मोबाइल मे QR code से पेमेंट कैसे करे?

इस डिजिटल युग मे हर किसी के पास आज के समय मे मोबाईल है और हर कोई आज के समय मे मोबाईल बैंकिंग का उपयोग करता हैं हैं लेकिन की लोग ऐसे भी हैं जिन्हे मोबाईल बैंकिंग के बारे मे बहुत ही कम जानकारी है मोबाईल बैंकिंग से पेमेंट करते समय जो सबसे सुरक्षित तरीके से पेमेंट करने का तरीका हैं वह QR code से हैं ।

क्योंकि इसमे गलत नंबर मे पैसा transfer हो जाना इस तरह की कोई भी परेशानी का सामना करना नहीं पड़ता हैं लेकिन बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जिन्हे QR code से पेमेंट करना नहीं आता हैं. उन लोगों के लिए यह लेख महत्वपूर्ण होने वाला हैं इस लेख के माध्यम से हम जानने वाले हैं कोई भी मोबाईल बैंकिंग App जैसे फोन पे, Paytm, गूगल पे इन सभी मे QR code से पेमेंट कैसे करे? यह जानने वाले हैं।

QR code से पेमेंट कैसे करे?

QR code से पेमेंट करने के लिए अलग मोबाईल बैंकिंग Apps हैं जिनमे UPI सिस्टम उपलब्ध हैं. हर एक मोबाईल बैंकिंग App मे QR code से पेमेंट करने का ऑप्शन मिल जाता हैं कुछ इस प्रकार सभी मोबाईल बैंकिंग Apps की सहायता से QR code से पेमेंट कर सकते हैं।

फोन पे मे इस तरह QR code से पेमेंट करे

आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके फोन पे मे QR कोड से पेमेंट कर सकते है –

  • फोन पे मे QR code से पेमेंट करने के लिए सबसे पहले फोन पे को ओपन करे.
  • फोन पे App को ओपन करने के बाद ऊपर की तरफ एक QR कोड का ऑप्शन मिल जाएगा.
  • उस QR कोड के ऑप्शन पर क्लिक करे और QR कोड स्कैन करे जिस QR कोड पर पेमेंट करना चाहते हैं.
  • QR कोड स्कैन करने के बाद Amount डाले (कितना पेमेंट करना चाहते हैं) और send पर क्लिक करे.
  • फिर UPI आइडी डाले इतना सब करने के बाद फोन पे मे QR code से पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा.

गूगल पे मे इस तरह QR code से पेमेंट करे

आप नीचे दिए गए प्रक्रियाओ को फॉलो करके QR कोड पर पेमेंट गूगल पे से कर सकते है –

  • गूगल पे मे QR code से पेमेंट करने के लिए सबसे पहले गूगल पे App को फोन मे ओपन करे.
  • गूगल पे App ओपन होने के बाद कोई क्यूआर कोड (Scan Any QR code) पर क्लिक करे.
  • अब जिसका भी वह QR कोड हैं उसका नाम लिखा आ जाएगा amount डाले की कितना उस QR कोड पर पेमेंट करना चाहते हैं.
  • फिर > तीर वाले निशान पर क्लिक करे, उसके बाद पैसे चुकाए (Proceed to pay) पर क्लिक करे.
  • अब अपनी UPI आइडी डाले, इतना करने के बाद गूगल पे मे QR code से पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाएगा.

पेटीएम मे इस तरह QR code से पेमेंट करे

नीचे दिए गए स्टेप्स को आजमाकर आप पेटीएम मे QR कोड से पेमेंट कर सकते है –

  • पेटीएम से QR मे पेमेंट करने के लिए सर्वप्रथम मोबाईल मे पेटीएम App को ओपन करे.
  • पेटीएम App मे Send money लिखा मिलेगा जिसमे स्कैन और पेमेंट करे (scan & pay) का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करे.
  • फिर QR कोड स्कैनर खुल जाएगा, अब जिस QR कोड मे पाएमन्त करना चाहते हैं उसे स्कैन करे.
  • अब QR कोड जिसका पेटीएम अकाउंट का हैं उसका नाम लिखा आ जाएगा, अब पेमेंट amount डाले
  • उसके बाद पेमेंट करने का तरीका (Payment method) सिलेक्ट करे, फिर Pay पर क्लिक करे इतना करने के बाद सफलतापूर्वक पेटीएम मे QR कोड से पेमेंट हो जाएगा.

QR code से पेमेंट करने के फायदे

वैसे हम QR कोड से पेमेंट करने के फायदे के बारे मे बात करे तो बहुत सारे फायदे हैं QR कोड से पेमेंट करने के कुछ इस प्रकार.

  1. QR कोड से पेमेंट करते वक्त हमे किसी भी मोबाईल नंबर की जरुरत नहीं पड़ती हैं, सिर्फ QR कोड से पेमेंट कर सकते हैं जिससे मोबाईल नंबर किसी को भी शेयर नहीं होता हैं और हमारा मोबाईल नंबर गुप्त रहता हैं.
  2. QR कोड से पेमेंट करने पर हमे Cashback मिलने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं. क्योंकि यह ऑप्शन नया हैं.
  3. QR कोड से पेमेंट करने से हमारा पेमेंट किसी दूसरी जगह चले जाने का कोई खतरा नहीं रहता हैं.
  4. QR कोड से पेमेंट करना सबसे सुरक्षित तरीका हैं मोबाईल बैंकिंग से पेमेंट करने का.

FAQ’s – QR Code Se Payment Kaise Kare

QR कोड से पेमेंट करना क्या सुरक्षित है?

जी हाँ QR कोड से पेमेंट करना पूरी तरह सुरक्षित हैं।

QR कोड से पेमेंट क्यो करना चाहिए?

QR कोड से पेमेंट इसीलिए करना चाहिए क्योंकि यह पूरी तरह सुरक्षित होता हैं और गलत जगह पैसा ट्रांसफ़र हो जाने का भी खतरा नहीं रहता हैं।

निष्कर्ष

QR कोड आने से पहले ज्यादातर पेमेंट मोबाईल नंबर से किए जाते थे लेकिन जैसे जैसे नये नये पेमेंट करने के ऑप्शन आते जा रहे हैं, सभी लोग नये नये ऑप्शन से पेमेंट करना सिख रहे हैं और देश को डिजिटल और कैशलेस इंडिया बनाने मे अपना योगदान दे रहे हैं जो की हर भारतीयो के लिए एक अच्छी बात हैं।

उम्मीद हैं की इस लेख के माध्यम से यह जान और सिख लिया होगा की मोबाईल मे QR code से पेमेंट कैसे करे? अगर आपके इस रिलेटेड कोई भी सवाल हैं तो नीचे कमेन्ट मे हमे पुछ सकते हैं और यह लेख के माध्यम से दी गई जानकारी आप सभी लोगों को कैसा लगा नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखकर अवश्य बताए और इस लेख को उन लोगों तक पहुचाए जो QR code से पेमेंट कैसे करते है? यह जानना चाहते हैं ।

Leave a Comment