दोस्तो स्क्रीन पर समय दिखाएं तो कैसे दिखाए यानी हम कैसे अपने मोबाइल कि होम स्क्रीन पर समय को लगा सकते है आज के इस लेख मे हम इसी के बारे मे जानने वाले हैं आप भी अपने फोन के होम स्क्रीन पर समय लगा सकते है और आप जब भी अपने फोन के होम स्क्रीन को देखेंगे तो आप को अभी क्या समय हो रहा है यह दिखने वाला है.
.मैने आप सभी लोगो को ऐसे चिजो के बारे मे बताता रहता हूँ जो आप सभी के काम आये कई लोगो को होम स्क्रीन पर गुगल लगाना Weather लगाना या अपने मनपसंद के हिसाब से होम स्क्रीन को अच्छे से कस्टमाइज करने के ऊपर भी लेख उपलब्ध है आप इन पर क्लिक कर के इन्हें पढ़ सकते है.
आप लोगो को पता होगा कि आजकल के फोन मे आप लोगो को समय सेट करने कि जरूरत नही होती है सिधा सिमकार्ड डालते ही आपका समय ऑटोमैटिक सेट हो जाता है बिल्कुल सही समय पर यह आज के समय मे आने वाली AI का कमाल है जो आपके फोन के समय को अपने आप ही बिना इंटरनेट चालू करें सही समय सेट कर देता है.
स्क्रीन पर समय कैसे दिखाएं?
स्क्रीन पर समय दिखाने के लिए आप सभी लोगो को बता दे आप सबसे पहले होम स्क्रीन को खाली रखे मतलब आप सबसे पहले आप अपने होम स्क्रीन के ऊपरी भाग जहां पर आप समय रखना चाहते है उस जगह को खाली रखे वरना आपका समय वहां पर नही लग पायेगा तो आप के होम स्क्रीन पर जितने भी एप्लीकेशन और Widget है उन सब को आप पहले हटा दे फिर आप अपने फोन के होम स्क्रीन पर समय दिखाने के लिए कुछ इस प्रकार करें.
- सबसे पहले आप अपने फोन के होम स्क्रीन के खाली जगह पर टैप करके रखे अब आपके सामने कुछ नये ऑप्शन खुल जायेंगे जिनमे से आपको जहां पर widget लिखा मिले आप को उस पर टैप करना है आप इमेज कि सहायता से भी देख सकते है
- .फिर आपके सामने बहुत सारे widget खुल जायेंगे जिनमे से आपको समय वाले widget को ढूंढना है. और फिर आपको अपने हिसाब से मन पसंद समय widget को होम स्क्रीन पर लगाना है लगाने के लिए आपको उस समय widget को टैप करके रखना है फिर आपको होम स्क्रीन पर खाली स्थान पर रख देना है.
फिर आपके फोन के होम स्क्रीन पर समय दिखना स्टार्ट हो जायेगा और आप इसे अपने हिसाब से छोटा बड़ा कर सकते है यह समय तब तक रहेगा जब तक आप इसे खुद नही हटायेंगे समय को अपने होम स्क्रीन से हटाने के लिए आपको ये करना है.
- आप अपने फोन के होम स्क्रीन के समय पर टैप करके रखे फिर आपको इसे हटाना है
- तो आपके सामने एक डिलीट का ऑप्शन आ रहा है उस पर ले जाकर समय को रख दे फिर समय आपके होम स्क्रीन से हट जायेगा
निष्कर्ष
उम्मीद है कि आपने अपने फोन के होम स्क्रीन पर समय दिखाना सिख गये होंगे और आपने अपने होम स्क्रीन पर समय लगा लिया होगा यह लेख आप अपने दोस्तों फैमिली को भी साझा करे ताकि उनको भी जानकारी मिल सके और यह लेख आपको कैसा लगा हमे नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरुर बताएं.