Quick Heal Total Security कम्प्यूटर पर कैसे इंस्टॉल करे?

बहुत सारे कम्प्यूटर यूजर्स अपने कम्प्यूटर मे Quick Heal Total Security कैसे इंस्टॉल करे? को लेकर परेशान रहते है ऐसे मे आता है एक बेस्ट एंटीवायरस जो कि आपके कम्प्यूटर मे आने वाले वायरस से आपके कम्प्यूटर को सुरक्षित रखता है जिस एंटीवायरस का नाम Quick heal Total Security है इस एंटीवायरस का इस्तेमाल सभी जगह किया जाता है.

लेकिन बहुत सारे लोगो को इसे अपने कम्प्यूटर मे इंस्टॉल करना अभी भी नही आता है तो आज के इस लेख मे Quick heal Total security एंटीवायरस को इंस्टॉल कैसे करें जानने वाले है.

Quick heal Total security अपने कम्प्यूटर पर इंस्टॉल करने से पहले यह जरूर करें कि आपके कम्प्यूटर पर कोई अन्य एंटीवायरस तो नही चल रहा है अगर चल रहा है तो उसे अनइंस्टाल कर दे अन्यथा आपके कम्प्यूटर पर Quick Heal एंटीवायरस इंस्टॉल नही होगा.

Quick Heal Total Security को सबसे पहले किसी भी कम्प्यूटर दुकान से खरिद ले या ऑनलाइन भी खरिद सकते है.

Quick Heal Total Security कैसे इंस्टॉल करे?

Quick Heal Total Security को मै अभी एक साल से इस्तेमाल कर रहा हूं यह बेहद अच्छा एंटीवायरस है जो मेरे कम्प्यूटर मे आने वाले वायरस से सुरक्षित रखता है और साथ मे कम्प्यूटर मे रहने वाले सभी वायरस को भी हटा देता है जिससे आपके कम्प्यूटर पर रहने वाले प्राइवेट डाटा बिल्कुल सुरक्षित रहते है अपने कम्प्यूटर पर Quick Heal Total Security इंस्टॉल करने के लिए इन स्टेप्स को फाॅलो करे.

1. आपने जब Quick Heal Total Security को खरिदा होगा तो उसके साथ आपको एक DVD मिला है उसको सबसे पहले अपने कम्प्यूटर पर डाले फिर आप अपने कम्प्यूटर पर उस Dvd के ड्राइव पर क्लिक करें फिर एक नया पेज खुल जायेगा आपके कम्प्यूटर पर वहां पर इंस्टॉल का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करें.

quick heal total security install kaise kare

2. अब आपके सामने नया पेज आ जायेगा जिसमे आपको नया वर्शन को डाउनलोड करने को बोलेगा तो और लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करे.

How to install quick heal total security in hindiध्यान रखे आप इंटरनेट से कनेक्ट रखे फिर आपके सामने के नया पेज ओपन हो जायेगा जिस पर आपको अपना valid product key डालकर सबमिट करें ध्यान रखे कि key डालते समय capital letter मे डाले और space का प्रयोग ना करे यह key आपको आपके quick heal एंटीवायरस के बाॅक्स के ऊपर लिखा मिलेगा यह सब करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको डाउनलोड सॉफ्टवेयर लिखा रहेगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले.

3. अब आप उस डाउनलोड किये हुए सॉफ्टवेयर को ओपन करे फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको सेटप डाउनलोड करें लिखा मिलेगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड का प्रोसेस को पुरा करे

4. उसके बाद जब प्रोसेस पुरा हो जाये फिर आपको फिर आपके डेस्कटॉप स्क्रीन पर आपको उसका सेटप मिलेगा उसे ओपन करे फिर install prepare मे कुछ समय लगेगा उसके बाद आपको term and conditions को agree करना है next करें फिर कुछ समय बाद आपका Quick Heal Total Security इंस्टॉल हो जायेगा.

Registration/Activation

Quick Heal Total security जब पूरी तरह इंस्टाल हो जाए उसके बाद Registration/Activation के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

स्टेप 1. जब इंस्टाल सक्सेसफुल हो जाये उसके बाद आपको register now का ऑप्शन मिलेगा

Quick Heal Total Security कैसे इंस्टॉल करे

उस पर क्लिक करें अब आपको key डालना है फिर registration information डालना होगा defer code को खाली छोड़ दे अब next पर क्लिक करें.

स्टेप 2. अब यहां पर अपना User information डाले फिर next पर क्लिक करे अब आपके कम्प्यूटर पर Quick Heal Total Security इंस्टॉल रजिस्टर और एक्टिव हो चुका है.

निष्कर्ष

अब हमने इस लेख के जरिए अपने कम्प्यूटर पर Quick Heal Total Security को इंस्टॉल रजिस्टर और एक्टिव करना सिख गये होगें। हमें उम्मीद है की यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद रहा होगा, अगर आप सभी के मन मे इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी सुझाव या सवाल है तो उसे नीचे Comment मे लिखना न भूले।

Leave a Comment