दुनिया की सबसे अच्छी किताब कौन सी है – 2024

इसमे कोई शक नहीं है की किसी भी विषय के बारे मे ज्ञान प्राप्त का सबसे अच्छा तरीका किताब ही है क्योंकि किताब एक ज्ञान का भंडार है जिसमे की अलग अलग महान व्यक्ति अपने प्राप्त किए गए अनुभवों और ज्ञान को शब्दों मे लिखकर रखते है जिसे कोई दूसरा व्यक्ति पढ़कर काफी सारा ज्ञान प्राप्त कर सकता है ऐसे मे किताब मे रुचि रखने वाले व्यक्तियों के मन मे दुनिया की सबसे अच्छी किताब कौन सी है? यह सवाल है।

दुनिया का सबसे अच्छा किताब किसी भी एक किताब को कहना बिल्कुल भी सही नहीं रहेगा क्योंकि दुनिया मे काफी सारी ऐसी किताबे है जिसमे की ज्ञान का भंडार है जिसे मात्र पढ़ लेने से हमारा सोचने का तरीका काफी हद तक बदल जाता है जिससे हमारे जीवन पर भी काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है लेकिन लोगों को उन किताबों के बारे मे पता नहीं होने की वजह से वे इससे अनजान रहते है।

ऐसे मे हम आप सभी पाठको को इस लेख मे ऐसे ही दुनिया की सबसे अच्छी किताब 7 किताबों के बारे मे बताने वाले है जो की पूरी दुनियाभर मे काफी अधिक प्रचलित है जिसको की बड़े बड़े महानव्यक्तियों ने पढ़ा है जिसको पढ़ने के बाद उनके जीवन मे काफी अच्छा परिवर्तन आया है और जिसमे काफी सारा ज्ञान मौजूद है जो की सभी रह के व्यक्तियों के लिए जानना बेहद आवश्यक है।

तो चलिए फिर अब आप सभी को Duniya Ki Sabse Acchi Book Kaun Sa Hai? इस बारे मे बताना शुरू करते है।

दुनिया की सबसे अच्छी किताब कौन सी है?

किताब अपने मे ही एक महान शिक्षक होता है जो की बिना किसी के खुद ही काफी सारी चीजे सीखा देता है और काफी सारा ज्ञान भी दे देता है नीचे हमने 7 दुनिया की सबसे अच्छी किताबों के बारे मे बताया है, जिसे लोगों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया गया है एवं जिसे पढ़ने और उसमे इए गए जानकारी को अपने जिंदगी मे लागू करने से कोई भी व्यक्ति किसी भी क्षेत्र मे सफक हो सकता है।

1. भगवत गीता (Bhagwad Gita)

भगवत गीता आज के समय से काफी वर्ष पहले लिखी गई एक आध्यात्मिक किताब है जिसमे की जीवन मे आने वाले समस्याओ और उनके समाधान के बारे मे काफी गहराई से वर्णन है, यह कहने मे कोई भी दिक्कत नहीं है की भगवत गीता भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सर्वोत्तम किताबों मे से एक है ऐसा इसलिए क्योंकि इस एक मात्र किताब से लाखों लोगों ने अपने जीवन मे सकारात्मक परिवर्तन प्राप्त किए है।

यह किताब केवल आध्यात्म से जुड़ा हुआ नहीं बल्कि यह किताब मनुष्य जीवन के हर एक हिस्से से जुड़ा हुआ है कोई व्यक्ति अपने जीवन के किसी भी क्षेत्र मे प्रग्रति करना चाहते हो इस किताब को एक बार अवश्य पढ़ना चाहिये यह हर एक व्यक्ति को अपने काम को पूरी ईमानदारी से करने मे, जीवन मे सफलता प्राप्त करने मे, समस्याओ का समाधान प्राप्त करने मे काफी अधिक मदद करेगा।

2. सोचो और अमीर बनो (Think And Grow Rich)

दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ किताबों मे थिंक एण्ड ग्रो रिच का भी नाम आता है जिस किताब को हिन्दी मे अक्सर हम सोचो और अमीर बनो के नाम से जानते है, इस किताब के लेखक नेपोलियन हिल है जो की एक बेहद ही नामी लेखक है, इस किताब मे वे अमीर बनने के नियम और जीवन मे सफलता पाने के नियम के बारे मे बताते है जो की आज के इस समय मे भी काफी अधिक उपयोगी है।

इसमे वे अमीर बनने के पीछे के कारण को बारीकी से Study करने के बाद काफी अच्छे से समझाते है, इसमे वे बताते है की अगर जीवन मे सफल होना है और अमीर बनना है तब इसके लिए हमें अपनी सोच और काम करने के तरीकों को बदलने के साथ जीवन मे भी कई सारे बदलाव लाने होंगे, जिससे हम अपने जीवन मे आने परेशानीयो का सामना करते हुए अपने जीवन को सफल बना पाएंगे।

3. यू केन हील योर लाइफ (You Can Heal You Life)

अक्सर हम सभी के जीवन मे एक ऐसा पल जरूर आता है जब हमें लगता है की हम किसे काबिल नहीं है या फिर अब जिंदगी मे सारी चीजे बिगड़ चुकी है अब हमारा जीवन कभी भी बेहतर नहीं हो सकता है इस समय मे यह यू केन हील योर लाइफ किताब बड़े काम की है जो की विश्व के सर्वोत्तम किताबों मे से एक है जो की जीवन को जिना सिखाती है।

इस किताब को लिखने वाली लेखिका का नाम louise l hay है जिन्होंने अपने जीवन मे काफी सारे उतार चढ़ाव देखे, फिर भी वह सदैव आगे बढ़ती रही है इसमे उन्होंने एक सकारात्मक सोच के बारे मे बताया है की किस तरह हम इससे अपने जीवन को बदल सकते है और भले ही हम कितने ही हार चुके हो फिर भी हम किस तरह अपने जीवन मे एक नई शुरुआत कर सकते है

यू केन हील योर लाइफ को करोड़ों लोगों ने पढ़ा है और इससे उनके जीवन मे काफी बड़ा बदलाव आया है।

4. हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल (How To Win Friends And Influence People)

हर कोई अपने जीवन मे दोस्त बनाना चाहता है और अपने व्यक्तित्व से अन्य लोगों को प्रभावित करना चाहता है ऐसे मे हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल किताब उन्ही समस्त लोगों के लिए क्योंकि यह लेख व्यक्तित्व के ऊपर पूरी तरह से आधारित है की हम किस तरह अपने आदतों, व्यवहार और व्यक्तित्व के सहारे किसी को भी प्रभावित कर सकते है और आसानी से दोस्त बना सकते है।

हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल को लिखने वाले लेखक का नाम डेल कार्नेगी है जो की विश्व के महान लेखको मे से एक है। हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल किताब सिखाती है की ऐसे हमने लोगों के सामने व्यवहार करना चाहिये जिससे की लोग हमसे प्रभावित हो और वे हमारे दोस्त बनने पर मजबूर हो जाए, यही वजह है की यह किताब दुनिया की सबसे लोकप्रिय किताबों मे से एक है।

5. आपके अवचेतन मन की शक्ति (Power Of Your Subconscious Mind)

हम सभी के पास हमारे शरीर के एक हिस्से के रूप मे एक Mind यानि दिमाग या मन है जिसके शक्तियों के बारे मे हमें पता है की हमारा दिमाग किस तरह से कठिन से कठिन कार्य को करने का दम रखता है उसी तरह से दिमाग का एक काफी बड़ा हिस्सा सबकॉन्शियस माइन्ड अर्थात अवचेतन मन है जो की दिमाग के द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर कार्य करता है।

हमारा अवचेतन कितना शक्तिशाली है जिसकी मदद से हम अपने जीवन के किसी भी क्षेत्र मे सफलता प्राप्त कर सकते है इसके बारे मे और अपने अवचेतन मन के शक्तियों का किस तरह से इस्तेमाल कर सकते है इसी बारे मे आपके अवचेतन मन की शक्ति नामक इस किताब मे बताया गया है यह किताब दुनिया के सबसे बेस्ट किताबों मे से एक है जिसके लेखक डॉ जोसेफ मर्फी है।

6. शक्ति के 48 नियम (48 Laws Of Power)

हम सभी समाज और हर एक स्थान पर इज्जत पाना चाहते है, हर कोई यह चाहता है की लोग उनकी इज्जत करे लोग उनके व्यक्तित्व और उनसे प्रभावित हो, ऐसे मे शक्ति के 48 नियम नामक यह किताब इसी बारे मे है जो की लोगों को इस बारे मे अवगत करती है की किस तरह कोई भी व्यक्ति Psychology अर्थात मनोविज्ञान और शक्ति के कुछ नियमों का पालन करके लोगों मे अपना मान सम्मान बढ़ा सकता है।

48 Laws Of Power अर्थात शक्ति के 48 नियम नामक इस किताब के लेखक रॉबर्ट ग्रीन है जिन्होंने शक्ति के बेहतरीन नियमों के बारे मे बतलाया है जो की हमारे जीवन मे काफी अच्छी तरह से लागू होता है, यह किताब 1998 मे प्रकाशित किया गया था और आज के समय मे यह पूरी दुनिया मे सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले और सर्वाधिक बिके जाने वाले किताबों मे से एक है।

7. अग्नि की उड़ान (Wings Of Fire)

अग्नि की उड़ान नामक यह किताब किसी विषय पर आधारित नहीं है न ही किसी बारे मे है बल्कि यह किताब दुनिया के महान वैज्ञानिक ए. पी. जे. अब्दुल कलम की आत्मकथा है जिसमे की महान वैज्ञानिक ए. पी. जे. अब्दुल कलम के जीवन के तमाम संघर्षों और सफलताओ के बारे मे विस्तार से वर्णन है जिसे पढ़ने मात्र से किसी भी व्यक्ति के सोच मे काफी बड़ा परिवर्तन आ सकता है।

महान वैज्ञानिक ए. पी. जे. अब्दुल कलम ने अपने जीवन मे काफी संघर्ष करते हुए अनगिनत उपलब्धियों को प्राप्त किया, इसके लिए उन्होंने काफी अधिक मेहनत किया, वे भारत देश के सबसे बेहतरीन राष्ट्रपति भी बने, उनके जीवन के समस्त छोटे बढ़े घटनाओ जिन्होंने उन्हे काफी कुछ सिखाया और क्या से क्या बनाया उसका इस लेख मे काफी अच्छे वर्णन है अपने जीवन मे सफलता प्राप्त करने हेतु और प्रेरणा प्राप्त करने हेतु यह दुनिया के सबसे बेहतरीन किताबों मे से एक है।

निष्कर्ष

किताब बिना कुछ कहे हमें काफी सारी जानकारी बता और काफी कुछ सीखा देता है इस वजह से हर किसी को अपने जीवन मे किताब पढ़ने की आदत अवश्य डालनी चाहिये जो की उनके जीवन मे काफी सकारात्मक बदलाव ला सकती है इस लेख मे हमने दुनिया की सबसे अच्छी किताबे कौन कौन सी है? इसी बारे मे बतलाया है जिन किताबों को पढ़कर आप अपने जिंदगी मे परिवर्तन ला सकते है।

उम्मीद है की आज का यह लेख आप सभी प्रिय पाठको के लिए काफी काम का रहा होगा जिसको की अंत तक पढ़कर आपके सबसे बेहतरीन किताबों के बारे मे जाना होगा, अब इस लेख के अंत मे आप सभी पाठकों से यही गुजारिश है की इस लेख को Facebook, Twitter इत्यादि पर भी अवश्य साझा कीजिए ताकि अन्य लोग भी जान सके।

Leave a Comment