदिन प्रदान करता है लेकिन इस प्लान की Validity मात्र 21 दिन होती है।
  2. 239 रुपये वाला प्लान – यह एयरटेल का लोकप्रिय प्लान है इसके तहत प्रतिदिन 1GB डेटा, 100SMS और अनलिमिटेड कॉल कॉल की सुविधा प्रदान की जाती है वहीं पर इसकी Validity 24 दिन होती है।

28 दिन और 1 महीने वाले रिचार्ज प्लान

जो उपयोगकर्ता 28 दिनों या फिर 1 महीने वाला रिचार्ज करवाना पसंद करते है उनके लिए भी एयरटेल ने काफी अच्छे अच्छे प्लान जारी किया है जो की कुछ इस प्रकार है –

  1. 265 रुपये वाला प्लान – इस प्लान के तहत एयरटेल अपने उपयोगकर्ताओ को रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100SMS प्रदान करता है वहीं पर इस प्लान की वैधता 28 दिनों तक की है।
  2. 299 रुपये वाला प्लान – यह काफी लोकप्रिय प्लान है एयरटेल का, क्योंकि इसमे आपको सभी चीजे एक अच्छी खासी मिलती है इस प्लान के तहत 1.5GB डेटा, 100SMS और अनलिमिटेड कॉल 28 दिनों के लिए दिया जाता है।
  3. 399 रुपये वाला प्लान – इस वाले एयरटेल के रिचार्ज प्लान मे रोजाना 2.5GB डेटा, 100SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉल 28 दिनों के दिया जाता है।
  4. 499 रुपये वाला प्लान – एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जिन्हे दिनभर डेटा की आवश्यकता होती है क्योंकि इसमे रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS मिलता है पूरे 28 दिनों के लिए।
  5. 489 रुपये वाला प्लान – यह एक काफी अच्छा रिचार्ज प्लान है जिसके तहत 50GB डेटा 30 दिनों के लिए जिसमे साथ मे अनलिमिटेड कॉल और 300 SMS की सुविधाये दी जाती है।
  6. 319 रुपये वाला प्लान – यह एक काफी अच्छा रिचार्ज प्लान है क्योंकि इस रिचार्ज प्लान मे 2GB प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS रोजाना पूरे 1 महीने के लिए दिया जाता है अर्थात जिस तारीख को आप रिचार्ज करवाएंगे अगले महीने की उसी तारीख को रिचार्ज खत्म होगा।
  7. 509 रुपये वाला प्लान – यह एयरटेल का सबसे महंगा मासिक रिचार्ज प्लान है जिसमे की 60GB डेटा पूरे 1 महीने के लिए वहीं पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 300 SMS की सुविधा भी दी जाती है।

56, 60 और 77 दिनों वाले एयरटेल का रिचार्ज प्लान

एयरटेल अपने ग्राहकों की सुविधा हेतु 56 और 60 दिनों के भी रिचार्ज प्लान प्रदान करता है जिनमे से समस्त चुनिंदा रिचार्ज प्लान कुछ इस प्रकार है –

  1. 519 रुपये वाला प्लान – 519 रुपये की कीमत मे आने वाले इस प्लान की Validity कुल 60 दिनों की है जिसके तहत अनलिमिटेड कॉल, 1.5GB डेटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलता है।
  2. 549 रुपये वाला प्लान – एयरटेल के द्वारा प्रदान किया जाने वाला इस रिचार्ज प्लान के तहत उपयोगकर्ता को 2GB डेटा, 100SMS और अनलिमिटेड कॉल पूरे 56 दिनों के लिए दिया जाता है।
  3. 699 रुपये वाला प्लान – जिनको डेटा की काफी अधिक आवश्यकता होती है उनके लिए यह प्लान बेस्ट है क्योंकि इसमे एयरटेल की तरफ से रोजाना 3GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन पूरे 56 दिनों के लिए दिया जाता है।
  4. 666 रुपये वाला प्लान – इस प्लान के तहत पूरे 77 दिनों के लिए रोजाना अनलिमिटेड कॉल, 1.5GB डेटा और 100 SMS उपयोगकर्ता को प्रदान किया जाता है

84 दिनों वाले एयरटेल का रिचार्ज प्लान

एयरटेल 84 दिनों का रिचार्ज प्लान भी प्रदान करता है जो की काफी अच्छे किफायती है जिसे आप अपने जरूरत अनुसार चयन कर सकते है जो की कुछ इस प्रकार है –

  1. 719 रुपये वाला रिचार्ज प्लान – एयरटेल के तरफ से दिया जाने वाला इस 719 रुपये के रिचार्ज प्लान मे 1.5 डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100SMS प्रतिदिन पूरे 84 दिनों की Validity के साथ दिया जाता है।
  2. 839 रुपये वाला रिचार्ज प्लान – 2GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन इस 839 रुपये के एयरटेल रिचार्ज प्लान मे मिलता है वहीं पर इस प्लान Validity पूरे 84 दिनों की होती है।
  3. 999 रुपये वाला प्लान – यह रिचार्ज प्लान भी बिल्कुल पिछले प्लान की तरह ही है इसमे 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS ये सारी चीजे प्रतिदिन दिया जाता है पूरे 84 दिनों के लिए।
  4. 779 रुपये वाला प्लान – यह प्लान 84 दिन नहीं बल्कि 90 दिनों के Validity के साथ आता है जहां पर इस प्लान मे 100 SMS, 1.5 GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल प्रतिदिन दिया जाता है।

365 दिनों वाले रिचार्ज प्लान

अगर आप बार बार रिचार्ज करवाना पसंद नहीं करते है और लंबे समय के लिए रिचार्ज करवाना चाहते है तब आप नीचे दिए गए 365 दिनों वाले एयरटेल के रिचार्ज प्लान मे किसी एक को अपने जरूरत अनुसार चयन कर सकते है –

  1. 1799 रुपये वाला प्लान – 365 दिनों की Validity के साथ आने वाला एयरटेल का यह पहला रिचार्ज प्लान है इस प्लान के तहत 25GB डेटा 365 दिनों के लिए, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3600 SMS मिलता है।
  2. 2999 रुपये वाला प्लान – जिनको रोजाना डेटा की जरूरत पड़ती है और जो लंबे समय के लिए रिचार्ज करवाना पसंद करते है उनके लिए यह एक काफी अच्छा रिचार्ज प्लान है इस प्लान के तहत उपयोगकर्ता को रोजाना 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100SMS 365 दिनों के लिए दिया जाता है।
  3. 3359 रुपये वाला प्लान – यह एयरटेल का सबसे महंगा रिचार्ज प्लान है इसमे रोजाना ग्राहक को 2.5GB डेटा प्रदान किया जाता है, अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा और 100SMS प्रतिदिन प्रदान किया जाता है साथ मे कई सारे प्लेटफॉर्म का फ्री सब्स्क्रिप्शन भी दिया जाता है जो की एयरटेल के सभी रिचार्ज प्लान मे Included है।

निष्कर्ष

आजकल हर एक टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को अनेक तरह के रिचार्ज प्लान प्रदान करती है तकी कोई ग्राहक अपने जरूरत और बजट अनुसार रिचार्ज कर पाए और कोई परेशानी न हो, लेकिन अक्सर लोगों को इनके बारे मे पता नहीं होता है इस लेख मे भी मैंने एयरटेल के रिचार्ज प्लान के बारे मे बताने की कोशिश की है।

उम्मीद है की एयरटेल के रिचार्ज प्लान से संबंधित यह लेख आप सभी पाठको के लिए काफी उपयोग रहा होगा जिसकी मदद से आप सभी ने एयरटेल मे कौन सा रिचार्ज करवाए? इससे जुड़ी हुई समस्त जानकारीयो को काफी अच्छे से जान लिया होगा और अब कोई सवाल या सुझाव आपके दिमाग मे रह गया है तो उसे बेहिचक नीचे कमेन्ट बॉक्स मे Type कर दीजिए।

Leave a Comment